गोरखपुर में ‘भाभा रिसर्च इंस्टीट्यूट’ के वैज्ञानिक राम मिलन की पत्नी रीता की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाली बात सामने आइ है। पत्नी की बात 4 दिन नहीं, बल्कि 6 दिन पहले हुई थी। पुलिस अब तक जिसे हादसा समझ रही थी। लेकिन, अब हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल, अभी तक परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस कहना है कि अगर परिजन आगे नहीं आते हैं, तब मामले का खुद संज्ञान लेकर FIR दर्ज करेगी। वहीं, वैज्ञानिक ने भी हत्या की आंशका की जताई। कहा कि लेकिन मेरा बेटा ऐसा नहीं कर सकता है। मेरे घर में तीन कैमरे लगे हैं। उसी में चेक करके देखूंगा कोई और तो नहीं आया था। वैज्ञानिक बोले-मेरा बेटा लाश देखकर घबरा गया
SP नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव के साथ मंगलवार को वैज्ञानिक राममिलन भी गए थे। वैज्ञानिक ने मीडिया से बातचीत में बताया-3 दिसंबर को उनकी पत्नी से बात नहीं हो पा रही थी। इसके बाद बेटे को फोन किया, तो उसका भी मोबाइल बंद था। साली ज्ञानती देवी को मैंने भेजा। उन्हें बेटा मंदिर पर बैठा मिला। बेटे के साथ वह आईं और ताला खोला, तो देखा पत्नी किचन में मरी पड़ी है। सूचना पर मैं यहां आया हूं। उन्होंने बताया कि जब मैं बेटे से बात की तो वो बोला कि दोपहर बाद करीब 3:30 बजे वह सोकर उठा तो मम्मी को बुलाया। जब कोई आवाज नहीं आई तो ढूंढते हुए किचन में पहुंचा। वह वहां गिरी थीं और खून निकल रहा था। उन्हें उठाने की कोशिश की तो सांस नहीं चल रही थी, जिससे वह घबराकर बिना किसी को बताए ताला बंद कर भाग गया। जो स्थिति है, उसे देखकर लग रहा है कि पत्नी की मौत गिरने से नहीं हो सकती। लेकिन, मेरा बेटा ऐसा नहीं कर सकता। वह उसकी मां हैं। मेरे घर में तीन कैमरे लगे हैं। उसी से स्पष्ट होगा कि घर में और कौन घुसा था। पहले नजर पूर मामले पर 6 दिसंबर को पुलिस को मिली लाश
कुशीनगर के रहने वाले राम मिलन चेन्नई में भाभा रिसर्च इंस्टीट्यूट में असिस्टेंट साइंटिस्ट हैं। चार साल पहले उन्होंने पिपराइच थानाक्षेत्र में जंगल धूषण के पास सुशांत सिटी में जमीन लेकर मकान बनवाया था। उनकी पत्नी रीता, बेटा मोहित यहीं रहते हैं। बेटी ऋचा लखनऊ से MBBS करती है। बाहर होने के कारण राममिलन करीब रोज ही अपनी पत्नी व बेटे का हालचाल लेते थे। 3 दिसंबर की शाम को उन्होंने बात करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं हो पाई। उन्होंने कुछ दिन बाद अपनी साली ज्ञानती को घर भेजा। ज्ञानती पहुंची, तो घर पर ताला बंद था। उनका बेटा मोहल्ले के पास मंदिर में बैठा मिला था। ज्ञानती ने राम मिलन की बेटे से बात कराई थी। उसके बाद राम मिलन 6 दिसंबर को गोरखपुर घर पहुंच गए। पुलिस के साथ घर का ताला खोला गया, तो पत्नी की लाश किचन में फर्श पर पड़ी थी। वह सिर के बल गिरी थी। हर तरफ खून ही खून पसरा था। जब जानिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्या लिखा
राममिलन का बेटा यह बता रहा था कि 4 दिन पहले मम्मी गिर गई थी। पास जाकर देखा तो सांस नहीं चल रही थी। वह घबरा कर भाग गया। लेकिन, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में 6 दिन पहले मौत की संभावना जताई गई है। यही कारण था कि जब लाश मिली तो वह सड़ चुकी थी। पुलिस इस मामले को काफी गंभीर मान रही है। इसी को लेकर जांच आगे बढ़ रही है। बेटे से पूछताछ की गई। लेकिन, वो बार-बार एक बात की रट लगाए है। मां सिर पर गिर गईं। लेकिन मैं घबराकर बाहर बैठा। परिजन केस दर्ज नहीं कराएंगे तो पुलिस कराएगी FIR
मामले में परिजन केस दर्ज नहीं कराते हैं, तो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कर विवेचना कर सकती है। मामले में यही होने की संभावना है। मौके की स्थिति देखकर ऐसा लग रहा था कि किसी भारी चीज से प्रहार किया गया हो। हालांकि घर की जांच में ऐसा कोई हथियार या सामान बरामद नहीं हुआ है। CBI बोर्ड में पढ़ता था बेटा
बेटा मोहित पास के ही एक CBI बोर्ड स्कूल में इंटर का छात्र था। स्कूल में उसे अच्छे विद्यार्थी के रूप में नहीं देखा जाता था। स्कूल से जुड़े एक व्यक्ति ने दावा किया कि घर से फीस मिलने के बाद कभी-कभी वह समय से जमा नहीं करता था। उसकी पढ़ाई को लेकर चिंतित रहती थीं। मायके में हुआ अंतिम संस्कार
सोमवार की रात को ही परिजनों ने महिला का अंतिम संस्कार कर दिया। अंतिम संस्कार महिला के मायके पिपराइच स्थित ताज पिपरा गांव में किया गया। इस समय पूरा परिवार वहीं है। कोई इस मामले में बात करने को तैयार नहीं है। गोरखपुर में ‘भाभा रिसर्च इंस्टीट्यूट’ के वैज्ञानिक राम मिलन की पत्नी रीता की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाली बात सामने आइ है। पत्नी की बात 4 दिन नहीं, बल्कि 6 दिन पहले हुई थी। पुलिस अब तक जिसे हादसा समझ रही थी। लेकिन, अब हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल, अभी तक परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस कहना है कि अगर परिजन आगे नहीं आते हैं, तब मामले का खुद संज्ञान लेकर FIR दर्ज करेगी। वहीं, वैज्ञानिक ने भी हत्या की आंशका की जताई। कहा कि लेकिन मेरा बेटा ऐसा नहीं कर सकता है। मेरे घर में तीन कैमरे लगे हैं। उसी में चेक करके देखूंगा कोई और तो नहीं आया था। वैज्ञानिक बोले-मेरा बेटा लाश देखकर घबरा गया
SP नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव के साथ मंगलवार को वैज्ञानिक राममिलन भी गए थे। वैज्ञानिक ने मीडिया से बातचीत में बताया-3 दिसंबर को उनकी पत्नी से बात नहीं हो पा रही थी। इसके बाद बेटे को फोन किया, तो उसका भी मोबाइल बंद था। साली ज्ञानती देवी को मैंने भेजा। उन्हें बेटा मंदिर पर बैठा मिला। बेटे के साथ वह आईं और ताला खोला, तो देखा पत्नी किचन में मरी पड़ी है। सूचना पर मैं यहां आया हूं। उन्होंने बताया कि जब मैं बेटे से बात की तो वो बोला कि दोपहर बाद करीब 3:30 बजे वह सोकर उठा तो मम्मी को बुलाया। जब कोई आवाज नहीं आई तो ढूंढते हुए किचन में पहुंचा। वह वहां गिरी थीं और खून निकल रहा था। उन्हें उठाने की कोशिश की तो सांस नहीं चल रही थी, जिससे वह घबराकर बिना किसी को बताए ताला बंद कर भाग गया। जो स्थिति है, उसे देखकर लग रहा है कि पत्नी की मौत गिरने से नहीं हो सकती। लेकिन, मेरा बेटा ऐसा नहीं कर सकता। वह उसकी मां हैं। मेरे घर में तीन कैमरे लगे हैं। उसी से स्पष्ट होगा कि घर में और कौन घुसा था। पहले नजर पूर मामले पर 6 दिसंबर को पुलिस को मिली लाश
कुशीनगर के रहने वाले राम मिलन चेन्नई में भाभा रिसर्च इंस्टीट्यूट में असिस्टेंट साइंटिस्ट हैं। चार साल पहले उन्होंने पिपराइच थानाक्षेत्र में जंगल धूषण के पास सुशांत सिटी में जमीन लेकर मकान बनवाया था। उनकी पत्नी रीता, बेटा मोहित यहीं रहते हैं। बेटी ऋचा लखनऊ से MBBS करती है। बाहर होने के कारण राममिलन करीब रोज ही अपनी पत्नी व बेटे का हालचाल लेते थे। 3 दिसंबर की शाम को उन्होंने बात करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं हो पाई। उन्होंने कुछ दिन बाद अपनी साली ज्ञानती को घर भेजा। ज्ञानती पहुंची, तो घर पर ताला बंद था। उनका बेटा मोहल्ले के पास मंदिर में बैठा मिला था। ज्ञानती ने राम मिलन की बेटे से बात कराई थी। उसके बाद राम मिलन 6 दिसंबर को गोरखपुर घर पहुंच गए। पुलिस के साथ घर का ताला खोला गया, तो पत्नी की लाश किचन में फर्श पर पड़ी थी। वह सिर के बल गिरी थी। हर तरफ खून ही खून पसरा था। जब जानिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्या लिखा
राममिलन का बेटा यह बता रहा था कि 4 दिन पहले मम्मी गिर गई थी। पास जाकर देखा तो सांस नहीं चल रही थी। वह घबरा कर भाग गया। लेकिन, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में 6 दिन पहले मौत की संभावना जताई गई है। यही कारण था कि जब लाश मिली तो वह सड़ चुकी थी। पुलिस इस मामले को काफी गंभीर मान रही है। इसी को लेकर जांच आगे बढ़ रही है। बेटे से पूछताछ की गई। लेकिन, वो बार-बार एक बात की रट लगाए है। मां सिर पर गिर गईं। लेकिन मैं घबराकर बाहर बैठा। परिजन केस दर्ज नहीं कराएंगे तो पुलिस कराएगी FIR
मामले में परिजन केस दर्ज नहीं कराते हैं, तो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कर विवेचना कर सकती है। मामले में यही होने की संभावना है। मौके की स्थिति देखकर ऐसा लग रहा था कि किसी भारी चीज से प्रहार किया गया हो। हालांकि घर की जांच में ऐसा कोई हथियार या सामान बरामद नहीं हुआ है। CBI बोर्ड में पढ़ता था बेटा
बेटा मोहित पास के ही एक CBI बोर्ड स्कूल में इंटर का छात्र था। स्कूल में उसे अच्छे विद्यार्थी के रूप में नहीं देखा जाता था। स्कूल से जुड़े एक व्यक्ति ने दावा किया कि घर से फीस मिलने के बाद कभी-कभी वह समय से जमा नहीं करता था। उसकी पढ़ाई को लेकर चिंतित रहती थीं। मायके में हुआ अंतिम संस्कार
सोमवार की रात को ही परिजनों ने महिला का अंतिम संस्कार कर दिया। अंतिम संस्कार महिला के मायके पिपराइच स्थित ताज पिपरा गांव में किया गया। इस समय पूरा परिवार वहीं है। कोई इस मामले में बात करने को तैयार नहीं है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर