दुष्यंत चौटाला ने चलाई बाइक, पुलिस ने काटा चालान:2 हजार जुर्माना लगाया; पूर्व डिप्टी सीएम ने निकाली थी रैली, हेलमेट पूछने पर ना कहा

दुष्यंत चौटाला ने चलाई बाइक, पुलिस ने काटा चालान:2 हजार जुर्माना लगाया; पूर्व डिप्टी सीएम ने निकाली थी रैली, हेलमेट पूछने पर ना कहा

हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस ने जजपा नेता पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला के बिना हेलमेट ड्राइविंग पर उनकी चलाई बाइक का चालान काट दिया। दुष्यंत ने एक बाइक रैली के दौरान यह बाइक चलाई थी। हालांकि ये बाइक दुष्यंत चौटाला नहीं बल्कि उनके समर्थक के नाम पर है। पुलिस ने जो चालान रसीद जारी की है, उसमें दुष्यंत चौटाला बाइक चलाते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि उनके चेहरे को पुलिस ने धुंधला कर दिया है। पुलिस जांच के मुताबिक पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जो लाल रंग की बुलेट बाइक चलाई थी, वह रियासत अली के नाम पर रजिस्टर्ड है। चूंकि इस पर दुष्यंत चौटाला और उनके पीछे एक और व्यक्ति बिना हेलमेट के बैठे हुए थे तो उनका 2 हजार का चालान काटा गया है। खास बात यह है कि बाइक रैली का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें जब दुष्यंत चौटाला को पीछे से हेलमेट के बारे में कहा गया तो उन्होंने सिर हिलाकर ना कर दिया। दुष्यंत चौटाला की बाइक चलाते और चालान की फोटो… जनसभा से पहले निकाली रैली, लाल रंग की बाइक चलाई
जानकारी के मुताबिक रविवार यानी 25 अगस्त को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला फरीदाबाद के गोंछी में रैली करने पहुंचे थे। यहां जजपा नेता करामत अली ने जनसभा की थी। जनसभा से पहले जजपा ने बाइक रैली निकाली थी। यह बाइक रैली सोहना मोड़ टी-पॉइंट से गोंछी तक गई थी। जिसमें दुष्यंत चौटाला ने लाल रंग की बुलेट बाइक (HR51BL-7786) चलाई। दुष्यंत समेत बाकी समर्थकों ने हेलमेट नहीं पहना
इस दौरान उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था। इसके अलावा रैली में ज्यादातर बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहना था। दुष्यंत ने यह रैली JJP के लोकसभा उम्मीदवार रहे नलिन हुड्‌डा के समर्थन में की थी। बिना हेलमेट बाइक रैली निकालने का वीडियो वायरल होकर पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस प्रवक्ता बोले- कुल 15 चालान किए
इस मामले में फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता यशपाल ने कहा कि हमें जिन बाइकों के नंबर मिले थे, उन सभी का चालान कर दिया गया है। फिलहाल 15 चालान हुए हैं। बिना हेलमेट वालों का एक हजार और जिसमें 2 लोग बिना हेलमेट सवार थे, उनका 2 हजार का चालान किया गया है। साढ़े 4 साल डिप्टी सीएम रहे दुष्यंत, लोकसभा से पहले टूटा गठबंधन
दुष्यंत चौटाला साढ़े 4 साल हरियाणा के डिप्टी सीएम रहे। 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा 90 में से 40 ही सीटें जीत पाई थी। जिसके बाद भाजपा ने 10 सीटों वाली दुष्यंत चौटाला की JJP से गठबंधन किया। इसके बाद सीएम मनोहर लाल के साथ दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम बनाए। हालांकि मई महीने में हुए लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग की बात पर दुष्यंत ने भाजपा से गठबंधन तोड़ लिया। अब वह चंद्रशेखर रावण की आजाद समाज पार्टी के साथ मिलकर हरियाणा में चुनाव लड़ रहे हैं। हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस ने जजपा नेता पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला के बिना हेलमेट ड्राइविंग पर उनकी चलाई बाइक का चालान काट दिया। दुष्यंत ने एक बाइक रैली के दौरान यह बाइक चलाई थी। हालांकि ये बाइक दुष्यंत चौटाला नहीं बल्कि उनके समर्थक के नाम पर है। पुलिस ने जो चालान रसीद जारी की है, उसमें दुष्यंत चौटाला बाइक चलाते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि उनके चेहरे को पुलिस ने धुंधला कर दिया है। पुलिस जांच के मुताबिक पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जो लाल रंग की बुलेट बाइक चलाई थी, वह रियासत अली के नाम पर रजिस्टर्ड है। चूंकि इस पर दुष्यंत चौटाला और उनके पीछे एक और व्यक्ति बिना हेलमेट के बैठे हुए थे तो उनका 2 हजार का चालान काटा गया है। खास बात यह है कि बाइक रैली का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें जब दुष्यंत चौटाला को पीछे से हेलमेट के बारे में कहा गया तो उन्होंने सिर हिलाकर ना कर दिया। दुष्यंत चौटाला की बाइक चलाते और चालान की फोटो… जनसभा से पहले निकाली रैली, लाल रंग की बाइक चलाई
जानकारी के मुताबिक रविवार यानी 25 अगस्त को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला फरीदाबाद के गोंछी में रैली करने पहुंचे थे। यहां जजपा नेता करामत अली ने जनसभा की थी। जनसभा से पहले जजपा ने बाइक रैली निकाली थी। यह बाइक रैली सोहना मोड़ टी-पॉइंट से गोंछी तक गई थी। जिसमें दुष्यंत चौटाला ने लाल रंग की बुलेट बाइक (HR51BL-7786) चलाई। दुष्यंत समेत बाकी समर्थकों ने हेलमेट नहीं पहना
इस दौरान उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था। इसके अलावा रैली में ज्यादातर बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहना था। दुष्यंत ने यह रैली JJP के लोकसभा उम्मीदवार रहे नलिन हुड्‌डा के समर्थन में की थी। बिना हेलमेट बाइक रैली निकालने का वीडियो वायरल होकर पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस प्रवक्ता बोले- कुल 15 चालान किए
इस मामले में फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता यशपाल ने कहा कि हमें जिन बाइकों के नंबर मिले थे, उन सभी का चालान कर दिया गया है। फिलहाल 15 चालान हुए हैं। बिना हेलमेट वालों का एक हजार और जिसमें 2 लोग बिना हेलमेट सवार थे, उनका 2 हजार का चालान किया गया है। साढ़े 4 साल डिप्टी सीएम रहे दुष्यंत, लोकसभा से पहले टूटा गठबंधन
दुष्यंत चौटाला साढ़े 4 साल हरियाणा के डिप्टी सीएम रहे। 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा 90 में से 40 ही सीटें जीत पाई थी। जिसके बाद भाजपा ने 10 सीटों वाली दुष्यंत चौटाला की JJP से गठबंधन किया। इसके बाद सीएम मनोहर लाल के साथ दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम बनाए। हालांकि मई महीने में हुए लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग की बात पर दुष्यंत ने भाजपा से गठबंधन तोड़ लिया। अब वह चंद्रशेखर रावण की आजाद समाज पार्टी के साथ मिलकर हरियाणा में चुनाव लड़ रहे हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर