मंडी में नेशनल हाईवे पर तेंदुए की मौत:अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर; लोगों ने की पिंजरा लगाने की मांग

मंडी में नेशनल हाईवे पर तेंदुए की मौत:अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर; लोगों ने की पिंजरा लगाने की मांग

मंडी जिले के नेशनल हाईवे 154 जोगिंद्रनगर पठानकोट मार्ग पर शुक्रवार देर शाम एक तेंदुए को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस दौरान सिर में गंभीर चोट लगने से तेंदुए की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय युवक अंकित जम्वाल ने घटना की सूचना तुरंत वन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही डीएफओ कमल भारती अपनी वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मृत तेंदुए को अपने कब्जे में ले लिया। इस बारे में जानकारी देते हुए डीएफओ कमल भारती ने बताया कि किसी वाहन की टक्कर लगने से तेंदुए की मौत हुई है। पोस्टमार्टम के बाद होगा अंतिम संस्कार वन विभाग ने पंचनामा व रिपोर्ट तैयार कर मृत तेंदुए के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। शनिवार को उच्च स्तरीय जांच कमेटी की देखरेख में शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया जाएगा। बताया जा रहा है कि जब वाहन गुजर रहा था तो अचानक तेंदुआ वाहन के नीचे आ गया। वहीं, सनोर घाटी के बालू गांव व इसके आसपास के क्षेत्रों में तेंदुए की बढ़ती सक्रियता से ग्रामीण डरे हुए हैं। ग्रामीणों ने वन मंडल अधिकारी मंडी से यहां तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है। मंडी जिले के नेशनल हाईवे 154 जोगिंद्रनगर पठानकोट मार्ग पर शुक्रवार देर शाम एक तेंदुए को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस दौरान सिर में गंभीर चोट लगने से तेंदुए की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय युवक अंकित जम्वाल ने घटना की सूचना तुरंत वन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही डीएफओ कमल भारती अपनी वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मृत तेंदुए को अपने कब्जे में ले लिया। इस बारे में जानकारी देते हुए डीएफओ कमल भारती ने बताया कि किसी वाहन की टक्कर लगने से तेंदुए की मौत हुई है। पोस्टमार्टम के बाद होगा अंतिम संस्कार वन विभाग ने पंचनामा व रिपोर्ट तैयार कर मृत तेंदुए के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। शनिवार को उच्च स्तरीय जांच कमेटी की देखरेख में शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया जाएगा। बताया जा रहा है कि जब वाहन गुजर रहा था तो अचानक तेंदुआ वाहन के नीचे आ गया। वहीं, सनोर घाटी के बालू गांव व इसके आसपास के क्षेत्रों में तेंदुए की बढ़ती सक्रियता से ग्रामीण डरे हुए हैं। ग्रामीणों ने वन मंडल अधिकारी मंडी से यहां तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर