भास्कर न्यूज।अमृतसर नॉर्दन जोन में रेलवे मान्यता प्राप्त यूनियन का दर्जा एनआरएमयू-यूआरएमयू को मिल पाया है। बाकी 3 यूनियनें 35 फीसदी से अधिक वोट नहीं मिलने के कारण बाहर रही हैं। बता दें कि नॉर्दर्न रेलवे जोन में कुल 124162 वोट थे इनमें 106242 पड़े। 689 रिजेक्ट (इनवैलीड) हो गए थे। नॉर्दन रेलवे मेंन्स यूनियन (एनआरएमयू) को नॉर्दर्न रेलवे जोन में 46.11 फीसदी वोट के साथ सबसे बड़ी यूनियन रही है। जबकि 38.69 फीसदी के साथ उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन (यूआरएमयू) दूसरे नंबर पर रही है।, एसआरबीकेयू को सबसे कम 0.55 फीसदी वोट मिले। जबकि सबसे कम स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन (एसआरबीकेयू) को 0.55 तो उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन (यूआरकेयू) को 7.07 और इंडियन रेलवे इंप्लाइज फेडरेशन (एनआरईयू) को 7.58 फीसदी वोट हासिल हुए। वहीं फिरोजपुर डिवीजन की बात करें तो कुल 17647 वोट थे। इनमें 95 रिजेक्ट हो गए थे। एनआरएमयू को सबसे अधिक 7705 तो यूआरएमयू को 5581 वोट मिले। जबकि एनईआरयू को 1129, यूआरकेयू को 630 और एसआरबीकेयू को सिर्फ 32 वोट मिले। वहीं रेलवे वर्कशॉप में एनआरएमये को 492 तो यूआरएमयू को 534 वोट हासिल हुए। भास्कर न्यूज।अमृतसर नॉर्दन जोन में रेलवे मान्यता प्राप्त यूनियन का दर्जा एनआरएमयू-यूआरएमयू को मिल पाया है। बाकी 3 यूनियनें 35 फीसदी से अधिक वोट नहीं मिलने के कारण बाहर रही हैं। बता दें कि नॉर्दर्न रेलवे जोन में कुल 124162 वोट थे इनमें 106242 पड़े। 689 रिजेक्ट (इनवैलीड) हो गए थे। नॉर्दन रेलवे मेंन्स यूनियन (एनआरएमयू) को नॉर्दर्न रेलवे जोन में 46.11 फीसदी वोट के साथ सबसे बड़ी यूनियन रही है। जबकि 38.69 फीसदी के साथ उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन (यूआरएमयू) दूसरे नंबर पर रही है।, एसआरबीकेयू को सबसे कम 0.55 फीसदी वोट मिले। जबकि सबसे कम स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन (एसआरबीकेयू) को 0.55 तो उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन (यूआरकेयू) को 7.07 और इंडियन रेलवे इंप्लाइज फेडरेशन (एनआरईयू) को 7.58 फीसदी वोट हासिल हुए। वहीं फिरोजपुर डिवीजन की बात करें तो कुल 17647 वोट थे। इनमें 95 रिजेक्ट हो गए थे। एनआरएमयू को सबसे अधिक 7705 तो यूआरएमयू को 5581 वोट मिले। जबकि एनईआरयू को 1129, यूआरकेयू को 630 और एसआरबीकेयू को सिर्फ 32 वोट मिले। वहीं रेलवे वर्कशॉप में एनआरएमये को 492 तो यूआरएमयू को 534 वोट हासिल हुए। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
खन्ना में पुलिसकर्मियों ने मारी टक्कर:बाइक सवार गंभीर घायल, जमकर हुआ हंगामा, दो को लोगों ने पकड़ा, ठेके से खरीदी शराब
खन्ना में पुलिसकर्मियों ने मारी टक्कर:बाइक सवार गंभीर घायल, जमकर हुआ हंगामा, दो को लोगों ने पकड़ा, ठेके से खरीदी शराब खन्ना में सोमवार की देर रात को उस समय हंगामा हो गया, जब एक बाइक सवार को टक्कर मारकर जख्मी करने वाले कार सवार व्यक्ति पुलिस मुलाजिम निकले। आरोप है कि शराब पीकर ड्राइविंग की गई। हादसे के बाद कार भगाने की कोशिश भी की। राहगीरों ने इन्हें घेर कर पकड़ा लिया। घटना के एक घंटे बाद तक भी पुलिस मौके पर नहीं आई थी। जानकारी के अनुसार, सोमवार रात करीब 10 बजे तीन लोग स्विफ्ट कार में सवार होकर खन्ना से इकोलाहा की तरफ जा रहे थे। रसूल्डा गांव के पास इस कार ने सामने से आ रहे बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मारी। कार सवारों ने भागने की कोशिश की तो राहगीरों ने इन्हें घेर लिया। इसी बीच गाड़ी में से एक व्यक्ति मौके से भाग गया। बाकी दो को लोगों ने पकड़ लिया। मंदिर बेअदबी में स्पेशल ड्यूटी लगी जब लोगों ने इन दोनों व्यक्तियों को पकड़ा तो उन्होंने कहा कि वे पंजाब पुलिस के मुलाजिम हैं। उनकी ड्यूटी अमृतसर जिले से खन्ना लगी है। वे मंदिर में बेअदबी की घटना को लेकर यहां स्पेशल ड्यूटी पर आए हैं। समराला चौक में ड्यूटी के बाद वापस लौट रहे थे तो रास्ते में हादसा हुआ। एक मुलाजिम का कहना था कि बाइक सवार राँग साइड से आ रहा था। वे घायल को अस्पताल ले जाते, लेकिन लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। उधर, लोगों का आरोप है कि शराब के नशे में गाड़ी चलाकर हादसा किया गया और फिर भागने की कोशिश की। कार से तीन चार अन्य लोगों को हिट कर देना था, वे मुश्किल से बचे। लापरवाही की हद, फिर ठेके पहुंचा एएसआई लापरवाही की हद देखो, कार में सवार एक अन्य व्यक्ति, जोकि खुद को एएसआई बता रहा था, विरोध कर रहे लोगों के सामने ही फिर पास के शराब के ठेके पर पहुंच गया और वहां से शराब खरीदी। कैमरे के सामने उसने स्वीकार किया कि उसने पीने के लिए शराब खरीदी है। यह एएसआई बोला कि 14- 14 घंटे ड्यूटी करते हैं, रात को थकावट तो दूर करनी है। जब उससे पूछा गया कि पहले ही उनकी गाड़ी से एक्सीडेंट हो गया है तो वह बोला कि उसने टैक्स देकर शराब खरीदी है, जिसने जो करना है, कर ले। घायल की हालत गंभीर, लुधियाना रेफर उधर, हादसे के करीब आधा घंटा बाद 108 एंबुलेंस मौके पर आई। तब तक घायल सड़क किनारे ही पड़ा था। लोगों ने उसे एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा। सिविल अस्पताल खन्ना से घायल को लुधियाना रेफर कर दिया गया। बेहोशी की हालत होने के चलते उसकी पहचान नहीं हुई थी। जब सदर थाना एसएचओ हरदीप सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वे अभी ड्यूटी अफसर को मौके पर भेजकर इसकी जांच करवाते हैं।
भगवान गणेश की प्रतिमा ब्यास दरिया में विसर्जित
भगवान गणेश की प्रतिमा ब्यास दरिया में विसर्जित टांडा उड़मुड़ | शिव मंदिर मेन बाजार उड़मुड़ में गणेश महोत्सव युवा मंडली की ओर से प्रधान कमल शर्मा के नेतृत्व में करवाए धार्मिक आयोजन का समापन हो गया। इस मौके शोभायात्रा निकलते हुए गणपति जी का विसर्जन ब्यास दरिया में किया गया। शोभायात्रा का संगत ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान संगत ने लंगर तथा छबील का प्रबंध किया। सेवादल बाबा बूटा भगत क्लब ने बाबा बूटा भगत मार्केट में छबील लगाई। इसमें रामेश्वर शर्मा, हीरा लाल, जतिंदर अग्रवाल, अनिल कुमार, करन शर्मा, आकाश, नतेश हीरा, युवान शर्मा ने सेवाएं निभाईं। इस दौरान पार्षद राकेश बिट्टू, पार्षद पंकज सचदेवा, नवदीप कुमार, बलकार सिंह भोला, राज, संजीव कुमार संजु, आकाश, मनी, बिमल अरोड़ा, प्रेम सिंह पेमा, सुरिंदर काला, सुरिंदर गट्टा, लवप्रीत सिंह नांदड़ा, राजीव कुकरेजा, बबलू मदान, संजीव कुकरेजा, गुरजीत सिंह, राजेश कुमार, धर्मपाल जोनी, अशोक कुमार, सुशील बिट्टू, अजय खुराना मौजूद थे।
जालंधर में सीएम मान का रोड शो थोड़ी देर में:अवतार नगर में मोहिंदर भगत के लिए करेंगे प्रचार, सुरक्षा बढ़ाई गई
जालंधर में सीएम मान का रोड शो थोड़ी देर में:अवतार नगर में मोहिंदर भगत के लिए करेंगे प्रचार, सुरक्षा बढ़ाई गई पंजाब के जालंधर में उपचुनाव को लेकर राज्य के सीएम सरदार भगवंत सिंह मान आज कुछ ही देर में पश्चिम हलके में रोड शो करेंगे। यह रोड शो पश्चिम हलके के नकोदर चौक मेन रोड से होते हुए अवतार नगर वार्ड नंबर 33 से शुरू होगा। हालांकि यह रोड शो अनुमानित समय से देरी से शुरू होगा। रोड शो का समय शाम करीब 5 बजे तय किया गया है। सीएम मान के रोड शो को देखते हुए पुलिस ने आसपास के इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 27 मार्च को शीतल अंगुराल भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन 29 मई को अंगुराल ने अपना इस्तीफा वापस लेने का फैसला किया था। 30 मई को अंगुराल ने अपना इस्तीफा वापस लेने के लिए स्पीकर को पत्र लिखा था। 2022 चुनाव में आप से कैंडिडेट थे अंगुराल 3 जून को स्पीकर ने अंगुराल को इस्तीफे पर बातचीत को लेकर बुलाया था। मगर 30 मई को अंगुराल का इस्तीफा मंजूर कर दिया गया। इस पर अंगुराल ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की बात कही थी। दिलचस्प बात यह है कि भगत और अंगुराल 2022 के विधानसभा चुनाव में भी मैदान में थे। तब मोहिंदर भगत बीजेपी के उम्मीदवार थे और अंगुराल AAP की तरफ से कैंडिडेट थे। इस बार उलट हो गया है। भगत AAP के तो अंगुराल भाजपा के कैंडिडेट हैं।