लखनऊ में LDA का बुलडोजर एक्शन:इंदिरा नगर और जानकीपुरम में अवैध कॉलोनियां और 29 रो-हाउस तोड़े, 8 इंजीनियर पर कार्रवाई

लखनऊ में LDA का बुलडोजर एक्शन:इंदिरा नगर और जानकीपुरम में अवैध कॉलोनियां और 29 रो-हाउस तोड़े, 8 इंजीनियर पर कार्रवाई

लखनऊ में अवैध कॉलोनियों पर सोमवार को LDA ने (लखनऊ विकास प्राधिकरण) कार्रवाई की। इस दौरान इंदिरा नगर की पाॅम पैराडाइज टाइटल कॉलोनी और जानकीपुरम विस्तार में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब के आदेश पर 8 इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई। LDA ने कार्रवाई कर इंदिरा नगर के चांदन गांव में करीब 25 बीघा जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई। इस दौरान पाॅम पैराडाइज टाइटल कॉलोनी में बनाए गए मकानों को तोड़ा। यहां 29 रो-हाउस में 26 परिवारों को शिफ्ट कर दिया गया था। कार्रवाई की तीन तस्वीरें… 25 बीघा में अवैध कॉलोनी इंदिरा नगर के चांदन गांव में करीब 25 बीघा जमीन पर विकसित की जा रही पाॅम पैराडाइज टाइटल कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। एलडीए अध्यक्ष और मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने जांच में पाया कि 2022 से 2023 के बीच अभियंताओं की मिलीभगत से बिल्डर ने यहां 29 रो-हाउस बना दिए और 26 में परिवारों को शिफ्ट भी करा दिया। जानकीपुरम में अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर जानकीपुरम विस्तार के तिवारीपुर में नीलकंठ प्रॉपर्टीज द्वारा 4 बीघा जमीन पर अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी। बिना स्वीकृत ले-आउट के विकसित की जा रही इस कॉलोनी को LDA ने ध्वस्त कर दिया। सड़कों, नालियों और बाउंड्रीवाल समेत सभी निर्माण कार्यों को गिरा दिया गया। LDA की सख्ती, जवाबदेही तय होगी एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध कॉलोनियों को रोकने और जिम्मेदार अभियंताओं की जवाबदेही तय करने की दिशा में की गई है। अध्यक्ष डॉ. रोशन जैकब के निर्देश पर न केवल बुलडोजर चलाया गया बल्कि 8 अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कानून से ऊपर कोई नहीं मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने कहा- अवैध निर्माणों और कॉलोनियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को भी बख्शा नहीं जाएगा। लखनऊ में अवैध कॉलोनियों पर सोमवार को LDA ने (लखनऊ विकास प्राधिकरण) कार्रवाई की। इस दौरान इंदिरा नगर की पाॅम पैराडाइज टाइटल कॉलोनी और जानकीपुरम विस्तार में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब के आदेश पर 8 इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई। LDA ने कार्रवाई कर इंदिरा नगर के चांदन गांव में करीब 25 बीघा जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई। इस दौरान पाॅम पैराडाइज टाइटल कॉलोनी में बनाए गए मकानों को तोड़ा। यहां 29 रो-हाउस में 26 परिवारों को शिफ्ट कर दिया गया था। कार्रवाई की तीन तस्वीरें… 25 बीघा में अवैध कॉलोनी इंदिरा नगर के चांदन गांव में करीब 25 बीघा जमीन पर विकसित की जा रही पाॅम पैराडाइज टाइटल कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। एलडीए अध्यक्ष और मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने जांच में पाया कि 2022 से 2023 के बीच अभियंताओं की मिलीभगत से बिल्डर ने यहां 29 रो-हाउस बना दिए और 26 में परिवारों को शिफ्ट भी करा दिया। जानकीपुरम में अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर जानकीपुरम विस्तार के तिवारीपुर में नीलकंठ प्रॉपर्टीज द्वारा 4 बीघा जमीन पर अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी। बिना स्वीकृत ले-आउट के विकसित की जा रही इस कॉलोनी को LDA ने ध्वस्त कर दिया। सड़कों, नालियों और बाउंड्रीवाल समेत सभी निर्माण कार्यों को गिरा दिया गया। LDA की सख्ती, जवाबदेही तय होगी एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध कॉलोनियों को रोकने और जिम्मेदार अभियंताओं की जवाबदेही तय करने की दिशा में की गई है। अध्यक्ष डॉ. रोशन जैकब के निर्देश पर न केवल बुलडोजर चलाया गया बल्कि 8 अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कानून से ऊपर कोई नहीं मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने कहा- अवैध निर्माणों और कॉलोनियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को भी बख्शा नहीं जाएगा।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर