कुल्लू में HRTC की 3 दिन में 3 बस खराब:रामपुर डिपो की थी, सवारियों को पैदल जाना पड़ा, गियर में आई खराबी

कुल्लू में HRTC की 3 दिन में 3 बस खराब:रामपुर डिपो की थी, सवारियों को पैदल जाना पड़ा, गियर में आई खराबी

कुल्लू में हिमाचल पथ परिवहन निगम यानी (एचआरटीसी) की 3 दिनों के अंदर 3 रूटों पर बसें आधे रास्ते में खराब हो गई। ये बसें रामपुर डिपो की थी। इसके बाद लोगों ने एचआरटीसी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। मंगलवार सुबह बिशल से आनी आ रही एचआरटीसी की बस इलेक्ट्रॉनिक खराबी के चलते रास्ते में खराब हो गई। इससे पहले सोमवार को आनी से पोखरी रूट पर गई बस सिनवी के पास क्राउन व्हील (गियर) के कारण आधे रास्ते में खराब हो गई। इसके बाद सवारियों को बस से उतरना पड़ा और रात के अंधेरे में अपना सामान पीठ पर डालकर बाकी का सफर पैदल तय करने पर मजबूर होना पड़ा। ठीक एक दिन पहले यानी शनिवार को इसी रूट (आनी से पोखरी) पर गई बस क्राउन व्हील में खराबी के चलते स्टाप से काफी पहले ही कांडाधार के पास खराब हो गई। इसके बाद सवारियों को बस से उतरकर बाकी का सफर पैदल तय करना पड़ा। सीएम हेल्पलाइन नंबर पर की शिकायत
प्राथमिक शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त खंड शिक्षा अधिकारी डॉ गोपाल ठाकुर ने एचआरटीसी के निदेशक, सचिव, क्षेत्रीय प्रबंधक सहित 1100 (सीएम हेल्पलाइन नंबर) पर शिकायत दर्ज करवाई। लेकिन गोपाल ठाकुर का कहना है कि कहीं से भी न तो कोई संतोषजनक कार्रवाई हुई, न ही संतोषजनक जवाब मिल पाया। इससे पहले हफ्ते भी आनी से पनेउ जा रही बस रास्ते में खराब गई थी। जिसके बाद ही बस में बैठे गोपाल ठाकुर ने उच्चाधिकारियों को लिखित में शिकायत दी थी। रामपुर डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक अतुल गुप्ता का मानना है कि बसों में तकनीकी खराबी आना बड़ी बात नहीं है। उनका कहना है कि क्राउन व्हील में खराबी आसानी से नहीं आती बल्कि गाड़ी चलाने में कमी के चलते खराब होता है। कुल्लू में हिमाचल पथ परिवहन निगम यानी (एचआरटीसी) की 3 दिनों के अंदर 3 रूटों पर बसें आधे रास्ते में खराब हो गई। ये बसें रामपुर डिपो की थी। इसके बाद लोगों ने एचआरटीसी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। मंगलवार सुबह बिशल से आनी आ रही एचआरटीसी की बस इलेक्ट्रॉनिक खराबी के चलते रास्ते में खराब हो गई। इससे पहले सोमवार को आनी से पोखरी रूट पर गई बस सिनवी के पास क्राउन व्हील (गियर) के कारण आधे रास्ते में खराब हो गई। इसके बाद सवारियों को बस से उतरना पड़ा और रात के अंधेरे में अपना सामान पीठ पर डालकर बाकी का सफर पैदल तय करने पर मजबूर होना पड़ा। ठीक एक दिन पहले यानी शनिवार को इसी रूट (आनी से पोखरी) पर गई बस क्राउन व्हील में खराबी के चलते स्टाप से काफी पहले ही कांडाधार के पास खराब हो गई। इसके बाद सवारियों को बस से उतरकर बाकी का सफर पैदल तय करना पड़ा। सीएम हेल्पलाइन नंबर पर की शिकायत
प्राथमिक शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त खंड शिक्षा अधिकारी डॉ गोपाल ठाकुर ने एचआरटीसी के निदेशक, सचिव, क्षेत्रीय प्रबंधक सहित 1100 (सीएम हेल्पलाइन नंबर) पर शिकायत दर्ज करवाई। लेकिन गोपाल ठाकुर का कहना है कि कहीं से भी न तो कोई संतोषजनक कार्रवाई हुई, न ही संतोषजनक जवाब मिल पाया। इससे पहले हफ्ते भी आनी से पनेउ जा रही बस रास्ते में खराब गई थी। जिसके बाद ही बस में बैठे गोपाल ठाकुर ने उच्चाधिकारियों को लिखित में शिकायत दी थी। रामपुर डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक अतुल गुप्ता का मानना है कि बसों में तकनीकी खराबी आना बड़ी बात नहीं है। उनका कहना है कि क्राउन व्हील में खराबी आसानी से नहीं आती बल्कि गाड़ी चलाने में कमी के चलते खराब होता है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर