पंजाब के बरनाला में लुधियाना रोड पर कस्बा महल कलां के नजदीक सड़क दुर्घटना में एक मोटर साइकिल चालक की मौत हो गई। थाना महल कलां एएसआई जग्गा सिंह ने बताया कि सतनाम सिंह (42) पुत्र जगराज सिंह निवासी सहजडा एक शादी समारोह में गांव गंगोहर में गया हुआ था। आज सुबह 6 बजे जब मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव सहजरा लौट रहा था। रास्ते में बरनाला-लुधियाना मुख्य मार्ग पर कस्बा महलकलां पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसके सिर पर चोट लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक सतनाम सिंह अपने पीछे माता-पिता, भाई, पत्नी और दो बेटों को छोड़ गया। थाना महल कलां एएसआई जग्गा सिंह ने बताया कि मृतक सतनाम सिंह के भाई जगसीर सिंह के बयान के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पंजाब के बरनाला में लुधियाना रोड पर कस्बा महल कलां के नजदीक सड़क दुर्घटना में एक मोटर साइकिल चालक की मौत हो गई। थाना महल कलां एएसआई जग्गा सिंह ने बताया कि सतनाम सिंह (42) पुत्र जगराज सिंह निवासी सहजडा एक शादी समारोह में गांव गंगोहर में गया हुआ था। आज सुबह 6 बजे जब मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव सहजरा लौट रहा था। रास्ते में बरनाला-लुधियाना मुख्य मार्ग पर कस्बा महलकलां पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसके सिर पर चोट लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक सतनाम सिंह अपने पीछे माता-पिता, भाई, पत्नी और दो बेटों को छोड़ गया। थाना महल कलां एएसआई जग्गा सिंह ने बताया कि मृतक सतनाम सिंह के भाई जगसीर सिंह के बयान के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
अबोहर में खिलाड़ी लड़कियों को मारी टक्कर:सड़क पर गिरने पर युवकों ने बनाई वीडियो, विरोध करने पर दुर्व्यवहार, लौट रही थी घर
अबोहर में खिलाड़ी लड़कियों को मारी टक्कर:सड़क पर गिरने पर युवकों ने बनाई वीडियो, विरोध करने पर दुर्व्यवहार, लौट रही थी घर अबोहर के प्रेम नगर निवासी दो कबड्डी खिलाड़ी लड़कियों को खेल मैदान से वापस आते समय बाइक सवार तीन युवकों ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। इतना ही नहीं उन युवकों ने लड़कियों को उठाने की बजाए इनकी मोबाइल पर वीडियो भी बनाई और अपशबद भी बोले। घायल लड़कियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उपचाराधीन प्रेम नगर निवासी लड़की ने बताया कि वह और उसकी सहेली कबड्डी खिलाड़ी हैं और स्कूल की ओर से करवाए जाने वाली खेलों में अक्सर भाग लेती हैं। कल वे दोनों ढाणी कडाका सिंह में बने खेल मैदान में खेलकर और बाइक पर सवार होकर अपने घर आ रही थी। बाइक की चाबी निकाल ले गए युवक जब वह कच्चा सीडफार्म के निकट पहुंची तो वहां के बाइक सवार तीन नशेड़ी किस्म के युवकों ने अचानक से अपनी बाइक मोडकर उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गई। जब उन्होंने लड़कों का विरोध किया तो लड़कों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उनकी वीडियो भी बनाई। यही नहीं आरोपियों ने उसकी बाइक की चाबी भी निकाल ली और फरार हो गए। इसके बाद उन्होंने किसी तरह से इसकी सूचना अपने परिजनों को दी। जिस पर परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।
मोगा में लव मैरिज करने पर लड़की को घसीटा:थाने में पति के साथ आई थी बयान दर्ज कराने, रास्ते में पिता ने दिया वारदात को अंजाम
मोगा में लव मैरिज करने पर लड़की को घसीटा:थाने में पति के साथ आई थी बयान दर्ज कराने, रास्ते में पिता ने दिया वारदात को अंजाम मोगा में कशिश नाम की एक लड़की को प्रेम विवाह करना, उस समय भारी पड़ गया जब लड़की के पिता और रिश्तेदारों ने लड़की को घसीटकर घर ले जाने की कोशिश की। लड़की को इतनी बुरी तरह से घसीटा कि लड़की को काफी जगह पर चोट लग गई। घायल लड़की को पुलिस ने मोगा के सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया है। मोगा के सरकारी अस्पताल में दाखिल पीड़ित लड़की कशिश ने बताया कि, उसका एक लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने 24 मई 2024 को पहले गुरुद्वारा में शादी की और फिर उसके बाद उन्होंने ने अदालत में शादी करवा ली। कल जब वह बयान लिखवाने के लिए थाना में आई तो वहां पर मेरे परिवार वाले भी आ गए और राजीनामे की बात करके चले गए। बाइक पर जबरन बैठाने का प्रयास लड़की ने बताया कि जब वह और उसका पति वापस लौट रहे थे तो लड़की के पिता और उनके कुछ साथियों ने उसे जबरदस्ती अपनी बाइक पर बैठाने की कोशिश की। जब लड़की ने विरोध किया तो उसे काफी दूर तक घसीटते हुए ले गए। इस पर लड़की के पति ने पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की को सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। वहीं दूसरी ओर थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने बताया कि कशिश नाम की लड़की ने प्रेम विवाह किया था। वह थाने में बयान लिखवाने आई थी, लेकिन यहां पर राजीनामे की बात हुई और वह चले गए। उसके बाद रास्ते में लड़की के पिता और उसके साथ कुछ साथियों ने उसे जबरदस्ती बाइक पर बैठना चाहा। विरोध करने पर लड़की को घसीट कर ले जाने लगे, जिससे लड़की को काफी चोट आई। थाना प्रभारी ने बताया कि लड़की के बयान पर पिता समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
फाजिल्का में बम बलास्ट, एक घायल:घर के बाहर थैले में रखे मिले, जानवरों के शिकार के लिए किए तैयार, पुलिस ने नष्ट कराए
फाजिल्का में बम बलास्ट, एक घायल:घर के बाहर थैले में रखे मिले, जानवरों के शिकार के लिए किए तैयार, पुलिस ने नष्ट कराए फाजिल्का में जलालाबाद के गांव बाह्मणी वाला में एक थैले में भरकर रखे 10 देसी बम बरामद हुए हैं l बताया जा रहा है कि इसका पता उस वक्त लगा जब कबाड़ उठाने वाला शख्स घर के बाहर रखें थैले के पास पहुंचा और ब्लास्ट हो गया l इससे वह जख्मी हो गया l जब थैले को खोल कर देखा गया तो उसमें से करीब 10 देसी बम बरामद हुए l बता दें कि ये वह बम है जिसके द्वारा जानवरों का शिकार किया जाता है l फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंची जिसके द्वारा सभी बम को नष्ट कराया गया l कबाड़ उठाने वाले देखा गांव के पीपल सिंह, बलजीत सिंह व लोगों ने बताया कि गांव में एक व्यक्ति कबाड़ उठा रहा था कि एक घर के बाहर थैले में कुछ देसी बम पड़े हुए थे l जैसे ही कबाड़ उठाने वाले ने थैले को डंडा लगाया तो बम ब्लास्ट हो गया। जिस वजह से वह जख्मी हो गया l धमाके की आवाज सुनकर गांव के लोग घरों से बाहर निकले और मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने कूड़ा बीनने वाले को उठाया और नजदीकी डॉक्टर के पास ले गए l बम फटने की सूचना से पूरे गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया l बारुद लाकर तैयार किए थे बम बताया जा रहा है कि गांव में रहने वाले बलवीर सिंह नामक शख्स ने जानवरों (सूअर) का शिकार करने के लिए बारूद लाकर देसी बम तैयार किए थे l जिसके ऊपर आटा लगाकर रखा जाता है l जब जानवर उक्त आटे को खाने लगता है तो बम ब्लास्ट हो जाता है l मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पुलिस पहुंची l जिन्होंने थैले में से बम बरामद कर छुट्टी पर गांव आए एक फौजी की मदद से नष्ट करवाया l पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव बाहमनी वाला में बारूद वाले देसी बम बरामद हुए है l जिन्हे नष्ट कर दिया गया है l हालांकि आरोपी पुलिस की पहुंच से बाहर है। फिलहाल मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी l