Rajgir Zoo Safari: बेजुबानों की सुरक्षा के लिए लगाया गया हीटर, डॉक्टर्स की हुई प्रतिनियुक्ति, राजगीर जू सफारी में ठंड से परेशान थे जानवर

Rajgir Zoo Safari: बेजुबानों की सुरक्षा के लिए लगाया गया हीटर, डॉक्टर्स की हुई प्रतिनियुक्ति, राजगीर जू सफारी में ठंड से परेशान थे जानवर

<p style=”text-align: justify;”><strong>Heaters Installed In Bihar Rajgir Zoo Safari:</strong> बिहार के नालंदा में इंसान के साथ-साथ जानवर को भी ठंड से बचने के लिए हीटर का प्रयोग किया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर में बने जू सफारी में इन दिनों जानवर को ठंड लग रही है. इसे लेकर विभाग ने भारी संख्या में हीटर की व्यवस्था की है, ताकि ठंड से जानवर बच सकें.&nbsp; यह जू सफारी बिहार में इकलौता सफारी है, जिसे देखने के लिए पर्यटक भारी संख्या में पहुंचते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बरती जा रही विशेष सावधानी&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इन दिनों ठंड रोजाना बढ़ता ही जा रहा है, जिससे आम व खास सभी परेशान हैं. तभी तो सुबह सात बजे के बाद ही लोग उठकर घर से बाहर निकल रहे हैं. जू सफारी में मौजूद बड़े जानवर शेर और बाघ को ठंड ज्यादा लगती है और इन दोनों जानवरों की ठंड लगने से मौत भी हो सकती है. इसी को लेकर जू सफारी में ठंड के मौसम को देखते हुए जानवरों के लिए विशेष सावधानी बरती जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हीटर के साथ-साथ डॉक्टर्स की भी प्रतिनियुक्ति की गई है, जो जानवरों पर नजर बनाए हुए हैं. वार्ड में जानवरों तक हवा न जाए इसके लिए पर्दे भी लगाए गए हैं ताकि जानवर ठंड से बच सके. ठंड के कारण जानवर को फिलफल वार्ड से बाहर तब ही निकाला जाता है, जब आसमान में धूप दिखती है, कुछ दिनों बाद नया साल भी आने वाला है. उन दिनों पर्यटक भी आते हैं, जिसको लेकर भी राजगीर के कई स्थल पर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जू सफारी के रेंजर ने क्या कहा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>रेंजर राकेश कुमार ने बताया कि इस बढ़ते ठंड पर सभी सेल में रूम हीटर, पुआल, कारपेट, लकड़ी का प्लेटफार्म, पर्दे और खिड़कियों में शीशे भी लगाए गए हैं, ताकि किसी भी तरह से जानवरों तक हवा न पहुंच सके. वार्ड के सभी &nbsp;सेंटरों में तापमान और गर्माहट बनी रहे और जानवरों की देखभाल के लिए विभाग के जरिए दो चिकित्सक भी प्रतिनियुक्ति किए गए हैं. ठंड को देखते हुए चिकित्सक पूरी तरह से अलर्ट रहते हैं. समय-समय पर जानवरों की जांच भी की जाती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-naxalites-set-fire-to-jcb-hiva-and-road-roller-which-used-in-road-construction-in-arwal-ann-2842290″>Bihar News: अरवल में नक्सलियों ने JCB, HIVA और रोड रोलर को किया आग के हवाले, सड़क निर्माण में लगे थे सभी उपकरण</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Heaters Installed In Bihar Rajgir Zoo Safari:</strong> बिहार के नालंदा में इंसान के साथ-साथ जानवर को भी ठंड से बचने के लिए हीटर का प्रयोग किया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर में बने जू सफारी में इन दिनों जानवर को ठंड लग रही है. इसे लेकर विभाग ने भारी संख्या में हीटर की व्यवस्था की है, ताकि ठंड से जानवर बच सकें.&nbsp; यह जू सफारी बिहार में इकलौता सफारी है, जिसे देखने के लिए पर्यटक भारी संख्या में पहुंचते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बरती जा रही विशेष सावधानी&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इन दिनों ठंड रोजाना बढ़ता ही जा रहा है, जिससे आम व खास सभी परेशान हैं. तभी तो सुबह सात बजे के बाद ही लोग उठकर घर से बाहर निकल रहे हैं. जू सफारी में मौजूद बड़े जानवर शेर और बाघ को ठंड ज्यादा लगती है और इन दोनों जानवरों की ठंड लगने से मौत भी हो सकती है. इसी को लेकर जू सफारी में ठंड के मौसम को देखते हुए जानवरों के लिए विशेष सावधानी बरती जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हीटर के साथ-साथ डॉक्टर्स की भी प्रतिनियुक्ति की गई है, जो जानवरों पर नजर बनाए हुए हैं. वार्ड में जानवरों तक हवा न जाए इसके लिए पर्दे भी लगाए गए हैं ताकि जानवर ठंड से बच सके. ठंड के कारण जानवर को फिलफल वार्ड से बाहर तब ही निकाला जाता है, जब आसमान में धूप दिखती है, कुछ दिनों बाद नया साल भी आने वाला है. उन दिनों पर्यटक भी आते हैं, जिसको लेकर भी राजगीर के कई स्थल पर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जू सफारी के रेंजर ने क्या कहा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>रेंजर राकेश कुमार ने बताया कि इस बढ़ते ठंड पर सभी सेल में रूम हीटर, पुआल, कारपेट, लकड़ी का प्लेटफार्म, पर्दे और खिड़कियों में शीशे भी लगाए गए हैं, ताकि किसी भी तरह से जानवरों तक हवा न पहुंच सके. वार्ड के सभी &nbsp;सेंटरों में तापमान और गर्माहट बनी रहे और जानवरों की देखभाल के लिए विभाग के जरिए दो चिकित्सक भी प्रतिनियुक्ति किए गए हैं. ठंड को देखते हुए चिकित्सक पूरी तरह से अलर्ट रहते हैं. समय-समय पर जानवरों की जांच भी की जाती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-naxalites-set-fire-to-jcb-hiva-and-road-roller-which-used-in-road-construction-in-arwal-ann-2842290″>Bihar News: अरवल में नक्सलियों ने JCB, HIVA और रोड रोलर को किया आग के हवाले, सड़क निर्माण में लगे थे सभी उपकरण</a></strong></p>  बिहार अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ दिल्ली पुलिस का अभियान, पहचान पत्रों की हो रही जांच