उपचुनाव के बाद कांग्रेस में फेरबदल शुरू, 27 ब्लॉक में अध्यक्ष- कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त, देखें लिस्ट

उपचुनाव के बाद कांग्रेस में फेरबदल शुरू, 27 ब्लॉक में अध्यक्ष- कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त, देखें लिस्ट

<p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan Congress:</strong> राजस्थान विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था. चुनाव में मिली शिकस्त के बाद कांग्रेस अब परिवर्तन की ओर बढ़ रही है. प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने फेरबदल की शुरुआत कर दी है. इसी कड़ी में आज 27 ब्लॉक अध्यक्षों और कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से जारी सूची में ब्लॉक बेहद महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि नए साल की शुरुआत से पहले कांग्रेस संगठन में फेरबदल कर मजबूत होना चाहती है.&nbsp;सूत्रों का कहना है कि जिलाध्यक्षों और प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों को कांग्रेस बदलने नहीं जा रही है. दिल्ली से हरी झंडी मिलने के बाद फेरबदल संभव है. इसलिए संगठन में पद पाने की लालसा लिए नेताओं को चिंता सता रही है. लॉबिंग करने के लिए जयपुर से दिल्ली की दौड़ भी शुरू हो गई है. कांग्रेस के नेता काफी दिनों से सियासी कसरत में लगे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन ब्लॉक में अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष की सूची</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>महुवा ब्लॉक में दिनेश कुमार पाटोली, मण्डावर में रामहरि मीना को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है. हिण्डौन शहर में एजाज अहमद ब्लॉक अध्यक्ष और बृजकिशोर शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष होंगे. हिण्डौन देहात में योगेन्द्र सिंह मावई को ब्लॉक अध्यक्ष और रवीन्द्र बेनीवाल को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. सांगोद ब्लॉक में मिर्जा शकील अहमद अध्यक्ष और कपिल नागर कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त हुए हैं. सिमलिया ब्लॉक में गीता मेघवाल अध्यक्ष और अनिरुद्ध मीणा कार्यकारी अध्यक्ष होंगे. पीपल्दा ए ब्लॉक में ओमप्रकाश बैरवा अध्यक्ष, पीपल्दा बी में महेन्द्र कुमार गुर्जर को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है. &nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>जैसलमेर में कुन्दन लाल ब्लॉक अध्यक्ष, लूणकरणसर में अजय गोदारा, नापासर में लूम्बाराम मेघवाल, बौंली में गिर्राज प्रसाद मीणा, सी-स्कीम में हेमलता सिंह फौजदार, बाली में यशपाल सिंह राजपुरोहित, कोटपूतली में प्रकाश सैनी, नरहेड़ा में एडवोकेट सतीश निमोरिया, वैशालीनगर में उमराव यादव, &nbsp;झोटवाड़ा में मांगीलाल बुनकर, रेवदर में कृष्णवीर सिंह, आबूरोड में गणेश बंजारा, सपोटरा में हरिलाल बैरवा, भादरा शहर में अजय ढिल, पिलानी में विनोद कुमार काजला, चिड़ावा में संजय कुमार सैनी, राजगढ़-रैणी में शिव सहाय मीना ब्लॉक अध्यक्ष होंगे. रामगंज मण्डी ए ब्लॉक का कार्यकारी अध्यक्ष गोविन्द भड़क और नांगल राजावतान एवं लवाण रामधन का सैनी वैद्य को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”अजमेर शरीफ दरगाह मामले पर सचिन पायलट बोले, ‘अगर पूरा देश खोदने की मुहिम छेड़ दें तो…'” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/sachin-pilot-congress-reaction-on-ajmer-sharif-dargah-claiming-to-be-shiva-mandir-petition-in-civil-court-2836291″ target=”_self”>अजमेर शरीफ दरगाह मामले पर सचिन पायलट बोले, ‘अगर पूरा देश खोदने की मुहिम छेड़ दें तो…'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan Congress:</strong> राजस्थान विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था. चुनाव में मिली शिकस्त के बाद कांग्रेस अब परिवर्तन की ओर बढ़ रही है. प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने फेरबदल की शुरुआत कर दी है. इसी कड़ी में आज 27 ब्लॉक अध्यक्षों और कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से जारी सूची में ब्लॉक बेहद महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि नए साल की शुरुआत से पहले कांग्रेस संगठन में फेरबदल कर मजबूत होना चाहती है.&nbsp;सूत्रों का कहना है कि जिलाध्यक्षों और प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों को कांग्रेस बदलने नहीं जा रही है. दिल्ली से हरी झंडी मिलने के बाद फेरबदल संभव है. इसलिए संगठन में पद पाने की लालसा लिए नेताओं को चिंता सता रही है. लॉबिंग करने के लिए जयपुर से दिल्ली की दौड़ भी शुरू हो गई है. कांग्रेस के नेता काफी दिनों से सियासी कसरत में लगे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन ब्लॉक में अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष की सूची</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>महुवा ब्लॉक में दिनेश कुमार पाटोली, मण्डावर में रामहरि मीना को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है. हिण्डौन शहर में एजाज अहमद ब्लॉक अध्यक्ष और बृजकिशोर शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष होंगे. हिण्डौन देहात में योगेन्द्र सिंह मावई को ब्लॉक अध्यक्ष और रवीन्द्र बेनीवाल को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. सांगोद ब्लॉक में मिर्जा शकील अहमद अध्यक्ष और कपिल नागर कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त हुए हैं. सिमलिया ब्लॉक में गीता मेघवाल अध्यक्ष और अनिरुद्ध मीणा कार्यकारी अध्यक्ष होंगे. पीपल्दा ए ब्लॉक में ओमप्रकाश बैरवा अध्यक्ष, पीपल्दा बी में महेन्द्र कुमार गुर्जर को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है. &nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>जैसलमेर में कुन्दन लाल ब्लॉक अध्यक्ष, लूणकरणसर में अजय गोदारा, नापासर में लूम्बाराम मेघवाल, बौंली में गिर्राज प्रसाद मीणा, सी-स्कीम में हेमलता सिंह फौजदार, बाली में यशपाल सिंह राजपुरोहित, कोटपूतली में प्रकाश सैनी, नरहेड़ा में एडवोकेट सतीश निमोरिया, वैशालीनगर में उमराव यादव, &nbsp;झोटवाड़ा में मांगीलाल बुनकर, रेवदर में कृष्णवीर सिंह, आबूरोड में गणेश बंजारा, सपोटरा में हरिलाल बैरवा, भादरा शहर में अजय ढिल, पिलानी में विनोद कुमार काजला, चिड़ावा में संजय कुमार सैनी, राजगढ़-रैणी में शिव सहाय मीना ब्लॉक अध्यक्ष होंगे. रामगंज मण्डी ए ब्लॉक का कार्यकारी अध्यक्ष गोविन्द भड़क और नांगल राजावतान एवं लवाण रामधन का सैनी वैद्य को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”अजमेर शरीफ दरगाह मामले पर सचिन पायलट बोले, ‘अगर पूरा देश खोदने की मुहिम छेड़ दें तो…'” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/sachin-pilot-congress-reaction-on-ajmer-sharif-dargah-claiming-to-be-shiva-mandir-petition-in-civil-court-2836291″ target=”_self”>अजमेर शरीफ दरगाह मामले पर सचिन पायलट बोले, ‘अगर पूरा देश खोदने की मुहिम छेड़ दें तो…'</a></strong></p>  राजस्थान ढाबे की पार्किंग में खड़ी कार के शीशे तोड़कर नकदी और गहनों की चोरी, CCTV में कैद वारदात