पंजाब के लुधियाना में गैंगस्टर विशाल गिल ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक रेस्टोरेंट में बर्थडे पार्टी मना रहे युवकों पर हमला कर दिया था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को रेस्टोरेंट से बाहर निकाला। बदमाशों ने पुलिस मुलाजिमों को थप्पड़ और ईंटें मारी थी। इस केस में पुलिस ने गिल गैंग के 6 गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया है। ACP सुमित सूद बोले… इस मामले को लेकर ACP सुमित सूद ने कहा कि गैंगस्टर विशाल गिल के साथियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। जिसमें 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। आरोपियों का हमला सीसीटीवी में कैद हो गया। जिसमें वे पुलिस टीम से मारपीट करते नजर आ रहे हैं। इस केस में थाना टिब्बा के एसएचओ भगतवीर ने 6 बदमाशों को पकड़ लिया है। विशाल गिल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। इन बदमाशों पर कई आपराधिक मामले दर्ज है। जिस दुकान पर यह हमला हुआ है, वहां से जानकारी मिली है कि उस दुकान पर युवकों को शराब भी पिलाई जाती है। इस कारण मामले की जांच कर दुकानदार पर भी बनती कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद गैंगस्टर विशाल गिल फरार ACP सूद ने कहा कि पुलिस ने अभी तक अनमोल गिल, कार्तिक बग्गन, दिव्याशु, चिराग यगोता, सुवंश जलान और युगियांशु को ही गिरफ्तार किया है। जबकि विशाल गिल अभी भी फरार है। पुलिस ने रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जिसके बाद बदमाशों की पहचान हुई। वारदात को अंजाम देने आए युवकों में गैंगस्टर विशाल गिल सबसे आगे था। विशाल का पिछला रिकार्ड भी पुलिस खंगाल रही है। जो अपराधी जमानत लेकर जेल से बाहर आते है उन पर भी पुलिस अब नजर रख रही है। ताकि पता चल सके कि वह लोग किन लोगों के टच में है। शहर में कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। पंजाब के लुधियाना में गैंगस्टर विशाल गिल ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक रेस्टोरेंट में बर्थडे पार्टी मना रहे युवकों पर हमला कर दिया था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को रेस्टोरेंट से बाहर निकाला। बदमाशों ने पुलिस मुलाजिमों को थप्पड़ और ईंटें मारी थी। इस केस में पुलिस ने गिल गैंग के 6 गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया है। ACP सुमित सूद बोले… इस मामले को लेकर ACP सुमित सूद ने कहा कि गैंगस्टर विशाल गिल के साथियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। जिसमें 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। आरोपियों का हमला सीसीटीवी में कैद हो गया। जिसमें वे पुलिस टीम से मारपीट करते नजर आ रहे हैं। इस केस में थाना टिब्बा के एसएचओ भगतवीर ने 6 बदमाशों को पकड़ लिया है। विशाल गिल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। इन बदमाशों पर कई आपराधिक मामले दर्ज है। जिस दुकान पर यह हमला हुआ है, वहां से जानकारी मिली है कि उस दुकान पर युवकों को शराब भी पिलाई जाती है। इस कारण मामले की जांच कर दुकानदार पर भी बनती कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद गैंगस्टर विशाल गिल फरार ACP सूद ने कहा कि पुलिस ने अभी तक अनमोल गिल, कार्तिक बग्गन, दिव्याशु, चिराग यगोता, सुवंश जलान और युगियांशु को ही गिरफ्तार किया है। जबकि विशाल गिल अभी भी फरार है। पुलिस ने रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जिसके बाद बदमाशों की पहचान हुई। वारदात को अंजाम देने आए युवकों में गैंगस्टर विशाल गिल सबसे आगे था। विशाल का पिछला रिकार्ड भी पुलिस खंगाल रही है। जो अपराधी जमानत लेकर जेल से बाहर आते है उन पर भी पुलिस अब नजर रख रही है। ताकि पता चल सके कि वह लोग किन लोगों के टच में है। शहर में कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
फाजिल्का में सरपंच के घर के बाहर धरना:मिट्टी डालकर रोका बरसात का पानी की निकासी रोकने का आरोप, ग्रामीणों में रोष
फाजिल्का में सरपंच के घर के बाहर धरना:मिट्टी डालकर रोका बरसात का पानी की निकासी रोकने का आरोप, ग्रामीणों में रोष फाजिल्का के गांव रामनगर में बरसाती पानी की निकासी न होने के चलते गांव के लोगों ने सरपंच के घर के बाहर धरना लगा दिया है l आरोप लगाए जा रहे हैं कि सरपंच ने अपने घर के बाहर मिट्टी डालकर पानी की निकासी रोक दी है l जिस वजह से बरसाती पानी लोगों के घरों में घुस गया है l धरने पर बैठे व रोष में आए गांव निवासी हरप्रीत सिंह, राजू, बलविंदर सिंह, गुरमीत सिंह व अन्य ने बताया कि बरसात की वजह से उनकी गली में बरसात का पानी भर गया l जिसकी निकासी सरपंच के घर के आगे से हो रही थी l और सरपंच ने अपने घर के आगे पानी जमा होने से मिट्टी से भरी ट्रालियां फेंक निकासी रोक दी है l जिस वजह से जमा हुआ पानी उन लोगों के घरों में घुस गया है l जिसको लेकर रोष में आए उक्त लोग इकट्ठे हुए, जिन्होंने सरपंच के घर के बाहर धरना लगा दिया और समस्या के समाधान की मांग की है l 10 खर्च बनवाई नाली और सड़क : सरपंच उधर, गांव के सरपंच राम सिंह का कहना है कि करीब 10 लाख रुपए खर्च कर उन्होंने गली में नालियां व सड़क का निर्माण करवाया था l जबकि पानी की निकासी को लेकर थोड़ी बहुत दिक्कत आई तो उन्होंने पाइप डलवा पानी की निकासी करवाने का भरोसा दिया l सरपंच का कहना है कि गांव के उक्त लोगों ने सड़क को उखाड़ दिया और अपने घरों के आगे मिट्टी जमा कर दी l जिस वजह से पानी की ढलान उनके घर की तरफ होने के चलते निकासी का सारा पानी पास की जमीन और उनके घरों में घुस गया l जिससे राहत पाने के लिए उनके द्वारा मिट्टी की ट्रालियां मंगवा निकासी को रोका गया है l और विभाग को लिखा गया कि उक्त लोगों ने सरकारी संपत्ति से छेड़छाड़ कर उसकी तोड़फोड़ की है l सरपंच का कहना है कि फिलहाल मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है l
पठानकोट में महिला टीचर को जलाने की कोशिश:पेट्रोल से भरी बोतल लेकर पहुंचा पति, भागकर बचाई जान, चल रहा तलाक का केस
पठानकोट में महिला टीचर को जलाने की कोशिश:पेट्रोल से भरी बोतल लेकर पहुंचा पति, भागकर बचाई जान, चल रहा तलाक का केस पंजाब के पठानकोट के हल्का भोआ क्षेत्रांतर्गत गांव गतोरा के सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल में उस समय भगदड़ मच गई, जब एक व्यक्ति पेट्रोल की बोतल लेकर स्कूल की टीचर को जलाने के इरादे से अंदर आ गया। यही नहीं आरोपी व्यक्ति ने सरकारी स्कूल के अंदर आ वहां बच्चों को शिक्षा दे रही टीचर के साथ मारपीट भी की। यह आरोप उक्त प्राइमरी स्कूल में कार्यरत अध्यापिका रेनू शर्मा, गांव गतोरा की सरपंच दीक्षा ठाकुर, मौके पर पहुंचे सरपंच राजिंदर कुमार भिल्ला एवं प्रत्यक्षदर्शी बच्चों ने गांव गतोरा के निवासी लवलीन शर्मा के ऊपर लगाए। पति से चल रहा विवाद बताते चलें कि गांव गतोरा के सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल की अध्यापिका रेनू शर्मा ने अपने पति लवलीन शर्मा के ऊपर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि उन दोनों के रिश्ते में पिछले 4-5 साल से विवाद चल रहा है, जिसे लेकर अदालत में केस चल रहा है। उन्होंने बताया कि जब सोमवार को वह अपनी क्लास लगा रही थी तो उसका पति लवलीन शर्मा हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर स्कूल के भीतर आ गया। पहले तो आरोपी ने उसकी स्कूटी पर पेट्रोल फेंका, जिस पर रेनू शर्मा ने रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने रेनू पर भी पेट्रोल फेंक दिया और धक्का दिया। जैसे तैसे कर भाग कर रेनू ने अपनी जान बचाई। लेकिन आरोपी क्लास के अंदर आकर ही उसे मारने पीटने लग गया। हालांकि छुट्टी होने में 10-15 मिनट बाकि थे, तो उसी समय रेनू ने फोन कर अपने बेटे को वहां पर बुला लिया। जिसके बाद 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी गई। गांव के लोग एवं पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कराया मेडिकल रेनू शर्मा ने बताया कि, उसने पुलिस से लिखायत शिकायत की, जिसके बाद उसे मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया। उसने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। वहीं जब इस संबंध में गांव की सरपंच दीक्षा ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी मिली थी, लेकिन जब वह स्कूल पहुंची तो पुलिस एवं अध्यापिका रेनू शर्मा स्कूल से निकल गए थे। उन्होंने बताया कि इन दोनों पति पत्नी की आपसी कलह है, जिस कारण इनका तलाक का केस चल रहा है। सुजानपुर थाना प्रभारी नवदीप शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला उनके ध्यान में है। पीड़िता को मेडिकल करवाने के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
पंजाब में लिंक सड़कों को सुधारने का प्लान तैयार:2436 करोड़ किए जाएंगे खर्च, नाबार्ड से लेंगे 1800 करोड़, 13400 किलोमीटर सड़कें होंगी रिपेयर
पंजाब में लिंक सड़कों को सुधारने का प्लान तैयार:2436 करोड़ किए जाएंगे खर्च, नाबार्ड से लेंगे 1800 करोड़, 13400 किलोमीटर सड़कें होंगी रिपेयर पंजाब में अब खस्ता हाल चल रही लिंक सड़कों की स्थिति सुधारी जाएगी। सरकार ने सड़कों की तरफ फोकस किया है। सीएम भगवंत मान ने सड़कों से जुड़े 2436 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। सड़कों के लिए करीब 1800 करोड का कर्ज नाबार्ड से लिया जाएगा। पंजाब मंडी बोर्ड के अधिकारियों व नाबार्ड अफसरों की इस इश्यू पर मीटिंग हो चुकी है। ऐसे फंड जुटाएगी सरकार नाबार्ड से लिए जाने वाले कर्ज की सरकार की तरफ से गारंटी डाली जाएगी। सड़कों के प्रोजेक्ट में 1800 करोड़ का कर्ज लिया जाना है। जबकि मार्केट कमेटियों की तरफ से 200 करोड़ का प्रबंध किया जाएगा। 210 करोड़ रुपए केंद्र के विशेष सहायता फंड व 200 करोड़ रुपये ग्रामीण विकस फंड में से प्रयोग किए जाएंगे। ऐसे में 2436 करोड़ की राशि से 13400 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत की जाएगी। प्रोजेक्ट में केवल खस्ता हाल सडकें ही होंगी शामिल इस दौरान सभी जिलों से सड़कों का ब्योरा मांगा गया था। जिसकी वेरिफिकेशन भी करवाई गई है। छह साल से जिन सड़कों की मरम्मत नहीं हुई हैं। उन सड़कों की रिपेयर की जाएंगी। एक अप्रैल 2022 से राज्य की 3399 किलोमीटर लंबी सड़कों में 1490 लिंक सड़कों की मरम्मत शेष थी। जबकि 2023-24 में 6759 किलोमीटर सड़कों में से 2779 सड़कों की रिपेयर शेष थी। साल 2024-25 में 1113 सड़कों की रिपेयर की विशेष जरूरत थी। जिनकी लंबाई 3242 किलोमीटर बनती है। RDF रुकने से बनी दिक्कत केंद्र सरकार ने पंजाब का रूरल डेवलपमेंट फंड 6800 करोड़ रुपए रोका हुआ हैं। इस वजह से सरकार को काम करवाने में दिक्कत आ रही है। हालांकि सरकार ने इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में केस दायर किया हुआ है। दूसरी तरफ कुछ दिन पहले वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने केंद्र सरकार के अधिकारियों से मुलाकात की है। अब इस मामले को कोर्ट से बाहर ही निपटाने की कोशिश की जा रही है। ताकि पंजाब को अपने हिस्से का पैसा जल्दी मिल जाए।