हिमाचल के 11 शहरों का तापमान माइनस में:अगले 5 दिन बारिश के आसार नहीं, कड़ाके की ठंड पड़ेगी, कुकुमसेरी में पारा -8.2 डिग्री

हिमाचल के 11 शहरों का तापमान माइनस में:अगले 5 दिन बारिश के आसार नहीं, कड़ाके की ठंड पड़ेगी, कुकुमसेरी में पारा -8.2 डिग्री

हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेश में हालात ये है कि कई शहरों का तापमान माइनस में चला गया है। बीते 8 दिसंबर को हुई हल्की बारिश-बर्फबारी के बाद से मौसम साफ बना हुआ है। आगामी 5 दिनों तक बारिश होने के कोई आसार नहीं है। IMD का पूर्वानुमान है कि आगामी 19 दिसंबर तक हिमाचल में मौसम बिल्कुल साफ बना रहेगा। सिरमौर- चंबा के लोग बारिश की बूंद देखने के लिए तरस गए है । इन दोनों जिलों में इस पूरे विंटर सीजन में लगभग शून्य के बराबर बारिश दर्ज की गई है। हिमाचल प्रदेश में सामान्य से 96 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। इन शहरों का तापमान माइनस में IMD के अनुसार हिमाचल प्रदेश न्यूनतम तापमान सामान्य से कम चला हुआ है। करीब 11 शहरों का तापमान माइनस में चला गया है। जिसमें सुंदरनगर -0.2 डिग्री, भुंतर -1.7 डिग्री, कल्पा -1.0, ऊना -1.0, हमीरपुर -0.2, कुकुमसेरी-8.2 सियोबाग-1.5, बरठी-1.2, समदो -5.7 ताबो 11.5 और बजौरा का न्यूनतम तापमान- 1.7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। अधिकतम तापमान भी सामान्य से ज्यादा IMD के पूर्वानुमान के अनुसार हिमाचल प्रदेश में अधिकतम तापमान भी सामान्य से ज्यादा है। ऊना में दिसंबर माह में भी पारा 26 डिग्री सेल्सियस तक बना हुआ है। शिमला में अधिकतम तापमान 18.9, सुंदरनगर में 23.4 भुंतर में 21, नाहन में 23.7 सोलन में 26, कांगड़ा में 23.8 डिग्री सेल्सियस तापमान बना हुआ है। सामान्य से 96% फीसदी कम बारिश हिमाचल प्रदेश में मानसून विदा होने के बाद बादल हिमाचल प्रदेश का रास्ता भटक गया है। प्रदेश में मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मानसून के बाद इस विंटर सीजन में 96 फीसदी कम बारिश अभी तक दर्ज की गई है। सिरमौर और चंबा के लोग बारिश की बूंद देखने के लिए तरस गए हैं। यहां पर लगभग शून्य के बराबर बारिश दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बिलासपुर में 0.4 , चंबा में 0, हमीरपुर में 3.1, कांगड़ा में 1.5 ,किन्नौर में 3.3, कुल्लू में 0.2, लाहौल स्पिति में 3.9 , मंडी में 3.7, शिमला में 2.1, सिरमौर में 0, सोलन में 1.2 जबकि ऊना में 8.7 mm बारिश दर्ज की गई है। हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेश में हालात ये है कि कई शहरों का तापमान माइनस में चला गया है। बीते 8 दिसंबर को हुई हल्की बारिश-बर्फबारी के बाद से मौसम साफ बना हुआ है। आगामी 5 दिनों तक बारिश होने के कोई आसार नहीं है। IMD का पूर्वानुमान है कि आगामी 19 दिसंबर तक हिमाचल में मौसम बिल्कुल साफ बना रहेगा। सिरमौर- चंबा के लोग बारिश की बूंद देखने के लिए तरस गए है । इन दोनों जिलों में इस पूरे विंटर सीजन में लगभग शून्य के बराबर बारिश दर्ज की गई है। हिमाचल प्रदेश में सामान्य से 96 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। इन शहरों का तापमान माइनस में IMD के अनुसार हिमाचल प्रदेश न्यूनतम तापमान सामान्य से कम चला हुआ है। करीब 11 शहरों का तापमान माइनस में चला गया है। जिसमें सुंदरनगर -0.2 डिग्री, भुंतर -1.7 डिग्री, कल्पा -1.0, ऊना -1.0, हमीरपुर -0.2, कुकुमसेरी-8.2 सियोबाग-1.5, बरठी-1.2, समदो -5.7 ताबो 11.5 और बजौरा का न्यूनतम तापमान- 1.7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। अधिकतम तापमान भी सामान्य से ज्यादा IMD के पूर्वानुमान के अनुसार हिमाचल प्रदेश में अधिकतम तापमान भी सामान्य से ज्यादा है। ऊना में दिसंबर माह में भी पारा 26 डिग्री सेल्सियस तक बना हुआ है। शिमला में अधिकतम तापमान 18.9, सुंदरनगर में 23.4 भुंतर में 21, नाहन में 23.7 सोलन में 26, कांगड़ा में 23.8 डिग्री सेल्सियस तापमान बना हुआ है। सामान्य से 96% फीसदी कम बारिश हिमाचल प्रदेश में मानसून विदा होने के बाद बादल हिमाचल प्रदेश का रास्ता भटक गया है। प्रदेश में मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मानसून के बाद इस विंटर सीजन में 96 फीसदी कम बारिश अभी तक दर्ज की गई है। सिरमौर और चंबा के लोग बारिश की बूंद देखने के लिए तरस गए हैं। यहां पर लगभग शून्य के बराबर बारिश दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बिलासपुर में 0.4 , चंबा में 0, हमीरपुर में 3.1, कांगड़ा में 1.5 ,किन्नौर में 3.3, कुल्लू में 0.2, लाहौल स्पिति में 3.9 , मंडी में 3.7, शिमला में 2.1, सिरमौर में 0, सोलन में 1.2 जबकि ऊना में 8.7 mm बारिश दर्ज की गई है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर