हिसार जिले के ढंढूर गांव के पास स्थित आशा राम आश्रम के अंदर रखे दानपात्र को तोड़कर चोर हजारों की नकदी चोरी कर ले गया। पूरा घटनाक्रम आश्रम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सदर थाना पुलिस ने सेवादार रणजीत की शिकायत पर चोर के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। काम से बाहर गया था सेवादार जानकारी के अनुसार शिकायत में सेवादार रणजीत ने बताया कि वह 30 नवंबर की सुबह किसी काम से आश्रम से बाहर गया हुआ था। दोपहर बाद जब आश्रम में आया, तो अंदर रखा दानपात्र टूटा हुआ था। दानपात्र में 35 से 40 हजार की नकदी थी। शाम को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी, तो पता चला कि पड़ोस में रहने वाला युवक आश्रम में आया और दानपात्र तोड़कर नकदी चोरी कर ले गया। बाहर से लाया लोहे का औजार सीसीटीवी फुटेज देखने पर एक युवक कमरे के अंदर आता है और इस दौरान युवक दान पत्र को खोलने का प्रयास करता है, लेकिन नहीं खुलता, तो वापस बाहर से लोहे का औजार लेकर आता है और एक ही मिनट में दान पत्र का ताला तोड़कर उसमें से नकदी निकालकर चला जाता है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। हिसार जिले के ढंढूर गांव के पास स्थित आशा राम आश्रम के अंदर रखे दानपात्र को तोड़कर चोर हजारों की नकदी चोरी कर ले गया। पूरा घटनाक्रम आश्रम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सदर थाना पुलिस ने सेवादार रणजीत की शिकायत पर चोर के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। काम से बाहर गया था सेवादार जानकारी के अनुसार शिकायत में सेवादार रणजीत ने बताया कि वह 30 नवंबर की सुबह किसी काम से आश्रम से बाहर गया हुआ था। दोपहर बाद जब आश्रम में आया, तो अंदर रखा दानपात्र टूटा हुआ था। दानपात्र में 35 से 40 हजार की नकदी थी। शाम को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी, तो पता चला कि पड़ोस में रहने वाला युवक आश्रम में आया और दानपात्र तोड़कर नकदी चोरी कर ले गया। बाहर से लाया लोहे का औजार सीसीटीवी फुटेज देखने पर एक युवक कमरे के अंदर आता है और इस दौरान युवक दान पत्र को खोलने का प्रयास करता है, लेकिन नहीं खुलता, तो वापस बाहर से लोहे का औजार लेकर आता है और एक ही मिनट में दान पत्र का ताला तोड़कर उसमें से नकदी निकालकर चला जाता है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा में 6 स्पेशल ट्रेनों के संचालन में विस्तार:साबरमती-हरिद्वार, भावगगर टर्मिनस-दिल्ली कैंट ट्रेन के समय में आंशिक परिवर्तन
हरियाणा में 6 स्पेशल ट्रेनों के संचालन में विस्तार:साबरमती-हरिद्वार, भावगगर टर्मिनस-दिल्ली कैंट ट्रेन के समय में आंशिक परिवर्तन हरियाणा के रास्ते चलने वाली 6 स्पेशल ट्रेनों के संचालन अवधि में रेलवे की तरफ से विस्तार किया गया है। ये फैसला इन ट्रेनों में बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए लिया गया है। इनमें पांच ट्रेनें वाया रेवाड़ी होकर चलती हैं। इसके साथ ही साबरमती-हरिद्वार, भावगगर टर्मिनस-दिल्ली कैंट ट्रेन के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। इन ट्रेनों का विस्तार 1. गाड़ी संख्या 09007/09008, वलसाड-भिवानी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में वलसाड से 4 से 25 जुलाई तक (4 ट्रिप) एवं भिवानी से 5 से 26 जुलाई तक (4 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
2. गाड़ी संख्या 09425/09426, साबरमती-हरिद्वार-साबरमती द्वि-साप्ताहिक ट्रेन की संचालन अवधि में साबरमती से 24 जून से 29 जुलाई तक (11 ट्रिप) एवं हरिद्वार से 25 जून से 30 जुलाई (11 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
3. गाड़ी संख्या 09407/09408, भुज-दिल्ली सराय-भुज स्पेशल द्वि-साप्ताहिक ट्रेन की संचालन अवधि में भुज से 2 जुलाई से 27 सितंबर तक (26 ट्रिप) एवं दिल्ली सराय से 3 जुलाई से 28 सितंबर (26 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
4. गाड़ी संख्या 09557/09558, भावनगर टर्मिनस-दिल्ली कैंट-भावनगर टर्मिनस स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन की संचालन अवधि में भावनगर टर्मिनस से 5 जुलाई से 27 सितंबर तक (13 ट्रिप) एवं दिल्ली कैंट से 6 जुलाई से 28 सितंबर (13 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
5. गाड़ी संख्या 09405/09406, साबरमती-पटना-साबरमती स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन के संचालन अवधि में साबरमती से 2 जुलाई से 24 सितंबर तक (13 ट्रिप) एवं पटना से 4 जुलाई से 26 सितंबर तक (13 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
6. गाड़ी संख्या 09523/09524, ओखा-दिल्ली सराय-ओखा स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन की संचालन अवधि में ओखा से 2 जुलाई से 31 दिसंबर तक (27 ट्रिप) एवं दिल्ली सराय से 3 जुलाई से 1 जनवरी 2025 तक (27 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। साबरमती-हरिद्वार और भावगगर टर्मिनस-दिल्ली कैंट के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन 1. गाड़ी संख्या 09425, साबरमती-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार व सोमवार को साबरमती से 18.45 बजे रवाना होकर शनिवार व मंगलवार को 19.00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।
2. गाड़ी संख्या 09557, भावनगर टर्मिनस-दिल्ली कैंट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को भावनगर टर्मिनस से 15.15 बजे रवाना होकर शनिवार को 13.30 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी।
नारनौल में ट्रैक्टर से गिरा युवक:मौत, काम से लौट रहा था, गड्ढे से बिगड़ा संतुलन
नारनौल में ट्रैक्टर से गिरा युवक:मौत, काम से लौट रहा था, गड्ढे से बिगड़ा संतुलन नारनौल के नजदीक गांव पटीकरा के पास वीरवार रात संतुलन बिगड़ने से युवक ट्रैक्टरसे गिर गया। जिससे वह ट्रैक्टर के नीचे दब गया। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही उसे अपने साथ अपने पैतृक गांव ले गए। पटीकरा रोड पर स्थित झुग्गी में रहने वाले मोहनलाल ने बताया कि मृतक राजस्थान का रहने वाला था। वैसे तो यहां पर रहने वाले सभी लोग राजस्थान के बीकानेर जिले के अलग-अलग गांव के निवासी हैं। सभी के पास ट्रैक्टर ट्रॉली व जेसीबी है। यहां मेहनत मजदूरी कर अपना गुजारा चला रहे हैं। उन्होंने बताया कि बहरोड के पास उनका काम चल रहा है। रोजाना की तरह गुरुवार सुबह 27 वर्षीय किशन को साथ लेकर काम पर गया था। शाम को काम करके वापस लौटते समय वह ट्रैक्टर चला रहा था और किशन उसके बगल में बैठा था। रात करीब 8 बजे पटीकरा के पास एक गड्ढे में जाने से किशन का संतुलन बिगड़ गया। वह ट्रैक्टर से नीचे गिर गया और उसके नीचे आ गया। उस दौरान किशन की सांस चल रही थी तो वह अपने साथियों के साथ किशन को लेकर एक निजी अस्पताल में गए। जहां कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई।
हरियाणा में चुनाव हारा, समाज सेवा बंद:3 पूर्व विधायकों ने फ्री बसें बंद कीं; पूर्व BJP नेता की 5 रुपए वाली रसोई पर ताला
हरियाणा में चुनाव हारा, समाज सेवा बंद:3 पूर्व विधायकों ने फ्री बसें बंद कीं; पूर्व BJP नेता की 5 रुपए वाली रसोई पर ताला हरियाणा के विधानसभा चुनाव में कई नेताओं को हार का झटका लगा है। समाजसेवी बनकर फील्ड में पहचान बनाने के बाद चुनावी मैदान में उतरे कई नेताओं ने हार के बाद अब समाजसेवा ही बंद कर दी। प्रदेश में ऐसे कई नेता हैं, जिन्होंने इन सेवाओं के बदले में विधायक बनने की चाह रखी थी, लेकिन उनके क्षेत्र की जनता ने उन्हें अपना विधायक नहीं चुना। कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी के खिलाफ लाडवा में निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले भाजपा के बागी संदीप गर्ग ने हारते ही आम लोगों को पांच रुपए में भरपेट खाना खिलाने वाली रसोई बंद कर दी। इसके अलावा, हरियाणा जनसेवक पार्टी (HJP) प्रमुख एवं महम से पूर्व विधायक बलराज कुंडू ने महम हलके की छात्राओं को रोहतक तक निशुल्क बस सुविधा देने में असमर्थता जताई है। साथ ही चुनाव से पहले आचार संहिता का हवाला देकर बस बंद करने वाले समालखा से कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर और पूर्व निर्दलीय विधायक रविंद्र मच्छरौली ने हार के बाद बसों का फिर संचालन नहीं किया। लाडवा: संदीप को 2,262 वोट मिले लाडवा में संदीप गर्ग भाजपा से टिकट मांग रहे थे। यहां भाजपा ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी को उम्मीदवार बनाया। इसके बाद संदीप गर्ग बागी हो गए और निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया। इस चुनाव में उन्हें सिर्फ 2,262 वोट मिले। संदीप गर्ग ने अप्रैल 2022 में लाडवा के पुराने डाकखाने के पास रसोई खोली थी। यहां वह लोगों को 5 रुपए में भरपेट खाना खिलाते थे। इसके बाद उन्होंने हलके के ही डीग गांव, बाबैन, मथाना, उमरी के अलावा रादौर व शाहाबाद में भी रसोई की शुरुआत की। चुनाव परिणाम आने के अगले दिन तक ये रसोई चल रही थी, लेकिन अब इन्हें बंद कर दिया गया। लाडवा की रसोई में प्रतिदिन करीब 300 लोग खाना खाते थे। महम: बलराज कुंडू 18 बसें चलाते थे
हरियाणा जनसेवक पार्टी के प्रमुख व महम से पूर्व विधायक बलराज कुंडू ने महम हलके की छात्राओं को रोहतक तक निशुल्क बस सुविधा देने के लिए 2014 में एक साथ 18 बसें चलाई थीं। विभिन्न रूट पर इन बसों से 42 गांवों की 1,800 बेटियां सफर करती थीं। 2024 में चुनाव हारे के बाद कुंडू के कार्यालय में समर्थकों ने बसें चलाना बंद करने की मांग करते हुए कहा कि बसों का लाभ लेने वालों ने भी अहसान नहीं माना। इस पर कुंडू ने कहा कि अब वे अन्य हलकों में बसें चलाएंगे। महम हलके में जब तक कार्यकर्ता नहीं कहेंगे, तब तक बसें बंद रहेंगी। विधायक बनने पर मैंने बेटियों की समस्या को समझा और बसें चलाईं। अब कार्यकर्ताओं के दबाव में झुकना पड़ा। समाजसेवा के लिए मैं अब भी बसें चलाने के लिए तैयार हूं, लेकिन मौजूदा विधायक जिम्मेदारी संभालें। मैं अगला चुनाव दीपेंद्र हुड्डा के सामने लड़ूंगा। समालखा: छौक्कर व मच्छरौली ने नामांकन से पहले बंद की बसें
समालखा से कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर ने छात्राओं की सुविधा को लेकर बापौली व समालखा से पानीपत तक के लिए बसें चला रखी थीं। दोनों स्थानों से एक-एक बस छात्राओं को पानीपत लाती और छोड़ने जाती थीं। एक बस समालखा से खानपुर मेडिकल कॉलेज तक मरीजों और तीमारदारों को लेकर आती-जाती थी। समालखा के ही पूर्व विधायक रविंद्र मच्छरौली इस बार निर्दलीय मैदान में थे। उन्होंने चुनाव से 6 महीने पहले 4 बसें हरिद्वार व एक वृंदावन के लिए चलाई थीं। नामांकन से पहले उन्होंने इन बसों का संचालन बंद कर दिया। अब चुनाव हारने के बाद उन्होंने दोबारा बसों का संचालन नहीं किया।