हरियाणा में करनाल के कुटेल में क्राइम ब्रांच के ASI संजीव कल्याण के हत्या के मामले की गुत्थी STF ने सुलझा दी है। संजीव की हत्या करवाने वाला कोई ओर नहीं बल्कि उसी का जीजा ही निकला। उसी ने UP के शूटरों को संजीव की हत्या की सुपारी दी थी। इस मामले का खुलासा करनाल STF द्वार UP के अलीगढ़ से पकड़े गए शूटर मोहित व तुषार द्वारा किया गया है। इसके साथ ही इन दोनों शूटरों का तीसरा साथी हिरेंद्र जिसने बिचौलिए का काम किया उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। देर शाम को जब STF टीम आरोपियों को लेकर करनाल आ रही थी तो आरोपी मोहित ने सेक्टर-7 की ग्रीन बेल्ट में पेशाब करने का बहाना बनाया। जैसे ही पुलिस आरोपी को लेकर उतरी तो उसने पुलिस को धक्का देकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पहले एक हवाई फायर किया, जब आरोपी नहीं रुका तो उसकी टांग में गोली मार दी। जिसके बाद आरोपी घायल हो गया और उसको करनाल के कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल में लेकर पहुंची। जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है। इस हत्या के पीछे का कारण पैसे के लेन देन का है या फिर कुछ और इसका खुलासा आज पुलिस द्वारा किया जाएगा। आज दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। ताकि हत्या से जुड़े सही कारणों का पता लगाया जा सके। जीजा ने किए थे दो शूटर हायर पुलिस की माने तो अमेरिका में बैठे संजीव के जीजा ने आरोपी हिरेंद्र के जरिए के दो शूटरों को हायर किया था और सुपारी दी थी। जिसके बाद 2 जुलाई को शूटर बाइक पर आए और घर के बाहर सड़क पर टहल रहे संजीव को गोली मारकर मौके से फरार हो गए थे। आरोपी तुषार, मोहित व हिरेंद्र को पुलिस ने शुक्रवार देर शाम को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। जीजा ने अपने साले की हत्या क्यों करवाई, इसका खुलासा अभी तक भी नहीं हो पाया है। मर्डर मोटिव पर भी पुलिस कोई खुलासा नहीं कर रही है। कनाडा में रहता था आरोपी राजेश, पिछले सप्ताह गया अमेरिका मृतक के चचेरे भाई बिट्टू कल्याण ने बताया कि STF द्वारा यूपी के अलीगढ़ से दो शूटर सहित 3 आरोपियों को पकड़ा है। हत्या प्रकरण में संजीव के छोटे जीजा राजेश का नाम सामने आया है। राजेश कैथल जिला के बुच्ची गांव का रहने वाला है, जिसकी शादी 2003 में हुई थी, लेकिन राजेश मौजूदा समय में कनाडा में अपनी पत्नी के साथ 8-9 साल से रह रहा था, लेकिन पिछले सप्ताह ही वह अमेरिका चला गया। राजेश के दो बच्चे है जो कनाडा में ही रहते है। मृतक संजीव की दो बहने है। जिसमें से छोटी बहन कनाडा में है और बड़ी बहन की शादी पानीपत जिला के गांव में हुई है। कुछ समय पहले जमीनी विवाद की भी बातें सामने आ रही थी, लेकिन यह मामला उसी से जुड़ा हुआ है या नहीं, वह पुलिस जांच का विषय है। क्या योगेश अपने फूफा के पास ही रहता था मृतक का बेटा योगेश कनाडा में अपनी पढ़ाई कर रहा था। ऐसे में चर्चाएं चल रही थी कि क्या योगेश भी अपने फूफा राजेश के पास रहता था, लेकिन जब इस संबंध में बिट्टू से बात की गई तो उन्होंने बताया कि योगेश किसी ओर जगह पर पढ़ाई करता था और राजेश कही ओर पर रहता था। ये आसपास भी नहीं थे। पुलिस को मिली सफलता 2 जुलाई को कुटेल-ऊंचा समाना रोड पर संजीव सैर पर था और उसकी दौरान करीब साढ़े आठ बजे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने संजीव के सिर में गोली मार दी थी। जिससे उसकी मौत हो गई थी और आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस की पांच टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़कर जांच में आगे बढ़ती जा रही थी। जिसको लेकर घर वालों से भी हर पहलू पर बात की गई। हर तरह के एंगल को खंगाला गया। संजीव का रिकॉर्ड भी ट्रैक किया गया। CCTV फुटेज भी खंगाली गई। जिसके बाद पुलिस को सीसीटीवी से भी कुछ इनपुट मिले थे। आरोपियों के भागे की दिशा को भी पुलिस ने ट्रैक किया और अंतत: कानून के लंबे हाथ आरोपियों के गिरेबान तक पहुंच गए। अलीगढ़ के है तीनों आरोपी STF के ASI रणधीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने UP के अलीगढ़ से संजीव हत्याकांड के तीन आरोपियों मोहित, तुषार व हिरेंद्र को गिरफ्तार किया है और तीनों ही अलीगढ़ के रहने वाले है। मृतक के जीजा का हत्याकांड में हाथ है। जिसने यूपी से शूटर हायर किए थे और सुपारी दी थी। मामले की गहनता से जांच की गई। जिसमें आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जब आरोपियों को करनाल लाया जा रहा था तो सेक्टर 7 में पेशाब के बहाने एक आरोपी ने भागने की कोशिश की थी। हवाई फायर भी किया गया था, लेकिन आरोपी नहीं रुका तो टांग पर गोली मारी गई और आरोपी घायल हो गया। जिसका उपचार किया गया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि पूरे मामले का पटाक्षेप हो। हरियाणा में करनाल के कुटेल में क्राइम ब्रांच के ASI संजीव कल्याण के हत्या के मामले की गुत्थी STF ने सुलझा दी है। संजीव की हत्या करवाने वाला कोई ओर नहीं बल्कि उसी का जीजा ही निकला। उसी ने UP के शूटरों को संजीव की हत्या की सुपारी दी थी। इस मामले का खुलासा करनाल STF द्वार UP के अलीगढ़ से पकड़े गए शूटर मोहित व तुषार द्वारा किया गया है। इसके साथ ही इन दोनों शूटरों का तीसरा साथी हिरेंद्र जिसने बिचौलिए का काम किया उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। देर शाम को जब STF टीम आरोपियों को लेकर करनाल आ रही थी तो आरोपी मोहित ने सेक्टर-7 की ग्रीन बेल्ट में पेशाब करने का बहाना बनाया। जैसे ही पुलिस आरोपी को लेकर उतरी तो उसने पुलिस को धक्का देकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पहले एक हवाई फायर किया, जब आरोपी नहीं रुका तो उसकी टांग में गोली मार दी। जिसके बाद आरोपी घायल हो गया और उसको करनाल के कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल में लेकर पहुंची। जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है। इस हत्या के पीछे का कारण पैसे के लेन देन का है या फिर कुछ और इसका खुलासा आज पुलिस द्वारा किया जाएगा। आज दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। ताकि हत्या से जुड़े सही कारणों का पता लगाया जा सके। जीजा ने किए थे दो शूटर हायर पुलिस की माने तो अमेरिका में बैठे संजीव के जीजा ने आरोपी हिरेंद्र के जरिए के दो शूटरों को हायर किया था और सुपारी दी थी। जिसके बाद 2 जुलाई को शूटर बाइक पर आए और घर के बाहर सड़क पर टहल रहे संजीव को गोली मारकर मौके से फरार हो गए थे। आरोपी तुषार, मोहित व हिरेंद्र को पुलिस ने शुक्रवार देर शाम को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। जीजा ने अपने साले की हत्या क्यों करवाई, इसका खुलासा अभी तक भी नहीं हो पाया है। मर्डर मोटिव पर भी पुलिस कोई खुलासा नहीं कर रही है। कनाडा में रहता था आरोपी राजेश, पिछले सप्ताह गया अमेरिका मृतक के चचेरे भाई बिट्टू कल्याण ने बताया कि STF द्वारा यूपी के अलीगढ़ से दो शूटर सहित 3 आरोपियों को पकड़ा है। हत्या प्रकरण में संजीव के छोटे जीजा राजेश का नाम सामने आया है। राजेश कैथल जिला के बुच्ची गांव का रहने वाला है, जिसकी शादी 2003 में हुई थी, लेकिन राजेश मौजूदा समय में कनाडा में अपनी पत्नी के साथ 8-9 साल से रह रहा था, लेकिन पिछले सप्ताह ही वह अमेरिका चला गया। राजेश के दो बच्चे है जो कनाडा में ही रहते है। मृतक संजीव की दो बहने है। जिसमें से छोटी बहन कनाडा में है और बड़ी बहन की शादी पानीपत जिला के गांव में हुई है। कुछ समय पहले जमीनी विवाद की भी बातें सामने आ रही थी, लेकिन यह मामला उसी से जुड़ा हुआ है या नहीं, वह पुलिस जांच का विषय है। क्या योगेश अपने फूफा के पास ही रहता था मृतक का बेटा योगेश कनाडा में अपनी पढ़ाई कर रहा था। ऐसे में चर्चाएं चल रही थी कि क्या योगेश भी अपने फूफा राजेश के पास रहता था, लेकिन जब इस संबंध में बिट्टू से बात की गई तो उन्होंने बताया कि योगेश किसी ओर जगह पर पढ़ाई करता था और राजेश कही ओर पर रहता था। ये आसपास भी नहीं थे। पुलिस को मिली सफलता 2 जुलाई को कुटेल-ऊंचा समाना रोड पर संजीव सैर पर था और उसकी दौरान करीब साढ़े आठ बजे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने संजीव के सिर में गोली मार दी थी। जिससे उसकी मौत हो गई थी और आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस की पांच टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़कर जांच में आगे बढ़ती जा रही थी। जिसको लेकर घर वालों से भी हर पहलू पर बात की गई। हर तरह के एंगल को खंगाला गया। संजीव का रिकॉर्ड भी ट्रैक किया गया। CCTV फुटेज भी खंगाली गई। जिसके बाद पुलिस को सीसीटीवी से भी कुछ इनपुट मिले थे। आरोपियों के भागे की दिशा को भी पुलिस ने ट्रैक किया और अंतत: कानून के लंबे हाथ आरोपियों के गिरेबान तक पहुंच गए। अलीगढ़ के है तीनों आरोपी STF के ASI रणधीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने UP के अलीगढ़ से संजीव हत्याकांड के तीन आरोपियों मोहित, तुषार व हिरेंद्र को गिरफ्तार किया है और तीनों ही अलीगढ़ के रहने वाले है। मृतक के जीजा का हत्याकांड में हाथ है। जिसने यूपी से शूटर हायर किए थे और सुपारी दी थी। मामले की गहनता से जांच की गई। जिसमें आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जब आरोपियों को करनाल लाया जा रहा था तो सेक्टर 7 में पेशाब के बहाने एक आरोपी ने भागने की कोशिश की थी। हवाई फायर भी किया गया था, लेकिन आरोपी नहीं रुका तो टांग पर गोली मारी गई और आरोपी घायल हो गया। जिसका उपचार किया गया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि पूरे मामले का पटाक्षेप हो। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिसार में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक लापता:कोई बार बार कर रहा था फोन, भाई ने पुलिस को नंबरों की दी जानकारी
हिसार में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक लापता:कोई बार बार कर रहा था फोन, भाई ने पुलिस को नंबरों की दी जानकारी हरियाणा के हिसार जिला में बरवाला के वार्ड नम्बर 01 निवासी ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि मेरा भाई सुनील उर्फ शम्मी 13 अगस्त 24 को शाम को घर से निकला व आज तक वापिस नहीं आया। उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है, जिसका नम्बर 9034792005 है। छानबीन में जुटी पुलिस हमने आस पड़ोस व रिश्तेदारों के यहां पता किया, लेकिन मेरे भाई का कोई पता नहीं लग पाया। मेरे भाई सुनील उर्फ शम्मी की लम्बाई 5 फीट 8 के आस पास, रंग गेहुंआ, खाकी टी शर्ट व काला पायजामा व पैरों में चपल पहनी हुई थी। हमें डर है कि मेरा भाई किसी मुसीबत में न हो। उन्होंने आरोप लगाया कि मेरे भाई के फोन पर निम्न नंबरों से बार बार फोन आते थे, इनसे पूछताछ की जाए। बरवाला पुलिस ने सुनील की शिकायत पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
चरखी दादरी में ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मारी:बेटे की मौत, पति-पत्नी घायल; ओवरटेक करते हुए चपेट में आए
चरखी दादरी में ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मारी:बेटे की मौत, पति-पत्नी घायल; ओवरटेक करते हुए चपेट में आए हरियाणा के चरखी दादरी में मंगलवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती घायल हो गए, जबकि उनके बेटे की मौत हो गई। घायल व्यक्ति को रोहतक PGI रेफर किया गया है। हादसा नेशनल हाईवे 334-B पर पांडवान गांव के पास हुआ। पुलिस ने घायल महिला की शिकायत पर अज्ञात ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। द्वारका गांव निवासी मोनिका ने बताया कि मंगलवार को वह पति प्रदीप और 12 साल के बेटे मोहित के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से चरखी दादरी जा रहे थे। पति प्रदीप बाइक चला रहा था। मोहित बीच और वह पीछे बैठी हुई थी। पांडवान गांव के पास उनके आगे-आगे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चल रहा था। ड्राइवर ने अचानक मोड़ा ट्रैक्टर जब उसके पति ट्रैक्टर को ओवरटेक करने लगे तो ट्रैक्टर चालक ने अपने ट्रैक्टर एक दम से दाहिने घुसा दिया। जिसकी चपेट में आने से वे तीनों बाइक सहित सड़क पर गिर गए। जिससे तीनों को काफी चोटें आई। राहगीरों ने डायल 112 पर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद ईआरवी टीम व एंबुलेंस मौके पर पहुंची और उन्हें चरखी दादरी सिविल अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसके बेटे मोहित को मृत घोषित कर दिया। उसके पति की गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक PGI रेफर कर दिया, जबकि उसका यहीं इलाज चल रहा है।
लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक ने खाया जहर:बस में हुआ था प्यार, कपड़े की दुकान छोड़ चाय की रेहड़ी लगाता था
लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक ने खाया जहर:बस में हुआ था प्यार, कपड़े की दुकान छोड़ चाय की रेहड़ी लगाता था हिसार में पत्नी और बच्चों को छोड़कर दूसरी औरत के साथ रह रहे युवक ने जहर खाकर जान दे दी। युवक ललित(38) हांसी में कपड़े की दुकान पर काम रहा था। पुलिस ने युवक का पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने युवक के भाई सोनू के बयान पर गीता नामक महिला के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं गीता ने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा बताया है गीता का कहना है कि युवक एक दिन पहले भिवानी में अपने घर गया था। सुबह घर से आकर उसने जहर खाकर जान दे दी। गीता ने बताया कि जब ललित ने जहर खाया वह मकान में नहीं थी। वह अपने पिता का इलाज करवाने गई हुई थी। गीता ने बताया कि उसे ललित से प्राइवेट बस में सफर के दौरान प्यार हो गया था। इसके बाद से वह लिव इन रिलेशनशिप में आदर्श कॉलोनी में रहने लगे। ललित ने कपड़े की दुकान छोड़ दी और सेक्टर 28 में चाय की रेहड़ी लगाने लग गया था। अस्पताल पहुंचाने वाली महिला के खिलाफ शिकायत दी
पुलिस को दिए बयान में मृतक ललित के भाई सोनु ने बताया कि वह गांव नवाराजगढ थाना जुई जिला भिवानी के रहने वाले हैं। हम तीन भाई हैं और सभी शादीशुदा है। सबसे बड़ा भाई ललित था। भाई ललित के एक लड़का है और वह हांसी में कपड़ों की दुकान पर काम करता था और कभी कभार घर पर आता था। अब करीब 2 साल से मेरे भाई ललित ने घर पर आना छोड़ दिया था। बाद में पता लगा कि भाई ललित का किसी गीता नाम की महिला के साफ आदर्श कालोनी कैंट हिसार में रह रहा था। मेरे पास गीता नाम की औरत का फोन आया कि कि आपके भाई ललित ने जहर ले लिया है जिसकी तबीयत काफी खराब है, जिसको मैंने सिविल अस्पताल हिसार में दाखिल करवा रखा है। महिला ने फोन पर दी भाई के मरने की सूचना
सोनू ने बताया कि थोड़ी देर बाद महिला का दोबारा फोन आया और कहा कि आपके भाई ललित की मृत्यु हो चुकी है आप जल्दी पहुंच जाओ। इसके बाद मेरा भाई योगेश व परिवार के सदस्य सिविल अस्पताल हिसार पहुंचे तो देखा कि भाई ललित का शरीर नीला पड़ा हुआ था। सोनू ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि भाई ललित ने खुद जहर ना खाकर महिला गीता ने जहर दिया है। पिछले 2 साल से भाई ललित अपने बच्चों के पास हमारे गांव में कभी कभार ही आता था। गीता नाम की औरत भाई ललित को जबरदस्ती अपने साथ रख रही थी। इसी परेशानी के चलते भाई ने जहर खाया है।