UP में 2500 मस्जिद-मंदिर से लाउडस्पीकर उतारवाए:कानपुर में मौलाना ने कहा- नोटिस नहीं, मानक वाले भी हटाए, पीलीभीत में मौलाना ने खुद हटाया

UP में 2500 मस्जिद-मंदिर से लाउडस्पीकर उतारवाए:कानपुर में मौलाना ने कहा- नोटिस नहीं, मानक वाले भी हटाए, पीलीभीत में मौलाना ने खुद हटाया

यूपी में पिछले 24 घंटे में लाउडस्पीकर पर बड़ा अभियान चला। करीब 2500 से ज्यादा मंदिर-मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारे गए। कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, संतकबीरनगर, आजमगढ़ से साउंड सिस्टम उतारने के विजुअल सामने आए। अलग-अलग जिलों में गुरुवार सुबह 4 बजे से पुलिस एक्टिव हुई, मंदिर और मस्जिदों पर बिना अनुमति चलते मिले लाउडस्पीकर को उतरवाया गया। इसकी मॉनिटरिंग लखनऊ DGP ऑफिस से हो रही है। दरअसल, बुधवार शाम को CM योगी ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इसमें यूपी के सभी पुलिस अफसरों को सर्च ऑपरेशन चलाने के निर्देश हुए कि मानक से इतर, कहां-कहां लाउडस्पीकार बजाए जा रहे हैं। इसके लिए मंदिर के पंडित और मस्जिद के मौलवियों से बातचीत करने और सिस्टम को उतरवाने के लिए कहा गया। इसके बाद ही पुलिस एक्टिव हो गई। चूंकि अभियान जारी है, ऐसे में मस्जिदों की जांच और लाउडस्पीकरों पर कार्रवाई का डेटा अभी और बढ़ेगा। सिलसिलेवार शहरों के इनपुट पढ़िए…. लखनऊ : 45 लाउडस्पीकर की साउंड नियंत्रित करवाई, 10 उतारे
CM आदेश के बाद शहर के अलग-अलग हिस्सों के धार्मिक स्थलों पर अभियान चला। पुलिस की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, सिर्फ गुरुवार सुबह ही 45 लाइउस्पीकर के साउंड मानक से ज्यादा मिली। 10 धार्मिक स्थल ऐसे थे, जहां से लाउड स्पीकर उतार दिए गए। इस दौरान लोगों से साउंड सिस्टम को लेकर सहयोग करने के लिए कहा गया। कानपुर : 54 लाउडस्पीकर उतारे, मौलाना, उलेमा में नाराजगी कानपुर पुलिस ने 6 दिसंबर के अलर्ट को देखते हुए 24 घंटे के भीतर 54 लाउडस्पीकर उतराए। इस पर मौलानाओं और उलेमाओं ने नाराजगी भी जताई। उनका कहना है कि मानक के मुताबिक मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर को भी उतरवा दिया गया। इतना ही नहीं कोई नोटिस भी नहीं दिया गया है। इनका इस्तेमाल दिन में पांच बार पांच-पांच मिनट से भी कम समय के लिए होता है, इसके बावजूद कार्रवाई की जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ शहर काजी हाफिज अब्दुल कुद्दूस हादी ने पुलिस कमिश्नर से भेंट की। उन्होंने कहा कि पहले भी पुलिस ने जब अभियान चलाया था तो सभी जगह मानक के अनुरूप करा दिया गया था। लाउडस्पीकर यदि मानक के अनुरूप हैं तो इसे न उतरवाया जाए। पीलीभीत : 133 लाउडस्पीकर उतरवा दिया, मौलाना ने खुद उतारा
पीलीभीत में पुलिस ने लाउडस्पीकर उतरवाने का अभियान चलाया। जिसके तहत 133 धार्मिक स्थलों पर लगे तेज आवाज वाले लाउडस्पीकरों पर एक्शन लिया गया। पुलिस की तरफ से एक वीडियो ऐसा भी जारी हुआ, जिसमें मौलाना खुद ही सिस्टम उतार रहे हैं। अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर भविष्य में नियमों को मानने के लिए कहा गया। गोरखपुर : 13 सिस्टम उतरवाएं, 40 को साउंड नियंत्रित करवाए
धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों से लाउडस्पीकरऔर ध्वनि विस्तार हटाने के लिए गुरुवार को विशेष अभियान चलाया गया। डीएम कृष्णा करुणेश और एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर की अगुवाई में चले अभियान के दौरान अधिकारियों ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों का दौरा किया और धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकरों की जांच की। अब अन्य शहरों के इनपुट भी पढ़िए… जौनपुर : 389 मस्जिदों को चेक किया गया, 36 स्थानों से स्पीकर उतरवाया गया।
कन्नौज : कन्नौज में 65 साउंड सिस्टम हटवाए गए।
मऊ : मऊ में 120 लाउडस्पीकर हटवाए गए हैं। अब CM ऑफिस के निर्देश भी पढ़िए… अब पढ़िए कि कानपुर पुलिस कमिश्नर क्या कहते हैं… डायरेक्शन के बाद अभियान चलाया
कानपुर में एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर ने बताया कि कानपुर के अलग-अलग धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाए गए हैं। CM ऑफिस के डायरेक्शन के बाद पूरे स्टेट में अभियान चलाया गया है। यूपी में पिछले 24 घंटे में लाउडस्पीकर पर बड़ा अभियान चला। करीब 2500 से ज्यादा मंदिर-मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारे गए। कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, संतकबीरनगर, आजमगढ़ से साउंड सिस्टम उतारने के विजुअल सामने आए। अलग-अलग जिलों में गुरुवार सुबह 4 बजे से पुलिस एक्टिव हुई, मंदिर और मस्जिदों पर बिना अनुमति चलते मिले लाउडस्पीकर को उतरवाया गया। इसकी मॉनिटरिंग लखनऊ DGP ऑफिस से हो रही है। दरअसल, बुधवार शाम को CM योगी ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इसमें यूपी के सभी पुलिस अफसरों को सर्च ऑपरेशन चलाने के निर्देश हुए कि मानक से इतर, कहां-कहां लाउडस्पीकार बजाए जा रहे हैं। इसके लिए मंदिर के पंडित और मस्जिद के मौलवियों से बातचीत करने और सिस्टम को उतरवाने के लिए कहा गया। इसके बाद ही पुलिस एक्टिव हो गई। चूंकि अभियान जारी है, ऐसे में मस्जिदों की जांच और लाउडस्पीकरों पर कार्रवाई का डेटा अभी और बढ़ेगा। सिलसिलेवार शहरों के इनपुट पढ़िए…. लखनऊ : 45 लाउडस्पीकर की साउंड नियंत्रित करवाई, 10 उतारे
CM आदेश के बाद शहर के अलग-अलग हिस्सों के धार्मिक स्थलों पर अभियान चला। पुलिस की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, सिर्फ गुरुवार सुबह ही 45 लाइउस्पीकर के साउंड मानक से ज्यादा मिली। 10 धार्मिक स्थल ऐसे थे, जहां से लाउड स्पीकर उतार दिए गए। इस दौरान लोगों से साउंड सिस्टम को लेकर सहयोग करने के लिए कहा गया। कानपुर : 54 लाउडस्पीकर उतारे, मौलाना, उलेमा में नाराजगी कानपुर पुलिस ने 6 दिसंबर के अलर्ट को देखते हुए 24 घंटे के भीतर 54 लाउडस्पीकर उतराए। इस पर मौलानाओं और उलेमाओं ने नाराजगी भी जताई। उनका कहना है कि मानक के मुताबिक मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर को भी उतरवा दिया गया। इतना ही नहीं कोई नोटिस भी नहीं दिया गया है। इनका इस्तेमाल दिन में पांच बार पांच-पांच मिनट से भी कम समय के लिए होता है, इसके बावजूद कार्रवाई की जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ शहर काजी हाफिज अब्दुल कुद्दूस हादी ने पुलिस कमिश्नर से भेंट की। उन्होंने कहा कि पहले भी पुलिस ने जब अभियान चलाया था तो सभी जगह मानक के अनुरूप करा दिया गया था। लाउडस्पीकर यदि मानक के अनुरूप हैं तो इसे न उतरवाया जाए। पीलीभीत : 133 लाउडस्पीकर उतरवा दिया, मौलाना ने खुद उतारा
पीलीभीत में पुलिस ने लाउडस्पीकर उतरवाने का अभियान चलाया। जिसके तहत 133 धार्मिक स्थलों पर लगे तेज आवाज वाले लाउडस्पीकरों पर एक्शन लिया गया। पुलिस की तरफ से एक वीडियो ऐसा भी जारी हुआ, जिसमें मौलाना खुद ही सिस्टम उतार रहे हैं। अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर भविष्य में नियमों को मानने के लिए कहा गया। गोरखपुर : 13 सिस्टम उतरवाएं, 40 को साउंड नियंत्रित करवाए
धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों से लाउडस्पीकरऔर ध्वनि विस्तार हटाने के लिए गुरुवार को विशेष अभियान चलाया गया। डीएम कृष्णा करुणेश और एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर की अगुवाई में चले अभियान के दौरान अधिकारियों ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों का दौरा किया और धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकरों की जांच की। अब अन्य शहरों के इनपुट भी पढ़िए… जौनपुर : 389 मस्जिदों को चेक किया गया, 36 स्थानों से स्पीकर उतरवाया गया।
कन्नौज : कन्नौज में 65 साउंड सिस्टम हटवाए गए।
मऊ : मऊ में 120 लाउडस्पीकर हटवाए गए हैं। अब CM ऑफिस के निर्देश भी पढ़िए… अब पढ़िए कि कानपुर पुलिस कमिश्नर क्या कहते हैं… डायरेक्शन के बाद अभियान चलाया
कानपुर में एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर ने बताया कि कानपुर के अलग-अलग धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाए गए हैं। CM ऑफिस के डायरेक्शन के बाद पूरे स्टेट में अभियान चलाया गया है।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर