लुधियाना में भाजपा में बगावत:दविंदर जग्गी लड़ेंगे आजाद चुनाव, पार्टी को अलविदा कहा, बोले-वार्ड 83 से नहीं मिला टिकट

लुधियाना में भाजपा में बगावत:दविंदर जग्गी लड़ेंगे आजाद चुनाव, पार्टी को अलविदा कहा, बोले-वार्ड 83 से नहीं मिला टिकट

लुधियाना में नगर निगम चुनाव 21 दिसंबर को है। इस बीच अलग-अलग पार्टियों कार्यकर्ताओं ने बगावत शुरू कर दी है। भाजपा के सीनियर नेता और पूर्व पार्षद दविंदर जग्गी ने भाजपा को अलविदा कह दिया और आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। जग्गी ने हलका प्रधान गुरदेव शर्मा देबी पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। जग्गी ने अपने सर्मथकों से कहा है कि वह आजाद उम्मीदवार के तौर पर वार्ड नंबर 83 से चुनाव लड़ेगे। उनसे समर्थक चुनाव की तैयारी रखे। फिलहाल वार्ड नंबर 83 में भाजपा से नमिता मल्होत्रा को टिकट मिला है। जग्गी बोले- वार्ड नंबर 82 का फार्म तक नहीं था भरा दविंदर जग्गी ने कहा कि उन्होंने वार्ड नंबर 83 से टिकट मांगा थी। उन्होंने वार्ड नंबर 82 का कोई फार्म तक नहीं भरा था। पार्टी ने बिना पूछे और बिना किसी जमीनी स्तर की वेरिफिकेशन करवाए वार्ड 82 से उन्हें टिकट दे दिया। हलका इंचार्ज पर लगाए निजी हित के गंभीर आरोप इस कारण वह निराश होकर अब आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेगे। जग्गी ने कहा कि वह हलका प्रधान गुरदेव शर्मा देबी अपनी करीबियों को लाभ देने के लिए उनकी टिकट वार्ड 83 से काट कर वार्ड 82 से दिलाया है। देबी अपने निजी फायदे के कारण पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे है। जग्गी ने कहा कि उन्होंने पिछले लंबे समय से वार्ड नंबर 83 में जमीनी कार्य किए है। इस कारण वह वार्ड 82 से चुनाव नहीं लड़ना चाहते। लुधियाना में नगर निगम चुनाव 21 दिसंबर को है। इस बीच अलग-अलग पार्टियों कार्यकर्ताओं ने बगावत शुरू कर दी है। भाजपा के सीनियर नेता और पूर्व पार्षद दविंदर जग्गी ने भाजपा को अलविदा कह दिया और आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। जग्गी ने हलका प्रधान गुरदेव शर्मा देबी पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। जग्गी ने अपने सर्मथकों से कहा है कि वह आजाद उम्मीदवार के तौर पर वार्ड नंबर 83 से चुनाव लड़ेगे। उनसे समर्थक चुनाव की तैयारी रखे। फिलहाल वार्ड नंबर 83 में भाजपा से नमिता मल्होत्रा को टिकट मिला है। जग्गी बोले- वार्ड नंबर 82 का फार्म तक नहीं था भरा दविंदर जग्गी ने कहा कि उन्होंने वार्ड नंबर 83 से टिकट मांगा थी। उन्होंने वार्ड नंबर 82 का कोई फार्म तक नहीं भरा था। पार्टी ने बिना पूछे और बिना किसी जमीनी स्तर की वेरिफिकेशन करवाए वार्ड 82 से उन्हें टिकट दे दिया। हलका इंचार्ज पर लगाए निजी हित के गंभीर आरोप इस कारण वह निराश होकर अब आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेगे। जग्गी ने कहा कि वह हलका प्रधान गुरदेव शर्मा देबी अपनी करीबियों को लाभ देने के लिए उनकी टिकट वार्ड 83 से काट कर वार्ड 82 से दिलाया है। देबी अपने निजी फायदे के कारण पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे है। जग्गी ने कहा कि उन्होंने पिछले लंबे समय से वार्ड नंबर 83 में जमीनी कार्य किए है। इस कारण वह वार्ड 82 से चुनाव नहीं लड़ना चाहते।   पंजाब | दैनिक भास्कर