<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra New CM:</strong> महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन की राह साफ हो गई है. महायुति की ओर कार्यवाहक मुख्यमंत्री <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> के साथ देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को गठन पत्र सौंपते हुए सरकार बनाने का दावा पेश किया, जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया है. अब गुरुवार, 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा. </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra New CM:</strong> महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन की राह साफ हो गई है. महायुति की ओर कार्यवाहक मुख्यमंत्री <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> के साथ देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को गठन पत्र सौंपते हुए सरकार बनाने का दावा पेश किया, जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया है. अब गुरुवार, 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा. </p> महाराष्ट्र Himachal: वैष्णो देवी की तर्ज पर मणिमहेश में भी हो श्राइन बोर्ड का गठन, MP सिकंदर कुमार ने उठाई मांग
Related Posts
जालंधर में 76 वर्षीय NRI बुजुर्ग का अपहरण:आरोपियों ने टक्कर मारकर गाड़ी रुकवाई, फिर जबरन कार में बिठाकर ले गए
जालंधर में 76 वर्षीय NRI बुजुर्ग का अपहरण:आरोपियों ने टक्कर मारकर गाड़ी रुकवाई, फिर जबरन कार में बिठाकर ले गए जालंधर के नकोदर कस्बे के गांव कंग साहबू से अज्ञात कार सवारों ने एक NRI व्यक्ति का अपहरण कर लिया और फरार हो गए। इस मामले में थाना सदर नकोदर की पुलिस ने बीएनएस 104 (अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया है। मामला दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज किया गया है। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जिसके चलते पुलिस ने रात को ही एफआईआर दर्ज कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार 75 वर्षीय मोहिंदर सिंह कल शाम अपने घर से कंग साहबू के लिए निकले थे। शाम करीब 6 बजे जब वह जालंधर नकोदर हाईवे पर गांव कंग साहबू के पास पहुंचे तो दो अज्ञात लोगों ने अपनी कार (पीबी-08-एक्यू-3878) में मोहिंदर सिंह का अपहरण कर लिया और वहां से फरार हो गए। बता दें कि अपहरण की बात सामने आते ही नकोदर सदर थाने के अधिकारियों में खलबली मच गई। बता दें कि अपहृत बुजुर्ग का परिवार इंग्लैंड में रहता है, जिन्हें पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है। गांव के व्यक्ति देखा तो पुलिस को दी जानकारी पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार गांव कंग सहाबू के रहने वाले दलजीत सिंह नाम के व्यक्ति ने थाने में फोन कर मामले की जानकारी साझा की थी। उसके गांव के रहने वाले हरजीत सिंह ने मुझे बताया कि हमारे गांव के महिंदर सिंह नाम के व्यक्ति की कार को आरोपियों ने कार से टक्कर मार दी। इस दौरान जब मोहिंदर सिंह अपनी कार रोकी तो दो आरोपियों ने निकलकर मोहिंदर को जबरदस्ती अपनी कार में बैठा लिया और वहां से फरार हो गए। जिसके बाद सारा मामला पुलिस को बताया गया। मोहिंदर का परिवार विदेश में, पुलिस जांच में जुटी वारदात के बारे में जब देहात पुलिस के उच्च अधिकारियों को पता चला तो तुरंत जांच के लिए थाना सदर नकोदर के एसएचओ बलजिंदर सिंह और नकोदर रेंज के डीएसपी कुलविंदर सिंह विर्क अपनी अपनी टीमों के साथ जांच के लिए पहुंच गई थी। पुलिस ने उक्त हाईवे के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार अपहरण किए गए बुजुर्ग व्यक्ति का परिवार पिछले काफी समय से विदेश में रह रहा है। कंग सहाबू गांव में वह अकेला ही अपने घर में रहता था। डीएसपी ने बताया कि आरोपी अपनी कार से शाहकोट की ओर फरार हुए हैं। पूरे रूट के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।
हिमाचल में उपचुनाव की तैयारी तेज, एक सीट पर 4 बड़े बीजेपी नेताओं को सौंपा जिम्मा
हिमाचल में उपचुनाव की तैयारी तेज, एक सीट पर 4 बड़े बीजेपी नेताओं को सौंपा जिम्मा <p style=”text-align: justify;”><strong>By-Election in Himachal Pradesh:</strong> हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्र नालागढ़, देहरा और हमीरपुर में उपचुनाव होना है. यहां 10 जुलाई को वोटिंग होगी और 13 जुलाई को इसके नतीजे आएंगे. भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की घोषणा से पहले सभी विधानसभा क्षेत्र में प्रभारी, सह प्रभारी, संयोजक और सह संयोजक की नियुक्ति कर दी है. हर सीट पर चार बड़े नेताओं को अहम जिम्मा सौंपा गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>डॉ. सिकंदर कुमार को बनाया नालागढ़ का संयोजक</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जिला सोलन के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में पूर्व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी को प्रभारी, राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार को संयोजक, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल को सह प्रभारी और चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा को सह संयोजक बनाया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/12/76591e5e146d015ae1f4a5fa0a2c2e181718202674263340_original.jpeg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”>जिला कांगड़ा के देहरा विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार को प्रभारी, पूर्व उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह को सह प्रभारी, सुंदरनगर के विधायक राकेश जमवाल को संयोजक और कांगड़ा के विधायक पवन काजल को सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में इन नेताओं को जिम्मा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में नैना देवी के विधायक रणधीर शर्मा को प्रभारी, बिलासपुर के विधायक त्रिलोक जमवाल को सह प्रभारी, हिमाचल भाजपा महामंत्री बिहारी लाल को संयोजक और सरकाघाट के विधायक दिलीप ठाकुर को सह संयोजक बनाया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>हमीरपुर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का गृह जिला भी है. इस सीट पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की साख भी दाव पर होगी. ऐसे में वे यहां जीत हासिल करने के लिए पूरा दाम कम लगाते हुए नजर आएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या है उपचुनाव का शेड्यूल?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>• अधिसूचना जारी करने की तारीख- 14-06-2024</p>
<p style=”text-align: justify;”>• नाम निर्देशन करने की आखिरी तारीख- 21-06-2024 </p>
<p style=”text-align: justify;”>• नाम निर्देशनों की संवीक्षा की तारीख- 24-06-2024</p>
<p style=”text-align: justify;”>• अभ्यर्थिताएं वापस लेने की आखिरी तारीख- 26-06-2024</p>
<p style=”text-align: justify;”>• मतदान की तारीख- 10-07-2024</p>
<p style=”text-align: justify;”>• मतगणना की तारीख- 13-07-2024</p>
<p style=”text-align: justify;”>• निर्वाचन सम्पन्नता की तारीख- 15-07-2024</p>
<p style=”text-align: justify;”>हिमाचल प्रदेश विधानसभा का अंक गणित </p>
<p style=”text-align: justify;”>• विधानसभा में कुल सीट- 68 </p>
<p style=”text-align: justify;”>• बहुमत का आंकड़ा- 34</p>
<p style=”text-align: justify;”>• विधानसभा में मौजूदा सदस्य- 65</p>
<p style=”text-align: justify;”>• बहुमत का मौजूदा आंकड़ा- 33</p>
<p style=”text-align: justify;”>• कांग्रेस के सदस्य- 38</p>
<p style=”text-align: justify;”>• बीजेपी के सदस्य- 27</p>
<p style=”text-align: justify;”>• शेष तीन सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
पानीपत में दो हत्यारों को उम्रकैद:होली के दिन युवक को चाकू घौंप उतारा था मौत के घाट; दूसरे को किया था घायल
पानीपत में दो हत्यारों को उम्रकैद:होली के दिन युवक को चाकू घौंप उतारा था मौत के घाट; दूसरे को किया था घायल हरियाणा के पानीपत में तीन साल पहले होली के दिन एक युवक की चाकू घौंप कर हत्या करने के दो दोषियों को गुरुवार को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। पीड़ित पक्ष की ओर से केस की पैरवी कर रहे सीनियर एडवोकेट मनोज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। साथ ही दोषियों पर 50 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। एडीजे डा. नरेश कुमार सिंघल की कोर्ट ने यह फैसला सुनाया। बाइक की साइड लगने पर हुआ था विवाद किला थाना पुलिस को 29 मार्च 2021 को दी शिकायत में राजबीर ने बताया था कि वह वधावाराम कॉलोनी का रहने वाला है। वह अपने दोस्त मुकेश व मौसा हीरा लाल के साथ अपने दोस्त पवन (33) निवासी डाबर कॉलोनी के घर होली खेलने गया था। होली खेलने के बाद पवन उन तीनों को बाइक पर घर छोड़ने आ रहा था। दोपहर करीब 3 बजे जब वे शिव गौरी फैक्ट्री के पास पहुंचे तो उनके सामने से युवक अपनी बाइक पर आए। जिनकी बाइक को मामूली साइड लग गई थी। इसी बात को लेकर दोनों युवकों ने उनके साथ गली गलौज की। उनमें से एक युवक ने ललकारा देते हुए कहा कि सिद्धार्थ इनको चाकू मार। इतना सुनते ही युवक ने अपनी पेंट की जेब से चाकू निकाला और पवन के पेट में घौंप दिया। पवन का बचाव करने लगे तो आरोपी ने चाकू से मुकेश के हाथ और पैर पर चाकू मारे। झगडे़ को देखकर वहां पर भीड इक्कठा हो गई। सिद्धार्थ ने दूसरे आरोपी को कहा कि अजय अब यहां से भाग ले। इसके बाद वे वहां से फरार हो गए थे। घायल अवस्था में दोनों को सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने पवन को मृत घोषित कर दिया। जबकि मुकेश को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया था।