हिसार में शादी के बीच बंद कराया DJ:एम्प्लीफायर-लैपटॉप जब्त, पुलिस से उलझे बाराती, डीजे मालिक पर FIR

हिसार में शादी के बीच बंद कराया DJ:एम्प्लीफायर-लैपटॉप जब्त, पुलिस से उलझे बाराती, डीजे मालिक पर FIR

हरियाणा के हिसार में पुलिस रात 1 बजे मैरिज पैलेस में शादी रुकवाने पहुंच गई। शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन पक्ष ने पुलिस से बहस की, लेकिन पुलिस ने एक न सुनी और डीजे संचालक व उसके उपकरण जब्त कर लिए। बता दें कि हिसार पुलिस ने एक दिन पहले ही डीजे बजाने को लेकर एडवाइजरी जारी की थी। पुलिस ने एडवाइजरी में कहा था कि अगर रात 10 बजे के बाद डीजे बजाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। यह मामला कुछ ही घंटों में पुलिस के सामने आ गया। रात में गश्त के दौरान पुलिस ने पाया कि रात 1 बजे डीएन कॉलेज रोड स्थित जय गार्डन में एक शादी समारोह में तेज आवाज में डीजे बज रहा है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने डीजे संचालक दीपू से डीजे बजाने के संबंध में कोई अनुमति दिखाने को कहा। डीजे संचालक ने कहा कि उसके पास शादी समारोह में डीजे बजाने की कोई अनुमति नहीं है। पुलिस ने डीजे संचालक दीपू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को दिए थे आदेश
एसपी शशांक कुमार सावन ने जिला पुलिस के सभी थाना प्रबंधक और चौकी प्रभारियों को आदेश दिए थे कि देर रात तक डीजे बजाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा था कि सभी अपने-अपने एरिया में आने वाले बैंक्वेट हॉल, होटल, रिजॉर्ट आदि के मालिकों को निर्देश दे कि 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर पूरी तरह पाबंदी है। अगर फिर भी किसी प्रकार का ध्वनि यंत्र बजता हुआ पाया गया तो पहली बार कार्रवाई डीजे वाले के खिलाफ होगी और उसके बाद भी नियमों की अवहेलना पाई गई तो होटल/रिजॉर्ट/बैंक्विट हॉल मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने डीजे संचालक को रोका तो बरातियों ने घेरा
पुलिस ने डीजे संचालक पर दर्ज एफआईआर में लिखा है कि डीएन कॉलेज के नजदीक जया गार्डन के नजदीक गश्त करते हुए पहुंचे तो यहां शादी समारोह में तेज आवाज में DJ साउंड सिस्टम बजता हुआ सुनाई दिया। इसके बाद पुलिस शादी समारोह में गई और डीजे सिस्टम के एम्पलिफायर और लैपटॉप के पास जाकर साउंड सिस्टम के मालिक का पता किया। डीजे संचालक ने अपना नाम दीपू नजदीक लाइफ लाइन अस्पताल गोदारा पेट्रोल के पंप के सामने वाली गली आजाद नगर हिसार का बताया। पुलिस कार्रवाई को देखकर मौका पर शादी समारोह में भीड़ इक्कठी हो गई, जिससे पुलिस कार्रवाई में बाधा उत्पन्न हुई। एएसआई ने डीजे संचालक को काबू किया
मौके पर मौजूद एएसआई ने डीजे संचाजक दीपू को काबू करके एम्पलिफायर व लैपटॉप को कब्जे में ले लिया और डीजे संचालक को पूछताछ के लिए थाने ले गई। पूछताछ में दीपू ने बताया कि उसके पास शादी समारोह में डीजे बजाने को लेकर कोई परमिशन नहीं है। रात एक बजे तक डीजे बजाने पर डीजे संचालक पर धारा 105 BNSS के प्रावधान के तहत मोबाइल से विडियो ग्राफी की गई। पुलिस ने एम्पलिफायर और लैपटॉप को जब्त कर लिया है। और बिना परमिशन के डीजे बजाने पर धारा 223A,292 के तहत केस दर्ज कर लिया है। हरियाणा के हिसार में पुलिस रात 1 बजे मैरिज पैलेस में शादी रुकवाने पहुंच गई। शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन पक्ष ने पुलिस से बहस की, लेकिन पुलिस ने एक न सुनी और डीजे संचालक व उसके उपकरण जब्त कर लिए। बता दें कि हिसार पुलिस ने एक दिन पहले ही डीजे बजाने को लेकर एडवाइजरी जारी की थी। पुलिस ने एडवाइजरी में कहा था कि अगर रात 10 बजे के बाद डीजे बजाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। यह मामला कुछ ही घंटों में पुलिस के सामने आ गया। रात में गश्त के दौरान पुलिस ने पाया कि रात 1 बजे डीएन कॉलेज रोड स्थित जय गार्डन में एक शादी समारोह में तेज आवाज में डीजे बज रहा है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने डीजे संचालक दीपू से डीजे बजाने के संबंध में कोई अनुमति दिखाने को कहा। डीजे संचालक ने कहा कि उसके पास शादी समारोह में डीजे बजाने की कोई अनुमति नहीं है। पुलिस ने डीजे संचालक दीपू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को दिए थे आदेश
एसपी शशांक कुमार सावन ने जिला पुलिस के सभी थाना प्रबंधक और चौकी प्रभारियों को आदेश दिए थे कि देर रात तक डीजे बजाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा था कि सभी अपने-अपने एरिया में आने वाले बैंक्वेट हॉल, होटल, रिजॉर्ट आदि के मालिकों को निर्देश दे कि 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर पूरी तरह पाबंदी है। अगर फिर भी किसी प्रकार का ध्वनि यंत्र बजता हुआ पाया गया तो पहली बार कार्रवाई डीजे वाले के खिलाफ होगी और उसके बाद भी नियमों की अवहेलना पाई गई तो होटल/रिजॉर्ट/बैंक्विट हॉल मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने डीजे संचालक को रोका तो बरातियों ने घेरा
पुलिस ने डीजे संचालक पर दर्ज एफआईआर में लिखा है कि डीएन कॉलेज के नजदीक जया गार्डन के नजदीक गश्त करते हुए पहुंचे तो यहां शादी समारोह में तेज आवाज में DJ साउंड सिस्टम बजता हुआ सुनाई दिया। इसके बाद पुलिस शादी समारोह में गई और डीजे सिस्टम के एम्पलिफायर और लैपटॉप के पास जाकर साउंड सिस्टम के मालिक का पता किया। डीजे संचालक ने अपना नाम दीपू नजदीक लाइफ लाइन अस्पताल गोदारा पेट्रोल के पंप के सामने वाली गली आजाद नगर हिसार का बताया। पुलिस कार्रवाई को देखकर मौका पर शादी समारोह में भीड़ इक्कठी हो गई, जिससे पुलिस कार्रवाई में बाधा उत्पन्न हुई। एएसआई ने डीजे संचालक को काबू किया
मौके पर मौजूद एएसआई ने डीजे संचाजक दीपू को काबू करके एम्पलिफायर व लैपटॉप को कब्जे में ले लिया और डीजे संचालक को पूछताछ के लिए थाने ले गई। पूछताछ में दीपू ने बताया कि उसके पास शादी समारोह में डीजे बजाने को लेकर कोई परमिशन नहीं है। रात एक बजे तक डीजे बजाने पर डीजे संचालक पर धारा 105 BNSS के प्रावधान के तहत मोबाइल से विडियो ग्राफी की गई। पुलिस ने एम्पलिफायर और लैपटॉप को जब्त कर लिया है। और बिना परमिशन के डीजे बजाने पर धारा 223A,292 के तहत केस दर्ज कर लिया है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर