‘बारात है पर दूल्हा नहीं, कौन CM बनेगा’, प्रियंका चतुर्वेदी का राज्यपाल पर भी निशाना, ‘जो BJP…’

‘बारात है पर दूल्हा नहीं, कौन CM बनेगा’, प्रियंका चतुर्वेदी का राज्यपाल पर भी निशाना, ‘जो BJP…’

<p><strong>Maharashtra News:</strong> महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री का नाम फाइनल और सरकार का गठन नहीं होने को लेकर महायुती विपक्ष के निशाने पर है. शिवसेना-यूबीटी की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है कि जनादेश का अनादर हो रहा है. एक नाराज है. बारात है पर दूल्हा नहीं है. कौन सीएम बनेगा? कोई दिल्ली भाग रहा है, कोई ठाणे भाग रहा है. राज्यपाल संवैधानिक तौर पर काम नहीं कर रहे हैं, जो बीजेपी कर रही है, वो राज्यपाल को करना चाहिए, . तमाम मुद्दों पर संसद के अंदर चर्चा होना चाहिए.</p>
<p>इसके अलावा उन्होंने कहा कि एक गांव है, जहां बैलटे पेपर के माध्यम से चुनाव करना चाहता है, लेकिन प्रशासन ने रोक लगा दिया है.</p>
<p>बांग्लादेश के मुद्दे पर प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अटैक हो रहा है. बांग्लादेश में जो हो रहा है, उसको लेकर पीएम और विदेश मंत्री को बोलना चाहिए.</p>
<p><strong>संजय राउत ने भी कसा तंज</strong><br />शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने भी मुख्यमंत्री फाइनल न होने पर महायुति पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे केयर टेकर मुख्यमंत्री हैं वो कैसे गायब हैं भारी बहुमत होने के बाद भी वो नाम घोषित नहीं कर पा रहे हैं. महाराष्ट्र में एक मरकत लीला चल रही है दिल्ली में बैठकर डमरू बजा रहे हैं.</p>
<p>वहीं दूसरी तरफ सूत्रों की मानें तो महायुति में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सस्पेंस खत्म हो चुका है. देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लगी है उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाएगा और एकनाथ शिंदे और अजित पवार को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा.सूत्रों के अनुसार <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> बीजेपी आलाकमान की बात मानकर मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने को तैयार हो गए है लेकिन नाराजगी की वजह से मंत्री बनने से इनकार कर रहे हैं.इसके साथ ही शिंदे को शहरी विकास और लोक निर्माण विभाग जैसे बड़े मंत्रालय और अजित पवार को वित्त मंत्रालय दिए जाने की संभावनाएं तेज हो गई है.</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें<a title=”: महायुति में मुख्यमंत्री को लेकर बनी सहमति! कौन बनेगा CM? फडणवीस, पवार और शिंदे को क्या पद मिलेगा” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/devendra-fadnavis-will-be-next-maharashtra-cm-ajit-pawar-and-shinde-deputy-cm-2835099″ target=”_blank” rel=”noopener”>: महायुति में मुख्यमंत्री को लेकर बनी सहमति! कौन बनेगा CM? फडणवीस, पवार और शिंदे को क्या पद मिलेगा</a></strong></p> <p><strong>Maharashtra News:</strong> महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री का नाम फाइनल और सरकार का गठन नहीं होने को लेकर महायुती विपक्ष के निशाने पर है. शिवसेना-यूबीटी की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है कि जनादेश का अनादर हो रहा है. एक नाराज है. बारात है पर दूल्हा नहीं है. कौन सीएम बनेगा? कोई दिल्ली भाग रहा है, कोई ठाणे भाग रहा है. राज्यपाल संवैधानिक तौर पर काम नहीं कर रहे हैं, जो बीजेपी कर रही है, वो राज्यपाल को करना चाहिए, . तमाम मुद्दों पर संसद के अंदर चर्चा होना चाहिए.</p>
<p>इसके अलावा उन्होंने कहा कि एक गांव है, जहां बैलटे पेपर के माध्यम से चुनाव करना चाहता है, लेकिन प्रशासन ने रोक लगा दिया है.</p>
<p>बांग्लादेश के मुद्दे पर प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अटैक हो रहा है. बांग्लादेश में जो हो रहा है, उसको लेकर पीएम और विदेश मंत्री को बोलना चाहिए.</p>
<p><strong>संजय राउत ने भी कसा तंज</strong><br />शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने भी मुख्यमंत्री फाइनल न होने पर महायुति पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे केयर टेकर मुख्यमंत्री हैं वो कैसे गायब हैं भारी बहुमत होने के बाद भी वो नाम घोषित नहीं कर पा रहे हैं. महाराष्ट्र में एक मरकत लीला चल रही है दिल्ली में बैठकर डमरू बजा रहे हैं.</p>
<p>वहीं दूसरी तरफ सूत्रों की मानें तो महायुति में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सस्पेंस खत्म हो चुका है. देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लगी है उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाएगा और एकनाथ शिंदे और अजित पवार को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा.सूत्रों के अनुसार <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> बीजेपी आलाकमान की बात मानकर मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने को तैयार हो गए है लेकिन नाराजगी की वजह से मंत्री बनने से इनकार कर रहे हैं.इसके साथ ही शिंदे को शहरी विकास और लोक निर्माण विभाग जैसे बड़े मंत्रालय और अजित पवार को वित्त मंत्रालय दिए जाने की संभावनाएं तेज हो गई है.</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें<a title=”: महायुति में मुख्यमंत्री को लेकर बनी सहमति! कौन बनेगा CM? फडणवीस, पवार और शिंदे को क्या पद मिलेगा” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/devendra-fadnavis-will-be-next-maharashtra-cm-ajit-pawar-and-shinde-deputy-cm-2835099″ target=”_blank” rel=”noopener”>: महायुति में मुख्यमंत्री को लेकर बनी सहमति! कौन बनेगा CM? फडणवीस, पवार और शिंदे को क्या पद मिलेगा</a></strong></p>  महाराष्ट्र अकाल तख्त से सुनाई गई सजा के बाद गले में तख्ती लटकाकर पहुंचे सुखबीर बादल, करने होंगे ये सब काम