ताजमहल में बम लगा है, सुबह नौ बजे फटेगा:ई-मेल पर धमकी मिलते ही 1 हजार टूरिस्ट बाहर निकले गए, CISF और ASI ने पूरे कैंपस को घेरा

ताजमहल में बम लगा है, सुबह नौ बजे फटेगा:ई-मेल पर धमकी मिलते ही 1 हजार टूरिस्ट बाहर निकले गए, CISF और ASI ने पूरे कैंपस को घेरा

आगरा में ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी मंगलवार दोपहर टूरिज्म विभाग के पास मेल पर आई है। मेल में लिखा था, ‘ताजमहल में बम लगा है जो सुबह नौ बजे फटेगा।’ धमकी भरा मैसेज मिलते ही ताजमहल कैंपस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। CISF और ASI के जवान पूरे कैंपस की जांच कर रहे हैं। इस समय ताजमहल में करीब 1000 टूरिस्ट अंदर हैं। भगदड़ जैसे हालात न हों, इसलिए फोर्स सबको एक साथ निकलने के लिए अनाउंस नहीं कर रही है। 1 बजे से सर्चिंग शुरू हुई, ACP बोले- जांच चल रही
डॉग और बम स्क्वायड सर्च कर रही है। पर्यटक भी जल्दी निकल रहे हैं। दोपहर 1 बजे से सर्चिंग चल रही है। हालांकि अभी तक परिसर में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इस समय ताजमहल के पास सुरक्षा एजेंसियां तैनात हैं। अब 2 विजुअल देखिए… खबर अपडेट की जा रही है… …… यह भी पढ़ें
बदायूं जामा मस्जिद में नीलकंठ मंदिर का दावा: हिंदू पक्ष बोला- सर्वे से क्यों डर रहे, मुस्लिम पक्ष का जवाब- सिर्फ माहौल बिगाड़ने की कोशिश यूपी में संभल के बाद अब बदायूं की जामा मस्जिद चर्चा में है। हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि जामा मस्जिद असल में नीलकंठ महादेव का मंदिर है। मंगलवार को जिला कोर्ट में हिन्दू पक्ष ने सर्वे की मांग रखी तो मुस्लिम पक्ष ने जवाब दिया कि ये सिर्फ माहौल बिगाड़ने की कोशिश है। पढ़िए पूरी खबर… आगरा में ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी मंगलवार दोपहर टूरिज्म विभाग के पास मेल पर आई है। मेल में लिखा था, ‘ताजमहल में बम लगा है जो सुबह नौ बजे फटेगा।’ धमकी भरा मैसेज मिलते ही ताजमहल कैंपस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। CISF और ASI के जवान पूरे कैंपस की जांच कर रहे हैं। इस समय ताजमहल में करीब 1000 टूरिस्ट अंदर हैं। भगदड़ जैसे हालात न हों, इसलिए फोर्स सबको एक साथ निकलने के लिए अनाउंस नहीं कर रही है। 1 बजे से सर्चिंग शुरू हुई, ACP बोले- जांच चल रही
डॉग और बम स्क्वायड सर्च कर रही है। पर्यटक भी जल्दी निकल रहे हैं। दोपहर 1 बजे से सर्चिंग चल रही है। हालांकि अभी तक परिसर में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इस समय ताजमहल के पास सुरक्षा एजेंसियां तैनात हैं। अब 2 विजुअल देखिए… खबर अपडेट की जा रही है… …… यह भी पढ़ें
बदायूं जामा मस्जिद में नीलकंठ मंदिर का दावा: हिंदू पक्ष बोला- सर्वे से क्यों डर रहे, मुस्लिम पक्ष का जवाब- सिर्फ माहौल बिगाड़ने की कोशिश यूपी में संभल के बाद अब बदायूं की जामा मस्जिद चर्चा में है। हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि जामा मस्जिद असल में नीलकंठ महादेव का मंदिर है। मंगलवार को जिला कोर्ट में हिन्दू पक्ष ने सर्वे की मांग रखी तो मुस्लिम पक्ष ने जवाब दिया कि ये सिर्फ माहौल बिगाड़ने की कोशिश है। पढ़िए पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर