सोनीपत में ढाबों पर वारदात, VIDEO:कुछ सेकेंड में उड़ा लिए 10 लाख के आभूषण, सिक्योरिटी थी, फिर भी तोड़े कारों के शीशे

सोनीपत में ढाबों पर वारदात, VIDEO:कुछ सेकेंड में उड़ा लिए 10 लाख के आभूषण, सिक्योरिटी थी, फिर भी तोड़े कारों के शीशे

हरियाणा के सोनीपत में जीटी रोड पर बने ढ़ाबों पर खाना खाने का लालच अब परिवारों पर भारी पड़ने लगा है। दो अलग अलग ढ़ाबों पर कारों के शीशे तोड़ कर करीब 10 लाख के जेवर, कैश और अन्य सामान चोरी कर लिया। कार में चोरी की एक वारदात का सीसीटीवी भी सामने आया है,जिसमें एक युवक कुछ ही सेकेंड में शीशा तोड़ कर बैग लेकर जाता हुआ दिख रहा है। पुलिस ने एक वारदात को लेकर केश दर्ज कर लिया है। दूसरी में जांच जारी है। केस- 1: गन्नौर के पास रुका था परिवार जानकारी के अनुसार गाजियाबाद (UP) के कौशांबी में रहने वाला व्यापारी मयंक जैन अपनी पत्नी व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कार में चंडीगढ़ जा रहे थे। जीटी रोड (NH 44) पर उन्होंने गन्नौर से आगे एक ढाबे पर अपनी कार रोकी और खाना खाने के लिए अंदर चले गए। कुछ देर बाद बाहर आए तो उनकी का शीशा टूटा हुआ था। कार के अंदर से करीब 10 लाख रुपए के आभूषण व 20 हजार रुपए कैश वाला हैंड बैग गायब था। देखें वारदात से जुड़े कुछ PHOTOS… सीसीटीवी में दिखी करामात
कार का शीशा तोड़ कर लाखों रुपए के जेवर व कैश चोरी करने की इस वारदात का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। एक युवक कार के पास आकर खड़ा होता है और शीशे पर वार कर उसे तोड़ देता है। फिर टूटे हुए शीशे के अंदर से हाथ देकर कार से बैग निकाल लेता है और कार के पीछे से गायब हो जाता है। 10 लाख के जेवर उड़ाने में उसे मुश्किल से 10 सेकेंड का ही समय लगता है। सामने आया है कि दो युवक बाइक लेकर कार के पीछे लगे थे। ढ़ाबे पर मौका मिलते ही उन्होंने वारदात कर दी। सूचना के बाद गन्नौर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। सीसीटीवी के आधार पर युवकों की पहचान के प्रयास हो रहे हैं। केस-2: मुरथल के ढा़बे पर भी वारदात कार का शीशा तोड़ कर सामान चुराने की दूसरी वारदात मुरथल के एक ढ़ाबे पर हुई है। पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति भूपेंद्र ने बताया कि वह ग्राम अलीपुर टेला थाना भोट जिला रामपुर (UP) का रहने वाला है। 3 दिसंबर को अपने परिवार के साथ अपनी कार में बिलासपुर से पिपली कुरुक्षेत्र में शादी समारोह मे सम्मलित होने के लिए जा रहा था। उसने बताया कि जैसे ही मुरथल जीटी रोड पर ढाबे के पास पहुंचे तो उसके परिवार वाले कहने लगे कार रोककर कुछ खा पी लेते हैं। इसके बाद उसने अपनी गाडी ढ़ाबे पर पार्क कर दी। वह अपने परिवार के साथ ढाबे के अन्दर खाना खाने के लिए चला गया। खाना खाकर वह और उसका परिवार अपनी सल्टोस कार के पास आया तो कार का दाई साइड का पिछला शीशा टूटा हुआ मिला। अन्दर रखे दो पर्स गायब थे। ढाबेपर सिक्योरिटी, फिर भी वारदात उसने बताया कि चोरी किए गए पर्स में 6 एटीएम कार्ड, कुल 27000 रुपए ,3 चार्जर, रेबिन सन ग्लासिस और अन्य कीमती सामान था। उसने बताया कि ढाबे की सिक्योरिटी वहां होते हुए भी उनके साथ यह वारदात हुई है। सूचना मिलने पर थाना मुरथल पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। पुलिस ने भूपेंद्र की शिकायत पर धारा 303(2),324(2) BNS में थाना मुरथल में केस दर्ज कर लिया है। हरियाणा के सोनीपत में जीटी रोड पर बने ढ़ाबों पर खाना खाने का लालच अब परिवारों पर भारी पड़ने लगा है। दो अलग अलग ढ़ाबों पर कारों के शीशे तोड़ कर करीब 10 लाख के जेवर, कैश और अन्य सामान चोरी कर लिया। कार में चोरी की एक वारदात का सीसीटीवी भी सामने आया है,जिसमें एक युवक कुछ ही सेकेंड में शीशा तोड़ कर बैग लेकर जाता हुआ दिख रहा है। पुलिस ने एक वारदात को लेकर केश दर्ज कर लिया है। दूसरी में जांच जारी है। केस- 1: गन्नौर के पास रुका था परिवार जानकारी के अनुसार गाजियाबाद (UP) के कौशांबी में रहने वाला व्यापारी मयंक जैन अपनी पत्नी व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कार में चंडीगढ़ जा रहे थे। जीटी रोड (NH 44) पर उन्होंने गन्नौर से आगे एक ढाबे पर अपनी कार रोकी और खाना खाने के लिए अंदर चले गए। कुछ देर बाद बाहर आए तो उनकी का शीशा टूटा हुआ था। कार के अंदर से करीब 10 लाख रुपए के आभूषण व 20 हजार रुपए कैश वाला हैंड बैग गायब था। देखें वारदात से जुड़े कुछ PHOTOS… सीसीटीवी में दिखी करामात
कार का शीशा तोड़ कर लाखों रुपए के जेवर व कैश चोरी करने की इस वारदात का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। एक युवक कार के पास आकर खड़ा होता है और शीशे पर वार कर उसे तोड़ देता है। फिर टूटे हुए शीशे के अंदर से हाथ देकर कार से बैग निकाल लेता है और कार के पीछे से गायब हो जाता है। 10 लाख के जेवर उड़ाने में उसे मुश्किल से 10 सेकेंड का ही समय लगता है। सामने आया है कि दो युवक बाइक लेकर कार के पीछे लगे थे। ढ़ाबे पर मौका मिलते ही उन्होंने वारदात कर दी। सूचना के बाद गन्नौर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। सीसीटीवी के आधार पर युवकों की पहचान के प्रयास हो रहे हैं। केस-2: मुरथल के ढा़बे पर भी वारदात कार का शीशा तोड़ कर सामान चुराने की दूसरी वारदात मुरथल के एक ढ़ाबे पर हुई है। पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति भूपेंद्र ने बताया कि वह ग्राम अलीपुर टेला थाना भोट जिला रामपुर (UP) का रहने वाला है। 3 दिसंबर को अपने परिवार के साथ अपनी कार में बिलासपुर से पिपली कुरुक्षेत्र में शादी समारोह मे सम्मलित होने के लिए जा रहा था। उसने बताया कि जैसे ही मुरथल जीटी रोड पर ढाबे के पास पहुंचे तो उसके परिवार वाले कहने लगे कार रोककर कुछ खा पी लेते हैं। इसके बाद उसने अपनी गाडी ढ़ाबे पर पार्क कर दी। वह अपने परिवार के साथ ढाबे के अन्दर खाना खाने के लिए चला गया। खाना खाकर वह और उसका परिवार अपनी सल्टोस कार के पास आया तो कार का दाई साइड का पिछला शीशा टूटा हुआ मिला। अन्दर रखे दो पर्स गायब थे। ढाबेपर सिक्योरिटी, फिर भी वारदात उसने बताया कि चोरी किए गए पर्स में 6 एटीएम कार्ड, कुल 27000 रुपए ,3 चार्जर, रेबिन सन ग्लासिस और अन्य कीमती सामान था। उसने बताया कि ढाबे की सिक्योरिटी वहां होते हुए भी उनके साथ यह वारदात हुई है। सूचना मिलने पर थाना मुरथल पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। पुलिस ने भूपेंद्र की शिकायत पर धारा 303(2),324(2) BNS में थाना मुरथल में केस दर्ज कर लिया है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर