यूपी सरकार ने रविवार देर रात 13 IPS अफसरों के ट्रांसफर कर दिए। इनमें 2 ADG, 3 IG , 7 डीआईजी और 1 SSP रैंक के अफसर शामिल हैं। लखनऊ के JCP क्राइम आकाश कुलहरि को IG लोक शिकायत पद पर भेजा गया है। एडीजी रैंक के 2 अफसरों संजय सिंघल और राजा श्रीवास्तव को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने से रिक्त हुए पदों पर नई तैनाती की गई है। गृह सचिव रहे संजीव गुप्ता को संजय सिंघल के स्थान पर एडीजी स्थापना बनाया गया है। संजीव गुप्ता DGP के जीएसओ का भी काम देखेंगे। अभी तक जीएसओ का काम देख रहे एन रविंदर को अब एडीजी एंटी करप्शन की जिम्मेदारी दी गई है। मेरठ और बस्ती रेंज के आईजी और गोंडा और झांसी रेंज के DIG बदले गए हैं। IG मेरठ नचिकेता झा को गृह सचिव बनाया गया है। बहराइच हिंसा के बाद से ही अधिकारियों पर कार्रवाई की बात की जा रही थी। अब उस रेंज गोंडा के डीआईजी को हटा दिया गया है, उन्हें इंटेलिजेंस में भेजा गया है। उनके स्थान पर लंबे समय से साइड पोस्टिंग पर तैनात अमित पाठक को भेजा गया है। अमित पाठक 2007 बैच के आईपीएस हैं और जनवरी में वह आईजी के पद पर प्रमोट हो जाएंगे। खबर अपडेट की जा रही है…. यूपी सरकार ने रविवार देर रात 13 IPS अफसरों के ट्रांसफर कर दिए। इनमें 2 ADG, 3 IG , 7 डीआईजी और 1 SSP रैंक के अफसर शामिल हैं। लखनऊ के JCP क्राइम आकाश कुलहरि को IG लोक शिकायत पद पर भेजा गया है। एडीजी रैंक के 2 अफसरों संजय सिंघल और राजा श्रीवास्तव को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने से रिक्त हुए पदों पर नई तैनाती की गई है। गृह सचिव रहे संजीव गुप्ता को संजय सिंघल के स्थान पर एडीजी स्थापना बनाया गया है। संजीव गुप्ता DGP के जीएसओ का भी काम देखेंगे। अभी तक जीएसओ का काम देख रहे एन रविंदर को अब एडीजी एंटी करप्शन की जिम्मेदारी दी गई है। मेरठ और बस्ती रेंज के आईजी और गोंडा और झांसी रेंज के DIG बदले गए हैं। IG मेरठ नचिकेता झा को गृह सचिव बनाया गया है। बहराइच हिंसा के बाद से ही अधिकारियों पर कार्रवाई की बात की जा रही थी। अब उस रेंज गोंडा के डीआईजी को हटा दिया गया है, उन्हें इंटेलिजेंस में भेजा गया है। उनके स्थान पर लंबे समय से साइड पोस्टिंग पर तैनात अमित पाठक को भेजा गया है। अमित पाठक 2007 बैच के आईपीएस हैं और जनवरी में वह आईजी के पद पर प्रमोट हो जाएंगे। खबर अपडेट की जा रही है…. उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
न्यूज इन ब्रीफ@11AM:हरियाणा में ब्लास्ट में 2 की मौत, पंजाब में भतीजे का मर्डर, हिमाचल में 11 छात्राओं से छेड़छाड़, तमिलनाडु में जहरीली शराब से 29 मौतें
न्यूज इन ब्रीफ@11AM:हरियाणा में ब्लास्ट में 2 की मौत, पंजाब में भतीजे का मर्डर, हिमाचल में 11 छात्राओं से छेड़छाड़, तमिलनाडु में जहरीली शराब से 29 मौतें नमस्कार, आइए जानते हैं सुबह 11 बजे तक की हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ़ सहित देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. रोहतक के डिस्पोजल रूम में ब्लास्ट, 2 कर्मचारियों की मौके पर मौत
हरियाणा के रोहतक में पीरबोधी डिस्पोजल पर आधी रात को तेज धमाका हुआ। इस धमाके के कारण वहां कमरे में सो रहे दो कर्मचारियों की मौत हो गई। धमाके के साथ वहां पर रखे करीब 400 लीटर कॉर्प रसायन के 20 बॉक्स फट गए। इस हादसे में धुआं चारों और फैल गया। केमिकल का धुआं सांस में चढ़ने के कारण कई कर्मचारियों की तबीयत भी खराब हो गई।
पूरी खबर पढ़ें… 2. तमिलनाडु में जहरीली शराब से अबतक 29 की मौत, 60 लोग बीमार; एक आरोपी अरेस्ट
तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है, जबकि 60 से ज्यादा लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। ज्यादातर पीड़ित दिहाड़ी मजदूर हैं। शराब पीने के बाद इन लोगों को दस्त, उल्टी, पेट दर्द और आंखों में जलन होने लगी। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से लगभग 200 लीटर जहरीली शराब बरामद हुई है, जिसमें मेथनॉल मिला हुआ है।
पढ़ें पूरी खबर… 3. पानीपत में शराब ठेके पर युवक की हत्या, चार बदमाशों ने मारी ईंटें-बोतलें
हरियाणा के पानीपत में मंगलवार देर रात शराब ठेके पर युवक की हत्या कर दी गई। यहां पहले से ही घात लगाए कार में बैठे चार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। जैसे ही मरने वाला युवक अपने साथी संग ठेके के भीतर घुसा, वैसे ही बदमाश भी अंदर आ गए। अंदर आते ही ताबड़तोड़ ईंटें, कांच की बोतलों से उन पर हमला कर दिया।
पूरी खबर पढ़ें… 4. NEET रीएग्जाम- एडमिट कार्ड जारी, ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स का 23 जून को एग्जाम
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने NEET UG रीएग्जाम का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। NEET रिजल्ट में ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स के लिए रीएग्जाम होगा। ये परीक्षा 23 जून को होगी। जिसका रिजल्ट 30 जून तक जारी कर दिया जाएगा। NEET UG का संशोधित रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया 6 जुलाई से शुरू होगी। दरअसल 5 मई को हुए पहले एग्जाम में ग्रेस मार्क पाए कैंडिडेट्स का स्कोर कार्ड कैंसिल कर दिया गया था।
पढ़ें पूरी खबर… 5. हिमाचल में 11 स्कूली छात्राओं का यौन उत्पीड़न, 7वीं से 11वीं कक्षा में करती है पढ़ाई
हिमाचल प्रदेश के शिमला में 11 छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। क्षेत्र के एक स्कूल की छात्राओं ने अधेड़ व्यक्ति पर अलग-अलग समय पर उन्हें अश्लील तरीके से छूने का आरोप लगाया है। पुलिस ने स्कूल की यौन उत्पीड़न समिति की अध्यक्ष टीचर की शिकायत पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पूरी खबर पढ़ें… 6. दो दिन पहले हुआ UGC-NET एग्जाम रद्द, पेपर में गड़बड़ी के शक के चलते केंद्र का फैसला
केंद्र सरकार ने 19 जून को देर रात UGC-NET की परीक्षा रद्द कर दी। परीक्षा एक दिन पहले 18 जून को हुई थी। 19 जून को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) को परीक्षा के बारे में गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर से परीक्षा में गड़बड़ी के इनपुट्स मिले थे। इसके बाद शिक्षा मंत्रालय ने एग्जाम रद्द कर दिया। UGC NET एग्जाम देशभर की यूनिवर्सिटीज में PhD एडमिशन्स, जूनियर रिसर्च फेलोशिप यानी JRF और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए होता है।
पढ़ें पूरी खबर… 7. फगवाड़ा में चाचा ने भतीजे का मर्डर किया, डॉक्टरों से कहा- हादसे में घायल हुआ
पंजाब के फगवाड़ा में सगे चाचा ने भतीजे की चाकू से हत्या कर दी। मृतक की पहचान साहिल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी चाचा मुसाहिब अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि गांधी अस्पताल में मृतक साहिल अंसारी की लाश को छोड़कर उसका करीबी रिश्तेदार चला गया है।
पूरी खबर पढ़ें… 8. जून में अब तक 20% कम बारिश, 6 दिन तक मानसून अटका रहा, दो दिन में MP पहुंचेगा
भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि जून में अब तक 20% कम बारिश हुई है। 1 से 18 जून तक सिर्फ 64.5mm पानी बरसा। जबकि इस दौरान 80.6mm बारिश होनी चाहिए थी। केरल में इस बार दो दिन पहले यानी 30 मई को ही मानसून पहुंच गया था और कई राज्यों को कवर भी कर गया। लेकिन 12 से 18 जून तक (6 दिन) मानसून गुजरात के पास रुका रहा। अगले दो दिन में मानसून रफ्तार पकड़ेगा। यह महाराष्ट्र के विदर्भ को पार करते हुए मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के बड़े हिस्से में पहुंचेगा।
पढ़ें पूरी खबर… 9. हरियाणा में आज फिर पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन, हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री करेंगे रैली
हरियाणा के पहले हवाई अड्डे का 6 साल बाद आज फिर उद्घाटन होने जा रहा है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे पर बड़ी रैली कर एयरपोर्ट पर रनवे सहित करोड़ों की कई परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। इस परियोजना में 284 करोड़ की लागत से बनने वाला 10 हजार फुट लंबा रनवे भी है।
पूरी खबर पढ़ें… 10. श्रीखंड महादेव यात्रा 14 जुलाई से शुरू, खतरनाक रास्तों व ग्लेशियर से होकर गुजरना होगा
विश्व की सबसे कठिन श्रीखंड महादेव यात्रा इस बार 14 से 27 जुलाई तक चलेगी। बीते साल यह यात्रा सात जुलाई से शुरू हुई थी। 18,570 फीट ऊंचाई पर श्रीखंड महादेव तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को 32 किलोमीटर का पैदल सफर करना पड़ता है। श्रद्धालुओं को संकरे रास्तों में बर्फ के ग्लेशियरों को भी पार करना होता है। अधिक ऊंचाई के कारण कई बार यहां ऑक्सीजन का लेवल भी कम हो जाता है। इस यात्रा में पहली बार बचाव दल SDRF की यूनिट को तैनात किया जाएगा।
पढ़ें पूरी खबर…
करनाल में मिली युवक की लाश:अर्धनग्न पेड़ से लटकी थी, हाथ पर लिखा ‘रानी देवी’, पेट पर टांके के निशान
करनाल में मिली युवक की लाश:अर्धनग्न पेड़ से लटकी थी, हाथ पर लिखा ‘रानी देवी’, पेट पर टांके के निशान हरियाणा के करनाल के सेक्टर 8 स्थित अटल पार्क में पेड़ से अर्धनग्न युवक का शव लटका मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह जब लोग सैर करने के लिए पार्क में आए तो उन्होंने शव देखा और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेज दिया। हालांकि अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। मामला सेक्टर 32,33 थाना क्षेत्र का है। 30 से 35 साल के बीच उम्र सुबह सैर करने पार्क में आए स्थानीय निवासी राजबीर ने बताया कि सुबह वह अपने दोस्तों के लिए सैर करने के लिए पार्क में आया था। जैसे हम अंदर आए तो अर्धनग्न अवस्था में पेड पर चदर से युवक का शव लटका हुआ था। युवक ने खाली लोअर डाल रखी थी। ऊपर न तो बनियान था और न ही शर्ट। देखने से लगता है कि युवक की उम्र करीब 30 से 35 साल की बीच है। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। हाथ पर गुदा है रानी देवी वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस जांच अधिकारी ऋषिपाल ने बताया कि सूचना के बाद वह मौके पर पहुंचे गए थे। FSL टीम को मौके पर ही बुलाया गया है। जिसके बाद टीम ने साक्ष्य जुटाए। युवक के हाथ पर रानी देवी गुदा है। वहीं पेट पर टांको के निशान मिले है। ऐसा लगता है कि जैसे कुछ दिन पहले ही उसका किसी चीज का ऑपरेशन हुआ हो। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद होगा मौत के कारणों का खुलासा जांच अधिकारी ऋषिपाल ने बताया कि यह हत्या है या आत्महत्या इसका पता तो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर युवक की शिनाख्त के प्रयास तेज कर दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Tejashwi Yadav Birthday: तेजस्वी यादव को लालू यादव दिया स्पेशल बर्थडे गिफ्ट, सोशल मीडिया पर किया भावुक पोस्ट
Tejashwi Yadav Birthday: तेजस्वी यादव को लालू यादव दिया स्पेशल बर्थडे गिफ्ट, सोशल मीडिया पर किया भावुक पोस्ट <p style=”text-align: justify;”><strong>Tejashwi Yadav Birthday:</strong> राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद ने अपने छोटे बेटे एवं संभावित उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव के 35 साल के होने पर सोशल मीडिया पर शनिवार को एक भावुक संदेश पोस्ट किया. झारखंड में विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए तेजस्वी शुक्रवार से पड़ोसी राज्य में हैं. इस बीच, उनके पिता एवं अविभाजित बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक खुला पत्र पोस्ट किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीएम नीतीश पर कसा तंज</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आरजेडी प्रमुख ने उम्मीद जताई कि उनका बेटा ‘‘समाजवाद की मशाल को आगे बढ़ाते रहे’’ और कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि तुम जो कहते हो वह करते हो…आज पूरा बिहार तुम्हारी तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रहा है, उनकी सारी उम्मीदों पर खरा उतरना.’’</p>
<p style=”text-align: justify;”>अपने चिर प्रतिद्वंद्वी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए प्रसाद ने कहा, ‘‘व्यक्ति पद और सत्ता से नहीं, बल्कि विचार और चरित्र से बड़ा बनता है. सिद्धांतहीन व्यक्ति को ना आवाम दिलों में जगह देती है, ना इतिहास और जमात!’’</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>प्रिय तेजस्वी,<br /><br />तुम्हारे जन्मदिन पर परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि परम पिता आपको हिम्मत, हौसला, ताक़त, सेहत, ऊर्जा, आत्मबल और अटूट इच्छा शक्ति प्रदान करे। जनसेवा के जिस पथ पर तुम चल रहे हो उस पर बिना थके, बिना झुके जनता की निरंतर सेवा करते हुए आगे बढ़ते रहो। समाजवाद की मशाल को… <a href=”https://t.co/eg2dtVN87a”>pic.twitter.com/eg2dtVN87a</a></p>
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) <a href=”https://twitter.com/laluprasadrjd/status/1855181053427609922?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 9, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’ढेर सारा प्यार और खूब आशीर्वाद'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आरजेडी प्रमुख ने अपने बेटे एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री को यह सलाह भी दी,‘‘जब कभी भी तुम्हें लगे कि तुम हताश और निराश हो, बिना सोचे-समझे सीधे अपने जनता मालिकों के बीच चले जाना.’’<br />पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘35 वर्ष की उम्र में तुमने इतने उतार-चढ़ाव देखे हैं, बहुत कुछ सीखा और सिखाया भी है. जब कभी सोचता हूं कि 25 से 35 वर्ष की आयु में हम क्या थे, क्या आचार-विचार, सपने-लक्ष्य थे और अब तुम्हें देखता हूं तो मुझे खुशी और गर्व होता है.’’</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रसाद ने कहा, ‘‘तुम जनता के हो. बिहार के जन-जन का जीवन यशस्वी और तेजस्वी बने इसके लिए कुल देवी-देवता तुम पर अपनी कृपा और आशीर्वाद बनाए रखें. ढेर सारा प्यार और खूब आशीर्वाद.’’</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढे़ं: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-by-poll-2024-rjd-leader-tejashwi-yadav-taunt-on-bjp-in-belaganj-gaya-ann-2819300″>Bihar By Poll 2024: ‘लालू यादव के शरीर में जितना खून था…’, तेजस्वी यादव ने BJP को लेकर कह दी बड़ी बात</a></strong></p>