जींद में बेकाबू कार दुकान में घुसी:पानीपत के 2 युवकों की मौत; शादी से लौट रहे थे, दुकान का अगला हिस्सा गिरा

जींद में बेकाबू कार दुकान में घुसी:पानीपत के 2 युवकों की मौत; शादी से लौट रहे थे, दुकान का अगला हिस्सा गिरा

जींद के सफीदों में कार बेकाबू होकर दुकान में घुस गई। जिससे कार सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। जो दोस्तों के साथ शादी समारोह में शामिल होने आए थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि दुकान का अगला हिस्सा गिर गया। हादसा रात करीब 11 बजे असंध रोड़ टी पाइंट हुआ। मृतकों की पहचान पानीपत के गांव जोरासी निवासी आदित्य उर्फ लीलू (22) और समालखा निवासी राहुल (23) के रूप में हुई है। दोनों सफीदों में शादी में शामिल होने गए थे। राहुल और आदित्य एक गाड़ी में थे और दोस्त दूसरी गाड़ी में थे। रात को 11 बजे के करीब जब शादी समारोह से वापस लौट रहे थे, तो उनकी कार असंध रोड़ टी पाइंट पर पहुंची। इसी दौरान कार बेकाबू हो गई और वह सीधे वहां पर बनी दुकान में जा घुसी। दोस्तों ने पहुंचाया अस्पताल घटना को देखकर राहगीर वहां पर रुके और आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। इतने में पीछे से उनके दोस्तों की कार आ गई। दोनों घायलों को गाड़ी से बाहर निकालकर सफीदों के एक निजी अस्पताल ले गए और वहां से उन्हें पानीपत के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आदित्या का था जन्मदिन जांच अधिकारी एएसआई जयबीर ने बताया कि हादसे में राहुल और आदित्य की मौत हो गई है। आदित्या का जन्मदिन भी था और उसने अपने लिए सफीदों से केक खरीदा था।आदित्या के पिता वर्तमान में गांव जोरासी के सरपंच भी हैं। समालखा निवासी राहुल का मिनिस्ट्री आफ हेल्थ डिपार्टमेंट में फील्ड ऑफिसर के रूप में नियुक्ति होनी थी। लेकिन अभी तक जाइनिंग लैटर नहीं मिला था। जींद के सफीदों में कार बेकाबू होकर दुकान में घुस गई। जिससे कार सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। जो दोस्तों के साथ शादी समारोह में शामिल होने आए थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि दुकान का अगला हिस्सा गिर गया। हादसा रात करीब 11 बजे असंध रोड़ टी पाइंट हुआ। मृतकों की पहचान पानीपत के गांव जोरासी निवासी आदित्य उर्फ लीलू (22) और समालखा निवासी राहुल (23) के रूप में हुई है। दोनों सफीदों में शादी में शामिल होने गए थे। राहुल और आदित्य एक गाड़ी में थे और दोस्त दूसरी गाड़ी में थे। रात को 11 बजे के करीब जब शादी समारोह से वापस लौट रहे थे, तो उनकी कार असंध रोड़ टी पाइंट पर पहुंची। इसी दौरान कार बेकाबू हो गई और वह सीधे वहां पर बनी दुकान में जा घुसी। दोस्तों ने पहुंचाया अस्पताल घटना को देखकर राहगीर वहां पर रुके और आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। इतने में पीछे से उनके दोस्तों की कार आ गई। दोनों घायलों को गाड़ी से बाहर निकालकर सफीदों के एक निजी अस्पताल ले गए और वहां से उन्हें पानीपत के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आदित्या का था जन्मदिन जांच अधिकारी एएसआई जयबीर ने बताया कि हादसे में राहुल और आदित्य की मौत हो गई है। आदित्या का जन्मदिन भी था और उसने अपने लिए सफीदों से केक खरीदा था।आदित्या के पिता वर्तमान में गांव जोरासी के सरपंच भी हैं। समालखा निवासी राहुल का मिनिस्ट्री आफ हेल्थ डिपार्टमेंट में फील्ड ऑफिसर के रूप में नियुक्ति होनी थी। लेकिन अभी तक जाइनिंग लैटर नहीं मिला था।   हरियाणा | दैनिक भास्कर