सांसद औजला ने लोकसभा में उठाया तुंग ढाब ड्रेन का मुद्दा

सांसद औजला ने लोकसभा में उठाया तुंग ढाब ड्रेन का मुद्दा

भास्कर न्यूज|अमृतसर सांसद गुरजीत सिंह औजला ने लोकसभा तुंगढाब ड्रेन और बुड्ढे नाले पर फैली गंदगी का मुद्दा उठाया। उन्होंने सरकार से मांग किया कि एक कमेटी बनाई जाए और दोनों स्थानों पर दौरा कर हालातों का जायजा लिया जाए। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इन नालों की गंदगी की वजह से लोगों की जिंदगी जीना दुश्वार हो गया है। पीठासीन जगदंबिका पाल के समक्ष बोलते हुए कहा कि पंजाब में इस समय गंदे पानी की समस्या चरम पर है। गुरुनगरी तुंगढाब ड्रेन और लुधियाना के बुड्ढा नाले में कारपोरेशन-डेयरी-इंडस ्ट्री का गंदा पानी जा रहा है। पानी का स्तर इस कदर गंदा है कि उसका ट्रीटमेंट भी नहीं हो सकता। गंदा पानी से कई शहरों में कैंसर के मरीज बढ़ रहे हैं। खास तौर पर फाजिल्का, मोगा, अबोहर जैसे शहरों में कैंसर मरीजों की लगातार बढ़ोत्तरी हो रही। पॉल्यूशन विभाग कुछ नहीं कर रही, ड्रेनेज विभाग भी चुप है। कार्पोरेशन भी इस मुद्दे को गंभीर रुप से नहीं ले रही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इसे स्टेट का मुद्दा कहकर पल्ला झाड़ रही लेकिन लोग त्राहि त्राहि कर रहे हैं। लोग सड़कों पर उतर आए हैं लेकिन राज्य सरकार भी कुछ नहीं कर रही। उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार इस मसले के लिए एक कमेटी बनाएं और उस कमेटी से दोनों स्थानों पर दौरा करवाएं। उसके बाद ऐसा प्रोजेक्ट तैयार करें कि लोगों को साफ सुथरा पानी मिले और लोगों की जिंदगी बच सके। भास्कर न्यूज|अमृतसर सांसद गुरजीत सिंह औजला ने लोकसभा तुंगढाब ड्रेन और बुड्ढे नाले पर फैली गंदगी का मुद्दा उठाया। उन्होंने सरकार से मांग किया कि एक कमेटी बनाई जाए और दोनों स्थानों पर दौरा कर हालातों का जायजा लिया जाए। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इन नालों की गंदगी की वजह से लोगों की जिंदगी जीना दुश्वार हो गया है। पीठासीन जगदंबिका पाल के समक्ष बोलते हुए कहा कि पंजाब में इस समय गंदे पानी की समस्या चरम पर है। गुरुनगरी तुंगढाब ड्रेन और लुधियाना के बुड्ढा नाले में कारपोरेशन-डेयरी-इंडस ्ट्री का गंदा पानी जा रहा है। पानी का स्तर इस कदर गंदा है कि उसका ट्रीटमेंट भी नहीं हो सकता। गंदा पानी से कई शहरों में कैंसर के मरीज बढ़ रहे हैं। खास तौर पर फाजिल्का, मोगा, अबोहर जैसे शहरों में कैंसर मरीजों की लगातार बढ़ोत्तरी हो रही। पॉल्यूशन विभाग कुछ नहीं कर रही, ड्रेनेज विभाग भी चुप है। कार्पोरेशन भी इस मुद्दे को गंभीर रुप से नहीं ले रही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इसे स्टेट का मुद्दा कहकर पल्ला झाड़ रही लेकिन लोग त्राहि त्राहि कर रहे हैं। लोग सड़कों पर उतर आए हैं लेकिन राज्य सरकार भी कुछ नहीं कर रही। उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार इस मसले के लिए एक कमेटी बनाएं और उस कमेटी से दोनों स्थानों पर दौरा करवाएं। उसके बाद ऐसा प्रोजेक्ट तैयार करें कि लोगों को साफ सुथरा पानी मिले और लोगों की जिंदगी बच सके।   पंजाब | दैनिक भास्कर