हरियाणा में 10वीं पास होते ही भर्तियों के मैसेज मिलेंगे:HSSC की तैयारी, रजिस्ट्रेशन करा यूनिक ID लेनी होगी, नौकरी की पूरी डिटेल रहेगी

हरियाणा में 10वीं पास होते ही भर्तियों के मैसेज मिलेंगे:HSSC की तैयारी, रजिस्ट्रेशन करा यूनिक ID लेनी होगी, नौकरी की पूरी डिटेल रहेगी

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) अब किसी भी भर्ती के लिए युवाओं को खुद संदेश भेजकर जानकारी देगा। यदि युवा चाहेगा तो उक्त भर्ती के लिए आवेदन कर सकेगा। आयोग की तैयारी है कि 10वीं पास करते ही युवा खुद को HSSC की साइट पर रजिस्ट्रेशन करा सकेगा। इससे उसकी यूनिक ID बनेगी, जो जॉब लगने तक काम आएगी। इसके बाद योग्यता के अनुसार भर्तियों की जानकारी संबंधित युवा को मैसेज या ई-मेल से मिलेगी। इसके लिए वह आवेदन कर सकता है। जब युवा 12वीं या ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन के अलावा कोई अन्य डिग्री हासिल करेगा, तो वह अपनी क्वालिफिकेशन अपनी ID के साथ अटैच कर सकेगा। जब भी आयोग क्वालिफिकेशन के हिसाब से अन्य भर्तियां निकालेगा, वह जानकारी मिल सकेगी। इसका ट्रायल सफल होने पर लागू किया जाएगा। जॉब और बेरोजगारों की पूरी डिटेल होगी
आयोग के पास जॉब और बेरोजगारों की पूरी डिटेल भी होगी। इसी अनुसार आयोग किसी भी एग्जाम की तैयारी भी कर सकेगा, क्योंकि कई बार जब कोई परीक्षा ली जाती है तो उसके लिए एंट्रेंस होता है। जब पहले से पता होगा कि किस युवा ने किस जॉब के लिए आवेदन किया है, उसके अनुसार ही सिटिंग प्लान भी तैयार किया जा सकेगा। CET पास युवाओं को 9 हजार महीना भी देगी सरकार
इससे पहले विधानसभा सत्र के दौरान सरकार की तरफ से गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय ने घोषणा की थी कि CET पास करने वाले युवाओं को अगर एक साल तक नौकरी नहीं मिली तो सरकार 2 साल तक हर महीने उन्हें 9 हजार रुपए महीना देगी। इसके अलावा सरकार ने 2 लाख नई नौकरियां देने की भी घोषणा की थी। बता दें कि केंद्र की तरह पिछली मनोहर लाल खट्‌टर की अगुआई वाली सरकार ने ग्रुप-सी और डी के पदों में इंटरव्यू सिस्टम खत्म किया था। इसी के तहत इन पदों के लिए CET अनिवार्य किया गया। ग्रुप-डी के पदों के लिए CET पास युवाओं का मेरिट के आधार पर सीधे विभागों, बोर्ड और निगमों में चयन किया जाता है। वहीं ग्रुप-सी के युवाओं को CET पास करने के बाद पदों के हिसाब से तय दूसरा एग्जाम भी पास करना होता है। इसके बाद मेरिट में आने वाले युवाओं को बिना इंटरव्यू के नौकरियां मिल सकती हैं। CET एग्जाम में पदों के मुकाबले पास युवाओं की संख्या कई गुणा होती है। इसके बाद सरकार पद से कुछ गुणा उम्मीदवारों को बुलाकर नौकरी के लिए सिलेक्ट करती है। अग्निवीरों को बिना ब्याज 10 लाख का लो
हरियाणा सरकार ने विधानसभा में सभी अग्निवीर युवाओं को सरकारी नौकरियों देने की भी बात कही। विधानसभा चुनाव के वक्त प्रचार के दौरान इसकी घोषणा की गई थी। इसके अलावा सरकार ने सेना की नौकरी पूरी करे चुके अग्निवीर युवाओं को 5 साल के टाइम के लिए बिना ब्याज के 10 लाख रुपए का लोन देने की भी घोषणा की। कच्चे कर्मचारियों को जॉब की सिक्योरिटी दी
भाजपा ने लगातार तीसरी बार सरकार बनने के बाद 1.20 लाख कर्मचारियों को जॉब की सिक्योरिटी दी है। इसके लिए विधानसभा में बिल पास कराया गया है। जिसमें अब 58 साल की उम्र तक इन्हें नौकरी से नहीं हटाया जाएगा। हालांकि इस दौरान उन्हें सरकारी कर्मचारियों जैसे बेनिफिट नहीं मिलेंगे, लेकिन नौकरी सुरक्षित रहेगी। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) अब किसी भी भर्ती के लिए युवाओं को खुद संदेश भेजकर जानकारी देगा। यदि युवा चाहेगा तो उक्त भर्ती के लिए आवेदन कर सकेगा। आयोग की तैयारी है कि 10वीं पास करते ही युवा खुद को HSSC की साइट पर रजिस्ट्रेशन करा सकेगा। इससे उसकी यूनिक ID बनेगी, जो जॉब लगने तक काम आएगी। इसके बाद योग्यता के अनुसार भर्तियों की जानकारी संबंधित युवा को मैसेज या ई-मेल से मिलेगी। इसके लिए वह आवेदन कर सकता है। जब युवा 12वीं या ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन के अलावा कोई अन्य डिग्री हासिल करेगा, तो वह अपनी क्वालिफिकेशन अपनी ID के साथ अटैच कर सकेगा। जब भी आयोग क्वालिफिकेशन के हिसाब से अन्य भर्तियां निकालेगा, वह जानकारी मिल सकेगी। इसका ट्रायल सफल होने पर लागू किया जाएगा। जॉब और बेरोजगारों की पूरी डिटेल होगी
आयोग के पास जॉब और बेरोजगारों की पूरी डिटेल भी होगी। इसी अनुसार आयोग किसी भी एग्जाम की तैयारी भी कर सकेगा, क्योंकि कई बार जब कोई परीक्षा ली जाती है तो उसके लिए एंट्रेंस होता है। जब पहले से पता होगा कि किस युवा ने किस जॉब के लिए आवेदन किया है, उसके अनुसार ही सिटिंग प्लान भी तैयार किया जा सकेगा। CET पास युवाओं को 9 हजार महीना भी देगी सरकार
इससे पहले विधानसभा सत्र के दौरान सरकार की तरफ से गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय ने घोषणा की थी कि CET पास करने वाले युवाओं को अगर एक साल तक नौकरी नहीं मिली तो सरकार 2 साल तक हर महीने उन्हें 9 हजार रुपए महीना देगी। इसके अलावा सरकार ने 2 लाख नई नौकरियां देने की भी घोषणा की थी। बता दें कि केंद्र की तरह पिछली मनोहर लाल खट्‌टर की अगुआई वाली सरकार ने ग्रुप-सी और डी के पदों में इंटरव्यू सिस्टम खत्म किया था। इसी के तहत इन पदों के लिए CET अनिवार्य किया गया। ग्रुप-डी के पदों के लिए CET पास युवाओं का मेरिट के आधार पर सीधे विभागों, बोर्ड और निगमों में चयन किया जाता है। वहीं ग्रुप-सी के युवाओं को CET पास करने के बाद पदों के हिसाब से तय दूसरा एग्जाम भी पास करना होता है। इसके बाद मेरिट में आने वाले युवाओं को बिना इंटरव्यू के नौकरियां मिल सकती हैं। CET एग्जाम में पदों के मुकाबले पास युवाओं की संख्या कई गुणा होती है। इसके बाद सरकार पद से कुछ गुणा उम्मीदवारों को बुलाकर नौकरी के लिए सिलेक्ट करती है। अग्निवीरों को बिना ब्याज 10 लाख का लो
हरियाणा सरकार ने विधानसभा में सभी अग्निवीर युवाओं को सरकारी नौकरियों देने की भी बात कही। विधानसभा चुनाव के वक्त प्रचार के दौरान इसकी घोषणा की गई थी। इसके अलावा सरकार ने सेना की नौकरी पूरी करे चुके अग्निवीर युवाओं को 5 साल के टाइम के लिए बिना ब्याज के 10 लाख रुपए का लोन देने की भी घोषणा की। कच्चे कर्मचारियों को जॉब की सिक्योरिटी दी
भाजपा ने लगातार तीसरी बार सरकार बनने के बाद 1.20 लाख कर्मचारियों को जॉब की सिक्योरिटी दी है। इसके लिए विधानसभा में बिल पास कराया गया है। जिसमें अब 58 साल की उम्र तक इन्हें नौकरी से नहीं हटाया जाएगा। हालांकि इस दौरान उन्हें सरकारी कर्मचारियों जैसे बेनिफिट नहीं मिलेंगे, लेकिन नौकरी सुरक्षित रहेगी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर