मनाली पुलिस ने एक व्यक्ति को नशा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। होटल में चेकिंग के दौरान पुलिस ने व्यक्ति से 12.61 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना मनाली की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर होटल चमन समीप गोम्पा मनाली में रेड की और एक कमरे की नियमानुसार तलाशी ली । इस दौरान कमरे में रह रहे जोईल उम्र 19 वर्ष पुत्र रजत कुमार मल्होत्रा निवासी ईसानगर डाकघर व तहसील पठानकोट जिला गुरदासपुर, पंजाब के रूप में हुई। जिसके कब्जे से 12.61 ग्राम चिट्टा/ हेरोइन* बरामद किया गया। आरोपी जोईल के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है । डीएसपी केडी शर्मा मनाली ने बताया कि पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया गया है । घाटी में नशा तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा । उन्होंने आम जनता से भी निवेदन किया है कि अगर कोई भी संदिग्ध अवस्था में नजर आए तो उसकी सूचना पुलिस को दें व पुलिस इस मुहिम में अपनी भागेदारी निभाएं। मनाली पुलिस ने एक व्यक्ति को नशा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। होटल में चेकिंग के दौरान पुलिस ने व्यक्ति से 12.61 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना मनाली की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर होटल चमन समीप गोम्पा मनाली में रेड की और एक कमरे की नियमानुसार तलाशी ली । इस दौरान कमरे में रह रहे जोईल उम्र 19 वर्ष पुत्र रजत कुमार मल्होत्रा निवासी ईसानगर डाकघर व तहसील पठानकोट जिला गुरदासपुर, पंजाब के रूप में हुई। जिसके कब्जे से 12.61 ग्राम चिट्टा/ हेरोइन* बरामद किया गया। आरोपी जोईल के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है । डीएसपी केडी शर्मा मनाली ने बताया कि पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया गया है । घाटी में नशा तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा । उन्होंने आम जनता से भी निवेदन किया है कि अगर कोई भी संदिग्ध अवस्था में नजर आए तो उसकी सूचना पुलिस को दें व पुलिस इस मुहिम में अपनी भागेदारी निभाएं। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
केक-समोसे पर मचा बवाल, CID जांच बिठानी पड़ी:हिमाचल CM के लिए मंगाया था, उनके स्टाफ को परोसे; रिपोर्ट में सरकार विरोधी कृत्य बताया
केक-समोसे पर मचा बवाल, CID जांच बिठानी पड़ी:हिमाचल CM के लिए मंगाया था, उनके स्टाफ को परोसे; रिपोर्ट में सरकार विरोधी कृत्य बताया हिमाचल में मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू को लाया गया नाश्ता उनके स्टाफ को परोसे जाने पर बवाल मच गया है। मामला यहां तक बढ़ गया कि CID के बड़े अधिकारी से इसकी इन्क्वायरी तक कराई गई। रिपोर्ट में कहा गया कि यह गलती सरकार विरोधी कृत्य है। हालांकि अभी किसी पर कार्रवाई नहीं की गई है। यह विवाद तब हुआ, जब बीती 21 अक्टूबर को मुख्यमंत्री सुक्खू शिमला स्थित CID मुख्यालय में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। उस दिन सीएम के लिए लाए गए समोसे और केक गलती से उनके स्टाफ को परोस दिए गए। ऐसे में CM और कार्यक्रम में मौजूद VVIP मेहमानों को रिफ्रेशमेंट नहीं मिल सकी। अफसरशाही में अब यह मामला खूब सुर्खियों में है। सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला… IG ने CM के लिए सब इंस्पेक्टर को केक-समोसे लाने को कहा
CID की जांच रिपोर्ट के अनुसार शिमला के लक्कड़ बाजार स्थित होटल रेडिसन ब्लू से मुख्यमंत्री सुक्खू के लिए समोसे और केक के 3 डिब्बे लाए गए। उस वक्त IG रैंक के एक अधिकारी ने पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर (SI) से सीएम के लिए होटल से कुछ खाने का सामान लाने को कहा था। SI ने आगे ASI और कॉन्स्टेबल को भेज दिया
SI ने बदले में एक सहायक एसआई (ASI) और एक हेड कांस्टेबल को जलपान का सामान लाने को कहा। इसके बाद ASI और हेड कॉन्स्टेबल होटल रेडिसन पहुंचे और वहां से 3 सीलबंद बक्सों में जलपान का सामान ले आए। सीआईडी मुख्यालय लौटकर इसकी सूचना SI को दी गई। SI ने इंस्पेक्टर को दिया सामान, उच्च अधिकारियों को पूछे बिना बांट दिया
SI ने होटल से नाश्ता आने के बाद इसे महिला इंस्पेक्टर को दे दिया। महिला इंस्पेक्टर ने यह सामान मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट (MT) को भेज दिया। इंस्पेक्टर महिला ने इसकी जानकारी किसी भी उच्च अधिकारी को नहीं दी। सीएम के आने के बाद सारा सामान SI की मौजूदगी में बांट दिया गया। इस दौरान कई लोगों के हाथ में यह नाश्ता गया लेकिन किसी ने इसे सीएम के लिए लाए जाने को लेकर ध्यान नहीं दिया। पुलिस ने पर्यटन निगम कर्मी पर फोड़ा ठीकरा
पुलिस अधिकारियों ने अपने बयान में कहा कि जब उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पर्यटन निगम के कर्मचारियों से पूछा कि क्या तीन बक्सों में नाश्ता मुख्यमंत्री को परोसा जाना है, तो उन्होंने कहा कि वे मेन्यू में शामिल नहीं हैं। जांच रिपोर्ट में लिखा- ये CID-सरकार विरोधी काम
जांच रिपोर्ट में कहा गया कि मुख्यमंत्री के लिए लाए गए नाश्ते की जानकारी SI को थी। रोचक बात यह है कि सीआईडी विभाग के एक अधिकारी ने अपनी टिप्पणी में लिखा कि जांच रिपोर्ट में नामित सभी व्यक्तियों ने CID विरोधी और सरकार विरोधी तरीके से काम किया है, जिसके कारण VVIP को ये चीजें नहीं दी जा सकीं। CM के समोसे पर बीजेपी का तंज भाजपा विधायक एवं मीडिया विभाग के प्रभारी रणधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल की जनता परेशान है और हंसी की बात तो यह है की सरकार को मुख्यमंत्री के समोसे की चिंता है। ऐसा लगता है कि सरकार को किसी भी विकासात्मक कार्यों की चिंता नहीं है, केवल मात्र खानपान की चिंता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू के लिए लाए गए समोसे से जुड़ी एक हालिया घटना ने विवाद को जन्म दे दिया है। समोसे गलती से मुख्यमंत्री के बजाय उनके सुरक्षा कर्मचारियों के पास पहुंच गए, जिसकी सीआईडी जांच करवाई गई। जांच में इस गलती को “सरकार विरोधी” कृत्य करार दिया गया, सरकार विरोधी कृत्य अपने आप में ही एक बड़ा शब्द है।
भास्कर अपडेट्स:हरियाणा में शराब कारोबारी की हत्या, पार्टनर ने बोतल घोंपी; पंजाब में आतंकी के 5 साथी अरेस्ट
भास्कर अपडेट्स:हरियाणा में शराब कारोबारी की हत्या, पार्टनर ने बोतल घोंपी; पंजाब में आतंकी के 5 साथी अरेस्ट पंजाब में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने आतंकी लखबीर लांडा के 5 साथियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 4 विदेशी पिस्टल, एक रिवॉल्वर, 2 मैगजीन और 2 कारतूस बरामद किए हैं। इस संबंध में सिटी पुलिस ने आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। DGP गौरव यादव ने बताया है कि पिछले 15 दिनों से जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ जाल बिछा रखा था। 15 दिन के ऑपरेशन के बाद कनाडा में बैठे आतंकी लखबीर लांडा गिरोह के 5 गुर्गों को गिरफ्तार किया गया। पूरी खबर पढ़ें… CM सैनी से मिले कुलदीप बिश्नोई, बोले- आदमपुर, नलवा-हिसार पर चर्चा की हरियाणा के पूर्व CM भजनलाल के पुत्र कुलदीप बिश्नोई ने रविवार सुबह चंडीगढ़ में सीएम नायब सैनी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने लिखा- चंडीगढ़ में आज मुख्यमंत्री के आवास पर सुबह नाश्ते पर पहुंचकर उनको कल के सफल कार्यक्रम की बधाई दी। उनके कुशल नेतृत्व में तीसरी बार हरियाणा में भाजपा की सरकार बनेगी। मुख्यमंत्री जी के साथ आदमपुर, नलवा, हिसार सहित प्रदेश के हमारे कार्यकर्ताओं के कई महत्वपूर्ण और जरूरी कार्यों बारे विस्तृत चर्चा की। मुख्यमंत्री की नेकदिली सोच, सरल स्वभाव और दूरदर्शी नीतियों से राज्य के हर वर्ग में सरकार के प्रति सकारात्मक माहौल है। आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर राजनीतिक चर्चा भी की। इस दौरान मेरे संघर्ष के साथी रणधीर पनिहार जी भी मौजूद थे। पानीपत में शराब कारोबारी की हत्या, पार्टनर ने कांच की बोतल घोंपी हरियाणा के पानीपत में एक शराब ठेकेदार को उसके पार्टनर ने आपसी झगड़े के बाद कांच की बोतल घोंप कर मार डाला। खून से लथपथ हालत में उसे ठेके पर छोड़कर आरोपी फरार हो गया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव का पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया है। इधर, जांच अधिकारी SI देवेंद्र का कहना है कि फिलहाल मृतक के परिजनों ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। शिकायत के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पूरी खबर पढ़ें… सिरसा में झाड़ियों से मिली युवक की लाश हरियाणा के सिरसा में पुलिस जिला डबवाली में नशे के कारण एक युवक की मौत हो गई है। कालांवाली में शनिवार को युवक की लाश रेलवे लाइन के पास झाड़ियों में पाई दई। उसके पास ही एक इंजेक्शन भी पड़ा मिला है, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। इससे मना जा रहा है कि युवक की मौत का कारण नशे की ओवरडोज है। युवक कालांवाली के वार्ड नंबर 8 का रहने वाला था। पूरी खबर पढ़ें…
कुल्लू में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव:कई दिनों से था लापता, 6 महीने पहले ही हुई थी शादी
कुल्लू में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव:कई दिनों से था लापता, 6 महीने पहले ही हुई थी शादी हिमाचल के कुल्लू जिले में लगघाटी के भूमतीर में शुक्रवार को एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला। युवक की पहचान मुनीष शर्मा (29) के रूप में हुई है, जो कुल्लू भाषा एवं संस्कृति विभाग कुल्लू में सेवारत कर्मचारी था। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। गुमशुदगी का केस हुआ था दर्ज
कुछ दिन पहले ही मुनीष घर से लापता हो गया था जिसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस को दी थी। मुनीष शर्मा जब घर नहीं लौटा था तो 1 अक्टूबर को गायत्री दत निवासी गांव व डाकघर औट जिला मंडी ने अपने बेटे मुनीष शर्मा की गुमशुदगी बारे की पुलिस थाना सदर कुल्लू में शिकायत की थी कि इसका बेटा मुनीश शर्मा अपनी नीजी गाड़ी नं. HP 34E-9777 में बैठकर कहीं चला गया है इसके उपरान्त गुमशुदा की तलाश की गई लेकिन कहीं पर न मिलने पर पिछले दिनों गुमशुदा की माता ललिता शर्मा की शिकायत पत्र पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
एसपी कुल्लू गोकुल कार्तिकेय ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि घटनास्थल भूमतीर गांव के पास गुमशुदा मुनीष शर्मा का शव पेड़ से लटके होने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस थाना कुल्लू की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के उपरान्त मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिये क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू ले जाया गया। मंडी पुलिस विशेषज्ञों की टीम द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया जा रहा है, फिलहाल मामले की आगामी जांच जारी है। किराए के मकान में रहता था युवक
मुनीष की 6 महीने पहले चैत्र नवरात्रि के दौरान शादी हुई थी, उसका नाउ जिला मंडी में पैतृक गांव है साथ ही औट में भी मकान बनाया है। भाषा विभाग कुल्लू में लिपिक के पद पर सेवारत होने के चलते शादी बाद से ही मुनीष कुल्लू में किराये के मकान में रह रहा था।