कुरुक्षेत्र में दोस्त को धोखे से बुला कराया मर्डर:एक नशा बिक्री का हिस्सा लेने से भड़का; पिहोवा में बनाना था अपना दबदबा

कुरुक्षेत्र में दोस्त को धोखे से बुला कराया मर्डर:एक नशा बिक्री का हिस्सा लेने से भड़का; पिहोवा में बनाना था अपना दबदबा

हरियाणा के कुरुक्षेत्र के पिहोवा में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी पहचान लवप्रीत सिंह उर्फ बाबा निवासी गांव सतौडा और जसविन्द्र सिंह उर्फ सेठी निवासी सांभली, जिला करनाल के तौर पर हुई है। युवक की हत्या पिहोवा में अपनी दबदबा बनाने व पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए की गई है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। कुरुक्षेत्र पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पिहोवा के वार्ड 11 निवासी इंद्रजीत ने 2 दिसंबर को थाना शहर पिहोवा में शिकायत में बताया था कि वह फौजी प्लाट पिहोवा में चिकन का काम करता है। उसकी दुकान पर एक लड़का आया और बताया कि उसका बेटा हुडा ग्राउंड में खून से लथपथ हालत में पड़ा है। वह मौके पर गया और देखा कि उसके बेटे राहुल की छाती पर गोली के निशान थे। उसने इसके बाद पुलिस को वारदात की सूचना दी। पुलिस ने राहुल की हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच सीआईए वन को सौंपी थी। इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार के निर्देश में काम करते हुए एसआई शरणजीत सिंह ने हत्या के आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस को सूचना मिली कि राहुल की हत्या के 2 आरोपी इस समय गांव सतौडा में घूम रहे हैं। पुलिस ने वहां पर रेड करके लवप्रीत सिंह उर्फ बाबा व जसविन्द्र सिंह उर्फ सेठी को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार दोनों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने ही हुडा ग्राउंड में राहुल की हत्या की थी। उन्होंने बताया कि उनकी राहुल के साथ पुरानी रंजिश थी। जसविन्द्र सिंह उर्फ सेठी ने बताया कि पिता की मृत्यु के बाद वह गलत संगत मे पड गया था। वह नशा करने लग गया था। नशे की पूर्ति के लिए उसको पैसों की जरूरत होती थी। जब भी वह चिट्टा खरीद कर लाता था तो उसमे से कुछ तो पी लेता और कुछ नशेडियों को बेच देता था। उसने बताया कि राहुल उर्फ मैटल शौरगीर मोहल्ला पिहोवा के साथ उसकी दोस्ती थी। लेकिन कुछ दिनों से राहुल मैटल उसको तंग करने लगा था। जो भी चिट्टा वह नशेडियों को बेचता तो राहुल उससे कमाए रुपयों में से जबरदस्ती आधा हिस्सा ले लेता था। वह उससे बदला लेना चाहता था। उसने बताया कि 2 दिसंबर को उसको लवप्रीत सिंह उर्फ बाबा निवासी गांव सतौडा अन्य लड़के के साथ मिला। उसने कहा कि राहुल तेरा दोस्त है। वह अभी कहां पर मिल सकता है। उन्होंने कहा कि राहुल से कुछ हिसाब किताब करना है।उसने बताया कि उसके ऊपर छेड़खानी का एक मुकदमा था। उसको शक है कि वह मुकदमा राहुल ने उस पर दर्ज करवाया था। इस कारण वह राहुल से बदला लेना चाहता था। लवप्रीत सिंह उर्फ बाबा ने इस पर बताया कि वह भी उससे बदला लेना चाहता है। इसके बाद उन सब ने मिल कर राहुल की हत्या की प्लानिंग तैयार की। योजना बनाई कि हुडा पार्क में राहुल मैटल का काम तमाम कर देंगे। इसके बाद जसविन्द्र सिंह उर्फ सेठी योजना के अनुसार राहुल के पास गया और कहा कि चलो हुडा ग्राउंड में बैठ कर शराब पीते हैं। तुम शराब लेकर आ, वह चिकन लेकर हुडा ग्राउंड में पहुंचता है। वहां एकान्त में बैठकर शराब पिएंगे। जसविन्द्र सिंह उर्फ सेठी ने इसके बाद लवप्रीत सिंह उर्फ बाबा को सूचना दी कि राहुल हुडा ग्राउंड में बैठा हुआ है। तुम आकर राहुल को मार दो। इसके बाद लवप्रीत सिंह उर्फ बाबा अपने अन्य साथियों के साथ एक कार में आया और राहुल की गोली मारकर हत्या कर दी। उसने बताया कि वे तीनों बदमाश किस्म के व्यक्ति हैं और पिहोवा में अपना अपना दबदबा बनाना चाहते थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश जारी है। हरियाणा के कुरुक्षेत्र के पिहोवा में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी पहचान लवप्रीत सिंह उर्फ बाबा निवासी गांव सतौडा और जसविन्द्र सिंह उर्फ सेठी निवासी सांभली, जिला करनाल के तौर पर हुई है। युवक की हत्या पिहोवा में अपनी दबदबा बनाने व पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए की गई है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। कुरुक्षेत्र पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पिहोवा के वार्ड 11 निवासी इंद्रजीत ने 2 दिसंबर को थाना शहर पिहोवा में शिकायत में बताया था कि वह फौजी प्लाट पिहोवा में चिकन का काम करता है। उसकी दुकान पर एक लड़का आया और बताया कि उसका बेटा हुडा ग्राउंड में खून से लथपथ हालत में पड़ा है। वह मौके पर गया और देखा कि उसके बेटे राहुल की छाती पर गोली के निशान थे। उसने इसके बाद पुलिस को वारदात की सूचना दी। पुलिस ने राहुल की हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच सीआईए वन को सौंपी थी। इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार के निर्देश में काम करते हुए एसआई शरणजीत सिंह ने हत्या के आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस को सूचना मिली कि राहुल की हत्या के 2 आरोपी इस समय गांव सतौडा में घूम रहे हैं। पुलिस ने वहां पर रेड करके लवप्रीत सिंह उर्फ बाबा व जसविन्द्र सिंह उर्फ सेठी को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार दोनों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने ही हुडा ग्राउंड में राहुल की हत्या की थी। उन्होंने बताया कि उनकी राहुल के साथ पुरानी रंजिश थी। जसविन्द्र सिंह उर्फ सेठी ने बताया कि पिता की मृत्यु के बाद वह गलत संगत मे पड गया था। वह नशा करने लग गया था। नशे की पूर्ति के लिए उसको पैसों की जरूरत होती थी। जब भी वह चिट्टा खरीद कर लाता था तो उसमे से कुछ तो पी लेता और कुछ नशेडियों को बेच देता था। उसने बताया कि राहुल उर्फ मैटल शौरगीर मोहल्ला पिहोवा के साथ उसकी दोस्ती थी। लेकिन कुछ दिनों से राहुल मैटल उसको तंग करने लगा था। जो भी चिट्टा वह नशेडियों को बेचता तो राहुल उससे कमाए रुपयों में से जबरदस्ती आधा हिस्सा ले लेता था। वह उससे बदला लेना चाहता था। उसने बताया कि 2 दिसंबर को उसको लवप्रीत सिंह उर्फ बाबा निवासी गांव सतौडा अन्य लड़के के साथ मिला। उसने कहा कि राहुल तेरा दोस्त है। वह अभी कहां पर मिल सकता है। उन्होंने कहा कि राहुल से कुछ हिसाब किताब करना है।उसने बताया कि उसके ऊपर छेड़खानी का एक मुकदमा था। उसको शक है कि वह मुकदमा राहुल ने उस पर दर्ज करवाया था। इस कारण वह राहुल से बदला लेना चाहता था। लवप्रीत सिंह उर्फ बाबा ने इस पर बताया कि वह भी उससे बदला लेना चाहता है। इसके बाद उन सब ने मिल कर राहुल की हत्या की प्लानिंग तैयार की। योजना बनाई कि हुडा पार्क में राहुल मैटल का काम तमाम कर देंगे। इसके बाद जसविन्द्र सिंह उर्फ सेठी योजना के अनुसार राहुल के पास गया और कहा कि चलो हुडा ग्राउंड में बैठ कर शराब पीते हैं। तुम शराब लेकर आ, वह चिकन लेकर हुडा ग्राउंड में पहुंचता है। वहां एकान्त में बैठकर शराब पिएंगे। जसविन्द्र सिंह उर्फ सेठी ने इसके बाद लवप्रीत सिंह उर्फ बाबा को सूचना दी कि राहुल हुडा ग्राउंड में बैठा हुआ है। तुम आकर राहुल को मार दो। इसके बाद लवप्रीत सिंह उर्फ बाबा अपने अन्य साथियों के साथ एक कार में आया और राहुल की गोली मारकर हत्या कर दी। उसने बताया कि वे तीनों बदमाश किस्म के व्यक्ति हैं और पिहोवा में अपना अपना दबदबा बनाना चाहते थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश जारी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर