<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra New CM:</strong> महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन की राह साफ हो गई है. महायुति की ओर कार्यवाहक मुख्यमंत्री <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> के साथ देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को गठन पत्र सौंपते हुए सरकार बनाने का दावा पेश किया, जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया है. अब गुरुवार, 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा. </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra New CM:</strong> महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन की राह साफ हो गई है. महायुति की ओर कार्यवाहक मुख्यमंत्री <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> के साथ देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को गठन पत्र सौंपते हुए सरकार बनाने का दावा पेश किया, जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया है. अब गुरुवार, 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा. </p> महाराष्ट्र Himachal: वैष्णो देवी की तर्ज पर मणिमहेश में भी हो श्राइन बोर्ड का गठन, MP सिकंदर कुमार ने उठाई मांग
Related Posts
कैथल में सिर में चोट मार पति की हत्या:घर में ही किराना की दुकान चलाता था; पत्नी बोली- सीढ़ियों से गिरा
कैथल में सिर में चोट मार पति की हत्या:घर में ही किराना की दुकान चलाता था; पत्नी बोली- सीढ़ियों से गिरा हरियाणा के कैथल में एम महिला ने अपने पति की हत्या कर दी। व्यक्ति के सिर पर चोट का निशान और गले पर नीला निशान मिला है। मृतक का भाई घर आया तो दरवाजा काफी देर बाद खोला गया। महिला ने बताया कि उसके पति की मौत सीढ़ियों से गिर कर हुई है। पुलिस ने फिलहाल पत्नी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। महिला फरार है। कलायत थाना में दी शिकायत में कैथल के गांव बात्ता निवासी नंत राम ने बताया कि वे चार भाई हैं। उनमें से सबसे छोटा 38 वर्षीय रोहताश है। रोहताश की शादी करीब 12 साल पहले चोचड़ा निवासी किरण बाला के साथ हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। इसमें एक आठ साल की बेटी और छह साल का बेटा है। उसका भाई रोहताश अपने मकान में शिवम किराणा स्टोर के नाम से दुकान चलाता था। उसने बताया कि वह 26 जून को शाम को अपने भाई रोहताश के मकान की तरफ हालचाल पूछने आया था। तब देखा की रोहताश के मकान के दरवाजे बंद हैं व दुकान भी बंद है। उसने बाहर से ही रोहताश के नाम की आवाज लगाई। तीन बार आवाज लगाने के बाद रोहताश की पत्नी ने दरवाजा खोला। बताया कि रोहताश को मकान की सीढियों से गिरने के कारण चोट लगी है। नंतराम ने बताया कि वह मकान के अंदर किरण के साथ गया। तब देखा की भाई रोहताश मकान के सबसे पिछले कमरे में चारपाई पर लेटा हुआ था। उसके सिर में चोटें लगी थी और खून निकल रहा था। उसकी पूरी गर्दन नीली हुई थी। उसी समय रोहताश की घरवाली ने बताया कि की रोहताश की मौत हो चुकी है। फिर वह वापस आया व अपने परिवार के सतीश कुमार को बताया। इनके साथ मौका पर पहुंचा। फिर हमने रोहताश को चारपाई से नीचे उतारकर चैक किया तो उसकी सांसें बंद हो चुकी थी। इसके बाद डायल 112 पर फोन कर पुलिस को इस घटना बारे सूचना दी। उसने पहले से ही किरण के मुंह से यह सुना था कि वह रोहताश को निपटा कर घर जाएगी। इसलिए उसे पूरा शक है कि रोहताश को उसकी पत्नी किरणबाला ने चोटें मारकर हत्या की है। कलायत थाना के जांच अधिकारी ASI राजेश ने बताया कि इस मामले में मृतक की पत्नी किरण के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। आगामी कार्रवाई जारी है। अभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
पटियाला में महिला ने किया सुसाइड:जेठ ने जमीन पर किया था कब्जा, फर्जीवाड़ा कर अपने नाम कराई, लगवाया अंगूठा
पटियाला में महिला ने किया सुसाइड:जेठ ने जमीन पर किया था कब्जा, फर्जीवाड़ा कर अपने नाम कराई, लगवाया अंगूठा पटियाला जिले के समाना क्षेत्र गांव तरखान माजरा की रहने वाली 55 साल की एक महिला ने जेठ की धोखाधड़ी से परेशान होकर जहर पी लिया। जहर पीने की वजह से अंग्रेज कौर नामक इस महिला ने पीजीआई में दम तोड़ दिया।
समाना पुलिस ने इस केस में महिला के बेटे लखविंदर सिंह की स्टेटमेंट हासिल कर आरोपी गुरविंदर सिंह व उसके पिता मदन सिंह के खिलाफ एफआईआर रजिस्टर कर ली है। इस मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया है। आधी जमीन हथियाने के आरोप लगे मृतका के बेटे लखविंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके पिता की मौत के बाद घरेलू परेशानी के चलते माता अग्रेज कौर ने कुछ पैसा उधार लिया। मां ने ताया मदन सिंह से ढाई लाख रुपए करीब पैसा उधार लिया था। ताया ने उधार पैसे के कागजात बनवाने के नाम पर अनपढ़ मां से फर्जीवाड़ा कर दूसरे कागजों में अंगूठा लगवा आधी जमीन अपने नाम पर करवा ली। ताया के पास 4 कनाल 10 मरले जमीन गिरवी रखी थी, पैसा लौटाने के समय ताया को जमीन देने को कहा तो धोखाधड़ी का पता चला था। अदालत में केस किया था आरोपी ताया पर लखविंदर सिंह के बताया कि ताया के खिलाफ जमीन को लेकर अदालत में केस भी किया। पंचायती तौर पर राजीनामा की बात चली लेकिन यहां पर भी ताया ने दखलअंदाजी कर अपने हक में लिखित करवाने की कोशिश की। मां ने इस पर एतराज जताने के बाद 15 जुलाई को जहर पीकर खुदकुशी कर ली।
हरियाणा निजी अस्पतालों के 200 करोड़ बकाए पर मीटिंग आज:ACS हेल्थ के साथ IMA की बैठक; स्वास्थ्य विभाग ने 90 डॉक्टर किए तैनात
हरियाणा निजी अस्पतालों के 200 करोड़ बकाए पर मीटिंग आज:ACS हेल्थ के साथ IMA की बैठक; स्वास्थ्य विभाग ने 90 डॉक्टर किए तैनात हरियाणा के निजी अस्पतालों के 200 करोड़ रुपये बकाए पर आज फैसला होगा। एसीएस सुधीर राजपाल ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के प्रतिनिधियों को बातचीत के लिए चंडीगढ़ बुलाया है। आईएमए का कहना है कि प्रदेश के निजी अस्पतालों पर करीब 200 करोड़ रुपये बकाया है। हरियाणा में आयुष्मान के तहत 45 लाख बीपीएल परिवारों के 1.70 करोड़ लोगों का मुफ्त इलाज किया जाता है। इसके लिए सरकार की ओर से 600 से ज्यादा निजी अस्पतालों को पैनल में शामिल किया गया है। आईएमए का कहना है कि जब तक सरकार राहत नहीं देती, तब तक डॉक्टर कार्ड धारकों का इलाज नहीं करेंगे। दूसरी ओर, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता का कहना है कि डॉक्टरों की ज्यादातर मांगें मान ली गई हैं, एसओपी तैयार करने में थोड़ा समय लगता है। उन्होंने डॉक्टरों से अपील की है कि वे इलाज बंद न करें। सरकार उनकी समस्या का समाधान कर रही है। हड़ताल को लेकर सरकार अलर्ट हरियाणा में प्राइवेट अस्पतालों की हड़ताल को देखते हुए सरकार भी अलर्ट हो गई है। सरकार ने सरकारी अस्पतालों में लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुूए 90 अतिरिक्त डॉक्टरों की तैनाती की है। इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि सरकार ने फायनेंस डिपार्टमेंट को तेजी से अस्पतालों के भुगतान को लेकर एंट्री करने के निर्देश दिए हैं। 57 करोड़ रुपए की सरकार की ओर से मंजूरी भी दे दी गई है, एक या दो दिन में यह पैसा अस्पतालों के एकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। योजना में इन बीमारियों का इलाज आयुष्मान योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में कोरोना, कैंसर, गुर्दा रोग, हार्ट अटैक, डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, घुटना व कूल्हा ट्रांसप्लांटेशन, बांझपन, मोतियाबिंद समेत अन्य चिह्नित गंभीर बीमारियों का फ्री इलाज किया जाता है। IMA की बकाया भुगतान ही प्रमुख मांग IMA के राज्य प्रधान डॉ. अजय महाजन ने बताया कि एसीएस के साथ मीटिंग होगी। हमारी बड़ी मांग बकाया भुगतान की ही होगी। इधर स्वास्थ्य मंत्री डॉ कमल गुप्ता का कहना है कि एसओपी तैयार होने में कुछ दिन लगते हैं, संभावना है कि 15 जुलाई तक पूरा काम कर लिया जाएगा। यह भी बताया जा रहा है कि प्राइवेट अस्पतालों में इलाज की दरों में इजाफा भी किया जा रहा है। इसके साथ अस्पतालों के बिलों की जांच के लिए कमेटियां भी गठित की जा रही हैं।