<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News:</strong> महाराष्ट्र में सरकार का गठन हो चुका है और नए मंत्रियों ने भी शपथ ले ली है लेकिन विपक्ष अभी भी ईवीएम के मुद्दे को जोर-शोर से उठा रहा है. इस बीच सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) का बयान आया है और उन्होंने कहा कि कांग्रेस हार पर आत्मचिंतन करने की जगह किसी और चीज पर ठीकरा फोड़ती है. फडणवीस ने उमर अब्दुल्ला के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी जिन्होंने कहा था कि अगर राजनीतिक पार्टियों को वोटिंग प्रणाली पर भरोसा नहीं तो चुनाव नहीं लड़ना चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से बातचीत में कहा, ”जब भी कांग्रेस पार्टी हारती है तो आत्मचिंतन करने की जगह किसी और चीज पर ठीकरा फोड़ती है. जब तक वह आत्मचिंतन नहीं करेंगे वे हारते रहेंगे.” वहीं, उमर अब्दुल्ला के बयान पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “चूंकि सब लोगों ने करीब से चुनाव दखा है. अगर ईवीएम का कोई मसला होता तो उमर अब्दुल्ला सीएम नहीं होते, वह सीएम बने हैं तो वह जानते हैं कि ईवीएम का मसला नहीं है.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Nagpur: On Opposition Parties’ objection to EVM, Maharashtra CM Devendra Fadnavis says, “Whenever the Congress party loses elections, instead of introspecting, they blame someone else. Unless they introspect, they will not win elections… If there was any problem with… <a href=”https://t.co/Q0RZUIvUKM”>pic.twitter.com/Q0RZUIvUKM</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1868586029122556247?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 16, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ईवीएम पर आरोप लगाना मूर्खता – फडणवीस</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस के आरोपों पर जवाब देते हुए फडणवीस ने कहा, ”कर्नाटक में सरकार बनी तो ईवीएम का मसला नहीं है. झारखंड में सरकार आती है तो ईवीएम का मसला नहीं. महाराष्ट्र में सरकार आती है तो ईवीएम का मसला आ जाता है. यह निरीह मूर्खता है और कुछ नहीं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>उमर अब्दुल्ला ने हाल में पीटीआई को दिए गए इंटरव्यू में सहयोगी दलों को लेकर कहा था कि “अगर आपको ईवीएम से दिक्कत है तो उसे लेकर आपका रुख हमेशा एक जैसा होना चाहिए. अगर मतदान के तंत्र पर भरोसा नहीं है तो चुनाव नहीं लड़ना चाहिए.”‘</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”कुर्ला BEST बस हादसे में ड्राइवर के नशे ने ली थी 7 लोगों की जान? ब्लड टेस्ट से हुआ खुलासा” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/mumbai-kurla-best-bus-accident-blood-test-report-confirms-driver-was-not-intoxicated-2843433″ target=”_self”>कुर्ला BEST बस हादसे में ड्राइवर के नशे ने ली थी 7 लोगों की जान? ब्लड टेस्ट से हुआ खुलासा</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News:</strong> महाराष्ट्र में सरकार का गठन हो चुका है और नए मंत्रियों ने भी शपथ ले ली है लेकिन विपक्ष अभी भी ईवीएम के मुद्दे को जोर-शोर से उठा रहा है. इस बीच सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) का बयान आया है और उन्होंने कहा कि कांग्रेस हार पर आत्मचिंतन करने की जगह किसी और चीज पर ठीकरा फोड़ती है. फडणवीस ने उमर अब्दुल्ला के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी जिन्होंने कहा था कि अगर राजनीतिक पार्टियों को वोटिंग प्रणाली पर भरोसा नहीं तो चुनाव नहीं लड़ना चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से बातचीत में कहा, ”जब भी कांग्रेस पार्टी हारती है तो आत्मचिंतन करने की जगह किसी और चीज पर ठीकरा फोड़ती है. जब तक वह आत्मचिंतन नहीं करेंगे वे हारते रहेंगे.” वहीं, उमर अब्दुल्ला के बयान पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “चूंकि सब लोगों ने करीब से चुनाव दखा है. अगर ईवीएम का कोई मसला होता तो उमर अब्दुल्ला सीएम नहीं होते, वह सीएम बने हैं तो वह जानते हैं कि ईवीएम का मसला नहीं है.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Nagpur: On Opposition Parties’ objection to EVM, Maharashtra CM Devendra Fadnavis says, “Whenever the Congress party loses elections, instead of introspecting, they blame someone else. Unless they introspect, they will not win elections… If there was any problem with… <a href=”https://t.co/Q0RZUIvUKM”>pic.twitter.com/Q0RZUIvUKM</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1868586029122556247?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 16, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ईवीएम पर आरोप लगाना मूर्खता – फडणवीस</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस के आरोपों पर जवाब देते हुए फडणवीस ने कहा, ”कर्नाटक में सरकार बनी तो ईवीएम का मसला नहीं है. झारखंड में सरकार आती है तो ईवीएम का मसला नहीं. महाराष्ट्र में सरकार आती है तो ईवीएम का मसला आ जाता है. यह निरीह मूर्खता है और कुछ नहीं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>उमर अब्दुल्ला ने हाल में पीटीआई को दिए गए इंटरव्यू में सहयोगी दलों को लेकर कहा था कि “अगर आपको ईवीएम से दिक्कत है तो उसे लेकर आपका रुख हमेशा एक जैसा होना चाहिए. अगर मतदान के तंत्र पर भरोसा नहीं है तो चुनाव नहीं लड़ना चाहिए.”‘</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”कुर्ला BEST बस हादसे में ड्राइवर के नशे ने ली थी 7 लोगों की जान? ब्लड टेस्ट से हुआ खुलासा” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/mumbai-kurla-best-bus-accident-blood-test-report-confirms-driver-was-not-intoxicated-2843433″ target=”_self”>कुर्ला BEST बस हादसे में ड्राइवर के नशे ने ली थी 7 लोगों की जान? ब्लड टेस्ट से हुआ खुलासा</a></strong></p> महाराष्ट्र बिहार में नए साल पर खपाने के लिए संतरा में छुपाकर लाई गई शराब जब्त, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश