संभल में सांसद बर्क के मोहल्ले में पुलिस की छापेमारी:13 घरों में तलाशी, 2 तमंचे और स्मैक की 93 पुड़िया मिली, कई हिरासत में

संभल में सांसद बर्क के मोहल्ले में पुलिस की छापेमारी:13 घरों में तलाशी, 2 तमंचे और स्मैक की 93 पुड़िया मिली, कई हिरासत में

संभल हिंसा को लेकर पुलिस ने सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क के पास के घरों में दबिश दी। पुलिस ने 13 घरों की तलाशी ली। जिसमें से 3 घरों में तमंचे समेत संदिग्ध सामान बरामद हुए। पुलिस ने सारा सामान सील कर दिया है। नखासा क्षेत्र के दीपा सराय के तिमरदास सराय इलाके में सोमवार शाम करीब 3 बजे एसपी, एएसपी और सीओ समेत भारी संख्या में फोर्स पहुंची। इस दौरान आरएएफ, पीएसी और आरआरएफ के जवान भी मौजूद रहे। करीब 4 घंटे पुलिस की कार्रवाई चली। एसपी कृष्ण बिश्नोई ने बताया, दो थानों की फोर्स ने दीपा सराय में बने 13 घरों में सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें कुछ संदिग्ध चीजें भी मिली हैं। मुल्ला आसिफ के घर से 93 पुड़िया स्मैक की मिली है। वहीं, ताजवर निवासी दीपा सराय और महबर निवासी तिमरदास के घर से 315 बोर का तमंचा मिला है। मबहर 1999 में मर्डर केस में जेल भी जा चुका है। इन तीनों घरों में मौजूद लोगों को पुलिस पूछताछ के लिए थाने लाई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। 36 बाइकों का चालान किया गया- एसपी
एसपी ने बताया, जो भी बाहरी लोग जिले में रुक रहे हैं, वे बिना परमिशन के रुक रहे हैं। यह जानना जरूरी है कि ये कैसे और क्यों रुक रहे हैं। इन्हीं सारी बातों को ध्यान में रखते हुए चेकिंग की गई है और यह आगे भी जारी रहेगी। कुछ घर के लोगों को पूछताछ के लिए थाने पर ले जाया गया है। हिंसा में उनकी मिलीभगत पाई गई, तो कार्रवाई होगी। चेकिंग के दौरान 36 बाइकों का चालान भी किया गया। 4 बाइक सील की गई हैं। संभल में अब तक 39 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने सपा सांसद के घर के नीचे दो बार पैदल मार्च भी किया। पुलिस ने बरामद किए थे पाकिस्तानी कारतूस
संभल पुलिस ने 3 और 5 दिसंबर को कोट गर्वी मोहल्ले में नालियों और कूड़े के ढेर से 8 खोखा और 3 मिसफायर कारतूस बरामद किए थे। ASP श्रीश चंद्र ने बताया कि पाकिस्तान ऑर्डनेंस फैक्ट्री और विनचेस्टर मेड इन USA के कारतूस और खोखे बरामद हुए थे। पुलिस आतंकी कनेक्शन को लेकर जांच कर रही है। खोखे और कारतूस को बैलेस्टिस एक्सपर्ट के पास भेजा गया है। अब जानिए 24 नवंबर को कैसे भड़की थी हिंसा
संभल की जामा मस्जिद का कोर्ट के आदेश पर 19 नवंबर को पहला सर्वे हुआ था। हिंदू पक्ष ने दावा किया था कि जामा मस्जिद मुगल शासक बाबर के समय श्रीहरिहर मंदिर था। बाबर ने उसे तुड़वाकर मस्जिद में बदल दिया। 24 नवंबर की सुबह करीब साढ़े 7 बजे सर्वे टीम दोबारा मस्जिद पहुंची। सुबह 6 बजे से ही जामा मस्जिद पर पुलिस तैनात थी। इलाके में भारी फोर्स को देखते हुए मुस्लिम कम्युनिटी में हलचल शुरू हो गई। पूरे शहर में ये अफवाह फैलने लगी कि आज मस्जिद पर कुछ होने वाला है। वॉट्सएप ग्रुपों में मैसेज वायरल होने लगे। धीरे-धीरे शहर के दूसरे हिस्सों में रहने वाले लोग भी जामा मस्जिद के आसपास जुटने लगे। सुबह 8 बजे तक दो हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ जामा मस्जिद एरिया में पहुंच चुकी थी। इसमें 20 से 30 साल उम्र वालों की संख्या काफी ज्यादा थी। उपद्रवियों में बड़ी तादाद उन युवाओं की थी, जो जामा मस्जिद के आसपास के रहने वाले नहीं थे। पहले उन्होंने सर्वे रोकने की कोशिश की, फिर नारेबाजी की, लेकिन सर्वे शांतिपूर्ण तरीके से पूरा हुआ। बाहर भीड़ को देखते हुए सर्वे टीम को पुलिस अपनी निगरानी में लेकर कोतवाली गई। सर्वे पूरा होने के बाद भीड़ की तरफ से पत्थर फेंकने शुरू हुए, फिर बवाल बढ़ता गया। छतों से पथराव और फायरिंग की गई। हिंसा में 4 मुस्लिम युवकों की जान गई। करीब 25 पुलिसकर्मी घायल हुए। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई के पीआरओ और संभल सीओ अनुज चौधरी के पैर में गोली लगी थी। हिंसा के बाद पुलिस ने जारी किए वीडियो
SP कृष्ण कुमार बिश्नोई ने हिंसा से जुड़े 10 वीडियो जारी किए। ये वीडियो 24 नवंबर की सुबह हिंसा के वक्त ड्रोन कैमरे से बनाए गए थे। उपद्रवियों के चेहरे कपड़े से ढंके हुए थे। किसी ने रूमाल तो किसी ने अंगोछा बांधकर मुंह ढंका हुआ था, ताकि पहचान न होने पाए। ये एकदम कश्मीर स्टाइल में पत्थरबाजी कर रहे थे। एक वीडियो में उपद्रवी ने कार का फ्यूल ढक्कन तोड़ने का प्रयास किया, ताकि उसमें आग लगाई जा सके। एक अन्य वीडियो में उपद्रवियों ने जामा मस्जिद के ऊपर उड़ रहे ड्रोन कैमरे को भी पत्थर फेंककर नष्ट करने का प्रयास किया। हालांकि ऊंचाई अधिक होने से पत्थर ड्रोन कैमरे तक नहीं पहुंच सका। इस मामले से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें- संभल की शाही जामा मस्जिद से 500 मीटर दूर अमेरिकी फायर कारतूसों के खोखे मिले हैं। एसपी कृष्ण बिश्नोई के अनुसार, अब तक सर्च ऑपरेशन के दौरान 10 कारतूस बरामद हो चुके हैं। नगर पालिका के सहयोग से सफाई अभियान के तहत नालियों और गलियों की छानबीन जारी है। यहां पढ़ें पूरी खबर मुरादाबाद में एक महिला को उसके पति ने तीन तलाक दे दिया। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने संभल हिंसा में पुलिस कार्रवाई का समर्थन किया था। पति ने कहा- तू पुलिस की तारीफ और मुसलमानों की मुखालफत करती है, तुझे घर में नहीं रखूंगा। तू मुसलमान नहीं, काफिर है। शुक्रवार को पीड़िता SSP ऑफिस पहुंची। कहा- पति ने पुलिस का सपोर्ट करने पर उसे तीन तलाक दे दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर संभल हिंसा को लेकर पुलिस ने सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क के पास के घरों में दबिश दी। पुलिस ने 13 घरों की तलाशी ली। जिसमें से 3 घरों में तमंचे समेत संदिग्ध सामान बरामद हुए। पुलिस ने सारा सामान सील कर दिया है। नखासा क्षेत्र के दीपा सराय के तिमरदास सराय इलाके में सोमवार शाम करीब 3 बजे एसपी, एएसपी और सीओ समेत भारी संख्या में फोर्स पहुंची। इस दौरान आरएएफ, पीएसी और आरआरएफ के जवान भी मौजूद रहे। करीब 4 घंटे पुलिस की कार्रवाई चली। एसपी कृष्ण बिश्नोई ने बताया, दो थानों की फोर्स ने दीपा सराय में बने 13 घरों में सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें कुछ संदिग्ध चीजें भी मिली हैं। मुल्ला आसिफ के घर से 93 पुड़िया स्मैक की मिली है। वहीं, ताजवर निवासी दीपा सराय और महबर निवासी तिमरदास के घर से 315 बोर का तमंचा मिला है। मबहर 1999 में मर्डर केस में जेल भी जा चुका है। इन तीनों घरों में मौजूद लोगों को पुलिस पूछताछ के लिए थाने लाई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। 36 बाइकों का चालान किया गया- एसपी
एसपी ने बताया, जो भी बाहरी लोग जिले में रुक रहे हैं, वे बिना परमिशन के रुक रहे हैं। यह जानना जरूरी है कि ये कैसे और क्यों रुक रहे हैं। इन्हीं सारी बातों को ध्यान में रखते हुए चेकिंग की गई है और यह आगे भी जारी रहेगी। कुछ घर के लोगों को पूछताछ के लिए थाने पर ले जाया गया है। हिंसा में उनकी मिलीभगत पाई गई, तो कार्रवाई होगी। चेकिंग के दौरान 36 बाइकों का चालान भी किया गया। 4 बाइक सील की गई हैं। संभल में अब तक 39 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने सपा सांसद के घर के नीचे दो बार पैदल मार्च भी किया। पुलिस ने बरामद किए थे पाकिस्तानी कारतूस
संभल पुलिस ने 3 और 5 दिसंबर को कोट गर्वी मोहल्ले में नालियों और कूड़े के ढेर से 8 खोखा और 3 मिसफायर कारतूस बरामद किए थे। ASP श्रीश चंद्र ने बताया कि पाकिस्तान ऑर्डनेंस फैक्ट्री और विनचेस्टर मेड इन USA के कारतूस और खोखे बरामद हुए थे। पुलिस आतंकी कनेक्शन को लेकर जांच कर रही है। खोखे और कारतूस को बैलेस्टिस एक्सपर्ट के पास भेजा गया है। अब जानिए 24 नवंबर को कैसे भड़की थी हिंसा
संभल की जामा मस्जिद का कोर्ट के आदेश पर 19 नवंबर को पहला सर्वे हुआ था। हिंदू पक्ष ने दावा किया था कि जामा मस्जिद मुगल शासक बाबर के समय श्रीहरिहर मंदिर था। बाबर ने उसे तुड़वाकर मस्जिद में बदल दिया। 24 नवंबर की सुबह करीब साढ़े 7 बजे सर्वे टीम दोबारा मस्जिद पहुंची। सुबह 6 बजे से ही जामा मस्जिद पर पुलिस तैनात थी। इलाके में भारी फोर्स को देखते हुए मुस्लिम कम्युनिटी में हलचल शुरू हो गई। पूरे शहर में ये अफवाह फैलने लगी कि आज मस्जिद पर कुछ होने वाला है। वॉट्सएप ग्रुपों में मैसेज वायरल होने लगे। धीरे-धीरे शहर के दूसरे हिस्सों में रहने वाले लोग भी जामा मस्जिद के आसपास जुटने लगे। सुबह 8 बजे तक दो हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ जामा मस्जिद एरिया में पहुंच चुकी थी। इसमें 20 से 30 साल उम्र वालों की संख्या काफी ज्यादा थी। उपद्रवियों में बड़ी तादाद उन युवाओं की थी, जो जामा मस्जिद के आसपास के रहने वाले नहीं थे। पहले उन्होंने सर्वे रोकने की कोशिश की, फिर नारेबाजी की, लेकिन सर्वे शांतिपूर्ण तरीके से पूरा हुआ। बाहर भीड़ को देखते हुए सर्वे टीम को पुलिस अपनी निगरानी में लेकर कोतवाली गई। सर्वे पूरा होने के बाद भीड़ की तरफ से पत्थर फेंकने शुरू हुए, फिर बवाल बढ़ता गया। छतों से पथराव और फायरिंग की गई। हिंसा में 4 मुस्लिम युवकों की जान गई। करीब 25 पुलिसकर्मी घायल हुए। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई के पीआरओ और संभल सीओ अनुज चौधरी के पैर में गोली लगी थी। हिंसा के बाद पुलिस ने जारी किए वीडियो
SP कृष्ण कुमार बिश्नोई ने हिंसा से जुड़े 10 वीडियो जारी किए। ये वीडियो 24 नवंबर की सुबह हिंसा के वक्त ड्रोन कैमरे से बनाए गए थे। उपद्रवियों के चेहरे कपड़े से ढंके हुए थे। किसी ने रूमाल तो किसी ने अंगोछा बांधकर मुंह ढंका हुआ था, ताकि पहचान न होने पाए। ये एकदम कश्मीर स्टाइल में पत्थरबाजी कर रहे थे। एक वीडियो में उपद्रवी ने कार का फ्यूल ढक्कन तोड़ने का प्रयास किया, ताकि उसमें आग लगाई जा सके। एक अन्य वीडियो में उपद्रवियों ने जामा मस्जिद के ऊपर उड़ रहे ड्रोन कैमरे को भी पत्थर फेंककर नष्ट करने का प्रयास किया। हालांकि ऊंचाई अधिक होने से पत्थर ड्रोन कैमरे तक नहीं पहुंच सका। इस मामले से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें- संभल की शाही जामा मस्जिद से 500 मीटर दूर अमेरिकी फायर कारतूसों के खोखे मिले हैं। एसपी कृष्ण बिश्नोई के अनुसार, अब तक सर्च ऑपरेशन के दौरान 10 कारतूस बरामद हो चुके हैं। नगर पालिका के सहयोग से सफाई अभियान के तहत नालियों और गलियों की छानबीन जारी है। यहां पढ़ें पूरी खबर मुरादाबाद में एक महिला को उसके पति ने तीन तलाक दे दिया। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने संभल हिंसा में पुलिस कार्रवाई का समर्थन किया था। पति ने कहा- तू पुलिस की तारीफ और मुसलमानों की मुखालफत करती है, तुझे घर में नहीं रखूंगा। तू मुसलमान नहीं, काफिर है। शुक्रवार को पीड़िता SSP ऑफिस पहुंची। कहा- पति ने पुलिस का सपोर्ट करने पर उसे तीन तलाक दे दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर