14 दिसंबर को दिल्ली कूच करेगा 101 किसानों का जत्था, आंदोलन के 303 दिन पूरे

14 दिसंबर को दिल्ली कूच करेगा 101 किसानों का जत्था, आंदोलन के 303 दिन पूरे

<p style=”text-align: justify;”>शंभू बॉर्डर से 101 किसानों का जत्था 14 दिसंबर को दिल्ली पैदल जाने की कोशिश करेगा. मंलगवार को शंभू और खनौरी पर आंदोलन को 303 दिन हो गए हैं जबकि खनौरी सीमा पर जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को 15 दिन हो गए हैं.&nbsp;केंद्र सरकार की तरफ से बातचीत की कोई शुरुआत नहीं की गई है. बुधवार को मोर्चा की जीत के लिए गुरुद्वारों और अन्य आस्था को जगहों पर अरदास होगी.&nbsp;</p> <p style=”text-align: justify;”>शंभू बॉर्डर से 101 किसानों का जत्था 14 दिसंबर को दिल्ली पैदल जाने की कोशिश करेगा. मंलगवार को शंभू और खनौरी पर आंदोलन को 303 दिन हो गए हैं जबकि खनौरी सीमा पर जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को 15 दिन हो गए हैं.&nbsp;केंद्र सरकार की तरफ से बातचीत की कोई शुरुआत नहीं की गई है. बुधवार को मोर्चा की जीत के लिए गुरुद्वारों और अन्य आस्था को जगहों पर अरदास होगी.&nbsp;</p>  हरियाणा नई खनन-नीति से राजस्थान में क्या आएगा बदलाव?, केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी बताई पूरी बात