रोहतक में गीता महोत्सव का आगाज:स्टॉल लगाकर लोगों को दिया जा रहा योजनाओं का लाभ, डीसी बोले-गीता के ज्ञान को घर-घर पहुंचाना है

रोहतक में गीता महोत्सव का आगाज:स्टॉल लगाकर लोगों को दिया जा रहा योजनाओं का लाभ, डीसी बोले-गीता के ज्ञान को घर-घर पहुंचाना है

रोहतक में सोमवार को गीता महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें पहुंचे डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने विभिन्न स्टालों का अवलोकन करते हुए लड्डू का स्वाद चखा। वहीं शिक्षा विभाग की प्रदर्शनी में सेल्फी भी ली। डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि तीन दिवसीय गीता महोत्सव को जिला प्रशासन द्वारा मेला का स्वरूप दिया गया है। ताकि नागरिक परिवार सहित पहुंचकर गीता के संदेश से जागरूक हो सके। इसके अलावा ग्रामीण प्रवेश को भी गीता जयंती में प्रदर्शित किया गया है। स्वयं सहायता समूहों द्वारा अपने उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है तथा स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए गए है। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल पर बाल विवाह के विरुद्ध शपथ अभियान के पट पर हस्ताक्षर किए। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शालिनी चेतल ने भी बाल विवाह के विरुद्घ शपथ पट पर हस्ताक्षर किए। स्टॉल लगाकर दिया जा रहा योजनाओं का लाभ डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभाग की योजनाओं का लोगों को लाभ दिया जा रहा है। जिला की विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी अपने स्टॉल लगाए गए है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है तथा आयुष्मान कार्ड बनवाने बारे जागरूक किया जा रहा है। आयुष विभाग द्वारा 89 व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदाताओं को हेलमेल और प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों हुई गीता महोत्सव के प्रथम दिन 17 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने हरियाणवी सांस्कृतिक, रहन-सहन, वेशभूषा तथा गीता के ज्ञान पर आधारित शानदार प्रस्तुतियां दी। पतंजलि के साधकों ने विभिन्न योगासन का सामूहिक भव्य प्रदर्शन किया। इन विद्यालयों में विद्याश्री की गणेश वंदना, पंजाबी नृत्य व हरियाणवी नृत्य, मॉडल स्कूल का ऑर्केस्ट्रा, स्वामी नित्यानंद पब्लिक स्कूल का नृत्य व महाभारत पर आधारित थीम डांस, महेंद्र स्कूल का समूह गीत व गीता भजन, पठानिया स्कूल का महाभारत थीम व छात्र कपिल द्वारा भरतनाट्यम, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा समूह नृत्य, शिक्षा भारती के विद्यार्थियों द्वारा कृष्ण लीला, बीआर अंबेडकर के विद्यार्थियों द्वारा समूह नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई। गीता जयंती महोत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के फोटो… रोहतक में सोमवार को गीता महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें पहुंचे डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने विभिन्न स्टालों का अवलोकन करते हुए लड्डू का स्वाद चखा। वहीं शिक्षा विभाग की प्रदर्शनी में सेल्फी भी ली। डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि तीन दिवसीय गीता महोत्सव को जिला प्रशासन द्वारा मेला का स्वरूप दिया गया है। ताकि नागरिक परिवार सहित पहुंचकर गीता के संदेश से जागरूक हो सके। इसके अलावा ग्रामीण प्रवेश को भी गीता जयंती में प्रदर्शित किया गया है। स्वयं सहायता समूहों द्वारा अपने उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है तथा स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए गए है। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल पर बाल विवाह के विरुद्ध शपथ अभियान के पट पर हस्ताक्षर किए। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शालिनी चेतल ने भी बाल विवाह के विरुद्घ शपथ पट पर हस्ताक्षर किए। स्टॉल लगाकर दिया जा रहा योजनाओं का लाभ डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभाग की योजनाओं का लोगों को लाभ दिया जा रहा है। जिला की विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी अपने स्टॉल लगाए गए है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है तथा आयुष्मान कार्ड बनवाने बारे जागरूक किया जा रहा है। आयुष विभाग द्वारा 89 व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदाताओं को हेलमेल और प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों हुई गीता महोत्सव के प्रथम दिन 17 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने हरियाणवी सांस्कृतिक, रहन-सहन, वेशभूषा तथा गीता के ज्ञान पर आधारित शानदार प्रस्तुतियां दी। पतंजलि के साधकों ने विभिन्न योगासन का सामूहिक भव्य प्रदर्शन किया। इन विद्यालयों में विद्याश्री की गणेश वंदना, पंजाबी नृत्य व हरियाणवी नृत्य, मॉडल स्कूल का ऑर्केस्ट्रा, स्वामी नित्यानंद पब्लिक स्कूल का नृत्य व महाभारत पर आधारित थीम डांस, महेंद्र स्कूल का समूह गीत व गीता भजन, पठानिया स्कूल का महाभारत थीम व छात्र कपिल द्वारा भरतनाट्यम, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा समूह नृत्य, शिक्षा भारती के विद्यार्थियों द्वारा कृष्ण लीला, बीआर अंबेडकर के विद्यार्थियों द्वारा समूह नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई। गीता जयंती महोत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के फोटो…   हरियाणा | दैनिक भास्कर