जगराओं में किसानों का पुलिस चौकी पर डेरा:चौकी इंचार्ज पर लगाया धमकाने का आरोप, बोले- गलत व्यवहार सहन नहीं

जगराओं में किसानों का पुलिस चौकी पर डेरा:चौकी इंचार्ज पर लगाया धमकाने का आरोप, बोले- गलत व्यवहार सहन नहीं

जगराओं में पिछले करीब सवा महीने से गांव अखाड़ा में गैस फैक्ट्री बंद करवाने की मांग को लेकर चल रहे धरने में उस समय माहौल तनावपूर्ण बन गया, जब काऊंके कलां के चौकी इंचार्ज धरनाकारियों से उलझ पड़े। आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने धरने पर बैठे लोगों को धमकाना शुरू कर दिया। शनिवार शाम आंदोलनकारियों ने पुलिस चौकी के बाहर ही डेरा डाल दिया। पुलिस चौकी के बाहर आंदोलनकारियों ने नारेबाजी की और एसएसपी नवनीस सिंह बैंस से चौकी इंचार्ज को बदलने की मांग की। इस मामले किसान नेता कवलजीत खन्ना, जिला अध्यक्ष जगतार सिंह देहडाका ने बताया कि गांव अखाड़ा निवासी भीषण गर्मी में गैस फैक्ट्री बंद करवाने के लिए पिछले सवा महीने से धरने पर बैठे हैं। इसे लेकर चौकी इंचार्ज किसान नेताओं को धमकियां देने साथ साथ गलत व्यवहार कर रहा है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ, इससे पहले भी चौकी इंचार्ज ने धरना उठाने के लिए किसानों को डराया व धमकाया था। जिसे लेकर डीएसपी सिटी से शिकायत की गई थी। शनिवार को फिर चोकी इंचार्ज ने किसानों को धमकियां दी है जिसे किसान कभी बर्दाशत नहीं करेंगे। इसी को लेकर शनिवार को चौकी काऊंके कलां का घेराव कर नारेबाजी की गई। इस दौरान गांव निवासियों समेत जिला अध्यक्ष जगतार सिंह देहडाका, जिला सचिव इंद्रजीत सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष तरसेम सिंह बासुवाल, सुरजीत सिंह दोधर आदि ने मांग करते कहा कि चौकी इंचार्ज को अगर नहीं हटाया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। जगराओं में पिछले करीब सवा महीने से गांव अखाड़ा में गैस फैक्ट्री बंद करवाने की मांग को लेकर चल रहे धरने में उस समय माहौल तनावपूर्ण बन गया, जब काऊंके कलां के चौकी इंचार्ज धरनाकारियों से उलझ पड़े। आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने धरने पर बैठे लोगों को धमकाना शुरू कर दिया। शनिवार शाम आंदोलनकारियों ने पुलिस चौकी के बाहर ही डेरा डाल दिया। पुलिस चौकी के बाहर आंदोलनकारियों ने नारेबाजी की और एसएसपी नवनीस सिंह बैंस से चौकी इंचार्ज को बदलने की मांग की। इस मामले किसान नेता कवलजीत खन्ना, जिला अध्यक्ष जगतार सिंह देहडाका ने बताया कि गांव अखाड़ा निवासी भीषण गर्मी में गैस फैक्ट्री बंद करवाने के लिए पिछले सवा महीने से धरने पर बैठे हैं। इसे लेकर चौकी इंचार्ज किसान नेताओं को धमकियां देने साथ साथ गलत व्यवहार कर रहा है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ, इससे पहले भी चौकी इंचार्ज ने धरना उठाने के लिए किसानों को डराया व धमकाया था। जिसे लेकर डीएसपी सिटी से शिकायत की गई थी। शनिवार को फिर चोकी इंचार्ज ने किसानों को धमकियां दी है जिसे किसान कभी बर्दाशत नहीं करेंगे। इसी को लेकर शनिवार को चौकी काऊंके कलां का घेराव कर नारेबाजी की गई। इस दौरान गांव निवासियों समेत जिला अध्यक्ष जगतार सिंह देहडाका, जिला सचिव इंद्रजीत सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष तरसेम सिंह बासुवाल, सुरजीत सिंह दोधर आदि ने मांग करते कहा कि चौकी इंचार्ज को अगर नहीं हटाया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर