चरखी दादरी के एक्टर जी-टीवी पर आएंगे नजर:”बस इतना सा ख़्वाब है” धारावाहिक में मिला रोल; कई फिल्मों में निभा चुके किरदार

चरखी दादरी के एक्टर जी-टीवी पर आएंगे नजर:”बस इतना सा ख़्वाब है” धारावाहिक में मिला रोल; कई फिल्मों में निभा चुके किरदार

चरखी दादरी जिले के गांव घिकाड़ा निवासी व टीवी कलाकार संदीप शर्मा जी टीवी पर “बस इतना सा ख़्वाब है” धारावाहिक में नजर आएंगे। शुक्रवार से शुरू होने वाले धारावाहिक को लेकर संदीप काफी उत्साहित हैं। इससे पहले वह अनेक धरावाहिकों सहित छोटी फिल्मों में भी अपना किरदार निभा चुके हैं। टीवी कलाकार संदीप शर्मा ने बताया कि ‘बस इतना सा ख़्वाब’ की कहानी एक कानपुर के साधारण से परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है जो कैसे अपने मिडिल क्लास सपनों को पूरा करने की कोशिश करता है। यह धारावाहिक हर रोज शाम को 7 बजे जी टीवी पर प्रसारित होगा। संदीप शर्मा इस धारावाहिक में विद्युत नाम के शख्स का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शो की शूटिंग पहले कानपुर और अब मुंबई में चल रही है। इससे पहले संदीप शर्मा सोनी टीवी के शो श्रीमद् रामायण और सब टीवी के शो धर्म योद्धा गरुड़ में नारद मुनि की भूमिका निभा चुके हैं। संदीप डीडी नेशनल के धारावाहिक तेजपुर जनरल स्टोर में ‘आकाश मल्होत्रा’ का किरदार निभाते नजर आए थे। सब टीवी के कॉमेडी शो ‘खटमल-ए-इश्क’ में मोहित के किरदार में भी अपना बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं। इसके अलावा संदीप शर्मा सुपर टीवी शो व धारावाहिक सावधान इंडिया, सीआईडी, क्राइम अलर्ट, अकबर बीरबल एवं अन्य कई धारावाहिकों के ऐपिसोड ​​​​​​​में अपनी मुख्य भूमिका निभा चुके हैं। चरखी दादरी जिले के गांव घिकाड़ा निवासी व टीवी कलाकार संदीप शर्मा जी टीवी पर “बस इतना सा ख़्वाब है” धारावाहिक में नजर आएंगे। शुक्रवार से शुरू होने वाले धारावाहिक को लेकर संदीप काफी उत्साहित हैं। इससे पहले वह अनेक धरावाहिकों सहित छोटी फिल्मों में भी अपना किरदार निभा चुके हैं। टीवी कलाकार संदीप शर्मा ने बताया कि ‘बस इतना सा ख़्वाब’ की कहानी एक कानपुर के साधारण से परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है जो कैसे अपने मिडिल क्लास सपनों को पूरा करने की कोशिश करता है। यह धारावाहिक हर रोज शाम को 7 बजे जी टीवी पर प्रसारित होगा। संदीप शर्मा इस धारावाहिक में विद्युत नाम के शख्स का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शो की शूटिंग पहले कानपुर और अब मुंबई में चल रही है। इससे पहले संदीप शर्मा सोनी टीवी के शो श्रीमद् रामायण और सब टीवी के शो धर्म योद्धा गरुड़ में नारद मुनि की भूमिका निभा चुके हैं। संदीप डीडी नेशनल के धारावाहिक तेजपुर जनरल स्टोर में ‘आकाश मल्होत्रा’ का किरदार निभाते नजर आए थे। सब टीवी के कॉमेडी शो ‘खटमल-ए-इश्क’ में मोहित के किरदार में भी अपना बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं। इसके अलावा संदीप शर्मा सुपर टीवी शो व धारावाहिक सावधान इंडिया, सीआईडी, क्राइम अलर्ट, अकबर बीरबल एवं अन्य कई धारावाहिकों के ऐपिसोड ​​​​​​​में अपनी मुख्य भूमिका निभा चुके हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर