<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra New CM:</strong> महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन की राह साफ हो गई है. महायुति की ओर कार्यवाहक मुख्यमंत्री <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> के साथ देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को गठन पत्र सौंपते हुए सरकार बनाने का दावा पेश किया, जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया है. अब गुरुवार, 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा. </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra New CM:</strong> महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन की राह साफ हो गई है. महायुति की ओर कार्यवाहक मुख्यमंत्री <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> के साथ देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को गठन पत्र सौंपते हुए सरकार बनाने का दावा पेश किया, जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया है. अब गुरुवार, 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा. </p> महाराष्ट्र Himachal: वैष्णो देवी की तर्ज पर मणिमहेश में भी हो श्राइन बोर्ड का गठन, MP सिकंदर कुमार ने उठाई मांग
Related Posts
गोंडा हादसा…दिल्ली से लखनऊ पहुंची जांच टीम:एक्सीडेंट के पॉइट पर की वन टू वन बातचीत, मौके पर पहुंचे; नप सकते हैं कई अधिकारी
गोंडा हादसा…दिल्ली से लखनऊ पहुंची जांच टीम:एक्सीडेंट के पॉइट पर की वन टू वन बातचीत, मौके पर पहुंचे; नप सकते हैं कई अधिकारी गोंडा रेल हादसे की जांच करने दिल्ली से अधिकारियों की टीम रविवार को लखनऊ पहुंची। डीआरएम ऑफिस में वन टू वन बातचीत की। जांच के लिए टीम घटना स्थल पर भी गई। हादसा किन कारणों से हुआ। एक-एक बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी। इस दौरान शेफ्टी, शिग्नल, परिचालन और सुरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं को देखा। हादसे में टूटी पटरियों और विद्युत लाइन की भी मरम्मत का निरीक्षण किया। मोटर ट्रॉली से झिलाही-मोतीगंज के बीच इंटरलॉकिंग, क्रॉसिंग, कर्व से जुड़े सभी पहलुओं को भी देखा। इस टीम में रेल संरक्षा आयुक्त प्रणजीव सक्सेना, मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा के साथ मंडल संरक्षा अधिकारी डॉ. शिल्पी कनौजिया, इंजीनियर विनीत भी मौजूद रहे। 50 से अधिक अधिकारियों से वन टू वन बातचीत बैठक में 50 से अधिकारियों और कर्मचारियों को बुलाया गया। सभी अधिकारी-कर्मचारी अपनी रिपोर्ट लेकर पहुंचे। बयानों और ग्राउंड रिपोर्ट की स्थिति की जांच ही अंतिम रिपोर्ट होगी। इसके बाद रेल दुर्घटना मामले में जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई कर जवाबदेही तय की जाएगी। डीआरएम ऑफिस में अधिकारियों से प्वाइंट टू पॉइंट पूछताछ रेलवे संरक्षा आयुक्त सुबह 11 बजे से जांच कर रहे हैं। कैरेज एंड वैगन (सीएनडब्ल्यू), इंजीनियरिंग, सिग्नल, आरपीएफ, पर्सनल, हेल्थ और सेफ्टी डिपार्टमेंट के कर्मचारी पहुंचे हैं। इन लोगों का नाम रजिस्टर में लिखा गया है। विभागों की रिपोर्ट लेने के बाद अधिकारियों से प्वाइंट टू पॉइंट पूछताछ की जा रही है। संयुक्त रिपोर्ट के आधार पर बढ़ रही जांच लोको पायलट त्रिभुवन नारायण, सहायक लोको पायलट राज, ट्रेन मैनेजर विश्वजीत सरकार के साथ की-मैन से भी रिपोर्ट ली गई है। रनिंग स्टॉफ, ट्रैक मेंटेनर और ट्रैक मशीन का काम देखने वालों के भी बयान दर्ज किए गए हैं। रिपोर्ट पर इंजीनियर ने जताई असहमति जांच टीम ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर गोंडा जीसी श्रीवास्तव, चीफ लोको इंस्पेक्टर दिलीप कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर गोंडा वेद प्रकाश मीना, सीनियर सेक्शन इंजीनियर मनकापुर पीके सिंह सहित 6 अधीक्षकों के बयान भी दर्ज किए गए। वरिष्ठ अनुभाग इंजीनियर (SSE) पीके सिंह ने रिपोर्ट पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा- रिपोर्ट बिना तथ्यों को देखे एक मत होकर बनाई गई है, जो कि बिल्कुल गलत है। संयुक्त रिपोर्ट से बिल्कुल सहमत नहीं हूं। पीके सिंह ने 11 पॉइंट पर असहमति जताई है। दैनिक भास्कर ने 2 दिन पहले (19 जुलाई) को हादसे की 3 वजहें बताई थीं…पढ़िए 86 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ी ट्रेन से हादसा चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन हादसे की पहली रिपोर्ट सामने आई है। रेलवे ने रिपोर्ट में बताया है कि ट्रैक की गड़बड़ी की वजह से हादसा हुआ। ट्रैक पर 30 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेन चल सकती है, लेकिन लोको पायलट (ट्रेन ड्राइवर) को इसके बारे में बताया ही नहीं गया। उसने 86 किलोमीटर की स्पीड से ट्रेन दौड़ा दी और हादसा हो गया। हादसे के 2 मिनट बाद उसे कॉशन मिला। 6 रेलवे अफसरों की जॉइंट कमेटी ने 36 पॉइंट में बनाई रिपोर्ट इसके अलावा, जांच में ट्रैक 4 मीटर खिसका मिला है। ट्रैक को ठीक से कसा भी नहीं गया था। लखनऊ के 6 रेलवे अफसरों की जॉइंट कमेटी ने 36 पॉइंट में रिपोर्ट तैयार की है। 5 अफसरों ने हादसे की वजह इंजीनियरिंग विभाग की लापरवाही और 1 ने गलत ढंग से ब्रेक लगाना बताया है। चलिए, पहली रिपोर्ट की 4 बड़ी बातें बताते हैं…
भारत-पाक सरहद पर देश की पहली चाय की दुकान:आईटीआई पास को नहीं मिली नौकरी तो आया आइडिया, बना आकर्षण का केंद्र
भारत-पाक सरहद पर देश की पहली चाय की दुकान:आईटीआई पास को नहीं मिली नौकरी तो आया आइडिया, बना आकर्षण का केंद्र फाजिल्का में भारत-पाकिस्तान सरहदी इलाके के गांव आसफवाला में आईटीआई पास नौजवान ने चाय की दुकान खोली है l दुकान नई नहीं बल्कि कई बरस पुरानी है l लेकिन अब 12वीं कक्षा पास करने के बाद आईटीआई पास नौजवान को जब नौकरी नहीं मिली, तो उसने अपने पिता की दुकान को संभाल लिया है l भारत पाक सरहद की तरफ से हिंदुस्तान में दाखिल होते ही उसे हिंदुस्तान की पहली चाय की दुकान का नाम दे दिया है l जो भारत-पाकिस्तान सरहद पर आने जाने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है l नौकरी नहीं मिलने पर पिता की दुकान संभाली जानकारी देते हुए नौजवान सुरेश कुमार ने बताया कि पिछले कई वर्षों से उसके पिता खजान सिंह गांव असफवाला में ही चाय का काम करते हैं l वह दो भाई और एक उनकी बहन है l सुरेश कुमार का कहना है कि उसने 12वीं कक्षा पास करने के बाद आईटीआई की है। आईटीआई पास करने के बाद उसे उम्मीद थी कि उसे कहीं नौकरी मिलेगी l लेकिन आखिरकार उसने अपने पिता की गांव में ही जद्दी दुकान को संभाल लिया है l रिट्रीट सेरेमनी के बाद लगती है भीड़ भारत पाकिस्तान सरहद से महज 6 किलोमीटर की दूरी पर बनी इस दुकान को उसने हिंदुस्तान की पहली चाय की दुकान का नाम दिया है l जो इलाके के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है l वजह यह है कि भारत पाकिस्तान सरहद की सादकी चौकी पर रोजाना रिट्रीट सेरेमनी होती है l सेरेमनी देख वापस फाजिल्का तरफ आने वाले लोगों के लिए पाकिस्तान की ओर से हिंदुस्तान में दाखिल होते हिंदुस्तान की यह पहले वह चाय की दुकान है। जहां लोग अब रुक कर चाय पी कर जाते हैं l सुरेश कुमार का कहना है कि उसके गांव में घर के पशुओं का दूध चाय के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है l जिससे वह खुद मसालेदार स्वादिष्ट चाय बना लोगों के सामने पेश करता है l
मनोहर लाल बोले- सभी विधानसभा क्षेत्रों में कैंडिडेट तय:गोहाना में बोले- जिसके हाथ में कमल की कली हो, उसे खिलाना आपका काम
मनोहर लाल बोले- सभी विधानसभा क्षेत्रों में कैंडिडेट तय:गोहाना में बोले- जिसके हाथ में कमल की कली हो, उसे खिलाना आपका काम हरियाणा के पूर्व सीएम एवं केंद्रीय शहरी निकाय एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर का रविवार को गोहाना में अभिनंदन किया गया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि 3 महीने बाद विधानसभा चुनाव आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव में जो पसीना बहाया है, वह अब सूखने नहीं देना। उन्होंने कहा कि पार्टी ने विधानसभा क्षेत्रों में कैंडिडेट पहले ही तय कर लिए हैं। लोकसभा चुनाव का रिजल्ट मिलाजुला आया है। मनोहर लाल रविवार को रोहतक जाते हुए सोनीपत के गोहाना में रुके थे। भाजपा जिलाध्यक्ष जसवीर दोदवा ,नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी समेत तमाम लोगों ने उनका स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री ने यहां कहा कि लोकसभा चुनाव में एक रिजल्ट आता है, लेकिन विधानसभा चुनाव में 9 हलकों का अलग-अलग रिजल्ट निकलना है। उन्होंने कहा कि पार्टी के लोगों को रहता है कि जब कैंडिडेट घोषित होगा, तब तैयारी करेंगे। खट्टर ने दावा किया कि पार्टी ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में कैंडिडेट पहले से तय कर दिए हैं। कार्यकर्ताओं को जिस कैंडिडेट के लिए काम करना है, वह कैंडिडेट कमल का फूल है। पार्टी जिस कैंडिडेट के हाथ में कमल की कली देगी, उस कमल के फूल को खिलाने का काम कार्यकर्ताओं का है। कमल की कली को खिलाकर चंडीगढ़ भेजने का काम कर देना। हरियाणा में सरकार बनने से कोई रोक नहीं पाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा के पांच सांसद चुने गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इनमें से 3 को मंत्री पद दे दिए गए हैं। मोदी का हरियाणा से बड़ा विशेष संबंध है। तीनों मंत्री हरियाणा के लिए ज्यादा से ज्यादा काम करेंगे। मनोहर ने कहा कि मेरे पास दोनों विभाग बहुत महत्वपूर्ण हैं। बिजली की आपूर्ति 24 घंटे सभी गांव में बनी रहे, इससे आगे और भी काम बढ़ाया जाएगा। हाउसिंग और शहरी विकास के अंतर्गत नगर पालिका, नगर परिषद और नगर निगम के लिए भरपूर सहयोग और सहायता दी जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र में आम आदमी का रहन-सहन सुखी बन पाए, इसीलिए ग्रामीण विकास को लेकर भी काम किए जाएंगे।