चंडीगढ़ पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी:दिलजीत के शो के चलते बदले गए मार्ग, सेक्टर-34 में नहीं मिलेगी पार्किंग की सुविधा

चंडीगढ़ पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी:दिलजीत के शो के चलते बदले गए मार्ग, सेक्टर-34 में नहीं मिलेगी पार्किंग की सुविधा

चंडीगढ़ के सेक्टर-34 में 14 दिसंबर यानी शनिवार शाम को होने वाले पंजाबी सिंगर दिलजीत के शो के चलते लोगों को आने जाने में दिक्कत न आए] इसके चलते चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। जो कि कल शाम चार बजे से लागू होगी। वहीं, प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आने वालों के लिए लोगों को सेक्टर -34 में पार्किंग में कोई सुविधा नहीं है। पुलिस की तरफ से कुछ जगह तय की है, जहां पर उन्हें वाहन पार्क करने होंगे। वहां से शटल बस सर्विस या फिर ओला व उबर के माध्यम से उन्हें प्रोग्राम तक पहुंचना होगा। 2400 ट्रैफिक पुलिस कर्मी इन सारी व्यवस्थाओं पर नजर रखेंगे। लोगों को सलाह दी है कि वह उक्त रूट का पालन करें, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत न उठानी पड़ी। इन सड़कों पर निकलने से बचें पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि सेक्टर-34 प्रदर्शनी ग्राउंड और सेक्टर 33/34 डिवाइडिंग रोड के पास की सड़कों से जाने से बचना चाहिए। पिकाडिली चौक (सेक्टर 20/21-33/34 चौक) और न्यू लेबर चौक (सेक्टर 20/21-33/34 चौक) पर यातायात का भारी प्रवाह हो सकता है, इसलिए वे शाम 4:00 बजे के बाद इन चौकों की ओर यात्रा करने से बचें। इन सड़कों पर आवाजाही बंद रहेगी शाम 4 बजे के बाद सेक्टर 33/34/44/45 से 33/34 लाइट प्वाइंट से न्यू लेबर चौक तक, सेक्टर-33/34 लाइट प्वाइंट से सेक्टर-34/35 लाइट प्वाइंट तक, टी-प्वाइंट शाम मॉल से पोल्का मोड़ तक प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यातायात डायवर्जन गौशाला चौक (सेक्टर-44/45/50/51) से फैदां या कजहेड़ी चौक की ओर; सेक्टर-44/45 लाइट प्वाइंट (डबल टी) से साउथ एंड या गुरु द्वारा चौक की ओर; भवन विद्यालय स्कूल टी प्वाइंट से सेक्टर-33/45 चौक की ओर। इन जगह पर पार्किंग की सुविधा सेक्टर-34 में कोई पार्किंग की सुविधा नहीं है। टीपीटी लाइट प्वाइंट से आने वाले लोगों को पार्किंग की सुविधा सेक्टर-17 मल्टीलेवल पार्किंग, सेक्टर-17 में मिलेगी, जबकि मोहाली साइड से आने वाले लोगों को दशहरा ग्राउंड सेक्टर-43, लक्ष्मी नारायण मंदिर के सामने खुला मैदान सेक्टर-44, दशहरा ग्राउंड सेक्टर-45। जबकि ट्रिब्यून चौक से आने वाले वाहनों के लिए मंडी ग्राउंड सेक्टर-29 में पार्किंग उपलब्ध रहेगी। जहां से कार्यक्रम स्थल तक शटल बस सेवा उपलब्ध रहेगी। दर्शकों को निर्धारित पार्किंग स्थलों से शटल बस, ओला, उबर टैक्सी का विकल्प रहेगा। चंडीगढ़ के सेक्टर-34 में 14 दिसंबर यानी शनिवार शाम को होने वाले पंजाबी सिंगर दिलजीत के शो के चलते लोगों को आने जाने में दिक्कत न आए] इसके चलते चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। जो कि कल शाम चार बजे से लागू होगी। वहीं, प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आने वालों के लिए लोगों को सेक्टर -34 में पार्किंग में कोई सुविधा नहीं है। पुलिस की तरफ से कुछ जगह तय की है, जहां पर उन्हें वाहन पार्क करने होंगे। वहां से शटल बस सर्विस या फिर ओला व उबर के माध्यम से उन्हें प्रोग्राम तक पहुंचना होगा। 2400 ट्रैफिक पुलिस कर्मी इन सारी व्यवस्थाओं पर नजर रखेंगे। लोगों को सलाह दी है कि वह उक्त रूट का पालन करें, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत न उठानी पड़ी। इन सड़कों पर निकलने से बचें पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि सेक्टर-34 प्रदर्शनी ग्राउंड और सेक्टर 33/34 डिवाइडिंग रोड के पास की सड़कों से जाने से बचना चाहिए। पिकाडिली चौक (सेक्टर 20/21-33/34 चौक) और न्यू लेबर चौक (सेक्टर 20/21-33/34 चौक) पर यातायात का भारी प्रवाह हो सकता है, इसलिए वे शाम 4:00 बजे के बाद इन चौकों की ओर यात्रा करने से बचें। इन सड़कों पर आवाजाही बंद रहेगी शाम 4 बजे के बाद सेक्टर 33/34/44/45 से 33/34 लाइट प्वाइंट से न्यू लेबर चौक तक, सेक्टर-33/34 लाइट प्वाइंट से सेक्टर-34/35 लाइट प्वाइंट तक, टी-प्वाइंट शाम मॉल से पोल्का मोड़ तक प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यातायात डायवर्जन गौशाला चौक (सेक्टर-44/45/50/51) से फैदां या कजहेड़ी चौक की ओर; सेक्टर-44/45 लाइट प्वाइंट (डबल टी) से साउथ एंड या गुरु द्वारा चौक की ओर; भवन विद्यालय स्कूल टी प्वाइंट से सेक्टर-33/45 चौक की ओर। इन जगह पर पार्किंग की सुविधा सेक्टर-34 में कोई पार्किंग की सुविधा नहीं है। टीपीटी लाइट प्वाइंट से आने वाले लोगों को पार्किंग की सुविधा सेक्टर-17 मल्टीलेवल पार्किंग, सेक्टर-17 में मिलेगी, जबकि मोहाली साइड से आने वाले लोगों को दशहरा ग्राउंड सेक्टर-43, लक्ष्मी नारायण मंदिर के सामने खुला मैदान सेक्टर-44, दशहरा ग्राउंड सेक्टर-45। जबकि ट्रिब्यून चौक से आने वाले वाहनों के लिए मंडी ग्राउंड सेक्टर-29 में पार्किंग उपलब्ध रहेगी। जहां से कार्यक्रम स्थल तक शटल बस सेवा उपलब्ध रहेगी। दर्शकों को निर्धारित पार्किंग स्थलों से शटल बस, ओला, उबर टैक्सी का विकल्प रहेगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर