फाजिल्का में ट्रक यूनियन चौक पर हंगामा:सालासर धाम से लौट रहे थे श्रद्धालु, ट्रक ने मारी टक्कर, चालक फरार

फाजिल्का में ट्रक यूनियन चौक पर हंगामा:सालासर धाम से लौट रहे थे श्रद्धालु, ट्रक ने मारी टक्कर, चालक फरार

पंजाब के फाजिल्का जिले में ट्रक यूनियन चौक पर हंगामा होने की तस्वीरें सामने आई है l बताया जा रहा है कि सालासर धाम से बाइक पर सवार होकर आ रहे श्रद्धालुओं को ट्रक चालक ने टक्कर मार दी l जिसके बाद वह फरार हो गया। हालांकि मौके पर से गुजर रही आम आदमी पार्टी महिला विंग की जिला अध्यक्ष पूजा लूथरा सचदेवा ने ट्रक का पीछा कर उसके आगे गाड़ी लगा उसे रोका और पकड़ लिया l ओवरटेक करने पर मारी टक्कर जानकारी देते हुए श्रद्धालुओं ने बताया कि वह सालासर धाम से वापस लौट रहे थे l बाइक पर सवार होकर वह आ रहे थे कि फाजिल्का पहुंचने पर एक घोड़ा ट्राला ट्रक चालक ने पहले तो गलत साइड से पासिंग दी, लेकिन जब वह ओवरटेक करने लगे, तो उसने उन्हें टक्कर मार दी l इसके बाद उसने ट्रक भाग लिया l सड़क पर विवाद होता देख मौके से गुजर रहे महिला नेता की नजर मामले पर पड़ी। महिला नेता ने पीछा कर ट्रक रोका उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी ट्रक चालक के पीछे लगा दी l व ट्रक यूनियन चौंक के नजदीक ट्रक चालक को रोक लिया और उसे ट्रक से नीचे उतारा l महिला विंग जिला अध्यक्ष पूजा लूथरा सचदेवा ने बताया कि वह अबोहर से शादी समारोह के प्रोग्राम से वापस आ रहे थे l जिसके चलते उनकी नजर मामले पर पड़ी, तो उन्होंने तुरंत ट्रक चालक को रोका l उन्होंने बताया कि इस दौरान बड़ा हादसा होने से बचाव रहा l लेकिन उनके द्वारा तैश में आए लोगों को भी रोका गया l ताकि किसी तरह का लड़ाई झगड़ा ना हो और ट्रक चालक को भी समझाया गया l मौके पर पुलिस भी पहुंची l फिलहाल उनके द्वारा मामले को सुलझा लिया गया है l पंजाब के फाजिल्का जिले में ट्रक यूनियन चौक पर हंगामा होने की तस्वीरें सामने आई है l बताया जा रहा है कि सालासर धाम से बाइक पर सवार होकर आ रहे श्रद्धालुओं को ट्रक चालक ने टक्कर मार दी l जिसके बाद वह फरार हो गया। हालांकि मौके पर से गुजर रही आम आदमी पार्टी महिला विंग की जिला अध्यक्ष पूजा लूथरा सचदेवा ने ट्रक का पीछा कर उसके आगे गाड़ी लगा उसे रोका और पकड़ लिया l ओवरटेक करने पर मारी टक्कर जानकारी देते हुए श्रद्धालुओं ने बताया कि वह सालासर धाम से वापस लौट रहे थे l बाइक पर सवार होकर वह आ रहे थे कि फाजिल्का पहुंचने पर एक घोड़ा ट्राला ट्रक चालक ने पहले तो गलत साइड से पासिंग दी, लेकिन जब वह ओवरटेक करने लगे, तो उसने उन्हें टक्कर मार दी l इसके बाद उसने ट्रक भाग लिया l सड़क पर विवाद होता देख मौके से गुजर रहे महिला नेता की नजर मामले पर पड़ी। महिला नेता ने पीछा कर ट्रक रोका उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी ट्रक चालक के पीछे लगा दी l व ट्रक यूनियन चौंक के नजदीक ट्रक चालक को रोक लिया और उसे ट्रक से नीचे उतारा l महिला विंग जिला अध्यक्ष पूजा लूथरा सचदेवा ने बताया कि वह अबोहर से शादी समारोह के प्रोग्राम से वापस आ रहे थे l जिसके चलते उनकी नजर मामले पर पड़ी, तो उन्होंने तुरंत ट्रक चालक को रोका l उन्होंने बताया कि इस दौरान बड़ा हादसा होने से बचाव रहा l लेकिन उनके द्वारा तैश में आए लोगों को भी रोका गया l ताकि किसी तरह का लड़ाई झगड़ा ना हो और ट्रक चालक को भी समझाया गया l मौके पर पुलिस भी पहुंची l फिलहाल उनके द्वारा मामले को सुलझा लिया गया है l   पंजाब | दैनिक भास्कर