चरखी-दादरी में कांग्रेस नेत्री सांगवान मामले में शिकायतकर्ता का यू-टर्न:शिकायत ली वापस; मारपीट करवाने और दस लाख मांगने का था आरोप

चरखी-दादरी में कांग्रेस नेत्री सांगवान मामले में शिकायतकर्ता का यू-टर्न:शिकायत ली वापस; मारपीट करवाने और दस लाख मांगने का था आरोप

चरखी दादरी में कांग्रेस नेत्री मनीषा सांगवान पर गुंडे भेजकर व्यापारी के साथ मारपीट करवाने व दस लाख रुपए मांगने के मामले में शिकायतकर्ता ने यू-टर्न ले लिया है। शिकायतकर्ता ने इस संबंध में बुधवार को सिटी पुलिस थाना में लिखकर दिया है कि उसे अब कोई कार्रवाई नहीं चाहिए। सिटी एसएचओ को लिखित में देकर शिकायतकर्ता व्यापारी सुनील जांगड़ा ने बताया कि आपके थाने में सुनिल व मनीषा सांगवान के आपसी झगड़े के मामले की सुनील कुमार द्वारा शिकायत दी गई है। आज आपसी भाईचारे की पंचायत के बीच उन दोनों का समझौता हो गया है। अब हमारे बीच में कोई मन मुटाव नहीं है और ना ही हमें एक दूसरे से कोई खतरा है। वह समझौते के बाद अपनी शिकायत वापस लेता है। दोनों एक साथ कैमरे के सामने आए मामले के शिकायतकर्ता व कांग्रेस नेत्री मनीषा सांगवान दोनों एक साथ कैमरे के सामने आए। दोनों ने किसी प्रकार का मनमुटाव होने से इनकार कर दिया। साथ ही उन्होंने इस प्रकार का कोई मामला ही होने से इनकार कर दिया है। मनीषा सांगवान ने इसे राजनीति से प्रेरित मामला बताते हुए बिना तथ्यों के दुष्प्रचार करने की बात कही। कार्रवाई नहीं करने के लिए लिखित में दिया पत्र- एसएचओ सिटी पुलिस थाना एसएचओ सुनील कुमार ने बुधवार करीब साढ़े चार बजे बताया कि कांग्रेसी नेत्री व व्यापारी मामले में शिकायतकर्ता सुनील की ओर से पुलिस थाना में लिखित में देकर कार्रवाई ना करने की बात कही गई है। फिलहाल शिकायत को बंद नहीं किया गया है। ये था मामला दादरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रही व कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता मनीषा सांगवान पर चरखी दादरी शहर निवासी व्यापारी सुनिल जांगड़ा ने गुंडे भेजकर मारपीट करवाने व फोन पर धमकी देने के आरोप लगाए थे। व्यापारी ने सिटी पुलिस थाना में शिकायत देकर ऑडियो व विडियो होने की बात कहते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की थी। वहीं व्यापार मंडल ने घटना को लेकर रोष जताया है और पुलिस थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की थी। मामले के संबंध में ऑडियो व विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुए थे। चरखी दादरी में कांग्रेस नेत्री मनीषा सांगवान पर गुंडे भेजकर व्यापारी के साथ मारपीट करवाने व दस लाख रुपए मांगने के मामले में शिकायतकर्ता ने यू-टर्न ले लिया है। शिकायतकर्ता ने इस संबंध में बुधवार को सिटी पुलिस थाना में लिखकर दिया है कि उसे अब कोई कार्रवाई नहीं चाहिए। सिटी एसएचओ को लिखित में देकर शिकायतकर्ता व्यापारी सुनील जांगड़ा ने बताया कि आपके थाने में सुनिल व मनीषा सांगवान के आपसी झगड़े के मामले की सुनील कुमार द्वारा शिकायत दी गई है। आज आपसी भाईचारे की पंचायत के बीच उन दोनों का समझौता हो गया है। अब हमारे बीच में कोई मन मुटाव नहीं है और ना ही हमें एक दूसरे से कोई खतरा है। वह समझौते के बाद अपनी शिकायत वापस लेता है। दोनों एक साथ कैमरे के सामने आए मामले के शिकायतकर्ता व कांग्रेस नेत्री मनीषा सांगवान दोनों एक साथ कैमरे के सामने आए। दोनों ने किसी प्रकार का मनमुटाव होने से इनकार कर दिया। साथ ही उन्होंने इस प्रकार का कोई मामला ही होने से इनकार कर दिया है। मनीषा सांगवान ने इसे राजनीति से प्रेरित मामला बताते हुए बिना तथ्यों के दुष्प्रचार करने की बात कही। कार्रवाई नहीं करने के लिए लिखित में दिया पत्र- एसएचओ सिटी पुलिस थाना एसएचओ सुनील कुमार ने बुधवार करीब साढ़े चार बजे बताया कि कांग्रेसी नेत्री व व्यापारी मामले में शिकायतकर्ता सुनील की ओर से पुलिस थाना में लिखित में देकर कार्रवाई ना करने की बात कही गई है। फिलहाल शिकायत को बंद नहीं किया गया है। ये था मामला दादरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रही व कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता मनीषा सांगवान पर चरखी दादरी शहर निवासी व्यापारी सुनिल जांगड़ा ने गुंडे भेजकर मारपीट करवाने व फोन पर धमकी देने के आरोप लगाए थे। व्यापारी ने सिटी पुलिस थाना में शिकायत देकर ऑडियो व विडियो होने की बात कहते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की थी। वहीं व्यापार मंडल ने घटना को लेकर रोष जताया है और पुलिस थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की थी। मामले के संबंध में ऑडियो व विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुए थे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर