<p>Eknath Shinde Health: महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> की तबीयत और बिगड़ गई है. उन्हें ठाणे के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बीच राज्य में मुख्यमंत्री पद पर सस्पेंस और बढ़ गया है.</p> <p>Eknath Shinde Health: महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> की तबीयत और बिगड़ गई है. उन्हें ठाणे के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बीच राज्य में मुख्यमंत्री पद पर सस्पेंस और बढ़ गया है.</p> महाराष्ट्र Dipika Patel: सूरत में BJP की महिला नेता ने किया सुसाइड, मौत से पहले पार्टी के पार्षद से हुई थी इतनी बार बात
Related Posts
Watch: इंडिया गेट पर रील्स के लिए विदेशी महिलाओं से अभद्रता, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने लिया एक्शन
Watch: इंडिया गेट पर रील्स के लिए विदेशी महिलाओं से अभद्रता, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने लिया एक्शन <p style=”text-align: justify;”><strong>India Gate Viral Video:</strong> राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विदेशी महिला पर्यटकों के साथ बदसलूकी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए रील बनाने वाले युवक के खिलाफ एक्शन की मांग कर रहे हैं. युवक ने भोजपुरी गाने पर विदेशी पर्यटकों को असहज करते हुए रील बनाई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर ‘सचिन राज वायरल’ नाम के पेज से पोस्ट किया गया यह 31 सेकेंड का वीडियो दिल्ली के इंडिया गेट के पास का है. इसमें एक युवक रील्स बनाने के लिए विदेशी सैलानियों के साथ अभद्रता कर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि “इंडिया गेट पर दो विदेशी महिला पर्यटक बांसुरी खरीद रही हैं. इस बीच वहां दो रीलबाज पहुंच जाते हैं. दोनों पर्यटकों के चारों तरफ घूमते हुए नाचने लगते हैं,जिससे विदेशी महिला पर्यटक असहज हो जाती हैं.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>यह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का इंडिया गेट है और यह विदेशी मेहमान हैं । रील के नामपर बेहूदा कमेंटबाजी चल रही हैं । पुलिस प्रशासन सोया हुआ है, जबकि देश की विदेश में भद्द पिट रही है । ऐसे कृत्यों और बेहूदा रील बनाने पर तुरंत रोक लगे । <a href=”https://t.co/FBTdLKxFBH”>pic.twitter.com/FBTdLKxFBH</a></p>
— Surendra Rajput ‏ (@ssrajputINC) <a href=”https://twitter.com/ssrajputINC/status/1850777567894061539?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 28, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वीडियो देख भड़के कांग्रेस नेता </strong><br />वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने भी इस वीडियो पर आपत्ति जताते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए लिखा, “यह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का इंडिया गेट है और यह विदेशी मेहमान हैं. रील के नाम पर बेहूदा कमेंटबाजी चल रही है. पुलिस प्रशासन सोया हुआ है, जबकि देश की विदेश में भद्द पिट रही है. ऐसे कृत्यों और बेहूदा रील बनाने पर तुरंत रोक लगे.”<br /> <br /><strong>लोगों ने क्या कहा?</strong><br />सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोगों ने कमेंट कर इसकी आलोचना की. लोगों ने रील बनाने वाले शख्स की हरकतों को अभद्रता से भरपूर और अश्लील बताया. इतना ही नहीं कई लोगों ने यह भी लिखा कि विदेशी मेहमानों से इस तरह की हरकतें उनका अपमान है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एक यूजर ने लिखा, “कितना घटिया व्यवहार कर रहा है यह विदेशी मेहमान के साथ, वीडियो बनाने के चक्कर में अपने ही देश को बदनाम कर रहा है. पुलिस को इस पर जल्दी एक्शन लेना चाहिए. इसके और भी वीडियो हैं जिनमें यह विदेशी मेहमानों के सामने भद्दे तरीके से डांस करता है और गलत गलत इशारा करता है. विदेशी मेहमानों के साथ ऐसा व्यवहार अगर भारत में होगा तो कौन भारत में घूमने आएगा.”</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<p><strong><a title=”प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार का खास प्लान, लॉन्च किया ‘दिये जलाओ, पटाखे नहीं’ कैंपेन” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-pollution-atishi-government-launched-diye-jalao-patakhe-nahi-campaign-ahead-diwali-2024-gopal-rai-ann-2812691″ target=”_blank” rel=”noopener”>प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार का खास प्लान, लॉन्च किया ‘दिये जलाओ, पटाखे नहीं’ कैंपेन</a></strong></p>
</div>
काशी में कारोबारी पिता-बेटे को गोली मारी:स्टेशन से घर लौट रहे थे, कार से आए बदमाशों ने की वारदात; 20 चौराहों पर नाकाबंदी
काशी में कारोबारी पिता-बेटे को गोली मारी:स्टेशन से घर लौट रहे थे, कार से आए बदमाशों ने की वारदात; 20 चौराहों पर नाकाबंदी वाराणसी में रविवार तड़के मुंबई से लौटे सर्राफ कारोबारी को कार सवार हमलावरों ने गोली मार दी, उसे स्टेशन लेने आए बेटे को भी गोली मारकर घायल कर दिया। हमलावरों ने व्यापारी से ज्वैलरी भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए। लहूलुहान पड़े दोनों को BHU ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज जारी है। सूचना के बाद पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और DCP काशी समेत पुलिस अफसर अस्पताल पहुंचे। वहीं, शहर के 12 थानों में नाकाबंदी कर 20 चौराहों समेत कई जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की एक टीम त्रिनेत्र सेंटर में पूरे शहर के CCTV फुटेज खंगाल रही है। घटना में लाखों के जेवरात लूटने की बात सामने आ रही है। भेलूपुर के गुरुधाम कॉलोनी निवासी दीपक सोनी (46) शहर के एक बड़े सर्राफा कारोबारी के शोरूम पर थोक का काम करते हैं। 20-25 साल से बड़े शहरों से आने वाली ज्वेलरी और गोल्ड का काम देखते हैं। तीन दिन पहले कारोबारी के डिजाइन ज्वेलरी का ऑर्डर पूरा होने पर उसे लेने के लिए मुंबई गए थे। रविवार तड़के लगभग 4 बजे ट्रेन से वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंचे। कार से आए थे हमलावर
झोले में ज्वेलरी होने के चलते सुरक्षा कारणों से दीपक सोनी ने अपने बेटे आर्यन सोनी को फोन करके स्टेशन बुला लिया। स्कूटी पर दोनों घर लौट रहे थे। कमच्छा के पास कार सवार 5 हमलावरों ने उनका पीछा करते हुए स्कूटी के आगे आकर कार लगा दी और हथियार निकालकर बैग छीनने लगे। जब सर्राफ ने ज्वेलरी से भरा बैग देने में आनाकानी की तो उसके बेटे आर्यन के पैर में गोली मार दी। दीपक बेटे को गोली लगते ही हताश होकर बैठ गए और लुटेरों ने बैग छीन लिया। इसके बाद दीपक को भी पीठ में गोली मार दी। गोलियां लगते ही पिता-पुत्र लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए। एक टीम त्रिनेत्र सेंटर और 3 टीमें शहर के नाकाबंदी में
सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों को आनन फानन BHU ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों की हालत स्थिर है। सूचना के बाद सीपी मोहित अग्रवाल पहले ट्रामा सेंटर पहुंचे। दीपक सोनी का हाल जाना। उनसे पूरी घटना की जानकारी ली। इसके बाद डीसीपी काशी और एसीपी भेलूपुर समेत पुलिस अफसरों के साथ घटनास्थल पहुंचे। आसपास के लोगों से भी घटना के बारे में पूछताछ की। इसके बाद कमच्छा चौराहे के सभी रूट के CCTV कैमरों की गिनती और मार्किंग करवाई। लुटेरों की तलाश करने के लिए त्रिनेत्र सेंटर में एक टीम भेजी और तीन टीमों को शहर में लगाया। वहीं 10 थानों में नाकाबंदी करते हुए सघन चेकिंग के निर्देश दिए। हमलावरों को पता था मुंबई से लौट रहा है सर्राफ
गुरुबाग निवासी दीपक सोनी लंबे समय से मुंबई से नई डिजाइन के जेवरात लाने का काम करते थे। उनके मोहल्ले में सभी को पता है कि दीपक महीने में दो-तीन बार मुंबई जाते हैं। माना जा रहा है कि हमलावरों को भी इसकी जानकारी थी। उन्होंने स्टेशन से ही पीछा करना शुरू कर दिया। वारदात से लग रहा है कि लुटेरे दीपक का पूरा मूवमेंट जानते थे। स्टेशन से लेकर कमच्छा तक कई बार स्कूटी रुकवाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। जब लगा कि चंद मिनट में दीपक का मोहल्ला आ जाएगा तो गालियां देकर स्कूटी रोकने को कहा, फिर स्कूटी धीमी होते ही ओवरटेक करते ही पिस्टल निकाल ली। पहले धमकाते रहे, बैग नहीं देने पर चलाई गोली
घायल ने पुलिस को बताया कि कार सवार 5 बदमाशों का टारगेट ज्वेलरी से भरा बैग था। इसलिए उन लोगों ने पहले गोली नहीं चलाई, केवल बैग छीनते रहे। जब बैग देने से इनकार किया और खींचतान शुरू हो गई, तब गोली मारी। हमलावर भेलूपुर की ओर भाग निकले। भोर होने के कारण बाहर कुछ लोग ही टहलते नजर आए, जो गोलियां चलने पर मौके से भाग गए। गोली लगने की सूचना पर परिजन, रिश्तेदार और करीबी लोग BHU ट्रामा सेंटर पहुंच गए। जहां पिता-पुत्र का हाल जाना। दीपक की पत्नी कभी पति तो कभी पुत्र को देखकर रोती बिलखती रही। ————— ये खबर भी पढ़िए- शादी के 10 महीने बाद महिला की संदिग्ध मौत: झांसी में पिता बोले- शरीर पर चोट ही चोट, 5 लाख नहीं दिए तो बेटी की हत्या कर दी झांसी में शादी के 10 माह बाद ही एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मृतका के पिता का आरोप है कि बेटी मोहनी यादव के शरीर पर चोट ही चोट है। दहेज में 5 लाख रुपए की मांग पूरी नहीं होने पर बेटी की हत्या की गई है। बेटी का ससुर पुलिस में सिपाही है। ससुराल वाले बेटी को ताने देते थे कि पैसे मिलेंगे तो रानी बनाकर रखेंगे। नहीं मिले तो नौकरानी बनकर रहना होगा।” फिलहाल पुलिस ने मोहनी के शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला नवाबाद थाना क्षेत्र के कुम्हार का कुआं गांव का है। पढ़ें पूरी खबर…
रेवाड़ी में युवक की हत्या:कूड़े के ढेर में जली मिली लाश; पुलिस ने कहा- आशंका है यहां लाकर जलाया गया
रेवाड़ी में युवक की हत्या:कूड़े के ढेर में जली मिली लाश; पुलिस ने कहा- आशंका है यहां लाकर जलाया गया हरियाणा में रेवाड़ी जिले के दिल्ली-जयपुर हाइवे-NH-48 के समीप हरचंदपुर रोड एक युवक की जली हुई लाश बरामद हुई है। अंदेशा है कि उसकी हत्या कर शव जलाया गया। शव एक तरह से कंकाल बन चुका था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची बावल थाना पुलिस के अलावा FSL की टीम ने जांच की। शव को कब्जे में लेने के बाद मॉर्चरी में रखवा दिया गया है। पुलिस की टीमें पूरे मामले की जांच में जुटी है। दरअसल, शनिवार की सुबह करीब 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि हाइवे से हरचंदपुर की तरफ जाने वाले रोड पर राइट हेंड की तरफ कूड़े के ढेर में एक जली हुई लाश पड़ी हुई है। ये सूचना गांव हरचंदपुर के ही एक शख्स ने दी थी। सूचना के फौरन बाद पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची। खुद बावल एसएचओ लाजपत भी मौके पर पहुंचे। इसकी सूचना पुलिस के आला अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद एफएसएल की टीम पहुंची। पूरी तरह जल चुकी लाश जांच के दौरान पता चला कि लाश पूरी तरह जल चुकी थी। सिर्फ कंकाल ही बचा हुआ था। एफएसएल की टीम की जांच के बाद उसे कब्जे में लिया गया। पुलिस के मुताबिक, मरने वाले शख्स की उम्र करीब 35 साल के आसपास है। हर एंगल से कर रहे जांच: एसएचओ बावल थाना प्रभारी लाजपत ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि किसी दूसरी जगह हत्या कर शव को यहां लाकर जलाया हो। यहां काफी सारा कूड़ा पड़ा हुआ है। पुलिस की टीमें हर एंगल से जांच कर रही है। फिलहाल शिनाख्त को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं।