पंजाब में नगर निगम चुनाव की घोषणा के बाद दल बदलने और कार्रवाई का दौर शुरू हो गया है। जालंधर नगर निगम चुनाव को लेकर सभी पार्टियां सक्रिय हो गई हैं। भाजपा ने आज कार्रवाई करते हुए पश्चिम हलके के करीब पांच नेताओं को निलंबित कर दिया है। निलंबित किए गए सभी नेता जल्द ही आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। पार्टी विरोधी गतिविधियां करने के चलते जालंधर भाजपा प्रधान सुशील शर्मा ने यह फैसला लिया है। निलंबित किए गए नेताओं में विनीत धीर, सौरभ सेठ, कुलजीत हैप्पी, गुरमीत चौहान और अमित लुधरा शामिल हैं। सभी जालंधर भाजपा के सक्रिय सदस्य थे। पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते की गई कार्रवाई प्राप्त जानकारी के अनुसार, भाजपा की ओर से यह कार्रवाई इसलिए की गई है, क्योंकि सभी नेता कुछ दिनों से एक साथ पार्टी विरोधी गतिविधियां कर रहे थे। जिससे पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में काफी नुकसान हो सकता था। भाजपा ने सभी तथ्यों को देखने के बाद यह कार्रवाई की है। साथ ही चर्चा यह भी है कि सभी नेता जल्द ही आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। सभी आम आदमी पार्टी के संपर्क में हैं। हालांकि, नेताओं की ओर से फिलहाल कोई बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन इसे लेकर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में हलचल मच गई है। पंजाब में नगर निगम चुनाव की घोषणा के बाद दल बदलने और कार्रवाई का दौर शुरू हो गया है। जालंधर नगर निगम चुनाव को लेकर सभी पार्टियां सक्रिय हो गई हैं। भाजपा ने आज कार्रवाई करते हुए पश्चिम हलके के करीब पांच नेताओं को निलंबित कर दिया है। निलंबित किए गए सभी नेता जल्द ही आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। पार्टी विरोधी गतिविधियां करने के चलते जालंधर भाजपा प्रधान सुशील शर्मा ने यह फैसला लिया है। निलंबित किए गए नेताओं में विनीत धीर, सौरभ सेठ, कुलजीत हैप्पी, गुरमीत चौहान और अमित लुधरा शामिल हैं। सभी जालंधर भाजपा के सक्रिय सदस्य थे। पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते की गई कार्रवाई प्राप्त जानकारी के अनुसार, भाजपा की ओर से यह कार्रवाई इसलिए की गई है, क्योंकि सभी नेता कुछ दिनों से एक साथ पार्टी विरोधी गतिविधियां कर रहे थे। जिससे पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में काफी नुकसान हो सकता था। भाजपा ने सभी तथ्यों को देखने के बाद यह कार्रवाई की है। साथ ही चर्चा यह भी है कि सभी नेता जल्द ही आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। सभी आम आदमी पार्टी के संपर्क में हैं। हालांकि, नेताओं की ओर से फिलहाल कोई बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन इसे लेकर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में हलचल मच गई है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
यूनियन बजट 2024 आज:बॉर्डर को स्पेशल पैकेज, इंडस्ट्री को धारा 43B(H) से छूट व किसानों को फसल विविधीकरण में चाहिए मदद
यूनियन बजट 2024 आज:बॉर्डर को स्पेशल पैकेज, इंडस्ट्री को धारा 43B(H) से छूट व किसानों को फसल विविधीकरण में चाहिए मदद संसद में आज यूनियन बजट 2024 को पेश किया जा रहा है। बजट से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संकेते दे दिए हैं कि उनका फोकस सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) को बढ़ावा देने के लिए नए प्रयासों की घोषणा करेंगे। जिसके बाद पंजाब की इंडस्ट्री को हल्की आस जगी है। अनुमान है कि इस बजट में बॉर्डर इंडस्ट्री को प्रफुल्लित करने के लिए भी योजना होगी। पंजाब के इंड्रस्टलिस्ट इस साल इनकम टैक्स में एक संशोधन [धारा 43B(H)] को रद्द करने की मांग मर रही है। इसे लेकर पूरे लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के दौरान भी काफी हंगामा हुआ था। चुनाव प्रचार के दौरान मई में निर्मला सीतारमण ने लुधियाना का दौरा किया था, तब भी पंजाब इंस्ट्रलिस्ट ने यह मांग रखी थी और वित्तमंत्री ने सत्ता में वापस आने पर इसे हल करने का आश्वासन दिया था। इस संशोधन के अनुसार कंपनियों को इनकम टैक्स कटौती का दावा करने के लिए 45 दिनों के भीतर MSME विक्रेताओं को भुगतान करना होगा। यदि भुगतान समय सीमा के भीतर नहीं किया जाता है, तो कंपनी उन खर्चों को अपनी कर योग्य आय से काटने का अधिकार खो देती है। फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री में विस्तार की मांग पंजाब की फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री भी स्पेशल पैकेज की आस लगा कर बैठे हैं। फूड प्रेसेसिंग इंडस्ट्री केंद्र से ऑयल सीड एक्सटेंशन प्रोग्राम में सहयोग की आस कर रही हैं। इस योजना विस्तार कार्यक्रम से निजी कंपनियों को रिसर्च और अन्य क्षेत्रों में सहयोग का प्रोत्साहन मिलेगा। यह सहयोगात्मक दृष्टिकोण सरकारी प्रयासों का पूरक होगा और देश में तिलहन उत्पादन को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देगा। इसके साथ ही राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन से भी वित्तीय सहायता की उम्मीद पंजाब की इंडस्ट्री कर रही है। भूजल प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के लिए योजना इसके साथ ही पंजाब भूजल जैसे प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के लिए नई योजना का इंतजार भी कर रहा है। जिस तरह पंजाब में पानी की स्तर नीचे जा रहा है और इस साल 43% तक कम बारिश पंजाब में हुई है, ऐसी योजनाएं ही आने वाले समय की मुश्किलों को दूर कर सकती हैं।
पंजाब में बिजली चोरों पर लगा 4.64 करोड़ जुर्माना:PSPCL ने 2075 केस पकड़े, सभी पर FIR दर्ज, बठिंडा में सबसे अधिक केस
पंजाब में बिजली चोरों पर लगा 4.64 करोड़ जुर्माना:PSPCL ने 2075 केस पकड़े, सभी पर FIR दर्ज, बठिंडा में सबसे अधिक केस पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) ने 2075 बिजली चोरी से जुड़े मामले पकड़े हैं। इसके बाद उक्त लोगों पर 4.64 करोड़ का जुर्माना लगाया है। बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने बताया सभी आरोपियों पर FIR दर्ज की गई हैं । संबंधित उपभोक्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पांच जोन में एक समय में चलाई चेकिंग PSPCL के मुताबिक पांच जोन अमृतसर, बठिंडा, लुधियाना, जालंधर और पटियाला में विशेष चेकिंग मुहिम चलाई गई। इस दौरान कुल 28,487 बिजली कनेक्शनों की जांच की गई। इसमें 2075 बिजली चोरी के मामले पकड़े गए । जिसके बाद जुर्माना लगाने की प्रक्रिया की गई है। बठिंडा में सबसे अधिक केस आए सामने जोन वाइज बात करे तो बठिंडा जोन में 527 मामले बिजली चोरी के पकड़े गए और 1.41 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया। लुधियाना जोन में 323 मामले पकड़े गए और 90 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। जालंधर जोन में 340 मामले पकड़े गए और 50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसी तरह पटियाला जोन में 447 मामले पकड़े गए और संबंधित उपभोक्ताओं पर 74 लाख रुपए के जुर्माने लगाए गए। आगे भी जारी रहेगा ऑपरेशन बिजली मंत्री ने हर व्यक्ति से अपने बिजली कनेक्शन को नियमित करने की भी अपील की है, ताकि उन्हें सिस्टम के तहत लाया जा सके। उन्होंने पावरकॉम के अधिकारियों की बिजली चोरी के खिलाफ मुहिम को सफलतापूर्वक चलाने के लिए प्रशंसा की। विभाग ने भी आगे भी इस तरह के ऑपरेशन चलाने का फैसला लिया है।
गोवर्धन पूजा व अन्नकूट महोत्सव पर ठाकुर जी को 556 भोग अर्पित किए
गोवर्धन पूजा व अन्नकूट महोत्सव पर ठाकुर जी को 556 भोग अर्पित किए भास्कर न्यूज | लुधियाना फिरोजपुर रोड, थरीके रोड स्थित श्री स्वामी नारायण मंदिर में प्रकट गुरु हरि आनंद स्वामी महाराज की अध्यक्षता में गोवर्धन पूजा महोत्सव और अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। महोत्सव का शुभारंभ नवग्रह शांति और कष्ट निवारण महा पूजा के साथ किया गया। महोत्सव में निष्काम स्वामी, माधव स्वामी, ज्ञानेश्वर स्वामी, वासुदेव स्वामी, अक्षर स्वामी, विश्व स्वरूप स्वामी आदि ने प्रभु महिमा के भजन गाकर संगत को प्रभु नाम से जोड़ा। महोत्सव में ठाकुर जी को 556 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया। महोत्सव में मुख्य तौर पर विधायक अशोक पराशर पप्पी, सतविंदर सिंह, संजय जैन बरनाला, रविंद्र बाबा, पदम औल, नरेश औल, दिनेश देवगन, डॉ अश्विनी सिंगला, जितेंद्र गोयल, सुरेंदर, अनिल बांदा, अनिल चावला, कपिल गोयल, रवि गर्ग, विमल शर्मा, गुरदीप सिंह, सोनू जिंदल, चक्षु चड्ढा, राज बहादुर, जज कुमार बांसल, अरिहंत जिंदल, रोहित थापर, डॉ. जयदीप कुमार, गिरीश गुप्ता, संजीव जैन गणपति, तीर्थ राम गांधी, सुरिंदर अरोड़ा आदि ने भाग लेकर आनंद स्वामी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। स्वामी नारायण मंदिर थरीके में पिछले 40 वर्षों से यह महोत्सव बहुत ही श्रद्धा व उत्साह से मनाया जा रहा है। इस महोत्सव में सभी हरि भक्त अपने-अपने घरों से सात्विक भोजन बनाकर ठाकुर जी को अर्पित करते हैं। ठाकुर जी के प्रति प्रेमलक्षणा भक्ति का यह महोत्सव है। ठाकुर जी का आश्रय सदैव के लिए है। गोवर्धन लीला में भी गोकुलवासी भगवान के आश्रय को ही अपनाते हैं। महोत्सव के अंत में ठाकुर जी की आरती कर संगत को लंगर प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था के द्वारा श्री स्वामीनारायण चैरिटेबल डिस्पेंसरी की ओर से फ्री मेडिकल कैंप भी लगाया गया। महोत्सव में नित्य स्वरूप स्वामी ने प्रवचन करते हुए कहा कि एक बार देवराज इन्द्र ने कुपित होकर सात दिन की वर्षा की अखंड झड़ी लगा दी, परंतु श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी कनिष्ठ अंगुली पर उठाकर बृजवासियों की रक्षा की और इंद्र को क्षमा कर उनको पुनः भक्ति का आशीर्वाद दिया। भगवान श्रीकृष्ण ने सदियों पहले ही समझा दिया था कि इंसान तभी सुखी रह सकता है जब वह प्रकृति को प्रसन्न रखें। महाराज ने बताया कि प्रभु की कृपा से ही ब्रह्मांड में सभी को बल ऐश्वर्य प्राप्त होता है।