हरियाणा के सोनीपत मे एक महिला की गर्दन काट कर हत्या कर दी गई। शुक्रवार को महिला की सिर कटी लाश झाड़ियों में पड़ी मिली। लाश देख कर लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सेक्टर 27 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। प्रारंभिक जांच में महिला के साथ रेप कर हत्या की आशंका जताई जा रही है। जानकारी अनुसार सोनीपत में ऑटो मार्केट की खाली पड़ी जमीन पर झाड़ियों में एक महिला का सिर कटा शव पड़ा मिला। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो महिला का वहां केवल धड़ ही मिला। उसकी गर्दन गायब थी। पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि महिला की गला काट कर हत्या की गई है। इसके बाद आसपास सिर की तलाश की गई, लेकिन सिर का पता नहीं चला। महिला का शव जिस हालत में मिला है, उससे रेप की आशंका जताई जा रही है। महिला की हत्या से जुड़े कुछ PHOTOS… पुलिस की छानबीन में लाश के पास एक कंडोम का पैकेट भी मिला है। पुलिस को जानकारी मिली है कि महिला शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में कर्मचारी थी। वह मूल रूप से बिहार की रहने वाली है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है। पता लगाया जा रहा है कि महिला यहां कैसे पहुंची। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगा कि हत्या से पहले महिला से रेप हुआ है या नहीं। हरियाणा के सोनीपत मे एक महिला की गर्दन काट कर हत्या कर दी गई। शुक्रवार को महिला की सिर कटी लाश झाड़ियों में पड़ी मिली। लाश देख कर लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सेक्टर 27 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। प्रारंभिक जांच में महिला के साथ रेप कर हत्या की आशंका जताई जा रही है। जानकारी अनुसार सोनीपत में ऑटो मार्केट की खाली पड़ी जमीन पर झाड़ियों में एक महिला का सिर कटा शव पड़ा मिला। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो महिला का वहां केवल धड़ ही मिला। उसकी गर्दन गायब थी। पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि महिला की गला काट कर हत्या की गई है। इसके बाद आसपास सिर की तलाश की गई, लेकिन सिर का पता नहीं चला। महिला का शव जिस हालत में मिला है, उससे रेप की आशंका जताई जा रही है। महिला की हत्या से जुड़े कुछ PHOTOS… पुलिस की छानबीन में लाश के पास एक कंडोम का पैकेट भी मिला है। पुलिस को जानकारी मिली है कि महिला शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में कर्मचारी थी। वह मूल रूप से बिहार की रहने वाली है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है। पता लगाया जा रहा है कि महिला यहां कैसे पहुंची। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगा कि हत्या से पहले महिला से रेप हुआ है या नहीं। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
पलवल में नहर में मिला नवजात का शव:जन्म के बाद फेंका गया; खेल रहे बच्चों की बच्चे पर पड़ी नजर
पलवल में नहर में मिला नवजात का शव:जन्म के बाद फेंका गया; खेल रहे बच्चों की बच्चे पर पड़ी नजर हरियाणा के पलवल में गुरुग्राम कैनाल में एक नवजात बच्चे का शव बहता मिला। सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर बच्चे के माता-पिता की तलाश शुरू कर दी है। उटावड़ थाना प्रभारी हरि किशन के अनुसार, टोंका गांव निवासी फकरू ने दी शिकायत में कहा है कि उनका मकान गुरुग्राम कैनाल (नहर) के साथ बना हुआ है। नहर के पुल के पास उसके भाई इस्माइल ने चाय का खोका खोल रखा है। 29 नवंबर को हम खोका पर बैठे थे तथा वहां कुछ छोटे बच्चे नहर के पुल पर खेल रहे थे। उसी दौरान कैनाल (नहर) में एक बच्चा बहकर आता हुआ दिखाई दिया। उसने व वहां खेल रहे बच्चों ने उसे नहर से बाहर निकाला तो बच्चा मृत अवस्था में था। उसके टूंड पर प्लास्टिक की चिमटी बंधी हुई थी। इसकी सूचना उन्होंने तुरंत उटावड़ थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और छोटे बच्चे (बेबी) को कब्जे में ले लिया। देखने पर बच्चे के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे। पुलिस के अनुसार देखने से लग रहा है कि बच्चे को जन्म देने के बाद फेंका दिया गया है। पुलिस ने फकरू की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आगे की छानबीन में लगी है।
लुटेरों से भिड़े हरियाणा के ज्वेलर की बहादुरी की कहानी:बोला- मैंने बहरूपिये समझे, बदमाशों की पिस्तौल पकड़ी, सोचा या मैं नहीं, या वो नहीं
लुटेरों से भिड़े हरियाणा के ज्वेलर की बहादुरी की कहानी:बोला- मैंने बहरूपिये समझे, बदमाशों की पिस्तौल पकड़ी, सोचा या मैं नहीं, या वो नहीं ‘दो युवक मुंह बांध कर दुकान में आए थे। मैं उनको बहरूपिया समझ रहा था। पिस्तौल तानकर उन्होंने कहा कि जितना सोना है, सब दे दो। उन्होंने मेरा फोन खींचा तो मैं चौकन्ना हुआ। मैंने एक लुटेरे को पकड़ लिया। मेरे दिमाग में एक ही बात थी, आज या तो मैं नहीं, या वो नहीं।’ ये बात सोनीपत में लुटेरों से भिड़ने वाले ज्वेलर जितेंद्र वर्मा ने कही। शुक्रवार (25 अक्टूबर) को इनकी गोहाना रोड स्थित यूनीक ज्वेलर्स की दुकान पर 2 लुटेरे घुस आए थे। लुटेरों ने दुकानदार जितेंद्र वर्मा के सिर पर पिस्तौल के बट से वार किया। खून से लथपथ होने के बाद भी दुकानदार ने युवकों को रोकने की कोशिश की और उन पर हमला करता रहा। आखिर में युवक दुकान से लाखों रुपए कैश के अलावा सोना, चांदी के जेवर व हीरे का एक हार लूट कर फरार हो गए। घटना की CCTV वीडियो भी सामने आई थी। जितेंद्र की बहादुरी को लेकर व्यापार मंडल जल्द उन्हें सम्मानित करेगा। वर्मा बोले- युवक बोले 10-20 रुपए दे दो सोनीपत की चौहान कॉलोनी में रहने वाले जितेंद्र वर्मा ने बताया कि उसकी उम्र 52 साल है। वर्षों से उसका ज्वेलरी का काम है। उसने 30-35 साल तक सोनीपत की कच्चे क्वार्टर मार्केट में काम किया। वहां से अब दुकान चेंज करके दो ढाई साल से गोहाना रोड पर आया हूं। कल 25 अक्टूबर को दोपहर को 2 लड़के दुकान के अंदर आए। उन्होंने आते ही पिस्टल को लोड करने के लिए लीवर खींचा। उसने सोचा कि बहरूपिये होंगे। थोड़ी देर बाद कहने लगे कि 10-20 रुपए दे दो बाऊ जी। वह आराम से बैठा रहा। दोनों में से एक युवक ने आंखें बड़ी करके कहा कि जितना कुछ भी निकाल दे। मैंने कहा क्या निकाल दूं। उसने कहा कि जितना भी सोना इकट्ठा कर रखा है, निकाल दे। इसके बाद युवक ने हाथ से उसका फोन खींचा तो वह सीरियस हुआ। इसके बाद जिस हाथ में उसकी पिस्तौल थी, मैंने उस हाथ को पकड़ लिया। जितना जोर से थप्पड़ मार सकता था, मैंने मार दिया। फिर दूसरा उसकी तरफ बंदूक लेकर आया तो उसने उसकी बंदूक भी पकड़ ली। उसको भी मैंने मारा। दरवाजे की तरफ भागा जितेंद्र वर्मा ने आगे बताया कि फिर मैं दरवाजे की तरफ भागा, ताकि दरवाजा खोल बाहर निकलूं। इस पर एक युवक ने तेज से धक्का मारा, जिससे में पीछे काउंटर की तरफ गिर गया। काउंटर मेरे को लगा, मैं नीचे गिरा तो मैंने एक लड़के को पकड़ लिया। दूसरे को कह दिया कि तू कुछ भी कर ले, इसको नहीं छोड़ूंगा। वो मेरे को अंदर की तरफ खींच रहा था और मैं उसे बाहर की तरफ। वो मुझे अंदर ले गया। वहां मैं गिर गया। इसके बाद युवक ने गल्ले में से सामान उठाया और साथी से कहा कि भाग ले। गोली मारने की थी तैयारी जितेंद्र के मुताबिक मैं जब नीचे गिरा था तो युवक पिस्तौल का लीवर खींच रहा था। पिस्तौल का मुंह उसकी तरफ था। साथी की आवाज सुनकर वह भी मुड़ कर बाहर की तरफ भाग लिया। मैं भी उनके पीछे भागा। दुकान के बाहर सड़क पर लड़का बिल्कुल आराम से खड़ा था। भागने की भी कोशिश नहीं कर रहा था। मोटरसाइकिल साथ में खड़ी थी और पिस्तौल अंदर पैंट में डाल रहा था। मुझे और कुछ नहीं मिला। पास में ईंट पड़ी थी, वो उठाई और लुटेरों को मारनी शुरू कर दी। एकदम से युवक का मोबाइल गिर गया तो मैंने मोबाइल को उठा लिया। बाद में देखा कि वो मेरा ही मोबाइल था, जो उसने शुरू में छीना था। इसके बाद मैंने 2 ईंट और फेंकी। पड़ोसियों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि पकड़ो इसे, ये लड़ाई झगड़ा नहीं डकैती है। इसके बाद सामने वाले मिस्त्री ने भी ईंट उठा कर मारी। युवक की पासू में एक 2 ईंट लगी। इसके बाद वो भाग गए। लुटेरों का प्लान फेल हो गया जितेंद्र वर्मा का कहना है कि उसकी उम्र 52 साल के करीब है। जब भी वे किसी वारदात की वीडियो देखते हैं तो उसमें यही होता हे कि सुनार हाथ जोड़ कर बैठा रहता है। सारा का सारा माल दे देते हैं, इसके बाद भी लुटेरे गोली मार देते हैं। मरना ही है तो फिर ढंग से मर लें। बस यही दिमाग में था कि या तो ये नहीं या मैं नहीं। उनका जो प्लान था, वो फेल हो गया। एक को मैंने पकड़ रखा था, दूसरे ने मेरे सिर पर 4-5 बार पिस्टल के बट से मारा। डॉक्टर को सिर में टांके लगाने पड़े हैं। बेटा दिल्ली गया था सामान लेने जितेंद्र वर्मा ने बताया कि दुकान पर वह और उसका बेटा बैठते हैं। अब चूंकि धनतेरस आने वाला है, इसलिए बेटे को सुबह सामान लेने के लिए दिल्ली भेज दिया था। इसलिए मैं अकेला था। वे करीब 40 साल से इस धंधे में हैं। पहली बार उनके साथ ऐसी घटना हुई। कच्चे क्वार्टर में दुकान थी, वहां भीड़ भाड़ ज्यादा रहती थी। अब यहां गोहाना रोड पर हैं। यहां सड़क पर लाइटें तक नहीं हैं। रात को बहुत डर लगता है। छोटी दुकान है, सिक्योरिटी रख नहीं सकता।
जिले में इस बार 32 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य, 1498 किसानों ने कराया है पंजीकरण
जिले में इस बार 32 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य, 1498 किसानों ने कराया है पंजीकरण भास्कर न्यूज | सोनीपत द सहकारी शुगर मिल सोनीपत में सोमवार को पेराई सत्र 2024-2025 का शुभारंभ किया गया। प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने मिल का बटन दबाकर मिल को चालू किया। इसके साथ ही मिल में पेराई का कार्य शुरू कर दिया गया। सुबह 10 बजे प्रस्तावित उद्घाटन समारोह में मंत्री 12.30 बजे दोपहर को पहुंचे। पूजन स्थल पर पंडित और मिल के कर्मचारी राह जोहते रहे। बड़ी संख्या में इकट्ठा किसान भी मायूस होकर लौट गए। मंत्री ने मंच से एमडी शुगर मिल से पूछा कि कितने किसानों का पंजीकरण गन्ना के लिए किया गया है। उन्होंने बताया कि 1498 किसानों ने तो मंत्री ने कहा कि सामने बैठे किसानों की संख्या पंजीकृत किसानों से बहुत कम है। आगे से कार्यक्रम हो तो गाड़ियां भेजकर किसानों को मंगवाया करो। एमडी ने कहा कि साहब ध्यान रखेंगे। उन्होंने पुरानी हो चली सोनीपत शुगर मिल को अपग्रेड करने का प्रस्ताव भेजने के प्रबंध निदेशक को निर्देश देते हुए कहा कि विषय में वो खुद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से बात करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सोनीपत विधायक निखिल मदान, खरखौदा विधायक पवन खरखौदा, गन्नौर विधायक देवेंद्र कादयान की प्रशंसा करते हुए कहा कि राजनीतिक ही नहीं, अपितु निजी जीवन में भी हमें सेवा भाव से आगे बढ़ना चाहिए। एक अच्छे जनप्रतिनिधि के तौर पर लोगों की सेवा करना व उनकी सुनवाई करते हुए तकलीफों को दूर करना सबसे बड़ा धर्म है। शुगर मिल के एमडी अभय सिंह ने बताया कि वर्ष 1976-77 में शुरू हुई सोनीपत शुगर मिल की वर्तमान में 22 हजार क्विंटल प्रतिदिन गन्ना पेराई की क्षमता है। वर्ष 2024-25 में मिल द्वारा 32 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि पिछले पेराई सत्र में मिल द्वारा 28.3 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की गई और 10.38 प्रतिशत की शुगर रिकवरी के साथ 2,87,852 क्विंटल गन्ने चीनी बनी और शुगर मिल हरियाणा सरकार द्वारा शुगर रिकवरी में प्रथम स्थान पर रहा। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, जिला परिषद की चेयरमैन मोनिका दहिया, एडीसी अंकिता चौधरी, प्रबन्ध निदेशक शुगर मिल अभय सिंह, जिला राजस्व अधिकारी हरिओम अत्री, डीडीपीओ जितेंद्र कुमार, तहसीलदार जिवींदर मलिक, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन पंकज गौड़ आदि उपस्थित रहे। सोनीपत शुगर मिल के पेराई सत्र के शुभारंभ पर सबसे पहले बुग्गी से गन्ना लेकर पहुंचे कुराड़ गांव के किसान सोमवीर, ट्रैक्टर ट्रॉली से गन्ना लेकर पहुंचे बड़ौली के किसान सुरेंद्र और सेंटर से ट्रक में बेगा केंद्र से गन्ना लेकर पहुंचे सुभाष को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही पिछले पेराई सत्र में गेट पर सबसे ज्यादा 26,187 क्विंटल गन्ना लेकर आने वाले किसान महेंद्र सिंह पुत्र भीम सिंह और सेंटर पर सबसे ज्यादा 10,383 क्विंटल गन्ना डालने वाले किसान युनूस अली को सम्मानित किया गया।