चंडीगढ़ के सेक्टर-34 में 14 दिसंबर यानी शनिवार शाम को होने वाले पंजाबी सिंगर दिलजीत के शो के चलते लोगों को आने जाने में दिक्कत न आए] इसके चलते चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। जो कि कल शाम चार बजे से लागू होगी। वहीं, प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आने वालों के लिए लोगों को सेक्टर -34 में पार्किंग में कोई सुविधा नहीं है। पुलिस की तरफ से कुछ जगह तय की है, जहां पर उन्हें वाहन पार्क करने होंगे। वहां से शटल बस सर्विस या फिर ओला व उबर के माध्यम से उन्हें प्रोग्राम तक पहुंचना होगा। 2400 ट्रैफिक पुलिस कर्मी इन सारी व्यवस्थाओं पर नजर रखेंगे। लोगों को सलाह दी है कि वह उक्त रूट का पालन करें, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत न उठानी पड़ी। इन सड़कों पर निकलने से बचें पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि सेक्टर-34 प्रदर्शनी ग्राउंड और सेक्टर 33/34 डिवाइडिंग रोड के पास की सड़कों से जाने से बचना चाहिए। पिकाडिली चौक (सेक्टर 20/21-33/34 चौक) और न्यू लेबर चौक (सेक्टर 20/21-33/34 चौक) पर यातायात का भारी प्रवाह हो सकता है, इसलिए वे शाम 4:00 बजे के बाद इन चौकों की ओर यात्रा करने से बचें। इन सड़कों पर आवाजाही बंद रहेगी शाम 4 बजे के बाद सेक्टर 33/34/44/45 से 33/34 लाइट प्वाइंट से न्यू लेबर चौक तक, सेक्टर-33/34 लाइट प्वाइंट से सेक्टर-34/35 लाइट प्वाइंट तक, टी-प्वाइंट शाम मॉल से पोल्का मोड़ तक प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यातायात डायवर्जन गौशाला चौक (सेक्टर-44/45/50/51) से फैदां या कजहेड़ी चौक की ओर; सेक्टर-44/45 लाइट प्वाइंट (डबल टी) से साउथ एंड या गुरु द्वारा चौक की ओर; भवन विद्यालय स्कूल टी प्वाइंट से सेक्टर-33/45 चौक की ओर। इन जगह पर पार्किंग की सुविधा सेक्टर-34 में कोई पार्किंग की सुविधा नहीं है। टीपीटी लाइट प्वाइंट से आने वाले लोगों को पार्किंग की सुविधा सेक्टर-17 मल्टीलेवल पार्किंग, सेक्टर-17 में मिलेगी, जबकि मोहाली साइड से आने वाले लोगों को दशहरा ग्राउंड सेक्टर-43, लक्ष्मी नारायण मंदिर के सामने खुला मैदान सेक्टर-44, दशहरा ग्राउंड सेक्टर-45। जबकि ट्रिब्यून चौक से आने वाले वाहनों के लिए मंडी ग्राउंड सेक्टर-29 में पार्किंग उपलब्ध रहेगी। जहां से कार्यक्रम स्थल तक शटल बस सेवा उपलब्ध रहेगी। दर्शकों को निर्धारित पार्किंग स्थलों से शटल बस, ओला, उबर टैक्सी का विकल्प रहेगा। चंडीगढ़ के सेक्टर-34 में 14 दिसंबर यानी शनिवार शाम को होने वाले पंजाबी सिंगर दिलजीत के शो के चलते लोगों को आने जाने में दिक्कत न आए] इसके चलते चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। जो कि कल शाम चार बजे से लागू होगी। वहीं, प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आने वालों के लिए लोगों को सेक्टर -34 में पार्किंग में कोई सुविधा नहीं है। पुलिस की तरफ से कुछ जगह तय की है, जहां पर उन्हें वाहन पार्क करने होंगे। वहां से शटल बस सर्विस या फिर ओला व उबर के माध्यम से उन्हें प्रोग्राम तक पहुंचना होगा। 2400 ट्रैफिक पुलिस कर्मी इन सारी व्यवस्थाओं पर नजर रखेंगे। लोगों को सलाह दी है कि वह उक्त रूट का पालन करें, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत न उठानी पड़ी। इन सड़कों पर निकलने से बचें पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि सेक्टर-34 प्रदर्शनी ग्राउंड और सेक्टर 33/34 डिवाइडिंग रोड के पास की सड़कों से जाने से बचना चाहिए। पिकाडिली चौक (सेक्टर 20/21-33/34 चौक) और न्यू लेबर चौक (सेक्टर 20/21-33/34 चौक) पर यातायात का भारी प्रवाह हो सकता है, इसलिए वे शाम 4:00 बजे के बाद इन चौकों की ओर यात्रा करने से बचें। इन सड़कों पर आवाजाही बंद रहेगी शाम 4 बजे के बाद सेक्टर 33/34/44/45 से 33/34 लाइट प्वाइंट से न्यू लेबर चौक तक, सेक्टर-33/34 लाइट प्वाइंट से सेक्टर-34/35 लाइट प्वाइंट तक, टी-प्वाइंट शाम मॉल से पोल्का मोड़ तक प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यातायात डायवर्जन गौशाला चौक (सेक्टर-44/45/50/51) से फैदां या कजहेड़ी चौक की ओर; सेक्टर-44/45 लाइट प्वाइंट (डबल टी) से साउथ एंड या गुरु द्वारा चौक की ओर; भवन विद्यालय स्कूल टी प्वाइंट से सेक्टर-33/45 चौक की ओर। इन जगह पर पार्किंग की सुविधा सेक्टर-34 में कोई पार्किंग की सुविधा नहीं है। टीपीटी लाइट प्वाइंट से आने वाले लोगों को पार्किंग की सुविधा सेक्टर-17 मल्टीलेवल पार्किंग, सेक्टर-17 में मिलेगी, जबकि मोहाली साइड से आने वाले लोगों को दशहरा ग्राउंड सेक्टर-43, लक्ष्मी नारायण मंदिर के सामने खुला मैदान सेक्टर-44, दशहरा ग्राउंड सेक्टर-45। जबकि ट्रिब्यून चौक से आने वाले वाहनों के लिए मंडी ग्राउंड सेक्टर-29 में पार्किंग उपलब्ध रहेगी। जहां से कार्यक्रम स्थल तक शटल बस सेवा उपलब्ध रहेगी। दर्शकों को निर्धारित पार्किंग स्थलों से शटल बस, ओला, उबर टैक्सी का विकल्प रहेगा। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
हाोशियारपुर का आदित्य बना इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट:घर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत, रिश्तेदार को सेना में देखकर आया था विचार
हाोशियारपुर का आदित्य बना इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट:घर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत, रिश्तेदार को सेना में देखकर आया था विचार होशियारपुर के सुखदेवनगर के आदित्या वर्मा शनिवार को इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। सोमवार को उनके घर आने पर क्षेत्र के लोगों ने फूल मालाओं से आदित्या का जोरदार स्वागत किया।
आदित्या को सैन्य अधिकारी के रुप में देखकर उनके बिजनेसमैन पिता सरबजीत सिंह वर्मा, मां अंजू डोगरा वर्मा तथा छोटी बहन समृद्धि वर्मा खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। देहरादून में आयोजित पासिंग आउट परेड में भी उसके माता-पिता और बहन गए थे। आदित्या वर्मा के पिता सरबजीत सिंह ने बताया कि उनका सपना था कि उनका बेटा भारतीय सेना में अफसर बने। आज उनका यह सपना पूरा हो गया है। उन्होंने बताया कि उसकी पहली तैनाती मध्य प्रदेश में हुई है। सरबजीत सिंह ने बताया कि लेफ्टिनेंट आदित्या वर्मा ने होशियारपुर के जेम्स इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है। पढ़ाई के दौरान नजदीकी रिश्तेदार को कैप्टन देखकर आदित्या के मन भी भी भारतीय सेना में अफसर बनने का ख्याल आया। जिसके बाद उसने भारतीय सेना में अफसर बनने की तैयारी शुरू की और आज वह लेफ्टिनेंट बन गया।
चंडीगढ़ में बीजेपी का लोकल मेनिफेस्टो जारी:पूर्व मेयर, डिप्टी मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर गैर हाजिर, स्थानीय मुद्दों पर दिया गया जोर
चंडीगढ़ में बीजेपी का लोकल मेनिफेस्टो जारी:पूर्व मेयर, डिप्टी मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर गैर हाजिर, स्थानीय मुद्दों पर दिया गया जोर लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की तरफ से चंडीगढ़ संसदीय सीट के लिए एक अलग संकल्प पत्र जारी किया गया है। इसमें पार्टी ने शहर के मुद्दों पर फोकस किया है। इसमें से अधिकतर काम ऐसे हैं जो चंडीगढ़ नगर निगम के जरिए किए जाने हैं। लेकिन अभी चंडीगढ़ नगर निगम में मेयर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन का है। सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर भाजपा के हैं। पिछले कई सालों से भाजपा के मेयर भी नगर निगम में रहे हैं। यह मेनिफेस्टो जारी करते हुए कोई भी पूर्व मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर डिप्टी मेयर और पार्षद मौजूद नहीं थे। कांग्रेस घर घर तक पहुंचा रही है यह मुद्दे भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अपने मेनिफेस्टो में जिन मुद्दों का जिक्र किया है, उन मुद्दों को कांग्रेस पार्टी घर-घर तक पहुंचा रही है। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि केंद्र में बीजेपी की सरकार थी। चंडीगढ़ में सांसद भी बीजेपी की तरफ से थी और नगर निगम में भी भाजपा सत्ता में थी। फिर भी यह मुद्दे पिछले काफी दिनों से लंबित चल रहे हैं। अब भारतीय जनता पार्टी मेनिफेस्टो जारी कर लोगों को एक बार फिर से जनता को गुमराह कर रही है। अगर इन मुद्दों को सुलझाना होता तो पार्टी की तरफ से पहले ही सुलझा दिया गया होता। मेनिफेस्टो में रखें यह मुद्दे चंडीगढ़ भाजपा की तरफ से केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी की तरफ से जो मेनिफेस्टो जारी किया है, उसमें मूल रूप से शहर में टूरिज्म को बढ़ाना, चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के मकान में लोगों की तरफ से किए गए बदलाव के लिए वन टाइम पॉलिसी लेकर आना, चंडीगढ़ में अपार्टमेंट एक्ट को लागू करना, सरकारी कर्मचारियों के लिए हाउसिंग स्कीम लागू करना शामिल है। इसके अलावा कॉलोनियों के लिए मालिकाना हक, अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम, युवाओं के लिए स्टार्टअप को बढ़ावा देना, चंडीगढ़ बिल्डिंग बायलोज में संशोधन करना, ग्रामीण इलाके में लाल डोरे का विस्तार, गांव में मकान के नक्शे पास करने से छूट, स्लम फ्री चंडीगढ़, डंपिंग ग्राउंड के कूड़े का समाधान, एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बढ़ोतरी, यातायात व्यवस्था को ठीक करने के लिए मेट्रो, 24 घंटे पानी की सप्लाई और बिजली की तारों को अंडरग्राउंड करने जैसे कई अन्य मुद्दे रखे गए हैं।
आतंकी हमलों को छिटपुट घटना बता फंसे पंजाब BJP नेता:7 जवानों की शहादत पर पूछा था सवाल; बोले- मोदी सरकार चुनाव में बिजी थी
आतंकी हमलों को छिटपुट घटना बता फंसे पंजाब BJP नेता:7 जवानों की शहादत पर पूछा था सवाल; बोले- मोदी सरकार चुनाव में बिजी थी पंजाब भाजपा नेता श्वेत मलिक के बयान से विवाद खड़ा हो गया है। पूर्व राज्यसभा सांसद मलिक ने जेएंडके में हुए आतंकी हमलों को छुटपुट घटना बता दिया। वे गुरदासपुर के बटाला में पत्रकारों से बात कर रहे थे। पत्रकारों ने उनके मुंह से यह बात सुनी तो उन्होंने नेता के बयान पर विरोध जताया। इस दौरान उनके साथ बैठे पूर्व मंत्री अश्विनी शेखड़ी और पूर्व विधायक बलविंदर लाडी भी असहज नजर आए। जिसके बाद मलिक ने अपनी बात बदलकर पीछा छुड़ाया। श्वेत मलिक पंजाब भाजपा के सीनियर नेता हैं। वह अमृतसर के मेयर रह चुके हैं। इसके अलावा 2016 में उन्हें राज्यसभा का सदस्य बनाया गया था। इस वक्त वह पंजाब भाजपा की कोर कमेटी के मेंबर हैं। श्वेत मलिक को दिवंगत भाजपा नेता अरूण जेटली का करीबी माना जाता था। जेटली के अमृतसर से चुनाव के वक्त मलिक ने उनकी चुनाव कमान संभाली थी। हालांकि तब जेटली हार गए थे। जम्मू आतंकी हमले पर पूछा गया था सवाल
बटाला प्रेस क्लब में पहुंचे BJP नेता श्वेत मलिक पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान पत्रकारों ने उनसे हाल ही में जम्मू में हुए आतंकी हमले और कई जवानों के शहीद होने के बारे में पूछा। इस पर श्वेत मलिक ने कहा कि केंद्र सरकार चुनावों में बिजी थी। तब ऐसी छिटपुट घटनाएं होना एक साजिश है। इतना सुनते ही पत्रकारों ने उन पर सवाल खड़े कर दिए। पत्रकारों के द्वारा उनसे इस बारे जवाब मांगा गया कि वे अपने इस बयान को क्लियर करें कि क्या 5-5 जवान शहीद हो गए और आप उसे छिटपुट घटना बोल रहे है। पत्रकारों ने सवाल खड़े किए कि वह जवानों के शहीद होने को छिटपुट घटना बोल रहे हैं। मलिक से सवाल और उनका जवाब… पत्रकार ने पूछा: पिछले 4 महीने में 8 आतंकी हमले हुए। जिसमें 7 जवान शहीद हुए। 5 जख्मी हुए। दावा करते हैं कि यह पाकिस्तान से आए। 10 साल सरकार बनी को हो गए। फिर हम किस तरह दावा करते हैं कि बॉर्डर सेफ हैं?। श्वेत मलिक ने कहा- ऐसा है कि एक तो 4 महीने चुनावी प्रक्रिया चलती रही। उसकी वजह से सारे व्यस्त रहे। दूसरी बात यह है कि आंकड़े देखो कि कांग्रेस राज में आतंकवाद की कितनी घटनाएं हुईं और अब कितनी हुईं। आप ये बताओ कि गिलानी जी कहां हैं?। यासीन मलिक कहा हैं?। जिन्हें कांग्रेस के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गले लगाकर खून बहाया। मौलवी उमर फारूख, शेख अब्दुल्ला कहां है, आज चुप बैठे हैं। महबूबा मुफ्ती सईद, जो आतंकवाद की बोली बोलती थी, उसकी बोलती बंद है। नेता ने सफाई में क्या कहा
आतंकी हमले को छिटपुट बोले जाने के मामले में मलिक ने सफाई देते हुए कहा कि सीमा पर जवान पूरी तरह से आतंकियों का विनाश कर रहे हैं। पाकिस्तान की साजिश का लगातार जवाब दिया जा रहा है। पंजाब से आतंकवाद खत्म हो गया है। कश्मीर से आतंकवाद खत्म करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। मोदी ने युद्ध रुकवाकर बच्चों को बाहर निकलवाया
मलिक ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर यह मोदी सरकार की उपलब्धि है कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन को मोदी ने कनविंस किया कि युद्ध विराम करो। जिसके बाद पुतिन ने कहा कि मैंने युद्ध रोक दिया। जिसके बाद इंजीनियरिंग कॉलेज आदि में फंसे बच्चों को बाहर निकाला गया। अफगानिस्तान से भी श्री गुरू ग्रंथ साहिब के स्वरूप को हरदीप पुरी लेकर आए।