पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी आज कांग्रेस भवन पहुंचे। उन्होंने पंजाब सरकार के रंगला पंजाब और नशा मुक्त पंजाब मुहिम को लेकर अपना बयान साझा किया। चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पंजाब में बीते साल की एक रिपोर्ट के अनुसार पंजाब में करीब 11 हजार किसानों ने आत्महत्या की है। केंद्र किसानों को धरने पर बैठने के लिए मजबूर कर रही है। उन्हें कोई फिक्र नहीं है कि डल्लेवाल साहिब का सेहत का क्या होगा। चन्नी ने कहा कि मैं डल्लेवाल साहिब से कहना चाहता हूं कि इनकी वजह से आप अपनी जान मत दें। आप ताकतवर होकर लड़ें, भूख हड़ताल खत्म कर दें। क्यों आप इनकी वजह से अपनी सेहत खराब करते हैं। चन्नी बोले- हरियाणा के सीएम किसानों से बातचीत करें हरियाणा सीएम द्वारा बीते दिनों कहा गया था कि पंजाब के सीएम को किसानों के साथ मिलकर उसना मसला हल करना चाहिए। इस पर पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि हरियाणा के बॉर्डर पर किसानों को रोका गया था। हरियाणा सीएम खुद किसानों के एक बार बातचीत कर लेते। ये नफरत की राजनीति करते हैं, इससे ज्यादा कुछ नहीं। चन्नी बोले- प्रशासन ने अभी तक वोटरों की लिस्ट तक नहीं दी जालंधर लोकसभा सीट से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पंजाब सरकार का इतना दबाव है कि अभी तक जिला प्रशासन द्वारा हमें वोटर लिस्ट तक नहीं दी गई। हमारे नेता कैसे नामांकन भरेंगे। हैरानी की बात ये कि लिस्टों के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। चन्नी ने कहा कि सरकार के दबाव में चुनाव को लूटा जा रहा है, ना कि सही से चुनाव करवाने का प्रबंध किया जा रहा है। पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी आज कांग्रेस भवन पहुंचे। उन्होंने पंजाब सरकार के रंगला पंजाब और नशा मुक्त पंजाब मुहिम को लेकर अपना बयान साझा किया। चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पंजाब में बीते साल की एक रिपोर्ट के अनुसार पंजाब में करीब 11 हजार किसानों ने आत्महत्या की है। केंद्र किसानों को धरने पर बैठने के लिए मजबूर कर रही है। उन्हें कोई फिक्र नहीं है कि डल्लेवाल साहिब का सेहत का क्या होगा। चन्नी ने कहा कि मैं डल्लेवाल साहिब से कहना चाहता हूं कि इनकी वजह से आप अपनी जान मत दें। आप ताकतवर होकर लड़ें, भूख हड़ताल खत्म कर दें। क्यों आप इनकी वजह से अपनी सेहत खराब करते हैं। चन्नी बोले- हरियाणा के सीएम किसानों से बातचीत करें हरियाणा सीएम द्वारा बीते दिनों कहा गया था कि पंजाब के सीएम को किसानों के साथ मिलकर उसना मसला हल करना चाहिए। इस पर पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि हरियाणा के बॉर्डर पर किसानों को रोका गया था। हरियाणा सीएम खुद किसानों के एक बार बातचीत कर लेते। ये नफरत की राजनीति करते हैं, इससे ज्यादा कुछ नहीं। चन्नी बोले- प्रशासन ने अभी तक वोटरों की लिस्ट तक नहीं दी जालंधर लोकसभा सीट से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पंजाब सरकार का इतना दबाव है कि अभी तक जिला प्रशासन द्वारा हमें वोटर लिस्ट तक नहीं दी गई। हमारे नेता कैसे नामांकन भरेंगे। हैरानी की बात ये कि लिस्टों के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। चन्नी ने कहा कि सरकार के दबाव में चुनाव को लूटा जा रहा है, ना कि सही से चुनाव करवाने का प्रबंध किया जा रहा है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना विजिलेंस ने दबोचा रिश्वतखोर ASI:सड़क हादसे के आरोपी को जमानत दिलवाने और केस में बरी करवाने के मांगे 18 हजार
लुधियाना विजिलेंस ने दबोचा रिश्वतखोर ASI:सड़क हादसे के आरोपी को जमानत दिलवाने और केस में बरी करवाने के मांगे 18 हजार लुधियाना में विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने बुधवार को थाना समराला में तैनात रहे सहायक सब इंस्पेक्टर (ASI) सिकंदर राज को 18,000 रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। वह अब थाना दोराहा जिला लुधियाना में पुलिस में तैनात है। SSP रविंद्रपाल सिंह संधू ने कहा कि उक्त पुलिस कर्मचारी विरुद्ध यह मुकदमा सेक्टर 32-ए, चंडीगढ़ रोड, निवासी रविन्द्र सिंह द्वारा की गई शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है। 13 मार्च 2021 को हुआ था एक्सीडेंट SSP रविंद्रपाल सिंह संधू कि बताया कि शिकायतकर्ता ने अपने बयान दर्ज करवाए थे कि 13 मार्च, 2021 को उसके ड्राईवर राजदीप सिंह निवासी खडूर साहिब, तरनतारन, और हैलपर बिरजू, निवासी संजय गांधी कालोनी, लुधियाना नजदीक नीलों पुल, समराला में एक सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। उस दिन थाना समराला से ASI सिकंदर राज एंव पुलिस मुलाजिमों के साथ मौके पर पहुंच कर और दोनों वाहनों को थाने ले गए। केस में बरी करवाने के मांगे 18 हजार इसके बाद ASI सिकंदर राज ने शिकायतकर्ता से उसके चालक को जमानत दिलाने, उसकी गाड़ी में पड़ा समान छोड़ने और उसके चालक खिलाफ दर्ज हुए हादसे के केस से बरी करवाने बदले 20,000 रुपए रिश्वत की मांग की थी। बाद में सौदा 18,000 रुपए में हुआ। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने उक्त पुलिस मुलाजिम की तरफ से रिश्वत की मांग संबंधी बातचीत रिकार्ड कर ली और सबूत के तौर पर विजीलेंस ब्यूरो को सौंप दी। SSP रविंदरपाल सिंह संधू ने बताया कि जांच दौरान शिकायत में लगाए गए आरोप सही पाए गए है। इसके बाद थाना दोराहा में तैनात ASI सिकंदर राज खिलाफ भ्रष्टाचार विरोधी कानून के अधीन केस दर्ज कर लिया गया है। उक्त मुलजिम को आज ब्यूरो की लुधियाना रेंज की टीम की तरफ से थाना दोराहा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा।
पटियाला पहुंचे पशुपालन मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां:शुरु होगा यूरोमिन लिक ब्लॉक्स प्लांट, बोले- पशुपालकों को मिलेगा फायदा
पटियाला पहुंचे पशुपालन मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां:शुरु होगा यूरोमिन लिक ब्लॉक्स प्लांट, बोले- पशुपालकों को मिलेगा फायदा एक विलक्षण पहल के तहत पंजाब के पशुपालन, डेयरी विकास और मछली पालन विभाग द्वारा पटियाला जिले के रौणी गांव स्थित सरकारी कैटल ब्रीडिंग फार्म में जल्द ही यूरोमिन लिक (पशु चाट) प्लांट शुरू किया जाएगा। जानकारी देते हुए पंजाब के पशुपालन, डेयरी विकास और मछली पालन मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि यूरोमिन लिक (यूएमएल) या यूरिया-मोलासेस मल्टी-न्यूट्रिएंट ब्लॉक (यूएमएमबी) अत्यंत पौष्टिक हैं। ये ऊर्जा, प्रोटीन और खनिजों का समायोजन होने के कारण पशुओं के लिए महत्वपूर्ण और जीवनदायी आहार हैं। ये ब्लॉक्स पशुओं की शारीरिक स्थिति को बेहतर बनाने और उनकी गर्भधारण क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं। कपूरथला में भंडारण इकाई होगी स्थापित गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि कपूरथला जिले में यूरोमिन लिक ब्लॉक्स के लिए एक भंडारण इकाई स्थापित की जाएगी और राज्यभर में सरकारी सिविल पशु अस्पतालों/डिस्पेंसरियों के माध्यम से ये पशु चाट पशुपालकों को सस्ते दामों पर उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह तकनीक निम्न गुणवत्ता वाले चारे की पाचन क्रिया में सुधार करके पशुओं को विभिन्न प्रकार के पोषक तत्व प्रदान करने का एक सुविधाजनक और किफायती तरीका है। इसके अतिरिक्त, यह उत्पादन में वृद्धि करने, दूध उत्पादन बढ़ाने और गायों व भैंसों में प्रजनन क्षमता को और बेहतर बनाने में सहायक है। दुधारु पशुओं की उत्पादकता बढ़ेगी पशुपालन, डेयरी विकास और मत्स्य पालन विभाग के प्रमुख सचिव राहुल भंडारी ने जोर देते हुए कहा कि यह पहल राज्य के पशुपालकों के लिए वरदान साबित होगी, क्योंकि इससे दुधारू पशुओं की उत्पादकता बढ़ेगी, जिससे पशुपालकों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा। उन्होंने पशुपालकों से अपील की कि वे अपने क्षेत्र के पशु चिकित्सा अधिकारियों की सलाह के अनुसार अपने पशुओं के दैनिक चारे में इस तकनीक को अपनाएं, ताकि पशुओं को पोषणयुक्त और संतुलित आहार उपलब्ध कराकर उनकी सेहत और उत्पादकता में बढ़ोतरी की जा सके।
होशियारपुर में नहर में डूबा युवक:साइफन के नीचे फंसा शव, कई घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला
होशियारपुर में नहर में डूबा युवक:साइफन के नीचे फंसा शव, कई घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला होशियारपुर की कंडी कनाल में मंगलवार की देर शाम एक युवक डूब गया। युवक को बाहर निकालने के लिए काफी प्रयास किए गए, जिसके बाद युवक का शव बाहर निकाल लिया गया। जानकारी के अनुसार, बाबा दीप सिंह सेवा दल एवं वेलफेयर सोसायटी गढ़दीवाला को एक युवक के पंडोरी अटवाल के पास कंडी कैनाल में डूबने की सूचना मिली। जिसके बाद सोसायटी के मुख्य सेवादार मनजोत सिंह तलवंडी के नेतृत्व में कार्यकर्ता नहर पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से टीम ने युवक के शव को नहर से निकालने की काफी कोशिश की, लेकिन युवक का शव साइफन के नीचे फंस गया। युवक गांव पंडोरी अटवाल का बताया जा रहा है। युवक के नहर में डूबने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है।