लुधियाना में कल से नॉमिनेशन शुरू:प्रशासन ने सेंटरों की सूची जारी की, 14 दिसंबर तक वापस लिए जाएंगे नामांकन

लुधियाना में कल से नॉमिनेशन शुरू:प्रशासन ने सेंटरों की सूची जारी की, 14 दिसंबर तक वापस लिए जाएंगे नामांकन

पंजाब में नगर निगम चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है। राज्य चुनाव आयुक्त राज कमल चौधरी ने चंडीगढ़ के पंजाब भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर इनका ऐलान किया। 9 दिसंबर यानी कल से नॉमिनेशन शुरू हो जाएंगे। नामांकन की प्रक्रिया 13 दिसंबर तक चलेगी। इसके बाद 14 दिसंबर को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। वहीं, 21 दिसंबर को वोटिंग होगी। उसी दिन शाम को चुना‌वों का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। चुनाव आयोग ने इस बार चुनावों की प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए हैं। चुनाव आयुक्त के अनुसार, इस बार निकाय चुनाव EVM से होंगे। साथ ही वोटिंग भी 1 घंटे पहले शुरू हो जाएगी। लुधियाना जिला प्रशासन ने जारी की नामांकन सेंटरों की सूची जिला प्रशासन ने रविवार को 21 दिसंबर को आगामी नगर निगम चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने के स्थानों की घोषणा की। वार्ड संख्या 2-7, 11-15 में उनका नामांकन स्थल लुधियाना (पूर्व) में एसडीएम कार्यालय में है। वार्ड नंबर 16-26 को फिरोजपुर रोड पर ग्लाडा कार्यालय में कमेटी रूम सौंपा गया है। वार्ड संख्या 27,31-39,43 में उनके नामांकन स्थल के रूप में कार्यकारी अभियंता, प्रांतीय प्रभाग, रानी झाँसी रोड, लुधियाना का कार्यालय है। वार्ड संख्या 40-42,44-51 के उम्मीदवार लुधियाना (पश्चिम) में एसडीएम कार्यालय के कोर्ट रूम में अपना नामांकन जमा कर सकते हैं। वार्ड संख्या 30,52,74-80, 82 में नामांकन स्थल जिला परिषद, लुधियाना में मीटिंग हॉल है। वार्ड संख्या 01,86-95 के लिए नामांकन संपदा अधिकारी कार्यालय, ग्लाडा, फिरोजपुर रोड, लुधियाना में जमा करना होगा। वार्ड नंबर 08-10,28-29, 81, 83-85 में हॉल ऑफिस, मार्केट कमेटी, नई अनाज मंडी, सलेम टाबरी है। वार्ड संख्या 63-73 को रानी झांसी रोड पर प्रांतीय खंड के कार्यकारी अभियंता का कार्यालय सौंपा गया है। वार्ड नंबर 53-62 का नामांकन स्थल बीडीपीओ कार्यालय, पीएयू है। नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत नामांकन स्थल माछीवाड़ा का नामांकन स्थल माछीवाड़ा में बीडीपीओ कार्यालय है। साहनेवाल के नामांकन मार्केट कमेटी, दाना मंडी, साहनेवाल में जमा होने हैं। मुल्लांपुर ढाका के नामांकन पीएसपीसीएल, अड्डा दाखा, हंबड़ा रोड पर जमा किए जाने हैं। मलौद का नामांकन स्थल पायल में तहसील कार्यालय में तहसीलदार कोर्ट है। एमसी समराला वार्ड नंबर 12 के लिए, समराला में बीडीपीओ कार्यालय निर्धारित स्थान है। एमसी खन्ना वार्ड नंबर 02 के नामांकन बीडीपीओ कार्यालय खन्ना में जमा किए जा सकते हैं। पंजाब में नगर निगम चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है। राज्य चुनाव आयुक्त राज कमल चौधरी ने चंडीगढ़ के पंजाब भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर इनका ऐलान किया। 9 दिसंबर यानी कल से नॉमिनेशन शुरू हो जाएंगे। नामांकन की प्रक्रिया 13 दिसंबर तक चलेगी। इसके बाद 14 दिसंबर को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। वहीं, 21 दिसंबर को वोटिंग होगी। उसी दिन शाम को चुना‌वों का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। चुनाव आयोग ने इस बार चुनावों की प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए हैं। चुनाव आयुक्त के अनुसार, इस बार निकाय चुनाव EVM से होंगे। साथ ही वोटिंग भी 1 घंटे पहले शुरू हो जाएगी। लुधियाना जिला प्रशासन ने जारी की नामांकन सेंटरों की सूची जिला प्रशासन ने रविवार को 21 दिसंबर को आगामी नगर निगम चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने के स्थानों की घोषणा की। वार्ड संख्या 2-7, 11-15 में उनका नामांकन स्थल लुधियाना (पूर्व) में एसडीएम कार्यालय में है। वार्ड नंबर 16-26 को फिरोजपुर रोड पर ग्लाडा कार्यालय में कमेटी रूम सौंपा गया है। वार्ड संख्या 27,31-39,43 में उनके नामांकन स्थल के रूप में कार्यकारी अभियंता, प्रांतीय प्रभाग, रानी झाँसी रोड, लुधियाना का कार्यालय है। वार्ड संख्या 40-42,44-51 के उम्मीदवार लुधियाना (पश्चिम) में एसडीएम कार्यालय के कोर्ट रूम में अपना नामांकन जमा कर सकते हैं। वार्ड संख्या 30,52,74-80, 82 में नामांकन स्थल जिला परिषद, लुधियाना में मीटिंग हॉल है। वार्ड संख्या 01,86-95 के लिए नामांकन संपदा अधिकारी कार्यालय, ग्लाडा, फिरोजपुर रोड, लुधियाना में जमा करना होगा। वार्ड नंबर 08-10,28-29, 81, 83-85 में हॉल ऑफिस, मार्केट कमेटी, नई अनाज मंडी, सलेम टाबरी है। वार्ड संख्या 63-73 को रानी झांसी रोड पर प्रांतीय खंड के कार्यकारी अभियंता का कार्यालय सौंपा गया है। वार्ड नंबर 53-62 का नामांकन स्थल बीडीपीओ कार्यालय, पीएयू है। नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत नामांकन स्थल माछीवाड़ा का नामांकन स्थल माछीवाड़ा में बीडीपीओ कार्यालय है। साहनेवाल के नामांकन मार्केट कमेटी, दाना मंडी, साहनेवाल में जमा होने हैं। मुल्लांपुर ढाका के नामांकन पीएसपीसीएल, अड्डा दाखा, हंबड़ा रोड पर जमा किए जाने हैं। मलौद का नामांकन स्थल पायल में तहसील कार्यालय में तहसीलदार कोर्ट है। एमसी समराला वार्ड नंबर 12 के लिए, समराला में बीडीपीओ कार्यालय निर्धारित स्थान है। एमसी खन्ना वार्ड नंबर 02 के नामांकन बीडीपीओ कार्यालय खन्ना में जमा किए जा सकते हैं।   पंजाब | दैनिक भास्कर