<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Assembly Election 2025:</strong> दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमाने लगी है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बड़े पैमाने पर वोट कटवाए जा रहे हैं. जहां लोग घरों में मौजूद है, उसके बावजूद उनके नाम मतदाता सूची से काट दिए गए. आज मैं वोट कटवाने के मामले में बड़ा खुलासा करने जा रहा हूं. वो विधानसभा आर के पुरम है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय सिंह ने कहा कि वोटर लिस्ट से नाम कटवाने के लिए 3800 प्रार्थना पत्र दिया गया. बीजेपी दिल्ली चुनाव घोटाला और वोट कटवा कर लड़ना चाहती है. आज उस आर के पुरम के मतदाता भी हमारे साथ हैं, जिनके नाम कटवाए गए हैं और ऐसे बूथ पर मतदाताओं के वोटर लिस्ट से नाम काटे गए हैं, जहां से आम आदमी पार्टी जीतती आ रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि बीजेपी सबसे पार्टी के साथ सबसे भ्रष्ट पार्टी भी है. चुनाव आयोग को इन मतदाताओं से माफी मांगी जानी चाहिए, क्योंकि उनके सामने इनके नाम काटने की एप्लिकेशन दी गई है. बीजेपी के लोग ये एप्लिकेशन दे रहे हैं. नाम कटवाने के लिए यहां दूसरे लोग थोड़ी न आएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आप नेता ने कहा कि हमारी तो सीधी लड़ाई बीजेपी से है. हमने 3800 में से 1800 लोगों तक जाकर उनसे बात की और ये सभी लोग वहां वर्षों से रह रहे हैं और इन सभी के नाम कटवाने के लिए फॉर्म 10 भरकर दिया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं इंडिया गठबंधन के नेत के सवाल पर संजय सिंह ने कहा कि बैठक में सभी दलों के लोग इकट्ठा होंगे तो यह जानकारी में आएगा कि कौन नेता चुना जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसक अलावा अरविंद केजरीवाल के ‘शीशमहल’ के वीडियो और बीजेपी के आरोपों पर संजय सिंह ने कहा कि 11 हजार करोड़ के जहाज और दस लाख के सूट का वीडियो कब आएगा. वे लोग प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों के घरों का भी वीडियो जारी करें. अदाणी के दलालों को हम कब तक जवाब देंगे. उन्होंने कहा, “मैं कहना चाहता हूं सभी मंत्री और मुख्यमंत्री का वीडियो भी सार्वजनिक हो और बताया जाए कि कहां कितना खर्च हुआ?”</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Assembly Election 2025:</strong> दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमाने लगी है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बड़े पैमाने पर वोट कटवाए जा रहे हैं. जहां लोग घरों में मौजूद है, उसके बावजूद उनके नाम मतदाता सूची से काट दिए गए. आज मैं वोट कटवाने के मामले में बड़ा खुलासा करने जा रहा हूं. वो विधानसभा आर के पुरम है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय सिंह ने कहा कि वोटर लिस्ट से नाम कटवाने के लिए 3800 प्रार्थना पत्र दिया गया. बीजेपी दिल्ली चुनाव घोटाला और वोट कटवा कर लड़ना चाहती है. आज उस आर के पुरम के मतदाता भी हमारे साथ हैं, जिनके नाम कटवाए गए हैं और ऐसे बूथ पर मतदाताओं के वोटर लिस्ट से नाम काटे गए हैं, जहां से आम आदमी पार्टी जीतती आ रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि बीजेपी सबसे पार्टी के साथ सबसे भ्रष्ट पार्टी भी है. चुनाव आयोग को इन मतदाताओं से माफी मांगी जानी चाहिए, क्योंकि उनके सामने इनके नाम काटने की एप्लिकेशन दी गई है. बीजेपी के लोग ये एप्लिकेशन दे रहे हैं. नाम कटवाने के लिए यहां दूसरे लोग थोड़ी न आएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आप नेता ने कहा कि हमारी तो सीधी लड़ाई बीजेपी से है. हमने 3800 में से 1800 लोगों तक जाकर उनसे बात की और ये सभी लोग वहां वर्षों से रह रहे हैं और इन सभी के नाम कटवाने के लिए फॉर्म 10 भरकर दिया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं इंडिया गठबंधन के नेत के सवाल पर संजय सिंह ने कहा कि बैठक में सभी दलों के लोग इकट्ठा होंगे तो यह जानकारी में आएगा कि कौन नेता चुना जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसक अलावा अरविंद केजरीवाल के ‘शीशमहल’ के वीडियो और बीजेपी के आरोपों पर संजय सिंह ने कहा कि 11 हजार करोड़ के जहाज और दस लाख के सूट का वीडियो कब आएगा. वे लोग प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों के घरों का भी वीडियो जारी करें. अदाणी के दलालों को हम कब तक जवाब देंगे. उन्होंने कहा, “मैं कहना चाहता हूं सभी मंत्री और मुख्यमंत्री का वीडियो भी सार्वजनिक हो और बताया जाए कि कहां कितना खर्च हुआ?”</p> दिल्ली NCR UP Politics: मिल्कीपुर उपचुनाव से पहले सपा के लिए अयोध्या में बढ़ी मुसीबत, 500 नेताओं से एक साथ छोड़ी पार्टी