भास्कर न्यूज।अमृतसर नॉर्दन जोन में रेलवे मान्यता प्राप्त यूनियन का दर्जा एनआरएमयू-यूआरएमयू को मिल पाया है। बाकी 3 यूनियनें 35 फीसदी से अधिक वोट नहीं मिलने के कारण बाहर रही हैं। बता दें कि नॉर्दर्न रेलवे जोन में कुल 124162 वोट थे इनमें 106242 पड़े। 689 रिजेक्ट (इनवैलीड) हो गए थे। नॉर्दन रेलवे मेंन्स यूनियन (एनआरएमयू) को नॉर्दर्न रेलवे जोन में 46.11 फीसदी वोट के साथ सबसे बड़ी यूनियन रही है। जबकि 38.69 फीसदी के साथ उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन (यूआरएमयू) दूसरे नंबर पर रही है।, एसआरबीकेयू को सबसे कम 0.55 फीसदी वोट मिले। जबकि सबसे कम स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन (एसआरबीकेयू) को 0.55 तो उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन (यूआरकेयू) को 7.07 और इंडियन रेलवे इंप्लाइज फेडरेशन (एनआरईयू) को 7.58 फीसदी वोट हासिल हुए। वहीं फिरोजपुर डिवीजन की बात करें तो कुल 17647 वोट थे। इनमें 95 रिजेक्ट हो गए थे। एनआरएमयू को सबसे अधिक 7705 तो यूआरएमयू को 5581 वोट मिले। जबकि एनईआरयू को 1129, यूआरकेयू को 630 और एसआरबीकेयू को सिर्फ 32 वोट मिले। वहीं रेलवे वर्कशॉप में एनआरएमये को 492 तो यूआरएमयू को 534 वोट हासिल हुए। भास्कर न्यूज।अमृतसर नॉर्दन जोन में रेलवे मान्यता प्राप्त यूनियन का दर्जा एनआरएमयू-यूआरएमयू को मिल पाया है। बाकी 3 यूनियनें 35 फीसदी से अधिक वोट नहीं मिलने के कारण बाहर रही हैं। बता दें कि नॉर्दर्न रेलवे जोन में कुल 124162 वोट थे इनमें 106242 पड़े। 689 रिजेक्ट (इनवैलीड) हो गए थे। नॉर्दन रेलवे मेंन्स यूनियन (एनआरएमयू) को नॉर्दर्न रेलवे जोन में 46.11 फीसदी वोट के साथ सबसे बड़ी यूनियन रही है। जबकि 38.69 फीसदी के साथ उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन (यूआरएमयू) दूसरे नंबर पर रही है।, एसआरबीकेयू को सबसे कम 0.55 फीसदी वोट मिले। जबकि सबसे कम स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन (एसआरबीकेयू) को 0.55 तो उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन (यूआरकेयू) को 7.07 और इंडियन रेलवे इंप्लाइज फेडरेशन (एनआरईयू) को 7.58 फीसदी वोट हासिल हुए। वहीं फिरोजपुर डिवीजन की बात करें तो कुल 17647 वोट थे। इनमें 95 रिजेक्ट हो गए थे। एनआरएमयू को सबसे अधिक 7705 तो यूआरएमयू को 5581 वोट मिले। जबकि एनईआरयू को 1129, यूआरकेयू को 630 और एसआरबीकेयू को सिर्फ 32 वोट मिले। वहीं रेलवे वर्कशॉप में एनआरएमये को 492 तो यूआरएमयू को 534 वोट हासिल हुए। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

जगराओं में पॉवरकाम कर्मचारी की मौत:बिजली ठीक करने खंभे पर चढ़ा, करंट लगने से तोड़ा दम, कर्मचारियों ने दिया धरना
जगराओं में पॉवरकाम कर्मचारी की मौत:बिजली ठीक करने खंभे पर चढ़ा, करंट लगने से तोड़ा दम, कर्मचारियों ने दिया धरना पंजाब के जगराओं में चुंगी नंबर 5 के नजदीक बिजली की सप्लाई ठीक कर रहे पॉवरकाम कर्मचारी की कंरट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मनदीप सिंह निवासी गांव ढोलन के रूप में हुई है। हादसा उस समय हुआ देर शाम शिकायत मिलने पर पॉवरकाम कर्मचारी मनदीप सिंह चुंगी नंबर पांच के पास लगे एक खंभे पर बिजली की सप्लाई ठीक करने के लिए चढ़ा। इस दौरान उसे कंरट लगा और वह सीधे सड़क पर आकर गिरकर घायल हो गया। मनदीप के साथी कर्मी उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया। इस बात का पता चलते ही पॉवरकाम में ठेकेदार के अधीन काम करने वाले कर्मचारियों का गुस्सा फूट गया और दर्जनों कर्मचारियों ने शनिवार की देर रात शिकायत घर के बाहर धरना लगा कर पॉवरकाम और पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। धरना लगा रहे कर्मचारियों का कहना था कि, उन्हें सेफ्टी सामान कभी नहीं दिया जाता। वह हर समय अपनी जान हथेली पर लेकर काम करते हैं, यहां तक कि उन्हें टार्च ग्लब्स और सीढी तक भी नहीं दी जाती। इतना ही नहीं दस दस फीडरों पर दो ही कर्मियों से मेनटनेंस काम लिया जाता है। कर्मियों ने बताया कि पॉवरकाम की घटिया कारगुजारी के चलते रोजाना उनके साथी मौत के मुंह में जा रहे है। सरकार ठेकेदारी सिस्टम के अधीन काम करने वाले कर्मियों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है और ठेकेदार कर्मियों की सुरक्षा के लेकर कोई इंतजाम नहीं करते हैं।

लुधियाना में पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह स्थगित:AAP का बहुमत फिर खतरे में, कांग्रेस गोगी गुट के पार्षदों को वापस लाने में जुटी
लुधियाना में पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह स्थगित:AAP का बहुमत फिर खतरे में, कांग्रेस गोगी गुट के पार्षदों को वापस लाने में जुटी पंजाब के लुधियाना में आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की मौत के बाद 14 जनवरी को होने वाली पार्षदों की शपथ ग्रहण समारोह की बैठक कल स्थगित कर दी गई है। नई तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी। गोगी की मौत के बाद आम आदमी पार्टी को मिली 46 सीटों पर फिर ब्रेक लग गया है। वहीं, कांग्रेस की ओर से गोगी गुट के पार्षदों को तोड़ने की कवायद भी अंदरखाने शुरू हो गई है। फिलहाल पार्टी ने आप में शामिल हुए अपने 3 पार्षदों को वापस लाने की पूरी तैयारी कर ली है। वार्ड नंबर 1 से निर्दलीय के तौर पर जीती रतनजीत कौर को आम आदमी पार्टी अपने खेमे में लाने में सफल रही है। उनके पति रणधीर सिंह सिबिया लंबे समय से सिमरजीत सिंह बैंस की लोक इंसाफ पार्टी में हैं। रामपाल को वापस कांग्रेस में लाने की कोशिशें बैंस अब कांग्रेस में हैं, इसलिए कांग्रेस सिबिया के संपर्क में है। इसी तरह वार्ड नंबर 55 से अमृतवर्षा रामपाल की बात करें तो वे भी कांग्रेस से 4 बार जीत चुकी हैं। इस बार वे 5वीं बार आम आदमी पार्टी से पार्षद बनी हैं। उनके परिवार का गोगी के प्रति अच्छा झुकाव था, जिसके चलते वे आप में शामिल हो गईं। अब कहीं न कहीं कांग्रेस अमृतवर्षा रामपाल को वापस घर लाने की कोशिश करेगी। वार्ड नंबर 45 से जीतीं परमजीत कौर और वार्ड नंबर 42 से जगमीत नौनी भी आप में शामिल हो गई हैं। कांग्रेस किसी तरह उन्हें वापस घर लाने की कोशिश कर रही है। हालांकि तीनों पार्षदों को वापस लाना आसान नहीं होगा। भाजपा की बात करें तो वह भी वार्ड नंबर 21 से पार्षद अनीता नंचहल को वापस लाने की कोशिश कर रही है। उपचुनाव को लेकर कांग्रेस भी सक्रिय विधायक गोगी के निधन के बाद सरकार को अगले 6 महीने के अंदर पश्चिम हलके में फिर से चुनाव करवाने हैं। इसके चलते कांग्रेस एक बार फिर हलके में सक्रिय हो रही है। सूत्रों के अनुसार पता चला है कि उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने बैठक भी की। एक बार फिर पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु चुनावी मैदान में लोगों के बीच नजर आ सकते हैं। जोड़-तोड़ से मेयर की कुर्सी तक पहुंची आप 21 दिसंबर को घोषित नगर निगम चुनाव के नतीजों में इस बार किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला। 95 पार्षदों के सदन में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के सिर्फ 41 पार्षद ही जीत पाए, जबकि गोगी की मौत के बाद बहुमत का आंकड़ा 6 विधायकों समेत 51 है। बहुमत जुटाने के लिए आप ने पहले शिअद और कांग्रेस से एक-एक पार्षद को अपनी पार्टी में शामिल किया, लेकिन दोनों पार्टियों ने उन्हें घर वापसी के लिए मजबूर कर दिया। पिछले सप्ताह आप ने एक भाजपा, दो कांग्रेस और दो निर्दलीय पार्षदों को अपनी पार्टी में शामिल कर बहुमत का आंकड़ा फिर छू लिया। आप के मेयर के चुनाव से पहले गोगी की मौत के कारण अब आप फिर जोड़-तोड़ कर इकट्ठा हुए पार्षदों को रोकने की कोशिश कर रही है।

AAP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची:पंजाब में 4 सीटों पर 13 नवंबर को होंगे उपचुनाव, उम्मीदवारों की हो चुकी घोषणा
AAP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची:पंजाब में 4 सीटों पर 13 नवंबर को होंगे उपचुनाव, उम्मीदवारों की हो चुकी घोषणा पंजाब में चार सीटों पर होने वाले विधानसभा उप चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। सूची में 40 नेताओं को शामिल किया है। सूची में पहले स्थान पर पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल का नाम रखा गया है। जबकि नंबर दो पर मनीष सिसोदिया और तीसरे नंबर पर सीएम भगवंत मान का नाम है। इसके बाद संजय सिंह और डॉ. संदीप पाठक का नाम शामिल है। वहीं, राज्य के सारे मंत्रियों को स्टार प्रचारकों की सूची में जगह दी गई है। इस दौरान चार सीटों पर बरनाला, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और गिद्दड़बाहा में चुनाव होना है। पार्टी की तरफ से उम्मीदवार घोषित किए जा चुके हैं। स्टार प्रचारकों की सूची