<p>महाराष्ट्र में कल (5 दिसंबर) को देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व की सरकार में एकनाथ शिंदे उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. कल सिर्फ तीन प्रमुख नेताओं का शपथ होगा. देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री तो एकनाथ शिंदे और अजित पवार उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.</p> <p>महाराष्ट्र में कल (5 दिसंबर) को देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व की सरकार में एकनाथ शिंदे उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. कल सिर्फ तीन प्रमुख नेताओं का शपथ होगा. देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री तो एकनाथ शिंदे और अजित पवार उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.</p> महाराष्ट्र ‘अगर देवेंद्र फडणवीस को CM…’, विधायक दल की बैठक से पहले BJP MLA का बड़ा बयान
Related Posts
Meerut: सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट डकैती कांड का मेरठ पुलिस ने किया खुलासा, एनकाउंटर में पांच बदमाश अरेस्ट
Meerut: सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट डकैती कांड का मेरठ पुलिस ने किया खुलासा, एनकाउंटर में पांच बदमाश अरेस्ट <p style=”text-align: justify;”><strong>Meerut News:</strong> मेरठ में 10 नवंबर को टीपी नगर थाना इलाके में वेदव्यासपुरी के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में डाका डाला गया था. बदमाशों ने वहां कर्मचारियों को बंधक बनाकर उनसे लूट की थी. ट्रांसफार्मर, तार व अन्य सामान चोरी करके ले गए थे. पुलिस को सूचना मिली की ईको कार से कुछ बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. पुलिस ने जब कार को रोका बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी और कार से उतरकर भागने लगे. तभी पुलिस का एक बदमाश से आमना-सामना हो गया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई. बदमाश का नाम सोनू था और पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान जिन पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया, उनमें एक बदमाश ऐसा भी था कि जिसके दोनों हाथ नहीं थे. एक हादसे में उसके दोनों हाथ कट गए थे. पूछताछ हुई तो पता चला की उस बदमाश का नाम जॉनी है और वही गैंग का मास्टरमांइड भी है. पुलिस ने इस बदमाश जौनी का आपराधिक इतिहास खंगाला तो पता चला की उस पर विभिन्न थानों में 45 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं. वो ही गैंग का सरगना है और कई वारदातों को उसी ने अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर अंजाम दिया था. पुलिस ने जिस वक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बदमाश को पेश किया तो वहां सभी हक्के-बक्के रह गए की जिसके हाथ नहीं है आखिर उसने कैसे डकैती कर डाली.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बदमाशों का आपराधिक इतिहास देखकर चौक गई पुलिस</strong><br />जिन डकैतों को पुलिस ने गिरफ्तार किया उनका अपराधिक इतिहास देखकर भी मेरठ पुलिस चौंक गई. पुलिस की पैर में गोली लगने से घायल बदमाश सोनू पर 45 मुकदमें दर्ज हैं, जिस बदमाश जॉनी के हाथ नहीं हैं उस पर भी 45 मुकदमें दर्ज हैं. बदमाश पप्पन पर 38 मुकदमों ने भी पुलिस की नींद उड़ा डाली. इसी के साथ ही फरमान पर 45, बंटी पर 45 और निसार पर तीन मुकदमें कायम हैं. इस गैंग के और कौन-कौन सदस्य हैं उनका इतिहास भी पुलिस खंगाल रही है. बदमाशों के पास से दो मोबाइल फोन, साढ़े चार किलों तांबे की तार, टूल किट, ईको कार, दो तमंचे और कारतूस बरामद किए गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एसपी सिटी बोले, गैंग के बाकी सदस्य भी जल्द होंगे गिरफ्तार</strong><br />एसपी सिटी आयुष विक्रम का कहना है कि डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश सोनू पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है, जबकि पप्पन, निसार, फरमान, बंटी और जॉनी को गिरफ्तार किया गया है. जॉनी के दोनों हाथ नहीं हैं, जबकि इनके साथी काला बच्चा उर्फ सोनू और गुलाब अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/bjp-leader-brij-bhushan-sharan-singh-claim-bajrang-punia-does-not-want-national-wrestling-ann-2825261″><strong>’बजरंग पूनिया नहीं चाहते हैं कि नेशनल कुश्ती हो, ये लोग करना चाहते हैं बर्बाद’- पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह</strong></a></p>
यूपी उपचुनाव में अब तक ‘खामोश’ रहने वाली कांग्रेस हुई एक्टिव, प्रचार को लेकर आया ये अपडेट
यूपी उपचुनाव में अब तक ‘खामोश’ रहने वाली कांग्रेस हुई एक्टिव, प्रचार को लेकर आया ये अपडेट <p style=”text-align: justify;”><strong>UP Bypoll Election 2024:</strong> उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. मतदाताओं को रिझाने के लिए लगातार सियासी दिग्गज रैली और सभा कर वोट मांग रहे हैं. उपचुनाव में इंडिया गठबंधन के घटक दल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एक साथ चुनाव लड़ रही हैं. हालांकि सभी की नजरें इस बात पर हैं कि आखिर कांग्रेस इस चुनाव में कब उतरेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जानकारी के अनुसार कांग्रेस और समाजवादी पार्टी उप चुनाव में संयुक्त रूप से प्रचार करेगी. लोकसभा चुनाव के तर्ज़ पर दोनों दलों के नेता एक मंच एक प्रत्याशी एक स्लोगन के साथ मैदान में उतरेंगे. छठ के बाद दोनों पार्टियों के कैम्पेन का शेड्यूल मीडिया के सामने रखा जाएगा. कांग्रेस उपचुनाव में पूरी ताकत के साथ लगेगी ताकि गठबंधन के वोटर्स में कोई संदेह ना रहे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस चाहती है बना रहे मोमेंटम</strong><br />इसके साथ ही दोनों दलों के प्रदेश अध्यक्षों की संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होगी. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष उपचुनाव वाले जिलों के समजवादी जिलाध्यक्ष के साथ एक ही गाड़ी में बैठकर चुनाव प्रचार पर निकलेंगे. कांग्रेस ये संदेश देना चाहती है कि जो मोमेंटम <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में बना था वो बना रहे 2027 तक, ताकि भाजपा विरोधी वोट INDIA गठबंधन के साथ एकजुट रहे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस और सपा के बीच टिकट बंटवारे को लेकर जो संशय पैदा हुआ था और जो गठबंधन के अंदर विरोधाभास दिखा था उसे खत्म करने के लिये दोनों दलों के हाईकमान ने मिलकर ये फैसला लिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें, यूपी चुनाव में कांग्रेस ने भी कुछ सीटों पर चुनाव लड़ने की मंशा जताई थी. हालांकि समाजवादी पार्टी से सीट बंटवारे पर बात नहीं बनने पर कांग्रेस ने उपचुनाव में न उतरने का फैसला किया है. इसको लेकर कई जगह कांग्रेस नेताओं में विरोध भी देखने को मिला. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>उपचुनाव का शेड्यूल</strong><br />यूपी की सभी 9 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होना था, लेकिन अब वोटिंग एक हफ्ते बाद यानी 20 नवंबर को होगी और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. प्रदेश की फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”‘ये है सीएम के दरबार की सच्चाई’, नाराज बस ड्राइवर टावर पर चढ़ा तो अखिलेश ने सुनाई खरी-खरी” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/akhilesh-yadav-target-on-up-cm-yogi-adityanath-on-upset-aligarh-upsrtc-driver-climb-tower-2818550″ target=”_blank” rel=”noopener”>’ये है सीएम के दरबार की सच्चाई’, नाराज बस ड्राइवर टावर पर चढ़ा तो अखिलेश ने सुनाई खरी-खरी</a></strong></p>
ACP मोहसिन की हर बात झूठी…मेरे पास कच्चा चिट्ठा:ट्रोलर को नहीं पता मेरा सैलरी पैकेज क्या है; अरेस्टिंग स्टे के बाद IIT छात्रा का दर्द
ACP मोहसिन की हर बात झूठी…मेरे पास कच्चा चिट्ठा:ट्रोलर को नहीं पता मेरा सैलरी पैकेज क्या है; अरेस्टिंग स्टे के बाद IIT छात्रा का दर्द कानपुर में IIT की पीएचडी रिसर्च स्कॉलर के यौन उत्पीड़न के केस में आरोपी एसीपी मोहसिन खान काे हाईकोर्ट ने अरेस्टिंग स्टे दिया है। साथ ही जांच को भी रोकने का आदेश दिया है। इस पर IIT छात्रा ने कहा- हाईकोर्ट अरेस्टिंग स्टे कैसे दे सकता है। वो तमाम सारी चीजों को मैनिपुलेट करके मुझे शादीशुदा साबित करने की कोशिश कर रहा है। अगर हाईकोर्ट ने उसे अरेस्टिंग स्टे दे दिया है, तो वो कुछ भी कर सकता है।उसे 10 साल का क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन का एक्पीरियंस है। इतने साक्ष्य होने के बाद भी ऐसा हुआ। मेरा क्या होगा…? हाईकोर्ट के फैसले के बाद दैनिक भास्कर की टीम ने पीएचडी रिसर्च स्कॉलर से बात की। उन्होंने बताया कि एसीपी मोहसिन खान के इमोशनल ब्लैकमेल करके कैसे फंसाया? किस तरह से पत्नी को तलाक देने का झांसा दिया? छात्रा ने कहा- मेरे पास मोहसिन का पूरा कच्चा चिट्ठा है। खाकी के दामन पर दाग लगा है, पूरा सिस्टम उसका सपोर्ट कर रहा है। इसलिए मेरी लड़ाई टफ है। पढ़िए खास बातचीत… सवाल : आप पर शादीशुदा होने और ACP के बच्चे का मर्डर प्लान करने का आरोप लग रहा?
छात्रा : मोहसिन का क्रिमिनल वकील ठीक काम कर रहा है। मेरे ऊपर शादीशुदा होने का झूठा आरोप लगाना ठीक था। लेकिन, मोहसिन के नवजात बच्चे के मर्डर की कोशिश करने का आरोप नहीं लगाना था। उसको भी पता है, मेरे साथ गलत हुआ। मोहसिन का वकील गौरव दीक्षित झूठे आरोप लगा रहा है। मैं उसके खिलाफ लीगल एक्शन लूंगी। एफआईआर दर्ज कराने के बाद से गौरव मुझे लगातार ऑनलाइन सर्च कर रहा है। अगर मोहसिन को कुछ कहना है, तो खुद सामने आकर कहे। मैंने एक भी बार झूठ नहीं बोला। अगर झूठ बोलती, तो शायद आज उसे अरेस्टिंग स्टे नहीं मिलता। मेरे गांव जाकर पूछ लीजिए। मेरे परिवार से बात करिए कि मैं शादी-शुदा हूं या नहीं। सवाल : आप पर आरोप लग रहे हैं कि आपकी जिंदगी में कई लड़के आए?
छात्रा : मेरे माता-पिता बहुत ही साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। हम दो बहनें हैं। मेरी छोटी बहन ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद आईपीएस बनने के लिए तैयारी कर रही है। एसीपी मोहसिन को भी यह बात पता थी, वह उसकी मदद भी करता था। मेरी बहन और जीजा टीचर हैं। मैं पीएचक्यू जॉइन करने के पहले गांव में एक छोटे से स्कूल में पढ़ाती थी। मैं चाहती हूं, पुलिस मेरे गांव जाए और जाने कि वहां पर मेरा कितना सम्मान है। मैं ऐसी जगह से पढ़कर निकली हूं कि कोई सोच भी नहीं सकता। मैं जब हाईस्कूल में पढ़ती थी, तो 14 किमी दूर ट्यूशन देने जाती थी। 10वीं के एग्जाम लैंप में पढ़ाई करके दिए हैं। मैंने कोविड के टाइम में भी बच्चों का ट्यूशन पढ़ाया और मेरे बच्चों ने टॉप किया। गौरव दीक्षित क्लेम कर रहा है कि मेरी लाइफ में कई मर्द आए हैं। अगर मेरी जिंदगी में इतने मर्द थे, तो मोहसिन मेरी लाइफ में क्यों आया था। मोहसिन ने ही पत्नी को तलाक देने की बात कहकर मुझे झांसे में लिया। सवाल : इस मामले में आपके घर परिवार और दोस्तों के क्या रिएक्शन हैं?
छात्रा : मेरे सामने कोई कुछ नहीं बोल रहा। मैं जिस कंपनी में हूं, वहां डॉक्टर रिसर्चर हूं। 130 लोगों का ऑफिस स्टाफ है। कोई भी मेरे सामने आकर ये पूछ नहीं सकता। मैं तो चीजों को शॉर्टआउट करना चाहती थी, लेकिन उसने ही पुश किया। मेरे मम्मी-पापा को नहीं पता कि कितना बड़ा मामला है। मैंने दो दिन पहले पापा को फोन किया था। उन्हें कुछ बातें बताई हैं। एफआईआर दर्ज करने से पहले बहन को पूरी बात बताई थी। मेरे घर वाले पूरा सपोर्ट कर रहे हैं। मम्मी-पापा मुझे जानते हैं। मैं अपने मम्मी-पापा को हर महीने पैसे भेजती हूं। उनके लिए गांव में घर बनवा रही हूं। मेरे मम्मी-पापा तो समझ भी नहीं सकते कि बेटी कितनी बड़ी मुसीबत में फंस गई है। अगर मैं मोहसिन से शादी का प्रस्ताव घर में रखती तो वो कभी विरोध नहीं करते। मुझ पर इतना विश्वास करते हैं। हो सकता है शादीशुदा होने के चलते कोई इश्यू होता, लेकिन मेरी बात कोई नहीं काटता। उन्हें पता है, मैं कोई डिसीजन ले रही हूं तो सोच-समझकर ही ले रही हूं। सवाल : ट्रोल करने वाले लिख रहे हैं कि ACP ने रसूख दिखाकर फंसा लिया?
छात्रा : मुझे जो लोग ट्रोल कर रहे हैं, वो एंटी भाजपा हैं। उन्हें ऐसा लग रहा है कि मोहसिन को लव जिहाद में फंसाया जा रहा है। किसी को मेरा सैलरी स्टेटस नहीं पता। मैं कंप्यूटर साइंटिस्ट हूं, ये बात किसी को नहीं पता। लोगों को लग रहा होगा कि मैं मोहसिन के ऊपर डिपेंड थी। लेकिन, उन्हें नहीं मालूम है कि मेरा सैलरी पैकेज और स्कॉलरशिप बहुत हाई है। अतुल सुभाष और मेरा केस एक साथ आया, तो पब्लिक को लग रहा है कि मोहसिन को भी फंसाया जा रहा है। जो ट्रोलर ये कह रहे हैं कि शादी से पहले संबंध क्यों बनाए? इस पर मेरा जवाब है कि मैं शादी को लेकर मोहसिन के साथ संबंधों में आगे बढ़ रही थी। मुझे नहीं मालूम था कि मेरे साथ कितना बड़ा झूठ और फरेब गढ़ा जा रहा है। इसलिए मोहसिन के साथ संबंधों में आ गई। यह 19वीं सदी नहीं, मॉडर्न युग है। मेरा पिछले ब्वॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हुआ, लेकिन उसने मुझे इस तरह से चीट नहीं किया। इसीलिए मैंने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की। दोनों लोग सहमति से अलग हो गए। यहां शादी या संबंध बनाने की बात नहीं, किसी को धोखे में रखकर संबंध बनाने और इस्तेमाल करने से हैं। सवाल : क्या आपको लगता है, मोहसिन ने अपनी पत्नी को भी धोखा दिया?
छात्रा : मोहसिन ने मेरे साथ ही नहीं, अपनी पत्नी के साथ भी धोखा किया है। शादी के 8 साल हो गए हैं, दो बच्चे भी हैं। इसके बाद भी उसकी हरकतें इतनी घटिया हैं। मेरे साथ गलत हुआ। मैं इंडिपेंडेंट हूं, मेरे साथ पुलिस, प्रोफेसर्स और परिवार समेत सभी लोग खड़े हैं। उनका (पत्नी) देखिए, वो मोहसिन पर डिपेंडेंट महिला है। खुद की उसकी कोई कमाई नहीं है। दो बच्चे भी हैं। वो बेचारी क्या कर सकती है, वो तो लड़ ही नहीं पा रही। सवाल : मोहसिन के खिलाफ आपके पास क्या सबूत हैं?
छात्रा : मेरे पास पर्याप्त सबूत हैं कि मोहसिन ने मेरे साथ इंटरकोर्स किया है। मैं शादीशुदा नहीं हूं, इसका भी सबूत है। बाकी ईश्वर जो चाहेंगे, वही होगा। मेरे पास वॉट्सऐप की चैटिंग है। इसमें वह बोल रहा है कि रूम पर आएगा। ओपनली मुझे लव सेक्स की बहुत लंबी चैट कर रहा है। मेरे पास मोहसिन के साथ स्टेज परफॉर्मेंस का वीडियो है। 5 हजार लोगों के सामने रोमांटिक सॉन्ग में नाच रहे हैं। मेरे पास सैकड़ों ऑडियो-वीडियो और तस्वीरें हैं। आईआईटी के तमाम सारे लोगों ने इस बात को लेकर अपने बयान में गवाही भी दी है। सवाल : क्या मोहसिन हर रोज IIT में मिलने आते थे?
छात्रा : मोहसिन रोजाना शाम को मुझसे मिलने के लिए आता था। शाम मेरे साथ बिताता था और रात अपनी पत्नी के साथ। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि एक पुरुष एक ही टाइम पर दो महिलाओं के साथ फिजिकली और मेंटली रिलेशनशिप रख कैसे सकता है। ऐसे लोग हमारा कैरेक्टर दिखाने आए हैं। मोहसिन हर शाम को मेरे पास आता था। हम लोग लगभग रोजाना साथ डिनर करते थे। हॉस्टल होने के चलते कभी नाइट स्टे नहीं किया। हॉस्टल में इनकी एंट्रियां मिली हैं। वो हमेशा सिविल ड्रेस में ही आते थे। सवाल : आपको क्या लगता है कि मोहसिन ने कौन से झूठ बोले?
छात्रा : उन्होंने मुझसे ही नहीं आईआईटी के पूरे स्टाफ से भी झूठ बोला कि आईपीएस हैं। मैंने कई बार ऑनलाइन सर्च किया था तो पीपीएस दिखाता था। लेकिन मुझे पीपीएस के बारे में पता नहीं है, क्योंकि मैं यूपी से नहीं हूं। एफआईआर दर्ज होने के बाद मुझे पता चला कि वह आईपीएस नहीं, पीपीएस अफसर है। आईआईटी में दाखिला लेने के बाद से ही वह मुझे इंप्रेस करने में लगे थे। मेरी और मोहसिन की उम्र में बहुत अंतर है। मुझे उनकी पोस्ट और पैसे से कोई लेना-देना नहीं था। मुझे लगता था कि ये बंदा तो यूपीएससी क्लियर किया है। उसके प्यार का बहुत सम्मान करती थी। उसने जितना भी कुछ बताया, सब झूठ और फरेब था। मोहसिन की एक भी बात सही नहीं निकली, सब झूठ बोला। उन्होंने कभी प्यार किया या नहीं। यह भी सवालों के घेरे में है। सिर्फ फिजिकल रिलेशन बनाने और मेरे फिगर पर बहुत फिदा थे। मुझसे कहते थे कि उनकी वाइफ बहुत मोटी है। तलाक के बाद मेरा मेंटल और फिजिकल हैरसमेंट कर रही है। मुझे लगा कि ये मैच्योर बंदा है। ये मेरे मन को समझेगा, मेरी बॉडी को नहीं। मैं अपनी लाइफ को ज्यादा सिक्योर महसूस कर रही थी। मोहसिन का सबसे बड़ा झूठ है कि वो अपनी पत्नी के साथ रोजाना सोते थे। मैं ये सपने में भी नहीं सोच सकती कि मेरा ब्वॉयफ्रेंड रोजाना रात में किसी दूसरी महिला के साथ सोता है। यही मेरे लिए सबसे बड़ा झूठ है। वह अपनी पत्नी के बारे में बताता था कि पत्नी जबरन संबंध बनाने को मजबूर करती है। पॉकेट से पैसे चुराती है। इनकी पत्नी इतनी सुंदर और अच्छी है। अपने पति की इतनी रिस्पेक्ट करती है। सिर्फ मेरे नजदीक आने के लिए उसने ऐसा बोला है। सवाल : क्या FIR के बाद कभी मोहसिन ने कॉल किया?
छात्रा : मोहसिन के साथ गुजरा मेरा वक्त, जिंदगी का सबसे अच्छा समय था। लेकिन, मुझे नहीं पता था कि भरोसे में लेकर मेरे साथ धोखा किया जा रहा। यहां तक कि एफआईआर दर्ज होने के बाद भी मोहसिन ने फोन किया, तो एक भी खराब शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया। बोला, गलती हो गई है मुझसे। मुझे कुछ मीडिया वालों ने उकसाया था। इस वजह से आपको पागल बोल दिया था। प्लीज, मेरी मदद कीजिए। मैंने भी कहा, एफआईआर लॉज कराई है तो आपको भी मान लेना चाहिए कि आपने गलती की है। लेकिन, उन्होंने गलती नहीं मानी। सवाल : मोहसिन को क्या सजा होनी चाहिए?
छात्रा : मोहसिन खान बस दुनिया के सामने मान लें कि उन्होंने गलत किया है। मुझे किसी को जेल भेजना, किसी की लाइफ खराब करना और बच्चों से दूर करना पसंद नहीं। मेरा कभी ये इंटेंशन नहीं रहा। मोहसिन ने मेरे साथ शादी का झांसा देकर नाजायज संबंध बनाए। वो पत्नी को डिवोर्स देने की बात कह रहे थे। मैं तो उसकी मेंटल और फिजिकल हैरेसमेंट सोचकर उनकी मदद करने लगी। उन्होंने बताया कि पुरुषों की कहीं भी सुनवाई नहीं होती। किसी डिवोर्सी व्यक्ति के साथ शादी करना गलत नहीं है, लेकिन मोहसिन ने मुझसे पाप कराया है। मुझे खुद को प्रूफ करना है कि मैंने ये पाप नहीं किया। उन्होंने धोखे में रहकर कराया है। मोहसिन पूरी आईआईटी में मेरा हाथ पकड़कर घूमते थे। अब मैं कहीं भी मुंह दिखाने के लायक नहीं बची हूं। सवाल : क्या लगता है कि आपकी लड़ाई कहां तक जाएगी?
छात्रा : मैं कोर्ट में सारे सबूत पेश करूंगी। पहले तो मुझे उसकी हर बात अच्छी लगती थी, लेकिन अब पता चला कि वह कितना घटिया व्यक्ति है। मुझे तो लगता है कि वह हवस का पुजारी है। मैं लड़ाई में पीछे नहीं हटूंगी। मैं सुप्रीम कोर्ट तक जाकर लड़ाई लडूंगी। एसीपी मोहसिन खान के वकील ने मुझ पर बच्चे की हत्या करने की कोशिश का आरोप लगाया है। मैं आपसे निवेदन करती हूं कि मुझे आगे के उत्पीड़न से बचाएं।
—————- ये खबर भी पढ़ें : ACP पर दर्ज यौन उत्पीड़न की FIR रद्द नहीं होगी, हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगाई, पीड़ित IIT छात्रा बोली- सब मिले हैं कानपुर IIT की छात्रा से यौन उत्पीड़न मामले में ACP मोहसिन खान के खिलाफ दर्ज FIR रद्द नहीं होगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई के दौरान यह फैसला दिया। हालांकि, कोर्ट ने ACP की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी। पुलिस ने केस की पूरी डिटेल कोर्ट में पेश करेगी। पढ़िए पूरी खबर…