<p><strong>Sambhal News Live:</strong> उत्तर प्रदेश स्थित संभल में हिंसा के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में सांसद आज जिले का दौरा करेंगे. इससे पहले कई जिलों की पुलिस अलर्ट है. </p>
<p>यूपी पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर, छिजारसी टोल प्लाजा, ब्रजघाट टोल प्लाजा, अमरोहा बॉर्डर, संभल बॉर्डर पर बेरिकेड्स लगाए हैं.</p>
<p>लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के आज हिंसा प्रभावित संभल का दौरा करने की संभावना के कारण बृजघाट, अमरोहा में पुलिस बैरिकेडिंग लगाई गई है.</p> <p><strong>Sambhal News Live:</strong> उत्तर प्रदेश स्थित संभल में हिंसा के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में सांसद आज जिले का दौरा करेंगे. इससे पहले कई जिलों की पुलिस अलर्ट है. </p>
<p>यूपी पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर, छिजारसी टोल प्लाजा, ब्रजघाट टोल प्लाजा, अमरोहा बॉर्डर, संभल बॉर्डर पर बेरिकेड्स लगाए हैं.</p>
<p>लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के आज हिंसा प्रभावित संभल का दौरा करने की संभावना के कारण बृजघाट, अमरोहा में पुलिस बैरिकेडिंग लगाई गई है.</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Rahul Gandhi Sambhal Visit: राहुल गांधी के संभल जाने को लेकर मचा बवाल, यूपी बॉर्डर पर तैनात पुलिस ने की बैरिकेडिंग
Related Posts
अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव की जयंती पर लिखा नोट, कहा- नेताजी ने ही हमें सिखाया है कि..
अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव की जयंती पर लिखा नोट, कहा- नेताजी ने ही हमें सिखाया है कि.. <p style=”text-align: justify;”><strong>Mulayam Singh Yadav Birth Anniversary:</strong> समाजवादी पार्टी के संस्थापक और यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की आज जयंती है. इस अवसर पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा कि आज लोगों में जो सामाजिक चेतना और जागरुकता आई है उसकी जमीन नेताजी ने तैयार की थी. उन्होंने कहा कि आज उनके सिद्धांतों को बढ़ाने की जरुरत है ताकि समानता और सौहार्द का मार्ग प्रशस्त हो सके. </p>
<p style=”text-align: justify;”>अखिलेश यादव ने मुलायाम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देते हुए एक्स पर लिखा-नेताजी की जयंती पर हम सबका उनको कोटि-कोटि नमन! नेताजी की जयंती, हम सबके लिए ‘समाजवादी मूल्यों’ के प्रति अपने संकल्पों को दोहराने का ‘शपथ-दिवस’ होती है. आज जन-जन में जो सामाजिक चेतना और जागरूकता आई है, उसकी ज़मीन नेताजी और उनके साथ के समर्पित लोगों ने ही तैयार की थी.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>नेताजी की जयंती पर हम सबका उनको कोटि-कोटि नमन! नेताजी की जयंती, हम सबके लिए ‘समाजवादी मूल्यों’ के प्रति अपने संकल्पों को दोहराने का ‘शपथ-दिवस’ होती है। <br /><br />आज जन-जन में जो सामाजिक चेतना और जागरूकता आई है, उसकी ज़मीन नेताजी और उनके साथ के समर्पित लोगों ने ही तैयार की थी। आज हम सबकी…</p>
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) <a href=”https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1859829613502857295?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 22, 2024</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि</strong><br />उन्होंने कहा कि आज हम सबकी ये ज़िम्मेदारी है कि उनके बोये सैद्धांतिक बीजों और उनके रोपे हुए वैचारिक पौधों को और भी अधिक सकारात्मक वातावरण दें, जिससे समानता-समता, सौहार्द और सबकी संवृद्धि का मार्ग प्रशस्त हो सके और विकास की दिशा सब भेदभाव मिटाते हुए, देश के अंतिम व्यक्ति से प्रथम व्यक्ति की ओर हो जाए. नेताजी ने ही हम सबको ये समझाया और सिखाया कि सच्चे लोकतंत्र की सच्ची दिशा नीचे-से-ऊपर की ओर होती है. जब पंक्ति का अंतिम व्यक्ति सशक्त होगा तभी समाज और देश सशक्त होगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>यही ‘समाजवादी सकारात्मक राजनीति’ का बुनियादी सिद्धांत है, हम सब आज फिर से नेताजी के संकल्पों-सिद्धांतों पर चलने व उनके लिए लड़ने का वचन उठाते हैं. नेताजी को पुन: नमन और सार्थक स्मरण!</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुलायम सिंह यादव की जयंती के मौके पर आज समाजवादी पार्टी की और से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. लखनऊ में सपा दफ़्तर में भी ख़ास कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें पूरा यादव परिवार आज एकसाथ दिखाई देगा. इस अवसर पर अखिलेश यादव और परिवार के अन्य सदस्य उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. </p>
पंजाब में 328 कैंडिडेट में से 289 की जमानत जब्त:SAD के 10, भाजपा के 4 और कांग्रेस का 1 उम्मीदवार लिस्ट में; AAP की इज्जत बची
पंजाब में 328 कैंडिडेट में से 289 की जमानत जब्त:SAD के 10, भाजपा के 4 और कांग्रेस का 1 उम्मीदवार लिस्ट में; AAP की इज्जत बची इस साल लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पंजाब से 328 उम्मीदवार मैदान में उतरे, लेकिन उनमें से 289 अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए। अगर निर्दलीय और छोटी पार्टियों के उम्मीदवारों को छोड़कर 4 मुख्य पार्टियों की बात करें तो इनमें अकाली दल के उम्मीदवारों की संख्या सबसे ज्यादा है, जबकि पुराने समय में उनकी सहयोगी रही बीजेपी दूसरे नंबर पर है। चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, उम्मीदवारों की सूची में अकाली दल के 10, भाजपा के चार और कांग्रेस का एक उम्मीदवार शामिल है। जबकि प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी आम आदमी पार्टी के सभी उम्मीदवार अपनी जमानत बचा पाने में सफल रहे हैं। फरीदकोट से कांग्रेस उम्मीदवार अमरजीत कौर साहोके (15.87 प्रतिशत वोट) फरीदकोट से मामूली अंतर से जमानत गंवा बैठीं, जहां वह तीसरे स्थान पर रहीं। घटता अकाली दल का वोट बैंक अकाली दल का 2019 के लोकसभा चुनावों में 27.45 प्रतिशत वोट शेयर था, जो 2024 में 13.42 प्रतिशत पहुंच गया है। जबकि पुराने समय में अकाली दल के साथ चुनावी मैदान में उतरने वाली भाजपा उससे आगे न कल गई है। 2019 में भाजपा का वोट शेयर 9.63 प्रतिशत था, जो अब बढ़ कर अब 18.56% हो गया है। जबकि भाजपा ने तब भी अकाली के साथ गठबंधन में केवल तीन सीटों पर चुनाव लड़ा था। हरसिमरत के अलावा 2 अन्य की बची जमानत हरसिमरत कौर बादल ने बठिंडा में जीत हासिल की है। हरसिमरत के अलावा नरदेव सिंह बॉबी मान, जिन्होंने फिरोजपुर से चुनाव लड़ा और अनिल जोशी, जिन्होंने अमृतसर से चुनाव लड़ा, दोनों जमानत बचाने में कामयाबद रहे। नरदेव मान नोटा वोटों को छोड़कर, कुल वैध वोटों में से 22.66 प्रतिशत वोट पाने में कामयाब रहे। वहीं, जोशी को अमृतसर में 18.06 प्रतिशत वोट मिले। झूंदा को पड़े मात्र 6.19% वोट अकाली दल जो खुद को एक क्षेत्रीय पार्टी कहती है, जिसने 2007-17 तक लगातार दो बार राज्य पर शासन किया, की किस्मत बद से बदतर होती जा रही है। 2022 में चुनाव हारने के बाद समीक्षा करने के लिए बनी कमेटी को लीड करने वाले यही इकबाल सिंह झूंदा ने अकाली दल को प्रधान बदलने का सुझाव दिया था, जो अब सिर्फ 6.19% वोट ही पा सके हैं। केपी को जालंधर में पड़े मा 6.89% वोट जमानत गंवाने वाले अकाली दल के उम्मीदवारों में मोहिंदर सिंह कापी (6.89 प्रतिशत वोट) हैं, जो कांग्रेस छोड़कर अकाली दल में शामिल हो गए और जालंधर से चुनाव लड़े। पार्टी प्रवक्ता और गुरदासपुर से उम्मीदवार दलजीत सिंह चीमा (7.95 प्रतिशत वोट), खडूर साहिब के उम्मीदवार विरसा सिंह वल्टोहा (8.27 प्रतिशत वोट), लुधियाना के उम्मीदवार रणजीत सिंह ढिल्लों (8.55 प्रतिशत वोट), होशियारपुर के उम्मीदवार सोहन सिंह ठंडल (9.73 प्रतिशत वोट), आनंदपुर साहिब के उम्मीदवार और पूर्व सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा (11.01 प्रतिशत), फतेहगढ़ साहिब के उम्मीदवार बिक्रमजीत सिंह खालसा (13.13 प्रतिशत वोट), पटियाला से उम्मीदवार एन के शर्मा (13.44 प्रतिशत वोट) और फरीदकोट के उम्मीदवार राजविंदर सिंह धर्मकोट (13.68 प्रतिशत वोट) ही हासिल कर पाए हैं। भाजपा के 4 उम्मीदवारों ने गंवाई जामनत अपनी जमानत गंवाने वाले भाजपा उम्मीदवार मंजीत सिंह मन्ना (8.27 प्रतिशत वोट) हैं, जो खडूर साहिब में पांचवें स्थान पर रहे। बठिंडा में चौथे स्थान पर रहीं परमपाल कौर सिद्धू 9.66 प्रतिशत वोट ही हासिल कर सकीं। संगरूर में चौथे स्थान पर रहे अरविंद खन्ना को 12.75 प्रतिशत वोट और फतेहगढ़ साहिब में गेज्जा राम 13.21 प्रतिशत वोट पड़े हैं। जानें कैसे होती है जमानत रद्द जमानत राशि प्राप्त करने के लिए, मैदान में खड़े उम्मीदवार को नोटा को छोड़कर, कुल वैध वोटों के छठे हिस्से से अधिक यानी 16.67 प्रतिशत से अधिक वोट प्राप्त करने की आवश्यकता होती है। न्यूनतम आवश्यक वोटों के अभाव में सुरक्षा जमा जब्त करने की धारा के पीछे का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि केवल गंभीर उम्मीदवार ही मैदान में उतरें। इसके लिए सामान्य लोकसभा सीटों के लिए 25,000 रुपए की सुरक्षा जमा राशि की आवश्यकता होती है, जबकि SC आरक्षित सीट के लिए यह राशि 12,500 रुपये है।
उत्तराखंड एलआईयू में बड़े स्तर पर फेरबदल, 39 अधिकारियों का हुआ तबादला
उत्तराखंड एलआईयू में बड़े स्तर पर फेरबदल, 39 अधिकारियों का हुआ तबादला <p style=”text-align: justify;”><strong>Uttarakhand Transfers news:</strong> उत्तराखंड में सोमवार (24 जून) को अधिकारियों के ताबातोड़ तबादले हुए हैं. शासन की तरफ से 39 अधिकारियों के तबादले की सूची जारी किए गए हैं. देहरादून पुलिस विभाग में आज अभिसूचना विभाग में नियुक्त निरीक्षक अभिसूचना के ट्रांसफर हुए हैं, जिसमें इंस्पेक्टर संजीव तिवारी को नैनीताल का नया एसआईओ इंस्पेक्टर बनाया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह नेगी को उधम सिंह नगर का नया एसआईओ इंस्पेक्टर बनाया गया है. तो वहीं बलवंत सिंह को ऋषिकेश का नया एसआईओ इंस्पेक्टर बनाया गया है. इंस्पेक्टर पंकज कोठियाल को रुड़की को एसआईओ इंस्पेक्टर बनाया गया है. इंस्पेक्टर संतोष कुमार बगड़वाल को बनबसा का एसआईओ और हल्द्वानी का एसपीआर बनाया गया है. इनको एसपीआर कार्यालय हल्द्वानी में नियुक्त किया गया है.<span class=”Apple-converted-space”> <br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/24/1fda8be095d69c91a753ec0832f63b421719225521384664_original.jpeg” /></span></p>
<p style=”text-align: justify;”>इंस्पेक्टर सूर्य प्रकाश को पौड़ी का एलआईयू इंस्पेक्टर बनाया गया है. जितेन्द्र कुमार उप्रेती को पिथौरागढ़ का एसआईओ बनाया गया है. दीपचंद भट्ट को बाजपुर का वीके बनाया गया है. तो वहीं ज्योति जोशी को चंपावत का एसआईओ बनाया गया है. इंस्पेक्टर लक्ष्मण सिंह को टिहरी का एसआईयू बनाया गया है. शशिकला क एसपीआर कार्यालय देहरादून में नियुक्त किया गया है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”>अवनीश सैनी को अभिसूचना मुख्यालय एसआईओ देहरादून, बृजमोहन सिंह को एलआईयू उत्तरकाशी, रमेश सिंह सजवाण को अभिसूचना मुख्यालय, एलआईयू उधम सिंह नगर, अनुराग रतूड़ी को अभिसूचना मुख्यालय, प्रभारी मंडलाधिकारी जोशीमठ, इंस्पेक्टर संतोष को वीके रुद्रपुर, एसआईओ पिथौरागढ़, इंस्पेक्टर नानक चंद को अभिसूचना मुख्यालय, एसपीआर कार्यालय देहरादून,<span class=”Apple-converted-space”> </span>इंस्पेक्टर कमल कुमार पाठक को एलआईयू अल्मोड़ा.<span class=”Apple-converted-space”> <br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/24/a7514350a6d81897eb477eda3c471d5a1719225535603664_original.jpeg” /></span></p>
<p style=”text-align: justify;”>इंस्पेक्टर सुंदर सिंह घंघरिया को एलआईयू चंपावत, इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र कुमार शर्मा को एसओटीएफ हल्द्वानी, इंस्पेक्टर राम प्रसाद को एसआईयो रुद्रपुर, संजय कुमार को एसआईयो पौड़ी, इंस्पेक्टर विजय मठपाल को एसआईयओ काशीपुर, कृष्ण सिंह मेहता को एसआईयो चंपावत, इंस्पेक्टर ईश्वर दयाल को एसआईयो हरिद्वार, इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार को एसआईओ रूद्रप्रयाग बनाया गया है. तो वहीं सुभाष चंद्र को पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय देहरादून, इंस्पेक्टर कमला चौहान को एसआईओ डाकपत्थर, इंस्पेक्टर आशीष रावत को अभिसूचना मुख्यालय, एसआईओ उत्तरकाशी, मनोज भारद्वाज को एलआईयू हरिद्वार बनाया गया है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये</strong> <strong>भी</strong> <strong>पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-politics-harendra-malik-enters-sangeet-som-and-sanjeev-baliyan-case-raises-questions-on-mla-atul-pradhan-2722344″><strong>UP Politics: </strong><strong>संगीत</strong> <strong>सोम</strong> <strong>और</strong> <strong>संजीव</strong> <strong>बालियान</strong> <strong>के</strong> <strong>मामले</strong> <strong>में</strong> <strong>हरेंद्र</strong> <strong>मलिक</strong> <strong>की</strong> <strong>एंट्री</strong><strong>, </strong><strong>सपा</strong> <strong>विधायक</strong> <strong>पर</strong> <strong>उठाए</strong> <strong>सवाल</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>