कुल्लू में दो मकानों में आग लग गई, जिसमें 12 कमरे, 3 रसोईघर, एक किराना दुकान और लाखों का सामान जल गया। इसकी सूचना जैसी ही ग्रामीणों पता चली तो वे आग बुझाने लग गए। घटना आनी खण्ड की दुर्गम पंचायत लफाली के रूमहाली गांव में शनिवार आधी रात को हुई। ये मकान मोतु राम और परम लाल और उनके चचेरे भाई रामानन्द का है। इसमें एक गाय और दो भेड़ जलकर गई। घटना की सूचना पुलिस थाना आनी और फायर स्टेशन आनी को दी गई। मोतु राम और परम लाल ने बताया कि उनका संयुक्त 6 कमरों का दो मंजिला मकान, दो रसोईघर, निचली मंजिल में बांधी एक गाय और 2 भेड़ समेत घर का सारा सामान और नकदी जलकर राख हो गए। भाई को खिड़की तोड़ कर निकाला गया
मोतु राम के अनुसार, उसके मकान की निचली मंजिल से भड़की आग साथ में उसके चचेरे भाई रामानन्द के मकान में जा पहुंची। 6 कमरे, दो रसोईघर और सड़क के साथ मकान में बनी किराना दुकान, उसमें रखा राशन, घर का सामान और नकदी जलकर राख हो गए। उन्होंने कहा कि गनीमत यह रही कि आगजनी में मोतु राम, उसका बेटा सुरेंद्र, बहु मीरा देवी, 3 वर्षीय पोता हर्षित, मोतु राम का दिव्यांग भाई परम लाल, जिसे खिड़की तोड़ कर निकाला गया, जबकि चचेरा भाई रामानन्द, उसका बेटा दलीप सिंह, बहु रक्षा और 3 माह का पोता बाल-बाल बच गए। आग किस कारण से लगी पता नहीं चल पाया। वहीं मौके का जायजा लेने पहुंचे कार्यकारी एसडीएम एवं तहसीलदार आनी बीएस नेगी ने बताया कि प्रभावित दो परिवारों को 15-15 हजार रुपए राहत राशि, कम्बल, तरपाल और बर्तन दी गई। कुल्लू में दो मकानों में आग लग गई, जिसमें 12 कमरे, 3 रसोईघर, एक किराना दुकान और लाखों का सामान जल गया। इसकी सूचना जैसी ही ग्रामीणों पता चली तो वे आग बुझाने लग गए। घटना आनी खण्ड की दुर्गम पंचायत लफाली के रूमहाली गांव में शनिवार आधी रात को हुई। ये मकान मोतु राम और परम लाल और उनके चचेरे भाई रामानन्द का है। इसमें एक गाय और दो भेड़ जलकर गई। घटना की सूचना पुलिस थाना आनी और फायर स्टेशन आनी को दी गई। मोतु राम और परम लाल ने बताया कि उनका संयुक्त 6 कमरों का दो मंजिला मकान, दो रसोईघर, निचली मंजिल में बांधी एक गाय और 2 भेड़ समेत घर का सारा सामान और नकदी जलकर राख हो गए। भाई को खिड़की तोड़ कर निकाला गया
मोतु राम के अनुसार, उसके मकान की निचली मंजिल से भड़की आग साथ में उसके चचेरे भाई रामानन्द के मकान में जा पहुंची। 6 कमरे, दो रसोईघर और सड़क के साथ मकान में बनी किराना दुकान, उसमें रखा राशन, घर का सामान और नकदी जलकर राख हो गए। उन्होंने कहा कि गनीमत यह रही कि आगजनी में मोतु राम, उसका बेटा सुरेंद्र, बहु मीरा देवी, 3 वर्षीय पोता हर्षित, मोतु राम का दिव्यांग भाई परम लाल, जिसे खिड़की तोड़ कर निकाला गया, जबकि चचेरा भाई रामानन्द, उसका बेटा दलीप सिंह, बहु रक्षा और 3 माह का पोता बाल-बाल बच गए। आग किस कारण से लगी पता नहीं चल पाया। वहीं मौके का जायजा लेने पहुंचे कार्यकारी एसडीएम एवं तहसीलदार आनी बीएस नेगी ने बताया कि प्रभावित दो परिवारों को 15-15 हजार रुपए राहत राशि, कम्बल, तरपाल और बर्तन दी गई। हिमाचल | दैनिक भास्कर