यूपी में देर रात 13 IPS का ट्रांसफर:मेरठ और बस्ती रेंज के IG बदले, आकाश कुलहरि का भी तबादला

यूपी में देर रात 13 IPS का ट्रांसफर:मेरठ और बस्ती रेंज के IG बदले, आकाश कुलहरि का भी तबादला

यूपी सरकार ने रविवार देर रात 13 IPS अफसरों के ट्रांसफर कर दिए। इनमें 2 ADG, 3 IG , 7 डीआईजी और 1 SSP रैंक के अफसर शामिल हैं। लखनऊ के JCP क्राइम आकाश कुलहरि को IG लोक शिकायत पद पर भेजा गया है। एडीजी रैंक के 2 अफसरों संजय सिंघल और राजा श्रीवास्तव को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने से रिक्त हुए पदों पर नई तैनाती की गई है। गृह सचिव रहे संजीव गुप्ता को संजय सिंघल के स्थान पर एडीजी स्थापना बनाया गया है। संजीव गुप्ता DGP के जीएसओ का भी काम देखेंगे। अभी तक जीएसओ का काम देख रहे एन रविंदर को अब एडीजी एंटी करप्शन की जिम्मेदारी दी गई है। मेरठ और बस्ती रेंज के आईजी और गोंडा और झांसी रेंज के DIG बदले गए हैं। IG मेरठ नचिकेता झा को गृह सचिव बनाया गया है। बहराइच हिंसा के बाद से ही अधिकारियों पर कार्रवाई की बात की जा रही थी। अब उस रेंज गोंडा के डीआईजी को हटा दिया गया है, उन्हें इंटेलिजेंस में भेजा गया है। उनके स्थान पर लंबे समय से साइड पोस्टिंग पर तैनात अमित पाठक को भेजा गया है। अमित पाठक 2007 बैच के आईपीएस हैं और जनवरी में वह आईजी के पद पर प्रमोट हो जाएंगे। खबर अपडेट की जा रही है…. यूपी सरकार ने रविवार देर रात 13 IPS अफसरों के ट्रांसफर कर दिए। इनमें 2 ADG, 3 IG , 7 डीआईजी और 1 SSP रैंक के अफसर शामिल हैं। लखनऊ के JCP क्राइम आकाश कुलहरि को IG लोक शिकायत पद पर भेजा गया है। एडीजी रैंक के 2 अफसरों संजय सिंघल और राजा श्रीवास्तव को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने से रिक्त हुए पदों पर नई तैनाती की गई है। गृह सचिव रहे संजीव गुप्ता को संजय सिंघल के स्थान पर एडीजी स्थापना बनाया गया है। संजीव गुप्ता DGP के जीएसओ का भी काम देखेंगे। अभी तक जीएसओ का काम देख रहे एन रविंदर को अब एडीजी एंटी करप्शन की जिम्मेदारी दी गई है। मेरठ और बस्ती रेंज के आईजी और गोंडा और झांसी रेंज के DIG बदले गए हैं। IG मेरठ नचिकेता झा को गृह सचिव बनाया गया है। बहराइच हिंसा के बाद से ही अधिकारियों पर कार्रवाई की बात की जा रही थी। अब उस रेंज गोंडा के डीआईजी को हटा दिया गया है, उन्हें इंटेलिजेंस में भेजा गया है। उनके स्थान पर लंबे समय से साइड पोस्टिंग पर तैनात अमित पाठक को भेजा गया है। अमित पाठक 2007 बैच के आईपीएस हैं और जनवरी में वह आईजी के पद पर प्रमोट हो जाएंगे। खबर अपडेट की जा रही है….   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर