हरियाणा के कुरुक्षेत्र के पिहोवा में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी पहचान लवप्रीत सिंह उर्फ बाबा निवासी गांव सतौडा और जसविन्द्र सिंह उर्फ सेठी निवासी सांभली, जिला करनाल के तौर पर हुई है। युवक की हत्या पिहोवा में अपनी दबदबा बनाने व पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए की गई है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। कुरुक्षेत्र पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पिहोवा के वार्ड 11 निवासी इंद्रजीत ने 2 दिसंबर को थाना शहर पिहोवा में शिकायत में बताया था कि वह फौजी प्लाट पिहोवा में चिकन का काम करता है। उसकी दुकान पर एक लड़का आया और बताया कि उसका बेटा हुडा ग्राउंड में खून से लथपथ हालत में पड़ा है। वह मौके पर गया और देखा कि उसके बेटे राहुल की छाती पर गोली के निशान थे। उसने इसके बाद पुलिस को वारदात की सूचना दी। पुलिस ने राहुल की हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच सीआईए वन को सौंपी थी। इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार के निर्देश में काम करते हुए एसआई शरणजीत सिंह ने हत्या के आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस को सूचना मिली कि राहुल की हत्या के 2 आरोपी इस समय गांव सतौडा में घूम रहे हैं। पुलिस ने वहां पर रेड करके लवप्रीत सिंह उर्फ बाबा व जसविन्द्र सिंह उर्फ सेठी को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार दोनों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने ही हुडा ग्राउंड में राहुल की हत्या की थी। उन्होंने बताया कि उनकी राहुल के साथ पुरानी रंजिश थी। जसविन्द्र सिंह उर्फ सेठी ने बताया कि पिता की मृत्यु के बाद वह गलत संगत मे पड गया था। वह नशा करने लग गया था। नशे की पूर्ति के लिए उसको पैसों की जरूरत होती थी। जब भी वह चिट्टा खरीद कर लाता था तो उसमे से कुछ तो पी लेता और कुछ नशेडियों को बेच देता था। उसने बताया कि राहुल उर्फ मैटल शौरगीर मोहल्ला पिहोवा के साथ उसकी दोस्ती थी। लेकिन कुछ दिनों से राहुल मैटल उसको तंग करने लगा था। जो भी चिट्टा वह नशेडियों को बेचता तो राहुल उससे कमाए रुपयों में से जबरदस्ती आधा हिस्सा ले लेता था। वह उससे बदला लेना चाहता था। उसने बताया कि 2 दिसंबर को उसको लवप्रीत सिंह उर्फ बाबा निवासी गांव सतौडा अन्य लड़के के साथ मिला। उसने कहा कि राहुल तेरा दोस्त है। वह अभी कहां पर मिल सकता है। उन्होंने कहा कि राहुल से कुछ हिसाब किताब करना है।उसने बताया कि उसके ऊपर छेड़खानी का एक मुकदमा था। उसको शक है कि वह मुकदमा राहुल ने उस पर दर्ज करवाया था। इस कारण वह राहुल से बदला लेना चाहता था। लवप्रीत सिंह उर्फ बाबा ने इस पर बताया कि वह भी उससे बदला लेना चाहता है। इसके बाद उन सब ने मिल कर राहुल की हत्या की प्लानिंग तैयार की। योजना बनाई कि हुडा पार्क में राहुल मैटल का काम तमाम कर देंगे। इसके बाद जसविन्द्र सिंह उर्फ सेठी योजना के अनुसार राहुल के पास गया और कहा कि चलो हुडा ग्राउंड में बैठ कर शराब पीते हैं। तुम शराब लेकर आ, वह चिकन लेकर हुडा ग्राउंड में पहुंचता है। वहां एकान्त में बैठकर शराब पिएंगे। जसविन्द्र सिंह उर्फ सेठी ने इसके बाद लवप्रीत सिंह उर्फ बाबा को सूचना दी कि राहुल हुडा ग्राउंड में बैठा हुआ है। तुम आकर राहुल को मार दो। इसके बाद लवप्रीत सिंह उर्फ बाबा अपने अन्य साथियों के साथ एक कार में आया और राहुल की गोली मारकर हत्या कर दी। उसने बताया कि वे तीनों बदमाश किस्म के व्यक्ति हैं और पिहोवा में अपना अपना दबदबा बनाना चाहते थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश जारी है। हरियाणा के कुरुक्षेत्र के पिहोवा में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी पहचान लवप्रीत सिंह उर्फ बाबा निवासी गांव सतौडा और जसविन्द्र सिंह उर्फ सेठी निवासी सांभली, जिला करनाल के तौर पर हुई है। युवक की हत्या पिहोवा में अपनी दबदबा बनाने व पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए की गई है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। कुरुक्षेत्र पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पिहोवा के वार्ड 11 निवासी इंद्रजीत ने 2 दिसंबर को थाना शहर पिहोवा में शिकायत में बताया था कि वह फौजी प्लाट पिहोवा में चिकन का काम करता है। उसकी दुकान पर एक लड़का आया और बताया कि उसका बेटा हुडा ग्राउंड में खून से लथपथ हालत में पड़ा है। वह मौके पर गया और देखा कि उसके बेटे राहुल की छाती पर गोली के निशान थे। उसने इसके बाद पुलिस को वारदात की सूचना दी। पुलिस ने राहुल की हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच सीआईए वन को सौंपी थी। इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार के निर्देश में काम करते हुए एसआई शरणजीत सिंह ने हत्या के आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस को सूचना मिली कि राहुल की हत्या के 2 आरोपी इस समय गांव सतौडा में घूम रहे हैं। पुलिस ने वहां पर रेड करके लवप्रीत सिंह उर्फ बाबा व जसविन्द्र सिंह उर्फ सेठी को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार दोनों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने ही हुडा ग्राउंड में राहुल की हत्या की थी। उन्होंने बताया कि उनकी राहुल के साथ पुरानी रंजिश थी। जसविन्द्र सिंह उर्फ सेठी ने बताया कि पिता की मृत्यु के बाद वह गलत संगत मे पड गया था। वह नशा करने लग गया था। नशे की पूर्ति के लिए उसको पैसों की जरूरत होती थी। जब भी वह चिट्टा खरीद कर लाता था तो उसमे से कुछ तो पी लेता और कुछ नशेडियों को बेच देता था। उसने बताया कि राहुल उर्फ मैटल शौरगीर मोहल्ला पिहोवा के साथ उसकी दोस्ती थी। लेकिन कुछ दिनों से राहुल मैटल उसको तंग करने लगा था। जो भी चिट्टा वह नशेडियों को बेचता तो राहुल उससे कमाए रुपयों में से जबरदस्ती आधा हिस्सा ले लेता था। वह उससे बदला लेना चाहता था। उसने बताया कि 2 दिसंबर को उसको लवप्रीत सिंह उर्फ बाबा निवासी गांव सतौडा अन्य लड़के के साथ मिला। उसने कहा कि राहुल तेरा दोस्त है। वह अभी कहां पर मिल सकता है। उन्होंने कहा कि राहुल से कुछ हिसाब किताब करना है।उसने बताया कि उसके ऊपर छेड़खानी का एक मुकदमा था। उसको शक है कि वह मुकदमा राहुल ने उस पर दर्ज करवाया था। इस कारण वह राहुल से बदला लेना चाहता था। लवप्रीत सिंह उर्फ बाबा ने इस पर बताया कि वह भी उससे बदला लेना चाहता है। इसके बाद उन सब ने मिल कर राहुल की हत्या की प्लानिंग तैयार की। योजना बनाई कि हुडा पार्क में राहुल मैटल का काम तमाम कर देंगे। इसके बाद जसविन्द्र सिंह उर्फ सेठी योजना के अनुसार राहुल के पास गया और कहा कि चलो हुडा ग्राउंड में बैठ कर शराब पीते हैं। तुम शराब लेकर आ, वह चिकन लेकर हुडा ग्राउंड में पहुंचता है। वहां एकान्त में बैठकर शराब पिएंगे। जसविन्द्र सिंह उर्फ सेठी ने इसके बाद लवप्रीत सिंह उर्फ बाबा को सूचना दी कि राहुल हुडा ग्राउंड में बैठा हुआ है। तुम आकर राहुल को मार दो। इसके बाद लवप्रीत सिंह उर्फ बाबा अपने अन्य साथियों के साथ एक कार में आया और राहुल की गोली मारकर हत्या कर दी। उसने बताया कि वे तीनों बदमाश किस्म के व्यक्ति हैं और पिहोवा में अपना अपना दबदबा बनाना चाहते थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश जारी है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
जींद में ट्रेफिक पुलिस कर्मी से भिड़े पति-पत्नी:हेलमेट न पहनने पर रोका था; ASI की वर्दी फाड़ी, तीनों को आई चोटें, FIR
जींद में ट्रेफिक पुलिस कर्मी से भिड़े पति-पत्नी:हेलमेट न पहनने पर रोका था; ASI की वर्दी फाड़ी, तीनों को आई चोटें, FIR हरियाणा के जींद में गोहाना रोड बाइपास पर पिंडारा पुल के पास शुक्रवार को बाइक सवार दंपती और यातायात पुलिस कर्मी के बीच हाथापाई हो गई। इसमें एएसआई जगबीर सिंह की वर्दी फट गई और उसे चोटें आई हैं। इधर दंपती ने पुलिस कर्मचारियों पर मारपीट करने और बदतमीजी करने के आरोप लगाए हैं। सिविल लाइन पुलिस ने एएसआई जगबीर की शिकायत पर पति पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गांव जुलानी निवासी मोटरसाइकिल सवार दंपती अपने बेटे के साथ गोहाना रोड की तरफ से आ रहे थे। उस दौरान यातायात पुलिस पिंडारा पुल के नीचे वाहनों के दस्तावेजों की जांच कर रही थी। पुलिस ने दंपती को रुकने का इशारा किया, क्योंकि बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। दंपती का आरोप है कि मोटरसाइकिल रोकते ही पुलिस कर्मचारी ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दिया। जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। इसमें युवक को भी चोटें आई तो वहीं पुलिस कर्मी को भी हल्की चोटें लगी हैं। यातायात थाना शहरी प्रभारी सुलतान सिंह ने कहा कि युवक ने हेलमेट नहीं पहना था और अपने आगे छोटी बच्ची को बैठाकर मोटरसाइकिल चला रहा था। उसे रूकवाकर दस्तावेज मांगे तो वह उनसे उलझ गया। दंपती ने मारपीट करते हुए एएसआई जगबीर की वर्दी भी फाड़ दी। जगबीर सिंह को चोटें आई हैं और उसे नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस ने दंपती के खिलाफ सरकारी कार्य मे बाधा डालने, वर्दी फाड़ने, हाथापाई करने का मामला दर्ज किया है। दंपती का आरोप है कि उनके साथ पुलिस कर्मियों ने बदतमीजी की और मारपीट की, जबकि उनका कोई कसूर नहीं था।
करनाल में क्राइम ब्रांच ASI हत्याकांड में खुलासा:UP के दो शूटर सहित 3 आरोपी चढ़े STF के हत्थे, एक को पांव में लगी गोली, जीजा ने दी थी हत्या की सुपारी
करनाल में क्राइम ब्रांच ASI हत्याकांड में खुलासा:UP के दो शूटर सहित 3 आरोपी चढ़े STF के हत्थे, एक को पांव में लगी गोली, जीजा ने दी थी हत्या की सुपारी हरियाणा में करनाल के कुटेल में क्राइम ब्रांच के ASI संजीव कल्याण के हत्या के मामले की गुत्थी STF ने सुलझा दी है। संजीव की हत्या करवाने वाला कोई ओर नहीं बल्कि उसी का जीजा ही निकला। उसी ने UP के शूटरों को संजीव की हत्या की सुपारी दी थी। इस मामले का खुलासा करनाल STF द्वार UP के अलीगढ़ से पकड़े गए शूटर मोहित व तुषार द्वारा किया गया है। इसके साथ ही इन दोनों शूटरों का तीसरा साथी हिरेंद्र जिसने बिचौलिए का काम किया उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। देर शाम को जब STF टीम आरोपियों को लेकर करनाल आ रही थी तो आरोपी मोहित ने सेक्टर-7 की ग्रीन बेल्ट में पेशाब करने का बहाना बनाया। जैसे ही पुलिस आरोपी को लेकर उतरी तो उसने पुलिस को धक्का देकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पहले एक हवाई फायर किया, जब आरोपी नहीं रुका तो उसकी टांग में गोली मार दी। जिसके बाद आरोपी घायल हो गया और उसको करनाल के कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल में लेकर पहुंची। जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है। इस हत्या के पीछे का कारण पैसे के लेन देन का है या फिर कुछ और इसका खुलासा आज पुलिस द्वारा किया जाएगा। आज दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। ताकि हत्या से जुड़े सही कारणों का पता लगाया जा सके। जीजा ने किए थे दो शूटर हायर पुलिस की माने तो अमेरिका में बैठे संजीव के जीजा ने आरोपी हिरेंद्र के जरिए के दो शूटरों को हायर किया था और सुपारी दी थी। जिसके बाद 2 जुलाई को शूटर बाइक पर आए और घर के बाहर सड़क पर टहल रहे संजीव को गोली मारकर मौके से फरार हो गए थे। आरोपी तुषार, मोहित व हिरेंद्र को पुलिस ने शुक्रवार देर शाम को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। जीजा ने अपने साले की हत्या क्यों करवाई, इसका खुलासा अभी तक भी नहीं हो पाया है। मर्डर मोटिव पर भी पुलिस कोई खुलासा नहीं कर रही है। कनाडा में रहता था आरोपी राजेश, पिछले सप्ताह गया अमेरिका मृतक के चचेरे भाई बिट्टू कल्याण ने बताया कि STF द्वारा यूपी के अलीगढ़ से दो शूटर सहित 3 आरोपियों को पकड़ा है। हत्या प्रकरण में संजीव के छोटे जीजा राजेश का नाम सामने आया है। राजेश कैथल जिला के बुच्ची गांव का रहने वाला है, जिसकी शादी 2003 में हुई थी, लेकिन राजेश मौजूदा समय में कनाडा में अपनी पत्नी के साथ 8-9 साल से रह रहा था, लेकिन पिछले सप्ताह ही वह अमेरिका चला गया। राजेश के दो बच्चे है जो कनाडा में ही रहते है। मृतक संजीव की दो बहने है। जिसमें से छोटी बहन कनाडा में है और बड़ी बहन की शादी पानीपत जिला के गांव में हुई है। कुछ समय पहले जमीनी विवाद की भी बातें सामने आ रही थी, लेकिन यह मामला उसी से जुड़ा हुआ है या नहीं, वह पुलिस जांच का विषय है। क्या योगेश अपने फूफा के पास ही रहता था मृतक का बेटा योगेश कनाडा में अपनी पढ़ाई कर रहा था। ऐसे में चर्चाएं चल रही थी कि क्या योगेश भी अपने फूफा राजेश के पास रहता था, लेकिन जब इस संबंध में बिट्टू से बात की गई तो उन्होंने बताया कि योगेश किसी ओर जगह पर पढ़ाई करता था और राजेश कही ओर पर रहता था। ये आसपास भी नहीं थे। पुलिस को मिली सफलता 2 जुलाई को कुटेल-ऊंचा समाना रोड पर संजीव सैर पर था और उसकी दौरान करीब साढ़े आठ बजे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने संजीव के सिर में गोली मार दी थी। जिससे उसकी मौत हो गई थी और आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस की पांच टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़कर जांच में आगे बढ़ती जा रही थी। जिसको लेकर घर वालों से भी हर पहलू पर बात की गई। हर तरह के एंगल को खंगाला गया। संजीव का रिकॉर्ड भी ट्रैक किया गया। CCTV फुटेज भी खंगाली गई। जिसके बाद पुलिस को सीसीटीवी से भी कुछ इनपुट मिले थे। आरोपियों के भागे की दिशा को भी पुलिस ने ट्रैक किया और अंतत: कानून के लंबे हाथ आरोपियों के गिरेबान तक पहुंच गए। अलीगढ़ के है तीनों आरोपी STF के ASI रणधीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने UP के अलीगढ़ से संजीव हत्याकांड के तीन आरोपियों मोहित, तुषार व हिरेंद्र को गिरफ्तार किया है और तीनों ही अलीगढ़ के रहने वाले है। मृतक के जीजा का हत्याकांड में हाथ है। जिसने यूपी से शूटर हायर किए थे और सुपारी दी थी। मामले की गहनता से जांच की गई। जिसमें आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जब आरोपियों को करनाल लाया जा रहा था तो सेक्टर 7 में पेशाब के बहाने एक आरोपी ने भागने की कोशिश की थी। हवाई फायर भी किया गया था, लेकिन आरोपी नहीं रुका तो टांग पर गोली मारी गई और आरोपी घायल हो गया। जिसका उपचार किया गया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि पूरे मामले का पटाक्षेप हो।
हरियाणा में 10 महीने के भतीजे की हत्या:मां के साथ मारपीट कर रहा था चाचा, बच्चे की गर्दन पर लगा डंडा
हरियाणा में 10 महीने के भतीजे की हत्या:मां के साथ मारपीट कर रहा था चाचा, बच्चे की गर्दन पर लगा डंडा हरियाणा के करनाल में चाचा ने 10 महीने के भतीजे की गर्दन पर डंडा मारकर हत्या कर दी। आरोपी चाचा बच्चे की मां के साथ डंडे से मारपीट कर रहा था। तभी उसने डंडे से वार किया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने चाचा समेत 3 पर केस दर्ज कर लिया है। सोनीपत जिला के गांव असदपुर (नांदनौर) निवासी सुरेंद्र ने बताया कि उसने दो बेटियों पूजा व काजल की शादी 21 फरवरी 2023 को करनाल के बरसत गांव के 2 सगे भाइयों सुशील व शमशेर सिंह के साथ की थी। सुशील व शमशेर का तीसरा भाई भी है। जिसका नाम दीपक है और वह अविवाहित है। पिता बोला- शादी के बाद से बेटियों को तंग कर रहे ससुराल वाले
सुरेंद्र कुमार ने कहा कि शादी के बाद से ही दहेज को लेकर दोनों बेटियों को तंग किया जा रहा है। इसको लेकर कई बार पंचायतें भी हुईं और समझौते भी हुए। हर बार ससुराल वाले यही कहते थे कि हम दोनों लड़कियों को तंग नहीं करेंगे, लेकिन वह नहीं माने। दोनों बेटियों को जान से मारने की धमकी देते हैं। इससे तंग आकर बेटी पूजा अलग किराए के मकान में रह रही थी। मंगलवार की दोपहर को देवर दीपक पूजा के कमरे में घुस गया और झगड़ा करने लगा। इस दौरान उसने डंडे से पूजा पर वार करना शुरू कर दिए। बच्चा बेड पर था। जैसे ही उसने पूजा को डंडा मारा तो वह उसे छूता हुआ 10 माह के राघव की गर्दन पर जा लगा। डंडा लगते ही बच्चा बेसुध हो गया। पूजा ने शोर मचाना शुरू किया तो आसपास के लाेग मौके पर पहुंच गए। बच्चे को तुरंत घरौंडा के अस्पताल में लेकर आए, लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरी बेटी के साथ भी मारपीट करना चाहता था आरोपी
पिता ने बताया कि आरोपी देवर काजल के साथ भी मारपीट करना चाहता था, लेकिन काजल ने दरवाजा बंद कर लिया था। बेटी काजल भी गर्भवती है। दो या चार दिन में वह भी बच्चे को जन्म देगी, लेकिन आज इस परिवार ने नवजात की जान ले ली। इनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस ने किया मामला दर्ज
घरौंडा थाना प्रभारी जंगशेर ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। देवर दीपक, सास रामकली और ससुर रामफल पर केस दर्ज कर लिया है। अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।