हिसार के आशा राम आश्रम से नकदी हुई चोरी:एक मिनट में दानपात्र तोड़ निकाली राशि, घटना सीसीटीवी में कैद

हिसार के आशा राम आश्रम से नकदी हुई चोरी:एक मिनट में दानपात्र तोड़ निकाली राशि, घटना सीसीटीवी में कैद

हिसार जिले के ढंढूर गांव के पास स्थित आशा राम आश्रम के अंदर रखे दानपात्र को तोड़कर चोर हजारों की नकदी चोरी कर ले गया। पूरा घटनाक्रम आश्रम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सदर थाना पुलिस ने सेवादार रणजीत की शिकायत पर चोर के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। काम से बाहर गया था सेवादार जानकारी के अनुसार शिकायत में सेवादार रणजीत ने बताया कि वह 30 नवंबर की सुबह किसी काम से आश्रम से बाहर गया हुआ था। दोपहर बाद जब आश्रम में आया, तो अंदर रखा दानपात्र टूटा हुआ था। दानपात्र में 35 से 40 हजार की नकदी थी। शाम को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी, तो पता चला कि पड़ोस में रहने वाला युवक आश्रम में आया और दानपात्र तोड़कर नकदी चोरी कर ले गया। बाहर से लाया लोहे का औजार सीसीटीवी फुटेज देखने पर एक युवक कमरे के अंदर आता है और इस दौरान युवक दान पत्र को खोलने का प्रयास करता है, लेकिन नहीं खुलता, तो वापस बाहर से लोहे का औजार लेकर आता है और एक ही मिनट में दान पत्र का ताला तोड़कर उसमें से नकदी निकालकर चला जाता है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। हिसार जिले के ढंढूर गांव के पास स्थित आशा राम आश्रम के अंदर रखे दानपात्र को तोड़कर चोर हजारों की नकदी चोरी कर ले गया। पूरा घटनाक्रम आश्रम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सदर थाना पुलिस ने सेवादार रणजीत की शिकायत पर चोर के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। काम से बाहर गया था सेवादार जानकारी के अनुसार शिकायत में सेवादार रणजीत ने बताया कि वह 30 नवंबर की सुबह किसी काम से आश्रम से बाहर गया हुआ था। दोपहर बाद जब आश्रम में आया, तो अंदर रखा दानपात्र टूटा हुआ था। दानपात्र में 35 से 40 हजार की नकदी थी। शाम को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी, तो पता चला कि पड़ोस में रहने वाला युवक आश्रम में आया और दानपात्र तोड़कर नकदी चोरी कर ले गया। बाहर से लाया लोहे का औजार सीसीटीवी फुटेज देखने पर एक युवक कमरे के अंदर आता है और इस दौरान युवक दान पत्र को खोलने का प्रयास करता है, लेकिन नहीं खुलता, तो वापस बाहर से लोहे का औजार लेकर आता है और एक ही मिनट में दान पत्र का ताला तोड़कर उसमें से नकदी निकालकर चला जाता है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर