जगराओं में दो पक्षों के बीच खूनी झड़प:युवक की हत्या कर खेत में फेंका, कई घायल, समय बता कर किया हमला

जगराओं में दो पक्षों के बीच खूनी झड़प:युवक की हत्या कर खेत में फेंका, कई घायल, समय बता कर किया हमला

जगराओं में दो पक्षो के बीच चल रही रंजिश ने शनिवार की देर रात को खूनी रूप धारण कर लिया। इस खूनी झड़प में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के 22 लाला युवक को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नही आरोपियों ने खून से लथपथ युवक के शव को गांव राजोआना के नजदीक खेतों में फेंक दिया था। रविवार की देर शाम को बरामद हुआ हुए मृतक के शव पर चोटों के कई निशान थे। इस सबंधी सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं शव को सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिये रखवा दिया है। मृतक की पहचान राजन निवासी गांव हांस कलां के रूप में हुई है। दो पक्षों में काफी समय से चल रही थी रंजिश इस मामले सबंधी जानकारी के अनुसार गांव राजोआणा कलां में अमनजीत सिंह और गग्गू नामक युवकों के दो धड़ों में पिछले काफी समय से चली आ रही रंजिश ने शनिवार रात खूनी रूप ले लिया और गग्गू धड़े के दर्जन से अधिक युवकों ने अमनजीत धडे के 22 वर्षीय राजन सिंह वासी गांव हांस कलां पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। जिसका शव रविवार की देर शाम को गांव राजोआना कलां के नजदीक ही खेतों से बरामद किया गया। सूत्रों के मुताबिक मृतक अपने दोस्त अमनजीत सिंह की लडाई में मदद करने के लिए कई अन्य दोस्तों के साथ आया था इस दौरान सभी ने मिलकर शनिवार की देर रात को गग्गू नानक युवक के घर पर हमला कर दिया। समय बताकर किया हमला इतना ही नही राजन गैंग ने शनिवार को बाकायदा समय देकर हमला करने का ऐलान किया था और गग्गू गैंग भी घर में तैयार बैठा था। हमला होते ही दोनों तरफ से सभी लोग एक दुसरे पर टूट पड़े। इस झगड़े के दौरान राजन की मौत हो गई। जबकि बाकी साथी मौके से फरार हो गए थे। लेकिन किसी को राजन के मरने सबंधी उस समय पता ही नही चला। इस झगडे दौरान गग्गू के 65 वर्षीय पिता जगदेव सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जगराओं में दो पक्षो के बीच चल रही रंजिश ने शनिवार की देर रात को खूनी रूप धारण कर लिया। इस खूनी झड़प में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के 22 लाला युवक को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नही आरोपियों ने खून से लथपथ युवक के शव को गांव राजोआना के नजदीक खेतों में फेंक दिया था। रविवार की देर शाम को बरामद हुआ हुए मृतक के शव पर चोटों के कई निशान थे। इस सबंधी सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं शव को सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिये रखवा दिया है। मृतक की पहचान राजन निवासी गांव हांस कलां के रूप में हुई है। दो पक्षों में काफी समय से चल रही थी रंजिश इस मामले सबंधी जानकारी के अनुसार गांव राजोआणा कलां में अमनजीत सिंह और गग्गू नामक युवकों के दो धड़ों में पिछले काफी समय से चली आ रही रंजिश ने शनिवार रात खूनी रूप ले लिया और गग्गू धड़े के दर्जन से अधिक युवकों ने अमनजीत धडे के 22 वर्षीय राजन सिंह वासी गांव हांस कलां पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। जिसका शव रविवार की देर शाम को गांव राजोआना कलां के नजदीक ही खेतों से बरामद किया गया। सूत्रों के मुताबिक मृतक अपने दोस्त अमनजीत सिंह की लडाई में मदद करने के लिए कई अन्य दोस्तों के साथ आया था इस दौरान सभी ने मिलकर शनिवार की देर रात को गग्गू नानक युवक के घर पर हमला कर दिया। समय बताकर किया हमला इतना ही नही राजन गैंग ने शनिवार को बाकायदा समय देकर हमला करने का ऐलान किया था और गग्गू गैंग भी घर में तैयार बैठा था। हमला होते ही दोनों तरफ से सभी लोग एक दुसरे पर टूट पड़े। इस झगड़े के दौरान राजन की मौत हो गई। जबकि बाकी साथी मौके से फरार हो गए थे। लेकिन किसी को राजन के मरने सबंधी उस समय पता ही नही चला। इस झगडे दौरान गग्गू के 65 वर्षीय पिता जगदेव सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।   पंजाब | दैनिक भास्कर