रोहतक में उद्योगपति जैन बंधुओं पर ईडी की रेड़:इंटरनेशनल कंपनी एलपीएस बोसार्ड के निदेशक है राजेश जैन; चंद्रयान-3 में यहीं से नट बोल्ट हुए थे इस्तेमाल

रोहतक में उद्योगपति जैन बंधुओं पर ईडी की रेड़:इंटरनेशनल कंपनी एलपीएस बोसार्ड के निदेशक है राजेश जैन; चंद्रयान-3 में यहीं से नट बोल्ट हुए थे इस्तेमाल

हरियाणा में रोहतक के सुप्रसिद्व उद्योगपति जैन बंधुओं के ठिकानों पर ईडी ने रेड़ की है। रोहतक में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एलपीएस बोसार्ड के प्रबंध निदेशक राजेश जैन के घर और फैक्ट्री पर छापेमारी की। छापेमारी में शामिल ईडी की टीम ने सेक्टर 1 में स्थित उनके निवास, मॉडल टाउन में उनके स्थायी घर और खरावड़ स्थित फैक्ट्री का दौरा किया। ईडी की विभिन्न टीमों ने रिकॉर्ड खंगालने के लिए दस्तावेजों की जांच की। इस दौरान, टीम के सदस्यों ने मीडिया से दूरी बनाए रखी और किसी भी प्रकार की जानकारी साझा करने से मना कर दिया। जानकारी के अनुसार राजेश जैन और उनके भाई के घर के अलावा फैक्ट्री में टीम ने रेड़ की है। दोनों भाईयों के कुल चार ठिकानों पर दबिश दी है। जहां से टीम सारा ब्यौरा जुटा रही है। हरियाणा में रोहतक के सुप्रसिद्व उद्योगपति जैन बंधुओं के ठिकानों पर ईडी ने रेड़ की है। रोहतक में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एलपीएस बोसार्ड के प्रबंध निदेशक राजेश जैन के घर और फैक्ट्री पर छापेमारी की। छापेमारी में शामिल ईडी की टीम ने सेक्टर 1 में स्थित उनके निवास, मॉडल टाउन में उनके स्थायी घर और खरावड़ स्थित फैक्ट्री का दौरा किया। ईडी की विभिन्न टीमों ने रिकॉर्ड खंगालने के लिए दस्तावेजों की जांच की। इस दौरान, टीम के सदस्यों ने मीडिया से दूरी बनाए रखी और किसी भी प्रकार की जानकारी साझा करने से मना कर दिया। जानकारी के अनुसार राजेश जैन और उनके भाई के घर के अलावा फैक्ट्री में टीम ने रेड़ की है। दोनों भाईयों के कुल चार ठिकानों पर दबिश दी है। जहां से टीम सारा ब्यौरा जुटा रही है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर