पंजाब के फाजिल्का शहर की धींगड़ा कॉलोनी के रहने वाले एक मजदूर की लॉटरी लगी है। लॉटरी विजेता का कहना है कि इनाम निकलने से आधा घंटा पहले ही उसने डियर नागालैंड स्टेट लॉटरी का टिकट मेहरिया बाजार से रूपचंद लॉटरी के यहां से खरीदा था l आधे घंटे बाद उसे फोन आया कि उसके द्वारा खरीदे गए टिकट पर लॉटरी लगी है l जिसके बाद उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा l घोषणा से आधे घंटे पहले खरीदा टिकट लॉटरी विजेता राकेश कुमार ने बताया कि वह फाजिल्का के धींगड़ा कॉलोनी गली नंबर 1 का रहने वाला है l उसके घर का राशन खत्म हो चुका था l मजदूरी करने के बाद वह घर का राशन लेने के लिए बाजार गया था। वापस आते वक्त उसने मेहरिया बाजार में रूपचंद लॉटरी के यहां से एक लॉटरी का टिकट खरीदा l इसके बाद वह घर आ गया और आधे घंटे बाद उसे फोन आया कि उसे डियर नागालैंड स्टेट लॉटरी का दूसरा इनाम निकला है l उसका कहना है कि वह रोजाना मेहनत मजदूरी करता है l अब उसका 45 हजार रुपए का इनाम निकला है l जिसके बाद उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा l 2 साल से खरीद रहा था टिकट रूपचंद लॉटरी के संचालक बॉबी ने बताया कि उक्त व्यक्ति पिछले करीब 2 साल से उनसे लॉटरी का टिकट खरीदता आ रहा है l जिसे आज 2 साल बाद पहली बार लॉटरी लगी है l इनाम निकले के बाद विजेता ने मिठाई बांटकर अपनी खुशी जताई। पंजाब के फाजिल्का शहर की धींगड़ा कॉलोनी के रहने वाले एक मजदूर की लॉटरी लगी है। लॉटरी विजेता का कहना है कि इनाम निकलने से आधा घंटा पहले ही उसने डियर नागालैंड स्टेट लॉटरी का टिकट मेहरिया बाजार से रूपचंद लॉटरी के यहां से खरीदा था l आधे घंटे बाद उसे फोन आया कि उसके द्वारा खरीदे गए टिकट पर लॉटरी लगी है l जिसके बाद उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा l घोषणा से आधे घंटे पहले खरीदा टिकट लॉटरी विजेता राकेश कुमार ने बताया कि वह फाजिल्का के धींगड़ा कॉलोनी गली नंबर 1 का रहने वाला है l उसके घर का राशन खत्म हो चुका था l मजदूरी करने के बाद वह घर का राशन लेने के लिए बाजार गया था। वापस आते वक्त उसने मेहरिया बाजार में रूपचंद लॉटरी के यहां से एक लॉटरी का टिकट खरीदा l इसके बाद वह घर आ गया और आधे घंटे बाद उसे फोन आया कि उसे डियर नागालैंड स्टेट लॉटरी का दूसरा इनाम निकला है l उसका कहना है कि वह रोजाना मेहनत मजदूरी करता है l अब उसका 45 हजार रुपए का इनाम निकला है l जिसके बाद उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा l 2 साल से खरीद रहा था टिकट रूपचंद लॉटरी के संचालक बॉबी ने बताया कि उक्त व्यक्ति पिछले करीब 2 साल से उनसे लॉटरी का टिकट खरीदता आ रहा है l जिसे आज 2 साल बाद पहली बार लॉटरी लगी है l इनाम निकले के बाद विजेता ने मिठाई बांटकर अपनी खुशी जताई। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
फाजिल्का में पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग:बीएसएफ ने 3 पिस्टल और 7 मैगजीन की बरामद, सख्त जांच के आदेश
फाजिल्का में पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग:बीएसएफ ने 3 पिस्टल और 7 मैगजीन की बरामद, सख्त जांच के आदेश फाजिल्का जिले में भारत पाकिस्तान सरहद पर पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के जरिए हथियार भेजे गए। बीएसएफ जवान ने फायरिंग कर ड्रोन को गिरा दिया, और हथियार व ड्रोन बरामद कर लिया l इसके बाद अब फाजिल्का के स्टेट स्पेशल सेल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है l वहीं इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है कि आखिरकार हथियारों की खेप भारत की तरफ किसने मंगवाई थी l भारतीय सीमा में घुसा पाकिस्तानी ड्रोन स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल थाने के अधिकारी ने बताया कि फाजिल्का के भारत-पाकिस्तान सरहदी इलाके की बाओपी मुहारसोना के नजदीक एक दिन पहले रात के समय ड्रोन की मूवमेंट हुई l जिसके बाद बीएसएफ जवान ने भारत के क्षेत्र में दाखिल हुए ड्रोन को देख कर फायरिंग कर दी l 3 राउंड फायर किए गए l इसके बाद इलाके को सील कर सर्च किया गया। जिसके बाद ड्रोन और हथियार बरामद हुए हैl मामले की जांच में जुटी पुलिस जिसमें 3 पिस्टल, 7 मैगजीन और एक ड्रोन बरामद हुआ l बताया जा रहा है कि पकड़े गए पिस्टल टॉप क्वालिटी के हैं l जिस मामले में स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल थाना फाजिल्का में एफआईआर दर्ज की गई है l फिलहाल पुलिस के द्वारा इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है l खुफिया सोर्स अलर्ट कर दिए गए हैं और जांच की जा रही है कि आखिरकार हथियारों की खेप पाकिस्तान से किसने मंगवाई थी ।
हरियाणा सरकार पहुंची सुप्रीम कोर्ट:शंभू बार्डर खोलने का मामला; हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ याचिका, फरवरी से आंदोलन कर रहे किसान
हरियाणा सरकार पहुंची सुप्रीम कोर्ट:शंभू बार्डर खोलने का मामला; हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ याचिका, फरवरी से आंदोलन कर रहे किसान पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा शंभू बॉर्डर खोलने के दिए आदेश के बाद हरियाणा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट की शरण ली है। प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। विदित हो कि 10 जुलाई को एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को 1 हफ्ते में शंभू बार्डर के बैरिकेड खोलने का निर्देश दिया था। इस आदेश के खिलाफ दाखिल याचिका में हरियाणा सरकार का कहना है कि कानून व्यवस्था की स्थिति बहाल के मद्देनजर उसने रास्ता बंद रखा हुआ है। बता दें कि हरियाणा और पंजाब के किसान 13 फरवरी 2024 से शंभू और खनौरी बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं। किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान किया हुआ है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद बीते दिन सुप्रीम कोर्ट ने भी शंभू बॉर्डर बंद करने को लेकर सख्त टिप्पणी की थी। सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि कोई सरकार हाईवे को कैसे ब्लॉक कर सकती है।
फगवाड़ा में बाइक सवारों ने 10 से 15 लोगों पर गोलियां चलाईं, 4 जख्मी, दो की हालत नाजुक
फगवाड़ा में बाइक सवारों ने 10 से 15 लोगों पर गोलियां चलाईं, 4 जख्मी, दो की हालत नाजुक पंचायत चुनावों से पहले बुधवार रात 8:30 बजे गांव भबियाना में बाइक सवार नकाबपोश युवकों ने गुग्गा जाहर पीर की जगह के बाहर बैठे लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। घटना में 4 लोग घायल हो गए, जबकि दो की हालत नाजुक है। घायलों को फगवाड़ा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल की पहचान बिट्टू, जश्नप्रीत सिंह, बूटा राम और शिंदा के रूप में हुई है। बिट्टू और जश्नप्रीत की हालत नाजुक हैं, जिन्हें जालंधर के हायर सेंटर में रेफर किया गया है। घटना के बाद एसपी फगवाड़ा रूपिंदर कौर भट्टी सहित अलग-अलग थानों के प्रभारी जांच के लिए घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने फगवाड़ा सिविल अस्पताल में जख्मी व्यक्तियों के बयान दर्ज किए। पुलिस ने फिलहाल अज्ञात पर मामला दर्ज किया है। फिलहाल फगवाड़ा पुलिस गांव के आसपास के इलाकों में सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है। गांव के पंच अमरीक सिंह ने बताया कि गांव के बाहर गुगा जाहर पीर की एक जगह है, जिसके बाहर बैठने के लिए सीमेंटेड कुर्सियां बनी हैं। वहां गांव के 10 से 15 लोग बैठे थे। उन्होंने बताया कि पहले एक बाइक पर 2 युवक आए, जिनके मुंह पर कपड़े बंधे हुए थे। बाद में 2 बाइकों पर 6 युवक आए। वे वहां रुके और रुकते ही रिवॉल्वरों से अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं। वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गए। जब गांव के लोगों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि किसी की रंजिश का कोई मामला नजर नहीं आया है।