अमृतसर पहुंचे AAP पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा:5 गारंटियों को पूरा करने का वादा; कहा- गरीब लोगों को कम रेट में देंगे घर

अमृतसर पहुंचे AAP पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा:5 गारंटियों को पूरा करने का वादा; कहा- गरीब लोगों को कम रेट में देंगे घर

पंजाब में निकाय चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा आज रविवार अमृतसर पहुंचे। अमन अरोड़ा ने निकाय चुनावों के लिए अमृतसर के लोगों को 5 गारंटियां दी हैं। इतना ही नहीं, वादा भी किया है कि अगर अमृतसर में AAP का मेयर चुना जाता है तो पहले घंटे में इन पांचों गारंटियों पर काम शुरू हो जाएगा। उनके साथ कैबिनेट मिनिस्टर कुलदीप सिंह धारीवाल और शैरी कलसी भी पहुंचे। जानें AAP की पांच गारंटियां 85 वार्डों में 21 दिसंबर को हो रहा चुनाव अमृतसर में 85 वार्डों में 21 दिसंबर को चुनाव हो रहे हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार होने के बाद मेयर पद के लिए इसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है। आम आदमी पार्टी के अलावा इन चुनावों में 4 कोनिया मुकाबला चल रहा है। जिसमें कांग्रेस, भाजपा और अकाली दल भी दौड़ में हैं। नगर निगम अमृतसर चुनाव में 179 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिए हैं। अब 477 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं।इसी तरह से नगर पंचायत अजनाला, राजा सांसी, बाबा बकाला,रईया और नगर कौंसिल मजीठा चुनाव में 39 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिए हैं, यहां पर भी अब 112 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। पंजाब में निकाय चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा आज रविवार अमृतसर पहुंचे। अमन अरोड़ा ने निकाय चुनावों के लिए अमृतसर के लोगों को 5 गारंटियां दी हैं। इतना ही नहीं, वादा भी किया है कि अगर अमृतसर में AAP का मेयर चुना जाता है तो पहले घंटे में इन पांचों गारंटियों पर काम शुरू हो जाएगा। उनके साथ कैबिनेट मिनिस्टर कुलदीप सिंह धारीवाल और शैरी कलसी भी पहुंचे। जानें AAP की पांच गारंटियां 85 वार्डों में 21 दिसंबर को हो रहा चुनाव अमृतसर में 85 वार्डों में 21 दिसंबर को चुनाव हो रहे हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार होने के बाद मेयर पद के लिए इसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है। आम आदमी पार्टी के अलावा इन चुनावों में 4 कोनिया मुकाबला चल रहा है। जिसमें कांग्रेस, भाजपा और अकाली दल भी दौड़ में हैं। नगर निगम अमृतसर चुनाव में 179 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिए हैं। अब 477 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं।इसी तरह से नगर पंचायत अजनाला, राजा सांसी, बाबा बकाला,रईया और नगर कौंसिल मजीठा चुनाव में 39 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिए हैं, यहां पर भी अब 112 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं।   पंजाब | दैनिक भास्कर